Bank manager एक से दो branches का head होता है जिसका काम sales target को पूरा करना और staff को train करना है।   

1. Exam

कोई भी व्यक्ति IBPS PO exam देकर bank manager बन सकता है। हालांकि जिसने commerce में degree करी हो, उसे ज़्यादा preference मिलती है। 

SBI का अलग exam होता है- SBI PO और private banks के लिए उनकी website पर job application भर सकते हैं।  

2. Educational Qualification

2. Educational Qualification

Commerce/ finance/ accounting/ Maths में bachelor degree Minimum age है 21 वर्ष 3 साल का work experience

3. Work experience

3. Work experience

Starting में एक bank manager को PO / Assistant manager के रूप में लगना पड़ता है। मेहनत और काबिलयत से फिर वह 4-5 सालों में manager बन सकता है। 

4. Salary

4. Salary

एक शुरुआती bank PO की salary होती है 70-80 हज़ार रुपये। जब bank manager तक promotion होती है तो यह salary  1 लाख से ज़्यादा हो जाती है। 

Bank management course जानने के लिए निचे दिए link पर visit करें