Local market या किसी online website से सस्ते में सामान खरीदकर उसे olx या ebay पर महंगे दाम में बेचना। इसे reselling कहते हैं। यह एक अच्छा business idea है।
आप shutterstock, dreamstime, adobe stock ,etsy, alamy, आदि websites पर अपनी photos sell कर सकते हैं। Mobile photography भी कर सकते हैं बस quality अच्छी होनी चाहिए।।
Upstox, Groww, Zerodha जैसे apps पर demat account खोलकर mutual funds, stocks, gold आदि में investment कर सकते हैं।
किसी गेम पर high level करके या Instagram या Youtube पर ज़्यादा followers लाकर आप account को बेच सकते हैं।
Youtube फ़ोन से पैसे कमाने के one of the best तरीकों में से एक है। बहुत से youtubers ने phone के ज़रिये आज अपना बड़ा fanbase बना लिया है जिससे वे लाखों कमा रहे हैं।
आप phone पर blog शुरू करके उसपर अपनी मन पसन्द चीजें लिख सकते हैं और google adsense लेकर पैसे कमा सकते हैं। इसका benefit यह है की इसमें per 1000 views Youtube से ज़्यादा पैसे मिलते हैं।
एक online तकनीक जिसमें आपको product का link share करना है। जब उस link से कोई product खरीदेगा तो commission मिलता है। Almost हर shopping website पर उपलब्ध है और इसे part time भी कर सकते है।
Freelancing में आप logo design, graphic design, content writing, translation, photo-video editing, programming आदि कर सकते हैं जिसके पैसे मिलते हैं।
Social media marketing मतलब किसी व्यक्ति या business का social media सम्भालना। जैसे twitter, instagram, facebook. Regular posts करके account grow करना होगा और customers को लाना होगा।