Youtube se video download kaise kare

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि Youtube se video download kaise kare, youtube se gana download kaise kare।

Youtube दुनिया का second most popular search engine है, यहाँ रोज़ लगभग 500 करोड़  videos देखी जाती हैं। हर कोई चाहता है कि वह इन youtube videos को phone में download कर सके ताकि उसे offline देख सके।

Youtube offline video save करने का option देता तो है पर हम उसे phone में नहीं सुन सकते ना किसी के साथ share कर सकते हैं। इसलिए आज मैं आपको कुछ ऐसे tools बताऊँगा जिनकी मदद से आप youtube videos को offline download कर पाएंगे और देख पाएंगे।

तो चलिए, शुरू करते हैं और जानते हैं youtube se video download kaise kare?


अगर आप youtube video download kaise kare gallery me जानने के लिए उत्सुक हैं तो यहीं Instant जानकारी ले सकते हैं। यहाँ मैं आपको सभी apps और तरीकों के बारे में बताऊँगा जिनसे आप youtube video download कर सकते हैं। 

अगर आप इनके बारे में detail में पढ़ना चाहते हैं तो वह table के नीचे पढ़ सकते हैं।

NameInstant जानकारी  
ssकिसी भी youtube video के url से पहले ss लगाएं तो SaveFrom.net website खुल जाएगी। उससे download कर सकते हैं।
Savefrom.netयह एक website है जहाँ आप video link paste करके कोई भी video डाउनलोड कर सकते हैं।
Fastfrom.comइस site पर अपनी video का link paste करें और किसी भी resolution में डाउनलोड करें।
ffकिसी भी youtube video के url से पहले ff लगाएं तो Fastfrom site खुल जाएगी। उससे download कर सकते हैं।
VidmateVidmate के अंदर youtube चला सकते हैं। हर video के नीचे आपको download button दिखेगा, जिससे quality और format भी चुन सकते हैं।
Snaptubeकिसी भी youtube, facebook, instagram video का link copy करें। फिर इस app को खोलें, यह खुद ही video download शुरू कर देगा।
Chrome extensionCrosspilot extension download करें और PC में कुछ ही सेकंड में youtube video download करें। इससे mp3 में convert भी कर सकते हैं।
UC browserUC browser एक search engine है। इसके अंदर youtube चला सकते हैं और videos भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें videos बहुत fast डाउनलोड होती हैं।

इस table में मैंने सिर्फ best तरीके हैं डाले हैं, इन सबको detail में पढ़ने के लिए और बाकी तरीके जानने के लिए नीचे पढ़ें।


Youtube me video download kaise kare basic features 

आज जिन Youtube video download करने वाले तरीकों के बारे में मैं आपको बताऊंगा वह तरीके इस प्रकार होंगे-

  • आसानी से डाउनलोड होना चाहिए।
  • डाउनलोड करने के साथ कोई virus नहीं आना चाहिए।
  • Video को multiple quality में डाउनलोड किया जा सकता है।
  • Youtube video gallery me save होएगी।

Requirements

अपने फ़ोन या laptop में कोई भी youtube video डाउनलोड करने के लिए आपके device में 

  • अच्छा internet connection होना चाहिए।
  • Video download करने के लिए storage होनी चाहिए।
  • कुछ apk apps को download करने के लिए आपके phone में “Download from Unknown sources” setting खुला होना चाहिए।

Youtube se video download kaise kare?

अब मैं आपको youtube से video download करने के सभी तरीके बताउँग जिसमें आप apps और websites के द्वारा songs और videos download कर सकेंगे।

1. ByClick Downloader

Byclick downloader एक अच्छा video downloader tool है। ByClick Downloader के साथ आप किसी भी video को अलग quality और formats में डाउनलोड कर सकते हैं। आप पूरी YouTube playlists और channels को एक ही बार में डाउनलोड कर सकते हैं। यह one of the best तरीकों में से एक है।

इससे youtube videos को डाउनलोड करना काफी simple है-

  1. आपको ByClick Downloader install करना है। फिर उसे open करें। इस tool में घुसते ही आपको simple और powerful interface मिलेगा। 8K resolution के लिए आप best quality को चुन सकते हैं।
youtube se video download kaise kare
  1. जिस भी Youtube video को आप download करना चाहते हैं उसके link को copy करके browser में paste करें। तभी message आएगा कि क्या आप MP3, video या playlist डाउनलोड करना चाहते हैं।
youtube se video download kaise kare
  1. हम Download playlist, channel भी कर सकते हैं या कोई specific video भी कर सकते हैं।
  1. यह चुनते ही आपको Download बटन पर दबाना है और आपकी वीडियो डाउनलोड हो जाएगी।
youtube se video download kaise kare

Download Android


2. SS- Online video downloader

इस तरीके के बारे में आपने बहुत जगह सुना होगा। जब आप किसी youtube video के url से पहले ss लगाते हैं तो SavefromNet website खुल जाती है जिससे आप आसानी से कोई भी video अलग- अलग quality, size, type में डाउनलोड कर सकते हैं।

For mobile-

YouTube se video download kaise kare
  1. सबसे पहले जिस youtube video को आप download करना चाहते हैं, उसके share button पर दबाकर उसका link copy कर लीजिए।
YouTube se gana download kaise kare
  1. फिर google में उस link को paste करें और enter दबाएं। वह video google में खुल जाएगी (पहले वह youtube में खुली थी, अब वह google में खुल जाएगी)
YouTube download kaise karen
  1. उसके url में youtube से पहले सब कुछ हटा दें और ss जोड़ दें। ऐसा करते ही आपकी screen पर savefromnet site खुल जाएगी जिससे आप कोई भी youtube video easily download कर पाएंगे। 
youtube se video download kaise kare

इससे आप किसी भी format और video quality में download कर सकते हैं।

For computer-

  • Computer में आपको youtube video का url video के ऊपर ही दिख जाता है
  • उस url में youtube से पहले सब कुछ हटा दें और ss जोड़ दें।
  • आपके सामने एक website खुल जाएगी, उससे आप डाउनलोड कर पाएंगे।

3. SavefromNet से video डाउनलोड करें

यह method ऊपर वाले तरीके की तरह ही है क्योंकि इसमें same website savefromnet को इस्तेमाल किया जाता है। ऊपर वाले तरीके में आपको url से पहले ss लिखना पड़ता था जिससे कई लोग confuse हो जाते हैं।

तो उसकी जगह आप video का link लाकर सीधा इस website में paste करदें। इससे कोई भी youtube video आराम से download कर सकते हैं। किसी भी format और quality में गाना download कर पाएंगे।

Also Read: Movie download kaise kare


4. Fastfrom.com se video download

यह एक अच्छी online youtube video downloading site है जहां से आप directly बिना किसी software या app की मदद से video को download कर पाएंगे। इसमें आपको किसी भी video का link लाकर जोड़ना है और फिर उसकी quality type और format type चुनना है।

आप इसमें facebook video, twitter, instagram, youtube, vimeo, tiktok, twitch videos आदि को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस link के ज़रिए आप इस website पर जा पाएँगे।

Youtube video download करने के लिए-

  1. Youtube open करें। जिस video को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे open करें।
  2. नीचे share के button पर दबाएँ और copy link करलें।
  3. उस लिंक को इस site पर paste करदें
  4. फिर download button पर दबाएँ, कभी- कभी ad दिखती है उसे skip करदें। अगली screen पर video play होने लगेगी।
  5. उसके नीचे आपको 3 dots दिखेंगे, उसपर click करके download पर दबाएँ।
  6. अब आपकी download शुरू हो जाएगी।

5. FF- Online video song download

जब आप किसी youtube video के url से पहले ff लगाते हैं तो Fastfrom website खुल जाती है जिससे आप आसानी से कोई भी video अलग- अलग size, resolution में डाउनलोड कर सकते हैं।

For mobile-

  1. सबसे पहले जिस youtube video को आप download करना चाहते हैं, उसके share button पर दबाकर उसका link copy कर लीजिए
  1. फिर google में उस link को paste करें और enter दबाएं। वह video google में खुल जाएगी (पहले वह youtube में खुली थी, अब वह google में खुल जाएगी)।
  1. उसके url में youtube से पहले सब कुछ हटा दें और ff जोड़ दें। ऐसा करते ही आपकी screen पर fastfrom site खुल जाएगी जिससे आप कोई भी youtube video easily download कर पाएंगे।

For computer-

  • Computer में आपको youtube video का url video के ऊपर ही दिख जाता है।
  • उस url में youtube से पहले सब कुछ हटा दें और ff जोड़ दें
  • आपके सामने एक website खुल जाएगी, उससे आप डाउनलोड कर पाएंगे।

6. Vidmate से youtube video download

Size19.6 MB
Rating4.4⭐
Cost/ PriceFree
PlatformAndroid
DeveloperVidMate Studio

Vidmate one of the best youtube video downloader apps में से है। इसका नाम आपने पहली भी सुना होगा। Video डाउनलोड करने के लिए यह एक बहुत ही मशहूर app है। जब आप google search करेंगे “youtube video download kaise kare” तो इसका नाम आपको जरूर दिखेगा।

इस app पर आप youtube videos ही नहीं instagram videos, movies, shots भी देख सकते हैं। 

यह youtube की तरह है एक search engine है। आप इसमें कुछ भी search कर सकते हैं। कोई भी video, game, movie, image, आदि। फिर आप उन्हें download कर सकते हैं। इसमें youtube से कम ads दिखती हैं और डाउनलोड fast होते हैं।

अगर आपने facebook या instagram पर कोई video देखी है तो उसका link copy करके इसमें paste करदीजिये। फिर आप कुछ ही seconds में उसे डाउनलोड कर पाएंगे। 

आप इसे google chrome से apk के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। Apk link मैंने आपको नीचे दे दिया है। यह app safe है, उसके बावजूद इसे play store से डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि उनकी policies की वजह से वहाँ से ban हो चुका है।

इसलिए जब आप इसे फ़ोन में डाउनलोड करेंगे, तब आपके फ़ोन में बार- बार alert आएगा की आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते या इसके अंदर से दूसरे apps/videos को डाउनलोड नहीं कर सकते। आप उन्हें skip भी कर सकते हैं।

How it works?

Download करने के बाद इस app को open करें-

  1. सबसे पहले भाषा चुनें।
  2. फिर app खुल जायेगा। ऊपर search box में movie या video का नाम लिखें।
  3. अब आपके सामने उनसे सम्बंधित youtube videos आ जाएंगी।
  4. उनपर click करके सीधा download करें।

Features

  • इसमें आपको सब कुछ मिल सकता है। यह google की तरह ही है बस लिखित content नहीं है। इसमें tiktok videos से लेकर games तक डाउनलोड कर सकते हैं
  • इसमें बहुत सी quality options में उपलब्ध हैं।
  • इसमें mp3 गाने भी supported हैं।
  • आप live tv series और programs भी देख सकते हैं।

नुकसान

  • इस app को एक बच्चे के हाथ मे नहीं दे सकते क्योंकि adult content आसानी से उपलब्ध हो जाता है। ज़्यादातर ads में भी लड़कियां नाच रही होती हैं।
  • इस app में Play store की warnings बहुत आती हैं और इस app को update करने का मैसेज भी बार- बार आता है चाहे app अभी डाउनलोड किया हो।

इसके इलावा इस app में कोई दिक्कत नहीं है और आप इसे डाउनलोड करके videos का आनंद ले सकते हैं।

Download Android


7. Snaptube

Size74 MB
Rating4.7⭐
Cost/ PriceFree
PlatformAndroid
DeveloperSnaptube

Snaptube एक safe video downloading app है जिससे किसी भी quality की video download की जा सकती है। मैं इस app को personally बहुत समय से इस्तेमाल कर रहा हूँ। आपको इस app को apk के रूप में google chrome से download करना पड़ेगा क्योंकि यह playstore पर उपलब्ध नहीं है।

यह app other websites जैसे instagram, facebook, whatsapp, आदि को भी support करता है।

How to install?

  1. नीचे दिए link से snaptube की website पर जाएं और download button पर दबाएँ।
  2. फिर मैसेज आएगा, “This type of file can harm your device. Continue anyway?Yes पर दबाएँ।
  3. उससे apk file download हो जाएगी।
  4. फिर phone के downloads folder में जाएँ और apk को install करलें।

Also Read: Tiktok video downloader

How it works?

Install करने के बाद इस app को open करें-

  1. पहले अपनी language चुनें।
  2. फिर search box में किसी भी youtube video का नाम search करें।
  3. उसके खुलते ही download का option दिखेगा, उसकी quality और type चुनें और डाउनलोड करें।
Youtube me video download kaise kare
  1. या आप पहले से किसी video का link copy करके रख सकते हैं।
  2. जैसे ही इस app को खोलेंगे, यह app link को खुद detect करलेगा और आपको downloading options दिखायेगा।
Youtube video download kaise kare gallery me
  1. आप quality और format चुन सकते हैं। अगर video में से music निकालना चाहते हैं तो mp3 format में डाउनलोड कर सकते हैं।

सारी videos आपकी gallery में save होंगी। और mp3 format वाली आपके music folder में save होगी।

Features

  • सिर्फ youtube videos ही नहीं बल्कि आप इसमें instagram और facebook videos भी download कर सकते हैं।
  • जो youtube video डाउनलोड करना चाहते हैं उसके share बटन पर दबाएँ, वहाँ option आएगी, “Snaptube”, फिर quality और format चुनें। इस तरीके से आप बिना app खोले भी video download कर पाएंगे
  • Video सीधा gallery में save होती है।
  • इसमें mp3 गाने भी supported हैं।
  • अलग- अलग quality में डाउनलोड करें।

नुकसान

  • यह playstore पर उपलब्ध नहीं है।
  • इसका interface clean नहीं है।

Download Android


8. Tubemate से video download करें

Size15.18 MB
Rating4.4⭐
Cost/ PriceFree
PlatformAndroid
DeveloperDevianStudio

TubeMate YouTube Downloader, Youtube से आपके मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए एक app है, जिसकी मदद से आप अपने पसंदीदा video को gallery या SD card memory में ला सकते हैं और जब चाहें तब देख सकते हैं।

यह app एक browser की तरह है। इसके अंदर आपको youtube मिलेगा जिससे आप videos को अलग- अलग qualities के हिसाब से डाउनलोड कर पाएंगे।

उस समय आप चुन सकते हैं कि आप अपने वीडियो को किस format में डाउनलोड करना है, जैसे अलग-अलग resolution से कर सकते हैं। TubeMate YouTube Downloader एक उपयोग में आसान वीडियो डाउनलोडर tool है जिसकी मुख्य तरकीब यह है कि आप किसी भी वीडियो को सेकेंडों में डाउनलोड कर सकते हैं।

How it works?

नीचे दिए link से आप Tubemate app का latest apk डाउनलोड कर सकते हैं। Download करने के बाद इसे खोलें-

  1. आपको youtube जैसा interface मिलेगा, उसपर अपनी video को search करें।
  2. जब आपको अपनी पसंदीदा youtube video मिल जाएगी तो उसके नीचे डाउनलोड button पर दबाकर आप video को अलग- अलग resolutions में डाउनलोड कर पाएंगे।

Features

  • इसकी quality और speed बहुत अच्छी हैं।
  • इस app की खासियत यह है कि आप इसमें video downloading speed control कर सकते हैं।
  • यह आपको option देता है कि आपको नए folder में save करना है या SD card set करना है।

नुकसान

  • लोगों के reviews के अनुसार इसके latest version में काफी bugs and errors हैं जिसके वजह से user experience खराब होता है।
  • इसमें multiple videos download करने पर lag होता है।

Download Android

Also Read: Game kaise download kare


9. Itubego

Size11.8 MB
Rating4.8⭐
Cost/ PriceFree
PlatformAndroid
DeveloperiTubeGo

iTubeGo एक youtube video downloader है। इससे आप कोई भी instagram, facebook, youtube, website video कुछ ही सेकंड में download कर सकते हैं। परंतु अपने experience के अनुसार यह app दूसरे apps के मुकाबले low quality है।

इसका interface अच्छा नहीं है, दिन में सिर्फ 1 video डाउनलोड कर सकते हैं, paid plan के इलावा limited features हैं। आप इस app को इसकी official website से apk के रूप में नीचे दिए गए link से download कर सकते हैं।

How it works?

Download करने के बाद इस app को open करें-

  1. जिस video को download करना चाहते हैं उसका link search box में paste करें।
  2. आपके सामने video आ जायेगी, और नीचे download button दिखेगा।
  3. उसपर click करें, फिर resolution, format, size select करें और वीडियो डाउनलोड शुरू हो जाएगी।

Features

  • Itubego में built-in youtube video to mp3, mp4, 4k converter है जिससे video download करने में काफी आसानी होती है।
  • यह windows, mac, android पर चल सकता है। आप इससे video cut भी कर सकते हैं, काफी सारी videos bulk में download कर सकते हैं, साथ में subtitles भी download कर सकते हैं।

नुकसान

  • अगर आप इस app में register नहीं करते तो दिन में सिर्फ 1 video ही download कर सकते हैं। Register करने के लिए license नंबर चाहिए होता है जो सिर्फ paid plan के ज़रिए मिलता है। वहीं दूसरे apps में आप free में unlimited times डाउनलोड कर सकते हैं।
  • कुछ errors के कारण एक ही button पर बार- बार click करना पड़ता है, hang बहुत होता है। इसकी वजह से डाउनलोड button पर click करें तो वह hang हो जाता है, इससे न video download होती है और दिन में 1 video की limit भी पूरी हो जाती है।

कुल मिलाकर कहें तो इस app के साथ मेरा experience बहुत बुरा था। आपको भी यही suggest करूंगा कि इसे डाउनलोड न करें।

Download Android


10. UC browser

Youtube se gana download kaise kare का अगला तरीका है UC browser। UC browser गूगल की तरह एक search engine है। इसमें आप videos और songs को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि इसमें डाउनलोड करने पर इतनी restrictions नहीं होती। 

इससे videos बहुत fast डाउनलोड होती हैं इसलिए यह app बहुत famous है।

Uc browser से video डाउनलोड करने के लिए-

  1. Uc browser open करें।
  2. Video search कीजिये जैसे “Avengers Trailer“।
  3. आपके सामने बहुत सारी videos आ जाएंगी जिनसे आप freely डाउनलोड कर सकते हैं या ऑनलाइन watch कर सकते हैं।

Features– 

  • UC browser पर video, movie और games डाउनलोड के लिए इतनी पाबंदी नहीं है, इसलिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • UC browser में गाना और video बहुत fast डाउनलोड होते हैं। यह browser अपनी fast speed के लिए बहुत मशहूर है

नुकसान

  • आपको इसमें अच्छी quality की videos नहीं मिलेंगी।
  • Uc browser एक convenient app नहीं है मतलब इसमें आपको फालतू ads और बेकार interface दिखेगा। साथ मे यह system memory पर भी काफी load डालता हैं।

पर इनके बावजूद भी इन्हें बहुत से लोग इस्तेमाल करते हैं। 3G के ज़माने में भी यह 4G की तरह videos डाउनलोड करता था इसलिए आज भी यह बहुत popular है।


11. How to download youtube video in PC

PC में youtube videos download करने के लिए आपको एक chrome extension चाहिए। इस chrome extension को chrome web store से download कर सकते हैं। फिर आप laptop या computer पर जो भी video चलाएंगे, उनके नीचे download की option दिखाई देगी।

इससे videos आपके computer में आसानी से download होया करेंगी। इसको install करने के लिए-

  1. पहले google extensions खोल लें।
  2. दूसरा AddOnCrop website पर जाएं और youtube video downloader tool चुनें।
  3. आपको option दिखेगी “download for chrome“, उसे डाउनलोड करलें।
  4. फिर zip file आपके computer में डाउनलोड हो जाएगी।
  5. उसे extract करें। अब extracted file को extensions में upload करदें।
  6. वहाँ आपका youtube video downloader tool हमेशा के लिए लग जायेगा। आप जितनी मरज़ी videos download कर सकते हैं।
  7. आप quality और resolution को चुन सकते हैं।

इस chrome extension को मैं बहुत समय से इस्तेमाल कर रहा हूँ। यह एक बहुत ही useful tool है। आपको जो video पसंद आती है आप उसी समय डाउनलोड कर सकते हैं। Videos को mp3 के रूप में download कर सकते हैं और फिर उन्हें pendrive में भी डाल सकते हैं।


12.VidJuice Unitube

Size77 MB
Rating4.0⭐
Cost/ PriceFree
PlatformWindows
DeveloperVidjuice

यह एक कमाल का app है। इस application से आप youtube से ही नहीं बल्कि 1000 से ज़्यादा websites से कोई भी video download कर सकते हैं।

How it works?

  1. इस app में अपनी youtube वीडियो का link paste करें।
  2. फिर video quality को select करें।
  3. और डाउनलोड बटन पर दबाते ही video डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

Features

  • Youtube videos, playlists और पूरे channels को एक click में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • TikTok videos download करें बिना किसी watermark के।
  • 10,000+ popular websites जैसे Vimeo , Facebook groups, Instagram Stories आदि से डाउनलोड करें।
  • किसी भी resolution- 8K/4K/2K/1080p/720p में डाउनलोड करें।
  • अलग- अलग format में डाउनलोड करे – MP3, MP4, AVI, आदि।
  • Multiple videos एक साथ download करें।

नुकसान

  • इस app को आप सिर्फ windows और mac computer में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको phone पर नहीं चला सकते।

Download Android


13. 4k Video Downloader

Size82 MB, 74MB, 0.9 Mb
Rating4.5⭐
Cost/ PriceFree, Premium पplans
PlatformAndroid, Mac, Windows, Linux
DeveloperOpen Media LLC

4k video downloader PC, linux, Mac, Windows सभी के लिए काम आ सकता है। इससे 3d, 360° videos, liked videos, watch later videos यहाँ तक कि एक पूरा youtube channel भी download कर सकते हैं।

इस app में ऐसे बहुत से features हैं जो दूसरे apps में देखने को नहीं मिलते। आप इसे windows, mac, linux, android हर जगह इस्तेमाल के सकते हैं। इसका सबसे अच्छा feature है कि आप इससे youtube private videos और premium videos भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Videos ही नहीं इससे playlists, channels भी download कर सकते हैं और अलग- अलग भाषा मे youtube captions भी download कर सकते हैं।

साथ में tiktok ,facebook, instagram, vimeo, आदि जैसे platforms से video download कर सकते हैं। पर इनके ज़्यादतर अच्छे feature pro version में मिलते हैं जो $45 का है। Free version में आपको limited videos और limited attempts ही मिलते हैं।

Features

  • बहुत सारी भाषाओं में उपलब्ध है।
  • Subtitles download कर सकते हैं।
  • 3d videos और 360 videos डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अनेक format में video डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Private videos डाउनलोड कर सकते हैं।

नुकसान

  • Free version में आप एक दिन में सिर्फ 30 videos डाउनलोड कर सकते हैं पर pro version में unlimited। असल में यह एक नुकसान भी नहीं है क्योंकि common man को एक दिन में कभी 30 videos डाउनलोड नहीं करनी पड़ती।

Download Android


14. By Click Downloader

Size30 MB
Rating4.4⭐
Cost/ PriceFree
PlatformWindows, MacOS
DeveloperBy Click Downloader

YouTube By Click Downloader एक free video downloader software है जिससे online videos download कर सकते हैं। इसमें 40 से ज़्यादा video streaming sites जैसे YouTube, Dailymotion, Vimeo, Facebook से HD, MP3, MP4, AVI, format।के डाउनलोड कर सकते हैं।

पहले इसे YouTube By Click के नाम से जाना जाता था। यह playlist download feature भी प्रदान करता है और इससे multiple YouTube videos को एक ही बार मे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह software detect कर सकता है कि आप कौनसी video देख रहे हैं, और आप उसी समय video download कर सकते हैं। इससे आप live videos भी download कर सकते हैं।

How it works?

इस app को download करने के बाद-

  1. जिस Video को downlaod करना चाहते हैं उसे YouTube पर open करें।
  2. नीचे right-hand side पर एक downloading message दिखेगा।
  3. उसमें Video format चुनें जैसे Mp4 Video या Mp3 song।
  4. अब download button पर दबाएँ और download शुरू हो जाएगी।

Features

इसमें आप private videos डाउनलोड कर सकते हैं, सैंकड़ों videos एक साथ queue में लगा सकते हैं, और ऐसे ही बहुत से features हैं-

  • Full YouTube Playlist और Channel डाउनलोड करें।
  • Windows PC और macOS में चला सकते हैं।
  • Private Instagram और Facebook videos को download कर सकते हैं सिर्फ एक link के ज़रिए
  • YouTube से iTunes में videos और songs export करें।
  • HD videos को MP4, 8K और MP3 audio में डाउनलोड करें।
  • YouTube और Facebook live videos डाउनलोड कर सकते हैं।

नुकसान

  • इस app को सिर्फ windows और Mac पर ही download कर सकते हैं।

Download Android


15. Snap Downloader

Size95 MB
Rating4.6⭐
Cost/ PriceFree, Premium plans
PlatformWindows, MacOS
DeveloperSnapDownloader

इस software की खासियत यह है कि आप इससे youtube videos को 8k resolution तक download कर सकते हैं। सच में है न कमाल का। इस app में एक से बढ़कर एक feature हैं। आप 900 से ज़्यादा websites से कू भी video link लाकर यहाँ paste कर सकते हैं और वह डाउनलोड हो जाएगी।

अगर किसी site की video आपकी country में ban है तो इस app के inbuilt vpn की मदद से आप अपनी fake location बनाकर video डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अंदर video trimmer भी है जिससे वीडियो को crop कर सकते हैं।

How it works?

  1. Video का link copy paste करें।
  2. Video की quality set करें।
  3. Download button पर दबाएँ।

Features

  • HD डाउनलोड supported है।
  • Video से गाने को extract कर सकते हैं।
  • Vpn setup उपलब्ध है।
  • Downloading को schedule कर सकते हैं, किइसी fixed time पर शुरू कर सकते हैं।

नुकसान

  • इतने सारे features का मज़ा तभी लिया जा सकता है अगर premium plan लें तो। Free plan में बहुत limitations हैं।

इसके ज़्यादातर features premium plan में उपलब्ध हैं। पर निराश न होयें क्योंकि इसका lifetime premium plan सिर्फ Rs. 2100 में उपलब्ध है। जो दूसरे softwares के मुकाबले काफी सस्ता है।

Download Android


16. YeetDL

Yeetdl software की खासियत यह है कि आप इसे 30 से ज़्यादा formats में download कर सकते हैं, वह भी आराम से।

आप इसमें videos को offline भी चला सकते हैं


17. Viddly

इस application का फायदा यह है कि आप इसमें पूरी playlists एक click में download कर सकते हैं।

आप किसी भी video के किसी भी भाषा में subititles पा सकते हैं।


18. YTD Video Downloader

यह भी एक great tool है जिससे आप youtube videos अच्छी quality में download कर सकते हैं। इससे video को mp3 में convert भी किया जा सकता है। इसे आप MP3, AVI, WMV, और बहुत से other formats download कर सकते हैं।


19. AllMyTube

आप इससे 10,000 से ज़्यादा websites से कोई भी video उठाकर download कर सकते हैं। इससे youtube channel और playslist भी download कर सकते हैं।


20. Allavsoft

यह ऐसी application जिससे आप 100 से ज़्यादा websites से audio download कर सकते हैं। इसमें 1080p, 2160p, 4096p quality videos भी download कर सकते हैं।


21. WinX Youtube Downloader

इस application से आप 8k quality में download कर सकते हैं, और flash animation format में भी download कर सकते हैं।


22. Airy

Airy FLV और 3GP को भी support करता है। इससे एक ही click में आसानी से youtube videos को download किया जा सकता है।


23. Clip Grab

यह application एकदम free है, इससे आप mp3 और mpeg4 में भी convert कर सकते हैं। इससे आप facebook, vimeo से भी download कर सकते हैं।


24. Video Grabber

इस tool को आप किसी भी device पर चला सकते हैं और किसी भी format में download कर सकते हैं। इसमें आप बिना किसी limitation के काम कर सकते हैं।


25. Any Video Converter

यह tool भी हर device को support करता है, ipad और apple tv को भी। इससे आप dvd में burn भी कर सकते हैं।


26. Gihosoft

Gihosoft one of the best video downloader app है। इसे आप 1080p, 4K और 8K formats में download कर सकते हैं। यह free में subtitles add करता है, और इससे video convert भी कर सकते हैं।


27. Videoder

यह free software Windows और Android के लिए one of the safest YouTube downloader है जिससे अलग अल्फा formats में convert भी कर सकते हैं।


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि Youtube se video download kaise kare और youtube se gana download kaise kare।

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. Youtube se video download kaise kare
  2. youtube se gana download kaise kare
  3. Youtube video download kaise kare
  4. Youtube video download kaise kare gallery me
  5. Youtube me video download kaise kare
  6. Youtube se mp3 download kaise kare

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Youtube se video download kaise kare और youtube se gana download kaise kare पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या youtube videos download करना legal है?

जी हाँ, youtube videos download करना legal है पर उनको अपना नाम देकर publish करना कानूनी अपराध है।

Best youtube video download software कौनसा है?

Best youtube video download softwares हैं-
1. Itubego
2. Snapdownloader
3. Airy
4. Allavsoft
5. Snaptube
6. TubeMate

Link से video download कैसे करें?

आपको youtube पर जाना है, और जिस video को आप download करना चाहते हैं, उसके नीचे share button पर दबाना है। 
जैसे ही आप share button पर दबाएँगे, आपको link copy करने का option दिखाई देगा, उसे copy करके आप किसी भी software में उसे paste करें और video download कर सकते हैं।

Jio phone में download कैसे करते हैं?

आप jio phone में youtube खोलकर video का link copy कर सकते हैं और किसी software से video download कर सकते हैं।

Youtube se video download karne wala app

Youtube से video download करने वाला app-
1. Itubego
2. Snapdownloader
3. Airy
4. Allavsoft
5. Snaptube
6. TubeMate

Aryan
Follow me

5 thoughts on “Youtube se video download kaise kare”

Leave a Comment