5 Whatsapp tricks और hacks- 2022

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि कैसे पता लगाएं whatsapp group me message kisne seen kiya, Whatsapp profile pic kisne dekhi hai kaise jane और whatsapp status kisne dekha hai।

यह सारे features बहुत आसानी से मिल जाते हैं पर बहुत से लोगों को इनके बारे में पता नहीं होता।

कई बार ऐसे कोई परिस्थिति आती है जिसमें हमें ग्रुप में से मैसेज delete करना पड़ता है या पता लगाना पड़ता है कि किसने मैसेज अभी तक पढ़ लिया है।

आपको यह जानने की जरूरत पड़ सकती है कि किस ने अभी तक स्टेटस देख लिया है। इन सारी चीजों को आप बड़ी आसानी से देख सकते हैं क्योंकि whatsapp इन सारे फीचर्स को प्रदान करता है।

या अगर आपको यह जानना हो कि कौन आपका whatsapp profile pic बार-बार देख रहा है और उसे कितनी बार देख रहे हैं तो इसके लिए भी एक special app है जिसे आप नीचे दिए गए link से डाउनलोड कर सकते हैं।

तो उस समय पर ऐसे फीचर बहुत काम आते हैं। चलिए अब जानते हैं kaise pata lagaye whatsapp group me message kisne seen kiya है, Whatsapp profile pic kisne dekhi hai kaise jane और whatsapp status kisne dekha hai।

Also Read: YouTube premium download


Whatsapp group me message kisne seen kiya

Whatsapp ग्रुप पर किसने मैसेज seen किया है यह आप आराम से देख सकते हैं। आप यह देख सकते हैं किसने seen किया है, साथ में यह भी कि किसको deliver हुआ है

  1. सबसे पहले group में जाएं।
  1. उस मैसेज पर tap करें और hold करके रखें।
Whatsapp group me kisne message seen kiya
  1. उसके बाद वह मैसेज select हो जाएगा। आपको ऊपर “i” button दिखेगा, उसे click करें या आपको 3 dots दिखेंगे। उसमें लिखा होगा “info“, उसे click करें।
Whatsapp Group me message kisne seen kiya
Privacy के लिए मैंने names को छुपा दिया है।
  1. इसके बाद आपको seen के नीचे वह contacts दिखेंगे जिन्होंने मैसेज पढ़ लिया है, delivered के नीचे, वह contacts जिनको मैसेज पहुंच गया है।

Also Read: Jio phone me block kaise kare


Whatsapp profile pic kisne dekhi hai kaise jane?

Whatsapp पर check करने के लिए कि किसने आपकी Profile pic को check किया है आप नीचे इन apps के बारे में पढ़ सकते हैं। 

Whatsapp- Who viewed me

आप इसे google play store से नहीं download कर सकते पर यह आपको google chrome पर मिल जाएगी।

  1. जब आप इसे download करेंगे तो यह आपसे phone, contacts, location हर तरह की permission मांगेगा। 
whatsapp group me message kisne seen kiya
  1. और फिर एक मैसेज आएगा कि “यह app whatsapp की पुराने version के लिए बनाया गया है।”
  1. फिर यह आपको किसी के भी नाम बता देगा आपकी contact list में से क्योंकि आपने उसको permission दी थी। 
  1. आप इस app की screen देखकर ही पहचान सकते हैं कि यह कोई प्रोफेशनल app नहीं है।

यहीं पर आपको समझ जाना है कि यह app एकदम fake है, इसे download करने में अपना time waste न करें।

Whats Tracker

इसे भी आप google play store से download नहीं कर सकते, आपको apkmonk से download करना पड़ेगा।

  1. पहले यह भी आपको permissions के लिए पूछेगा।
  1. फिर आपको अपनी details भरनी पड़ेंगी।
  1. फिर कुछ contacts दिखायेगा और आपसे ज़्यादा contacts दिखाने के लिए पैसे मांगेगा।
whatsapp group me message kisne seen kiya
  1. फिर मुझे इसमें एक बात नहीं समझ आयी कि इसमें visitors कौन हैं और visited कौन हैं।
  1. अंत में यह भी एक फर्जी app निकला।

Also Read: Jio phone se paise kamaye


Whatsapp status kisne dekha hai

अब आप जानना चाहते हैं कि, यह कैसे पता लगाएं कि whatsapp status kisne dekha है। तो यह तरीका बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें किसी hack की जरूरत नहीं है। 

यह whatsapp द्वारा एक फीचर है जो पहले से ही प्रदान किया गया है। 

whatsapp group me message kisne seen kiya
  1. आपको अपने status में जाना है और नीचे आँख जैसे दिखते button पर click करना है। 
  1. वहाँ आपको यह भी दिखेगा कि कितने लोगों ने आपके status को देखा है और यह भी कि किस-किस ने आपके status को किस समय देखा है।

Whatsapp par block kisne kiya hai

WhatsApp par block kisne kiya hai यह जानना मुश्किल है। क्योंकि whatsapp ने ऐसा कोई फीचर प्रदान नहीं किया है जिससे हम सीधा पता लगा सकते हैं कि किसी contact ने हमें block किया है।

पर कुछ ऐसे चिन्ह हैं जिन्हें हम देखकर यह बता सकते हैं कि सामने वाले ने हमें block किया है कि नहीं।

  1. Last seen check कीजिये। पर कई बार यह feature काम नहीं करता या किसी ने अपनी privacy settings change करी हो सकती है। या इससे तब नहीं पता लगाया जा सकता अगर आप अभी- अभी block हुए हैं तो।
whatsapp group me message kisne seen kiya
  1. Profile photo check करें। अगर आपको profile photo नहीं दिखती इसका मतलब आप block हो चुके हैं। या यह भी हो सकता है की उस बंदे ने अपनी profile picture हटा दी हो।
  1. मैसेज send करें। आपका मैसेज बस एक ही टिक दिखाएगा इसका मतलब मैसेज आपके फोन से गया पर उन तक कभी न पहुंचा।
whatsapp group me message kisne seen kiya
  1. Whatsapp call करें। अगर आप block हो गए हैं तो आपको call जाती सुनाई देगी पर कभी भी उठेगी नहीं। क्योंकि दूसरी ओर call नहीं पहुंच रही है। आप video call भी try कर सकते हैं।

इसे देखकर समझ जाइए कि आप निश्चित ही blocked हैं।

उम्मीद है आपको whatsapp पर किस ने block किया कैसे पता करे simple method पता लग गया होगा।

Also Read: Winzo se paise kamaye


Whatsapp par bluetick ko kaise छुपाएँ

Bluetick दिखने की वजह से भी बहुत बार परेशानी में पड़ सकते हैं क्योंकि अगर एकदम reply ना दें तो यह बात उठती है कि हमने उसी समय reply क्यों न दिया। 

खैर कारण कुछ भी हो पर अब आप अपने दूसरे को मैसेज को पढ़ भी पाएँगे और वह bluetick में भी नहीं बदलेंगे।

पर ध्यान दें, इस तरीके से आपके भेजे हुए मैसेज भी दूसरों द्वारा bluetick नहीं होंगे।

इसके बाद भी अगर आप यह setting बदलना चाहते हैं तो-

  1. iOS: Settings > Account > Privacy > Read Receipts को turn off कर दीजिये।
  1. Android: Settings > Account > Privacy > Read Receipts को turn off कर दें।

Also Read: ek din me 5000 kaise kamaye


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि whatsapp group me message kisne seen kiya।

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. whatsapp group me message kisne seen kiya
  2. Whatsapp profile pic kisne dekhi hai kaise jane 
  3. whatsapp status kisne dekha hai
  4. Whatsapp par block kisne kiya hai
  5. Whatsapp par bluetick kaise छुपाएँ
  6. Whatsapp पर किस ने block किया कैसे पता करे simple method

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

whatsapp group me message kisne seen kiya है, Whatsapp profile pic kisne dekhi hai kaise jane और whatsapp status kisne dekha hai पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

WhatsApp किस देश की कंपनी है?

Whatsapp inc. California में बनाया गया था।

जीबी व्हाट्सएप किस देश का है?

जो आदमी यह claim करता है कि उसने जीबी व्हाट्सएप बनाया है उसका नाम Omar है और वह Daraa, Syria में रहता है।
https://softgoza.com/gbwhatsapp/

व्हाट्सएप कब शुरू हुआ इंडिया में?

व्हाट्सएप इंडिया में 2010 में launch हुआ था जिसके बाद यह पूरे देश का सबसे popular instant messaging app बन गया। आज इसके सबसे ज्यादा users इंडिया में ही हैं।

वर्तमान में व्हाट्सएप के सीईओ कौन हैं?

वर्तमान में व्हाट्सएप के सीईओ हैं Will Cathcart। इन्हें मार्च 2019 में सीईओ बनाया गया था।

व्हाट्सएप का आविष्कार किसने किया?

व्हाट्सएप का आविष्कार Brian Acton और Jan Koum ने जनवरी 2009 में किया। 2014 में इसे facebook ने $20 billion में खरीद लिया जो है लगभग ₹2000 करोड़।

Whatsapp status kon kon dekhta hai kaise pata kare/ whatsapp status kisne kitni baar dekha?

आपको अपना स्टेटस खोलना है, उसमें आपको आँख जैसा button दिखाई देगा और लिखा होगा कि कितने लोगों ने status देखा है।
उस बटन पर दबाकर आप यह भी देख सकते हैं कि किन लोगों ने किस समय पर आपका स्टेटस देखा था।

मेरा स्टेटस कितने लोगों ने देखा?

अपना स्टेटस खोलें उसमें आपको नीचे आंख जैसा बटन दिखाई देगा और वहां लिखा होगा कि कितने लोगों ने आपका स्टेटस अभी तक देख लिया है।
आप उस पर click करके यह देख सकते हैं कि किन लोगों ने कितने समय पहले वह status देखा था।

Whatsapp dp kon kon dekhta hai kaise jane

वर्तमान में whatsapp dp कौन देखता है यह जाने का कोई भी तरीका नहीं है। जो भी apps आपसे दावा करते हैं कि वह बता सकते हैं वह सब fake है।

Whatsapp tracker/ आपकि प्रोफाइल चोरी चोरी को देखता है?

Whatsapp का कोई ऐसा feature नहीं है जिसकी मदद से हम यह पता लगा सकें कि हमारी profile कौन देखता है।

कुछ ऐसे apps हैं जो google chrome से download किया जा सकते हैं और दावा करते हैं कि उन से पता लगाया जा सकता है पर मैंने उन सब को खुद इस्तेमाल करके देखा है वह सब fake और fraud हैं।

Whatsapp status kon dekh sakta hai?

Normal settings के अनुसार जिनका नंबर आपके फ़ोन में है, वह सभी आपका status देख सकते हैं। 
पर अगर आप उसे कुछ लोगों से छुपाना चाहते हैं  तो Settings > Account > Privacy > Status में जाएं।
यहाँ आपको 3 option मिलेंगी-
Everyone, my contacts except, only share with।

Everyone में सबको दिखेगी, my contacts except तभी चुनें अगर आपको अपने किसी contact से छुपाना हो और only share with तभी चुनें अगर किसी 1-2 लोगों को ही status दिखाना हो।

Bina pata chale status kaise dekhe

Settings > Account > Privacy > Read Receipts को turn off करदें।
1. इससे ना तो दूसरे को पता लगेगा कि आपने मैसेज पढ़ा है मतलब blueticks नहीं आएंगे।
2. अगर आप किसी का स्टेटस देखते हैं तो उन्हें भी पता नहीं लगेगा।

Whatsapp par kisi ne block kar diya unblock kaise kare/ Whatsapp se khud ko unblock kaise kare

व्हाट्सएप पर खुद को unblock करने का एक ही तरीका है। आपको अपना account delete करना पड़ेगा, whatsapp uninstall करके दोबारा reinstall करना पड़ेगा और फिर एक new fresh account बनाना होगा।

जिससे जिन लोगों ने भी आपको पहले block किया था उन सब से आप मुक्त हो जाएंगे।

Whatsapp message read but no blueticks/ whatsapp par blue tick kaise hataye

Settings > Account > Privacy > Read Receipts पर जाएँ और option को off करदें। वह पहले से on होती है।

Whatsapp पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखें?

Settings > Account > Privacy > Last seen पर जाएं और nobody पर click करें। इससे लोगों को यह नहीं पता लगेगा कि आप कब ऑनलाइन है।

whatsapp group me message kisne seen kiya
Follow me

3 thoughts on “5 Whatsapp tricks और hacks- 2022”

Leave a Comment