Windows 11 mein screen recording kaise kare

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा Windows 11 mein screen recording kaise kare? 

Screen recording तकरीबन हर operating system में देखने को मिलती है, android, iphone, आदि। पर windows में अभी भी यह फीचर आसानी से नहीं मिलता।

Windows 11 microsoft का नया update है जिसमें बहुत से features देखने को मिलते हैं पर अभी भी screen recording का feature सुनने में नहीं आया है।

ऐसे कुछ apps ज़रूर हैं जिनकी मदद से आप screen recording कर सकते हैं और आज मैं आपको उन्हीं के बारे में बताऊंगा।

अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। चलिए जानते हैं Windows 11 mein screen recording kaise kare


Windows 11 mein screen recording kaise kare

Screen recording की हर किसी को ज़रूरत पड़ती है। कभी पढ़ाई के लिए, कभी office के लिए या कभी youtube video बनाने के लिए।

स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए इन तरीकों को follow करें-

Xbox game bar

अगर आप अपनी game को record करना चाहते हैं तो उसे xbox game bar की मदद से कर सकते हैं। इससे आपकी पूरी screen record नहीं होगी पर सिर्फ game ही record होगी। 

आप “windows + G” दबाकर कभी भी इसे खोल सकते हैं।

स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए-

  • Game या app को open करें।
  • Windows key+ G press करें।
  • आपके सामने xbox game bar खुल जायेगा। ऊपर right corner में आपको camera जैसा button दिखेगा, उसे click करें।
  • आप इससे screenshot ले सकते हैं या video भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। Microphone button से आप audio भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • Recording Start करने के लिए आपको एक button दिखेगा (circle के अंदर circle जैसा)
  • उसी game bar के साथ आप रिकॉर्डिंग और ऑडियो बंद भी कर सकते हैं।
  • जब आप recording बंद करेंगे, तो एक pop up आयेगा जिसमें आपकी वीडियो होगी। उसकी मदद से आप video देख सकते हैं, उसकी location खोल सकते हैं और share भी कर सकते हैं।
  • Gallery को view करने के लिए आपको xbox bar के left side में folder जैसा icon दिखेगा।
  • अगर आप xbox game bar बिना खोले सीधा recording start करना चाहते हैं तो Windows key + Alt + R दबा सकते हैं।

Also Read: Best telegram hindi movie channels

कई बार गेम लम्बी होती है और आपको पता नहीं हित है कि game के कौनसे part में आप cool move खेल दें या headshot लगा दें। इसलिए game को automatically record कर सकते हैं-
  • Xbox game bar खोलें।
  • Settings में जाएं > Capturing > Record in the background while I’m playing a game पर tick करें।
  • इसके बाद अगली बार आप जब भी game खेलना शुरू करेंगे तो recorder को पता लग जायेगा और वह automatically record करना शुरू कर देगा।
  • और फिर जब भी आप कोई cool move खेलेंगे तो last 30 seconds को save कर सकते हैं। इसके लिए game bar को खोलें और Record last 30 seconds पर click करें। या आप इसकी जगह Windows + Alt + G दबा सकते हैं।

अगर आप recording की settings बदलना चाहते हैं जैसे quality, time आदि तो वह windows 11 की settings से कर सकते हैं।

  • Settings > Gaming > Captures में जाएं।

Settings:

  1. Record what happened– इससे game की automatic recording बंद हो जाती है।
  2. Max recording length – इससे recording की maximum duration बदल सकते हैं। (up to 4 hours).
  3. Capture audio when recording a game– अगर आप इसे ON करते हैं तो अपनी आवाज़ को record कर सकते हैं। आप इससे background game को mute कर सकते हैं, quality बदल सकते हैं और volume भी set कर सकते हैं।
  4. Video frame rate– अपनी videos को 30fps या 60fps के बीच चुन सकते हैं। fps जितना ज्यादा होता है उसे उतना ही slow motion में दिखा सकते हैं पर ज़्यादा fps से game lag करने लगती है।
  5. Video quality– आप standard quality या high quality में से चुन सकते हैं।

Also Read: game khel kar paise kaise kamaye


Record whole screen

हर आप game को नहीं पर पूरी screen को record करना चाहते हैं तो आपको एक app की ज़रूरत पड़ेगी।

App store पर ऐसे बहुत से apps हैं जिनको आप चुन सकते हैं। मैं आपको कुछ के बारे में जानकारी दे देता हूँ।

Screenbits पर यह एक paid app है।

Screen recorder for Windows 11 Microsoft की तरह से यह app develop किया गया है, आप इसे ज़रूर try करें।

Free camFree cam एक ad- free freeware है जिससे screen record करी जा सकती है। इसका free version भी है और paid version भी है। पर आपको free version में ही almost सारे features मिल जाएंगे वो भी बिना watermark के।

ShareX यह एक free app है। यह popular tool है और काफी advanced भी हैं। 

  • सबसे पहले आप इसे यहां से download कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप इस app को खोलेंगे तो आपको बहुत से shortcut keys के instruction मिलेंगे। जैसे Shift + PrtSc दबाते ही इस app से screen recording शुरू हो जाएगी।
Windows 11 mein screen recording kaise kare
Xda Basics
  • उनमें से कुछ ऐसी instruction भी होंगे जो windows 11 के shortcuts से मिलते होंगे। इसलिए उनके सामने red mark दिखेगा। आप उन shortcut की settings को hotline settings में जाकर बदल सकते हैं।
  • फिर आप app को temporary बंद कर सकते हैं मतलब minimise कर सकते हैं।
  • अब recording शुरू करने के लिए Shift + PrtSc दबाएँ।
  • फिर आपसे पूछेंगे कि आपको कितनी बड़ी स्क्रीन में रिकॉर्ड करना है। आप draw करके छोटे से स्क्रीन भी बना सकते हैं जिसमें आप एक game चला सके या अब background स्क्रीन पर एक बार क्लिक करके पूरी स्क्रीन को चुन सकते हैं।
  • अगर आप recording को बंद करना चाहे तो नीचे आपको red circle दिखेगा उस पर click करें।
  • उसके बाद एक pop up आएगा जिससे आप अपनी video को देख पाएंगे।

Also Read: jio phone me video download


Change ShareX settings

अगर आप sharex की settings बदलना चाहते हैं जैदी quality या video speed तो इसकी settings में जाकर कर सकते हैं।

Settings

  1. ShareX open करें।
  2. यहां Task settings > Screen recorder में जाएं।
  3. यहां आप video का framerate बदल सकते हैं, video delay start set कर सकते हैं और audio भी ON कर सकते हैं। Audio On करने के लिए Screen recording options > Sources में जाएं, यहाँ आपको set करना है कि आपका recording source क्या है जैसे microphone।
Windows 11 screen recording
Xda Basics
  1. अगर आप microphone की जगह अपने कंप्यूटर की system sound record करना चाहते हैं तो, आपको Install recorder devices पर click करना होगा। अगर आपने ShareX Microsoft store से download किया है तो यह option नहीं आएगा।
  2. Installation process को continue करें, last में आपका video source “screen-capture-recorder” और audio source “virtual-audio-capturer” में बदल जायेगा।

तो यह इस free tool के कुछ basics थे जो मैंने आपको बताए। आप अगर इस app को और जानना चाहते हैं तो इसे install करके इसके साथ experiment कर सकते हैं।

उम्मीद है कि microsoft जल्द ही अपने software में screen recording जैसा ज़रूरी feature भी available कर देगा, तब तक हमें इन्हीं apps का सहारा लेना पड़ेगा।

Also Read: Winzo app hindi


Powerpoint

Powerpoint एक और option है अगर आप स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो। इससे आप multiple windows एक ही बार में record कर सकते हैं पर उसके लिए आपको Microsoft 365 का subscription चाहिए होगा।

  1. पहले आपको powerpoint खोलना है।
  2. फिर Insert > Screen Recording पर दबाना है।
  3. फिर light dim हो जाएगी और आप उस area को select कर सकते हैं जिसे आप record करना चाहते हैं। 
  4. Red button पर दबाटर ही screen recording शुरू हो जाएगी।
  5. Recording को रोकने के लिए आप Windows + Shift + Q दबाएँ।
  6. फिर आप अपनी recording को Save Media As दबाकर save कर सकते हैं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि Windows 11 mein screen recording kaise kare

आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. Windows 11 mein screen recording kaise kare
  2. Windows 11 screen recorder
  3. Powerpoint screen recorder
  4. ShareX screen recorder

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Windows 11 mein screen recording kaise kare पढ़ने के लिए शुक्रिया।

Windows 11 mein screen recording kaise kare
Follow me

2 thoughts on “Windows 11 mein screen recording kaise kare”

Leave a Comment