नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि windows 11 download kaise kare।
Windows 11 June 24, 2021 को launch हुआ, Microsoft का biggest new update है। यह windows का latest operating system है जो windows 10 में free upgrade बनकर आएगा।
पर early access करने के लिए Microsoft ने Windows 11 Insider Preview निकाला है जिसे लोग download करके पहले ही देख सकते हैं कि यह कैसा feel होता है।
इसमें बहुत से नए features, design, interface, tools, apps देखने को मिले हैं जो आप इस video में देख सकते हैं।
अगर आप भी Windows 11 insider preview download करना चाहते हैं तो नीचे दिए steps को follow कर सकते हैं।
पर ध्यान दें कि windows 11 अभी सिर्फ testing phase में ही है, इसे important काम करने के लिए install न करें। इसमें थोड़े बहुत error भी दिख सकते हैं।
तो चलिए, शुरू करते हैं और जानते हैं windows 11 download kaise kare।
Table of Contents
Windows 11 features

- Mac- like interface: इसका clean design, user friendly interface, fresh color, rounder corners, centered Start menu Mac जैसे दिखते हैं।
- Android apps: अब इसमें android apps को भी install किया जा सकता है New Microsoft store की मदद से via Amazon App store। इसमें आप android apps जैसे twitter, whatsapp, instagram आदि install कर सकते हैं।
- Widgets: जैसे windows 10 के taskbar में widgets देखने को मिलते थे वैसे ही Windows 11 में new widgets देखने को मिलेंगे जो पहले से ज़्यादा systematic और improved होंगे।
- Microsoft Teams features: Microsoft teams जो पहले से ही उपलब्ध था, उसमें facelift आया है, मतलब उसका design change हुआ है।
पहले वह ignore किया जाता था पर अब उसे taskbar में जोड़ा जाएगा।
- Xbox features: PC gaming के लिए windows 11 में अब Xbox जैसे features मिलेंगे जैसे Auto HDR और DirectStorage।
- Virtual desktop support: जैसे हम अपने phone में एक app से दूसरे app पर switch कर सकते हैं recent apps में जाकर वैसे ही हम अपनी computer screen को बदल पाएँगे।
ध्यान दें, यह background में file खोलने से अलग है।
- Multitasking and transition from monitor to laptop: नए Windows में Snap Groups और Snap Layouts features देखने को मिलेंगे।
इसमें आप जो भी apps और tools एक समय पर इस्तेमाल कर रहे हैं, वे सब minimise किये जा सकते हैं easier task switching के लिए।
System requirements
Windows 11 Insider Preview download करने के लिए आपके पास कुछ system hardware requirements होने चाहिए, तभी आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे।
- Processor: 1 gigahertz (GHz) या उससे ज़्यादा fast 2 or more cores के साथ compatible 64-bit processor पर or System on a Chip (SoC)
- RAM: 4 gigabyte (GB)
- Storage: 64 GB या उससे ज़्यादा storage device
- System firmware: UEFI, Secure Boot capable
- TPM: Trusted Platform Module (TPM) version 2.0
- Graphics card: Graphics card जो DirectX 12 या WDDM 2.0 driver के साथ compatible हो।
- Display: HD (720p) display that is greater than 9” diagonally, 8 bits per color channel
- Internet connection and Microsoft accounts: Windows 11 Home edition को internet connection और एक Microsoft account की ज़रूरत है ताकि device setup पूरा हो सके।
Windows 11 के सभी editions में, internet connection की ज़रूरत है ताकि updates download हो सकें features का मज़ा उठाया जा सके। कुछ features के लिए microsoft account की ज़रूरत पड़ती है।
अगर आपके पास यह requirements पूरी नहीं है तो भी आप अपने computer में tricks की मदद से windows 11 download कर सकते हैं। इसके लिए मैं नीचे एक video लाया हूँ जिसको देखकर आप आसानी से किसी भी computer में windows 11 download कर पाएंगे।
Windows 11 download kaise kare?
Windows 11 download करना बहुत आसान है। आप नीचे दिए steps को follow कर सकते हैं और अगर आपकी system requirements पूरी नहीं होती तो आप नीचे की video भी देख सकते हैं। इससे आप windows 11 का मज़ा उठा पाएँगे।
Windows 11 download
- Settings > Update & Security > Windows Insider Program में जाएँ। Register पर click करें और sign up करें। इससे आप windows insider community का हिस्सा बन जाएँगे।
- Privacy statement पढ़ें और Dev channel join करलें। Dev channel app developers, programmers के लिए होता है।
- Terms & Conditions को पढ़ें और Submit कर दें।
- फिर Windows 11 insider preview को download करलें।
- अब computer restart करें और internet से connect करलें।
- Windows 11 download शुरू हो जाएगा।
आप windows 11 insider preview version तभी download करें अगर आपको उसे बहुत खुशी मिलती हो क्योंकि अभी इसमें बहुत से bugs और error देखने को मिलेंगे। और इस version में कुछ tools को अभी launch नहीं किया है।
इनके इलावा windows 11 को तब भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर windows 11 के साथ नया computer खरीद लें। पर उसको आने में वक्त लगेगा।
अब मैं आपको ऐसा तरीका बताऊँगा जिससे आप system requirements पूरे किए बिना भी windows 11 download कर सकते हैं।
Without system requirements download
अगर आप बिना system requirement के windows 11 download करना चाहते हैं तो इस video को देखकर कर सकते हैं।
इसमें भी आपको सबसे पहले normal windows 11 download करना होगा। उसके बाद आप कुछ tricks की मदद से windows 11 insider preview download कर सकते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि windows 11 download kaise kare।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Windows 11 download kaise kare
- Windows 11 download
- Windows 11 insider preview
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
windows 11 download kaise kare पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Windows 11 चलाने के लिए सबसे सस्ता processor कौनसा है?
इस link पर जाकर आप उन सभी processors की list देख सकते हैं जो Windows 11 को run कर सकते हैं।
क्या windows 11 download करने से पुराना data lost हो जायेगा?
कई users के अनुसार उनका data lost नहीं हुआ। पर risk से बचने के लिए अपना पुराना data backup करना अच्छा रहेगा।
क्या windows 11 download करने से PC की performance घट जाएगी?
हाँ, हर नए update के साथ computer hardware पर ज़ोर पड़ता है जिससे उसकी performance घटने लगती है।
Windows 11 download करने के लिए कितना data चाहिए?
Windows 11 को download करने के लिए 4 से 5 gb data चाहिए। खुशी के बात यह है कि आपको एक ही बारी में पूरा download करने की ज़रूरत नहीं है। आप रुक- रुक कर download कर सकते हैं।
मैं ऐसा PC कब ले सकता हूँ जो पहले से windows 11 के साथ installed आता है?
2021 के winter season या 2022 की शुरुआत में Windows 11 new PCs में आने लगेगा।
Windows 10 और Windows 11 के बीच क्या अंतर है?
Windows 11 में Windows 10 की power और security के साथ new look और refreshed design है जिसमें new sound, apps और tools हैं जो बारीकी से बनाए गए हैं।
क्या वापिस Windows 10 पर switch कर सकते हैं?
हाँ, 10 days trial के बाद Windows 10 पर switch किया जा सकता है। Windows 10 October 2025 तक available रहेगा।
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023