Fashion industry, भारत की सबसे बड़ी industries में से एक है। इसमें बहुत ज्यादा प्रॉफिट, scalability और scope है।
1. Set Location
कपड़े के बिजनेस के लिए location बहुत matter करती है आप अपने कपड़े का बिजनेस local मार्केट, mall, मंडी, showroom, आदि में शुरू कर सकते हैं।
2. Check competition
भले ही कपड़े के demand और scope ज्यादा हो पर इसमें competition भी बहुत ज्यादा है। इसपर आपको सबसे पहले ध्यान देना चाहिए।
3. Investment
3. Investment
इस बिजनेस में निवेश आपकी दुकान के size, location, rent या अगर आप brand की franchise खरीदना चाहते हैं इस पर निर्भर करता है। आमतौर पर Rs.40k- 20 लाख का खर्चा आ सकता है।
4. Furniture and machines
मशीन और फर्नीचर की जरूरत पड़ेगी जैसे racks, chairs, trial room, mannequin, hangers, lighting, सिलाई मशीन, आदि।
5. Staff
कपड़े की दुकान में आपकोsalesmen, helper, social media specialist, store manager, tailor, customer care representativeआदि की जरूरत पड़ सकती है।
6. Wholesale market
सही थोक मार्किट चुन्ना बहुत महत्वपूर्ण है जहां से आप सस्ता और quality raw material bulk में मंगवा सकें।
7. Marketing
ज्यादातर business अपनी मार्केटिंग नहीं करते हैं इसलिए कस्टमर लाने में असफल रहते हैं। आप Pamphlets, discount deals, newspaper column, social media के ज़रिए मार्केटिंग करें।
8. Reinvest
कुछ महीने आपको full reinvest करना होगा। अगर आप पहले महीने से profit रखेंगे तो कपड़ा खरीदने के लिए पैसे नहीं ला पाएंगे।