नमस्कार दोस्तों, blogseva.com पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि vpn kya hai और vpn setup kaise kare।
कई बार ऐसा होता है कि कोई game/ app एक देश में ban हो जाती है या कोई movie उस country में release नहीं होती। पर लोग उसे तब भी खेलना या देखना चाहते हैं।
या कभी आप किसी public wifi से connected होते हैं और आप उस wifi से बिना डरे connect करना चाहते हैं। क्योंकि आपको पता ही होगा कि public wifi से कोई भी hacker आसानी से आपको hack कर सकता है।
तो इन सब का समाधान है VPN। Vpn से आप आसानी से अपनी identity छुपा सकते हैं और internet पर अपनी fake location दिखा सकते हैं।
चलिए अब detail में जानते हैं vpn kya hai? Pubg se paise kaise kamaye?
Vpn fullform
Vpn की fullform है Virtual Private Network।
Virtual मतलब software से बनाया गया।
Private मतलब सिर्फ एक बन्दे के लिए।
Network मतलब connection।
चलिए अब जानते हैं vpn kya hai?
Vpn kya hai?

Vpn (virtual private network) एक technique है जिससे internet पर हमारी पहचान को छुपाया जा सकता है। इसे दुनिया का safest connection माना जाता है।
Internet से जुड़ी हर चीज़, computer, phone, printer, website, image, song आदि का एक IP address होता है।
Vpn हमारे
- IP address को छुपा देता है
- Public connection को private connection बनाता है और
- Encrypted connections को बनाता है
जिससे आपको trace करना ना-मुमकिन हो जाता है।
Encrypted connection मतलब जो data internet से आपके पास आ रहा है, वह सिर्फ आपके पास ही आएगा, किसी दूसरे के पास नहीं।
Also Read: Dns का है?
Vpn कैसे काम करता है?
- हम जब भी कोई site खोलते हैं तो वह हमारे IP address पर आती है और load होती है।
- ISP को यह पता चल जाता है कि वह site हमारे पास खुली है।
यह Internet service provider(ISP) जैसे Jio, Airtel, Idea हमारी searches और history को track करते हैं और उन्हें दूसरी companies को बेच देते हैं।
उस data को hackers, government agencies, organizations, scammers आदि कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं और हमारी information चुटकियों में निकाल सकते है।
इसके लिए vpn इस्तेमाल किया जाता है।
- Vpn आपकी location और दूसरी location के बीच एक data tunnel बना देती है जिससे ऐसा लगता है कि आप दूसरी जगह पर हैं।
- दूसरी location पर vpn servers होते हैं, तो ISP को लगता है कि यह server कुछ search कर रहे हैं, बल्कि वह तो आप कर रहे थे।
इसकी सारी जानकारी vpn servers में store हो जाती है, पर वे अपनी terms and conditions के मुताबिक, उस जानकारी को ISP की तरह share नहीं करते।
इस तरह से आपकी पहचान कभी भी सामने नहीं आती।
Vpn क्या छुपाता है?
- Browsing history
- IP address & location
- Passwords
- All data
Incognito mode vs Vpn

Vpn setup करने का ज़्यादातर लोगों का मकसद होता है, कोई game खेल पाना, app, movie चला पाना जैसे PokemonGo, Pubg, Netflix आदि।
पर अगर आपको internet पर अपनी पहचान पूरी तरह से छुपानी हो, तो आप क्या करेंगे?
क्योंकि कई लोग सोचते हैं कि incognito mode पर search करने से वह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई नहीं देख सकता।
पर असल में incognito mode से आपका ISP(Jio, Airtel आदि), आपका system admin(school, college, workplace आदि) और जो sites आप visit कर रहे हैं, वह आपकी जानकारी देख सकते हैं।
इसलिए यह एक temporary solution है। इसकी जगह आप vpn का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Vpn की मदद से आपकी searches history गायब नहीं होती, बस वह अपनी location change करके vpn server पर चली जाती है।
इससे ऐसा लगता है vpn server सारी searches कर रहा है।
पर अगर आप vpn इस्तेमाल करते समय google में sign-in करके रखेंगे तो google सारी information निकाल सकता है।
तो इसका कोई इलाज है?
जी हाँ, आप vpn और incognito mode, दोनों को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आप internet पर पूरी तरह से गायब हो जाएँगे।
Also Read: Winzo app se paise kaise kamaye?
Vpn advantages
- Vpn की मदद से दूसरी countries में launched movies/apps/ games खेल सकते हैं या अगर हमारी govt कुछ sites को ban कर देती है तो उनको भी खोला जा सकता है।
- Vpn की मदद से आपको कोई trace नहीं कर सकता।
- अगर आप किसी wifi से connect करते हैं तो दुनिया का कोई भी hacker आराम से आपकी info ले सकता है, पर vpn on होने से आपकी identity कभी नहीं दिखेगी।
- Online security बढ़ जाती है, यह antivirus और firewall के साथ extra security provide करती है।
- आप data throttling से बच सकते हैं। जब आपका data plan खत्म हो जाता है तो आपका ISP आपकी data speed कम कर देता है, उससे बचने के किये आप vpn का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Vpn disadvantages
- सस्ते vpns ज़्यादा भरोसेमंद नहीं होते। एक limit के बाद paid subscription लेनी पड़ती है जब free limit खत्म हो जाती है।
- Network issues आ सकते हैं क्योंकि एक private network से connect करते समय लग सकता है जिससे site को load होने में भी देरी होगी।
- सस्ते और दो नंबर के vpns आपकी जानकारी छुपाने की जगह उसे track करते रहते हैं।
- Business के लिए vpn setup करना बहुत मुश्किल है, पर अगर एक व्यक्ति को vpn setup करना है, तो वह free app download कर सकता है।
- बड़ी companies को vpn से चलाना मुश्किल हो सकता है जैसे netflix कड़ी सुरक्षा रखता है कि कोई vpn से न security bypass करले।
Vpn कैसे चुनें?
आज internet पर बहुत सारे VPNs मौजूद हैं। बिना पैसे लगाए आपको शायद best नहीं मिल पाए पर इन points का ध्यान रख कर आप अपने लिए एक अच्छा vpn ज़रूर चुन पाएँगे।
- क्या इसमें privacy है?
अगर आप चाहते हैं कि आपका data record न हो, तो उस vpn की no- log policy check करें जिसका मतलब वह कभी आपको track नहीं करेंगे।
- क्या इसमें data limit है?
उसमें check करें कि आपको full internet capacity मिल रहा हो बिना किसी data limit के।
- Servers कहाँ हैं?
अगर आप किसी country की location डालना चाहते हैं तो check करें, vpn का server उस country में है या नहीं।
- कितनी cost है?
Personal use के लिए free vpn ही best रहेग, पर अगर आप एक business के लिए vpn ले रहे हैं तो आपको ध्यान रखना पड़ेगा की कई free vpns
– बार बार disconnect होते रहते हैं।
– secure नहीं होते।
– support या help provide नहीं करते।
– उनसे internet connection speed कम होती है।
Also Read: Dream11 se paise kaise kamaye?
Vpn price
अगर आप free vpn चलाना चाहते हैं तो इस section को skip कर दीजिए। अगर आप एक business के लिए premium vpn लेना चाहते हैं तो किसी website से ले सकते हैं।।
Internet पर आज आपको बहुत सारे vpns मिलेंगे। और वे सभी अपनी प्रशंसा के पुल बांधेंगे। इसलिए आप खुद से उनके reviews check करें।
कुछ बढ़िया vpn service provider हैं-
Norton Secure VPN – ₹740/ महीना
PureVPN – ₹811/ महीना
CyberGhost – ₹963/ महीना
PVanish – ₹888/ महीना
NordVPN – ₹885/ महीना
Hotspot Shield – ₹963/ महीना
VyprVPN – ₹960/ महीना
Private Internet Access – ₹737/ महीना
StrongVPN – ₹741/ महीना
Surfshark – ₹960/ महीना
Encrypt.me – ₹963/ महीना
ExpressVPN – ₹960/ महीना
Tunnel Bear – ₹740/ महीना
TorGuard – ₹749/ महीना
Safer VPN – ₹960/ महीना
HMA – ₹4436/ साल (only annual plans available)
यह सभी computer और mobile दोनों पर चलाए जा सकते हैं और इनमें से कुछ 7 day free trial देते हैं और कुछ 30 days moneyback guarantee।
Also Read: Coding kaise kare?
Vpn setup kaise kare
VPN setup करने के 5 तरीके हैं-
- Vpn on Android
- Vpn on Apple
- Computer
- Google chrome
- Apps/software
इन सभी तरीकों में आपको server address, details, username, password आदि की ज़रूरत पड़ेगी।
और वह सब आपको vpn provider से मिलेंगे।
इसलिए आप last method से “app/software download” करें,
- फिर या तो वही app इस्तेमाल करें
- या फिर उसमें से details लेकर बाकी methods में भरदें।
Vpn on android

आपके mobile में पहले से ही vpn की सुविधा दी गयी है।
- इसके लिए Settings> Wifi & Internet/ Wireless & Networks/ Connection & Sharing> Vpn में जाएँ।
- यहाँ plus/ three dots/ advance options पर click करें।
- यहाँ आप server address, username, password आदि भरदें जो आपको vpn provider से मिले हैं।
- फिर settings save करके, vpn के switch को on या off कर सकते हैं।
Vpn on Apple
Vpn setup करने के लिए-
- Settings> General> Vpn> Add VPN configuration में जाएँ।
- वहाँ vpn details भरें और done पर click करें।
- फिर toggle switch से vpn on/off करें।
Computer
- Settings> Network & Internet > VPN में जाएँ या search bar में सीधा “vpn” search करें।
- “Add a vpn connection” पर click करें और vpn provider section को windows में बदल दें।
- फिर details भरें और आपका vpn “wifi section” में save हो जाएगा।
Google chrome
Google chrome में आप browser extension download करके vpn setup कर सकते हैं। Download करने के बाद-
- Bottom right corner पर account photo पर click करें।
- वहाँ Settings> Add connection> Add OpenVPN/L2TP में जाएँ।
- और details भरदें।
App/software

Google playstore से कोई भी अच्छा vpn download करें और उसे इस्तेमाल करें।
Also Read: Online paise kaise kamaye- 44 ways
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा कि vpn kya hai aur vpn fullform.
आज हमने सीखा-
- Vpn kya hai?
- Vpn fullform
- Vpn setup kaise kare
- Vpn prices
- Vpn advanatages, Vpn disadvantages
- Incognito mode vs vpn
अगर आपको कोई भी doubt है तो आप नीचे हमें comment करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह article पसन्द आय तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ ज़रूर share करें।
धन्यवाद…।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Green VPN kya hai
Green vpn एक vpn app है जो आपके identity को छुपाता है, आपके ip address को hide करता है, sites को unblock करता है और आपकी location को भी hide कर सकता है। इसको अभी तक 1 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने download किया है।
Vpn setting
Googleplay store या google chrome पर आपको अचे से अच्छे Vpn मिल जाएंगे जो आपको banned apps और movies देखने में मदद कर सकते हैं। और यह आपकी identity को भी छुपा देंगे।
इस app को आपको open करना है, फिर location change करके “Vpn on” button पर दबाना है और ऐसे आप vpn की सेटिंग change कर पाएँगे।
Vpn app से क्या होता है
वीपीएन अप्प से आप अपनी location बदल सकते हैं जिससे govt आपको trace नहीं कर पाएगी। इससे आप banned apps, games और sites को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना हमारे देश में पूरी तरह से legal है।
Vpn का उपयोग कैसे करते हैं
Google play store पर vpn लिखिए तो आपके बहुत सारे apps मिल जाएंगे। उनमें से कोई भी app download करें, और app में location बदल दें। फिर “VPN on” button पर दबाएँ और आप दूसरे countries के apps और sites को इस्तेमाल कर पाएँगे। साथ में आपकी
Vpn सेटिंग कैसे करें
अपने phone में vpn setting करने के लिए-
Settings> Wifi & Internet/ Wireless & Networks/ Connection & Sharing> Vpn में जाएं, वहाँ आपको plus या 3 dots मिलेंगे उनपर click करके server address, username, password भर दें जो आपको vpn provider से मिले हैं। Save करते ही vpn on करदें।
Snap VPN kya hai
Snap VPN google play store पर एक vpn app है जिसके 1 करोड़ से ज़्यादा downloads हैं। इस एप्प की rating धीरे धीरे कम हो रही है क्योंकि इसमें बहुत सारे errors हैं। आप इसे download करना चाहते हैं तो Google Play Store से कर सकते हैं।
सुपर vpn क्या है
SuperVPN playstore पर best vpn app है। इसे 10 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने download किया है। और इसकी rating भी शानदार है। इसे आप Google Play Store से download करें।
Vpn app क्या है
Vpnapp एक ऐसा app है जो आपके ip address को hide करता है, sites को unblock करता है और आपकी location को भी hide कर सकता है। इसे banned apps और games को चलाया जा सकता है। और यह पूरी तरह से legal है।
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023
- Pikachu app download |Latest version v82| free movies| - March 28, 2023
- Current account in hindi - March 24, 2023
Thanks! This helped me a lot
welcome 😉