1. Affiliate marketing

Affiliate marketing ऐसा प्रोसेस है जिसमें प्रोडक्ट का लिंक बांटना होता है और जब कोई उस लिंक से खरीद लेता है तो आपको   कमीशन मिलता है। आज लोग affiliate मार्केटिंग से महीने का करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।   

2. Youtube

पैसे कमाने के तरीकों में Youtube हमेशा top पर रहेगा क्योंकि बिना पैसा लगाए लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। हम सबके सामने ही कितने youtuber 2- 3 साल में हर महीने करोड़ों की आमदनी कमाने लगे हैं।  

Blog एक website है जिसमें लिखना होता है। इसको लोग पढ़ते हैं और फिर कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं- adsense, sponsorship, paid links, guest post, affiliate marketing, referrals, आदि। 

3. Blogging

Photos को photography sites पर बेच सकते हैं जहां लोग high fee देकर खरीदते हैं। Online photography सर्विस शुरू कर सकते हैं, freelancing,  nstagram page, youtube videos shooting etc. mobile के ज़रिए कर सकते हैं। 

4. Mobile photography

5. Drawing

आप drawings को Reddit, Tumblr पर बेच सकते हैं, साथ में youtube channel start कर सकते हैं, freelancing कर सकते हैं, reels बना सकते हैं।  

6. Home tutor

अगर आप अपने घर में पढ़ाएं, तो tution के सामान में investment होगी पर अगर आप दूसरों के घर पर जाकर पढ़ाएं तो free में शुरू कर सकते हैं।  

7. Transcription

Transcription में  audio को सुनके सको text में बदलना होता है। यह audio meetings, classrooms, lectures, phone calls, आदि की हो सकती है। कुछ Online websites पर इसे कर सकते हैं। 

8. Online course

अपनी knowledge से एक professional course बनाएं। यह एक digital product है इसलिए manufacturing करने की जरूरत नहीं, एक ही course को सालों तक बेच सकते हैं। 

9. Resume making

ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता कि अपना resume कैसे बनाते हैं क्योंकि यह चीज़ सिखाई नहीं जाती। अगर आप सबको resume बनाकर दें तो आपको experience भी आ जायेगा और आप अच्छी  eaarning कर सकते हैं।  

10. Data Entry

किसी भी job website पर data entry job फ्री में पा सकते हैं।  इसे घर बैठे भी कर सकते हैं और 15- 20 हज़ार part time income कमा सकते हैं।  

11. Graphic Designing

इसकी जरूरत हर जगह पड़ती है जैसे blog, YouTube channel, Facebook, Instagram page, company pamphlets, business papers, online ads, emails, आदि। Freelancinf या companies में यह job पा सकते हैं। 

Free me paise kamane की पूरी जानकारी के लिए निचे दिए link पर visit करें