1. Tiffin service

Tiffin सर्विस कम निवेश में शुरू किए जाने वाला व्यवसाय है जिसमें आपको खाने का सामान और टिफिन खरीदने में ही पैसे खर्च करने पड़ेंगे। बड़े-बड़े शहरों में जहां लोग काम के लिए आते हैं उनको अक्सर tiffin सर्विस की जरूरत पड़ती है। 

2. Restaurant business

Restaurant ऐसे व्यवसायों में से एक है जो कभी नहीं रुकता। इस बिज़नेस की हमेशा demand रहती है। आप जहां कहीं भी जाएंगे आपको इसके customers मिल ही जाएंगे। 

भारत में बढ़ते mobile users के साथ phone repair services की demand भी बहुत बढ़ रही है। अपने बिजनेस को आप दो तरीके से चला सकते हैं या तो एक only मोबाइल repair shop शुरू कर सकते हैं या mobile की एक दुकान खोल सकते हैं। 

3. Mobile repair shop

Tution बिज़नेस में बहुत कम खर्चा है वहीं पैसे जल्दी कमा सकते हैं। हर साल सैकड़ों परीक्षाएं होती हैं जिनमें बच्चे नौकरी या  college admission के लिए बैठते हैं। इनकी तैयारी के लिए कोचिंग या tution सेंटर की ज़रूरत पड़ती है। 

4. Tuition

5. Cleaning service

जैसे जैसे लोगों को सफाई और hygiene की आदत पड़ रही है वैसे वैसे cleaning services की demand बढ़ती जा रही है। इस बिज़नेस को चलाते समय आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी जैसे location, number of services, staff और tools. 

6. Real Estate Consultant

Real estate consultant बिजनेस सबसे फायदेमंद बिजनेस में से एक है क्योंकि इसको चलाने का main point है knowledge और network। 

7. Resell

आपको एक ही बार निवेश करने की जरूरत पड़ेगी और उसके बाद आप items को resell  करके उनसे प्रॉफिट कमा सकते हैं। 

8. Drop Servicing

इस तकनीक से आप freelancing websites पर बड़े projects  को लेकर छोटे freelancers से काम करवा सकते हैं। यह एक profitable business है जिसमें किसी  मेहनत और पैसे की ज़रूरत नहीं है।  

9. Online bots

बड़ी websites और apps में आपने bots को देखा होगा जो chat करते हैं और problem solve करते हैं। इसको बिल्कुल free में शुरू कर सकते हैं और bots को 5000- ₹10,000 में बेच सकते हैं। 

10. Rooftop farming

Rooftop farming के लिए आपको किसी ज़मीन की ज़रूरत नहीं पड़ती। आप अपने घर पर थोड़ी सी लागत के साथ खेती शुरू कर सकते हैं।

Phone से पैसे कैसे कमाएं जानने के लिए , निचे दिए link पर click करें -