नमस्कार दोस्तों blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा Union Bank ka balance kaise check kare।
बहुत समय हमें जल्दी में घर बैठे अपने bank का balance व्हेक करना हित है। किसी भी बड़ी payment से पहले या online transactions करते समय हम अपना balance ज़रूर check करते हैं।
पर अगर पता न हो कि यह कैसे करना है, तो आसान सा काम भी complicated लगने लगता है इसलिए मैं वे सभी तरीके लाया हूँ जिनसे आप अपना बैंक बैलेंस check कर सकते हैं।
पूरी जानकारी लेने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने प्रियजनों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी बैंक balance चेक करने के बारे में पता लगे। चलिए जानते हैं Union bank of India ka balance kaise check kare।
Balance check करने के लिए आवश्यकताएं
Union बैंक का बैंक balance चेक करने के लिए आपका फ़ोन नम्बर आपके बैंक खाते से connected होना चाहिए। अगर आप घर बैठे balance चेक करना चाहते हैं तो इसे ज़रूर पूरा करना होगा।
Phone number बैंक account से कैसे जोड़ें?
Netbanking से
अगर आप अपना फ़ोन नंबर बैंक account से connect करना चाहते हैं तो Union bank की net banking website पर जाएं।
- Netbanking username और password से login करें।
- My Profile/ My account में जाएं और contact number पर click करें।
- आपको PIN या password भरना होगा।
- फिर number change कर सकते हैं।
- इसके बाद आपके इस नम्बर पर otp आएगा।
- उसे verify करें और आपका number add हो जाएगा।
ATM में
- किसी भी atm में जाएं और अपना card swipe करें।
- यहां main menu में जाएं और register mobile number पर दबाएँ।
- इसके बाद अपना phone number भरें और otp से verify करें।
- आपका नम्बर register हो जायेगा।
Also Read: Bank me khata kaise khole | बैंक खाता कैसे खोलें
Union bank se balance kaise check kare
Number se bank balance check kare
Union bank ka balance check karne ke liye number नीचे दिया है। इसपर आप missed call दे सकते हैं।
- Balance enquiry- 09223008586
- Toll-free नम्बर- 1800 22 2244, 1800 208 2244
Sms से union bank ka bank balance check kare
Bank balance enquiry
Sms के ज़रिए अगर आप बैंक balance check करना चाहते हैं तो इस नम्बर 09223008486 पर अपने फ़ोन नम्बर से message करें। ध्यान दें कि आपका फ़ोन नम्बर आपके bank खाते से जुड़ा होना चाहिए।
- इस नम्बर पर UBAL लिखकर मैसेज send करें। फिर आपके फ़ोन पर balance का मैसेज show होगा।
- अगर आपके multiple account हैं और आप किसी दूसरे account का balance चेक करना चाहते हैं तो UBAL<space>Acc. Number लिखकर send कर दें। कुछ देर में आपको balance का मैसेज show होगा।
Mini Statement
अपने बैंक खाते की mini statement पाने के लिए 09223008486 पर अपने फ़ोन नम्बर से जो बैंक खाते से connected है, मैसेज send करें।
- Primary account/ Main account के लिए UMNS लिखकर send करें।
- Other account/ किसी दूसरे एकाउंट के लिए UMNS<space>Acc. Number लिखर send करें।
UPI PIN से Bank balance check करने का तरीका
अगर आपको अपना UPI PIN याद है तो आप बहुत ही आसानी से बैंक balance चेक कर सकते हैं। अगर आपकी UPI id है और आपको PIN याद है तभी इस तरीके को करें।
- अपने caller app पर जाएं और *99# dial करें।
- फिर भाषा चुनें। जो भाषा चुनना चाहते हैं उसके सामने का नंबर send करदें।
- फिर यह option आएंगे-
- Send money
- Request Money
- Check Balance
- My Profile
- Pending Requests
- Transaction
- UPI Pin
- इसमें check balance के सामने जो नम्बर होगा, उसे send करें।
- अब UPI pin भरें और आपका balance आपके सामने आ जायेगा।
Aadhaar card से बैंक balance check
इसमें आपको aadhar card का नम्बर भरना होगा।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में caller app खोलें।
- *99*99*1# dial करें और aadhar card का नम्बर लिखें।
- Verify करने के लिए दोबारा aadhar नम्बर लिखें और UIDAI की तरफ से आपको bank balance का message आएगा।
USSD code से union bank me balance kaise check kare
इस तरीके के लिए यह आवश्यक है कि आपका फ़ोन नम्बर आपके bank account से जुड़ा हो।
- *99*63# dial pad में भरें।
- फिर आपके सामने यह options आएंगे-
- Account balance
- Mini statement
- Send money using MMID
- Send money using IFSC
- Show MMID
- Change MPIN
- Generate OTP
- इसमें Account balance के सामने लिखे नम्बर को send करें।
- फिर आपके सामने आपके bank balance की जानकारी show हो जाएंगी।
Also Read: Bank me application kaise likhe? 14 copy-paste formats
App/ Website से balance check
अगर आपने अपने account में net banking ON करवाई है तो आपको username और password मिला होगा। उस username और password से Union Bank app/ website पर login करें।

- Login करने के बाद Accounts में जाएं।
- जिस account का balance देखना चाहते हैं उसपर click करें।
- आपका balance दिखने लगेगा।
ATM से balance check करें
ATM में balance देखने के लिए-
- मशीन में अपना card swipe करें।
- फिर भाषा चुनें, और PIN enter करें।
- इसके बाद balance enquiry पर click करें।
- आपका balance show होगा।
Paytm से union bank ka balance kaise check karen
Paytm से बैंक खाते का balance check करना बहुत आसान है। यह तरीका तभी काम करेगा अगर आपके paytm से bank एकाउंट जुड़ा हुआ है।
कई लोग paytm में KYC complete नहीं करते जिससे उनका bank account जुड़ नहीं पाता। इसलिए यह सब चीजें complete ज़रूर करें।
- Paytm open करें।
- Home screen पर My Paytm लिखा होगा और उसके नीचे Balance & History होगा।
- Balance & History के नीचे छोटा सा Check Balance लिखा होगा, उसपर click करें और आपको balance दिख जाएगा।
कई लोगों के फ़ोन में Balance & History के नीचे कुछ नहीं लिखा होता इसलिए इसी button पर click करें।
- फिर अपने बैंक खाते के सामने Check Balance पर click करें।
- 6 digit का PIN भरें और आपको balance show हो जाएगा।
Google Pay से balance check करें
Google pay से अपने बैंक खाते का balance देखने के लिए-
- Google Pay open करें।
- आपके सामने homescreen आ जायेगा। इसमें सबसे नीचे तक swipe करें।
- Check Bank balance पर click करें।
- अपना UPI PIN भरें और आपका balance दिख जाएगा।
Also Read: Bank manager kaise bane
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि Union bank ka balance kaise check kare, union bank of india ka balance kaise check kare।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Union bank me balance kaise check kare
- Union bank ka balance kaise check karen
- Union bank ka account kaise check kare
- Union bank ka balance check karne ke liye number
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Union bank ka balance kaise check kare, पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
How to check Union Bank balance by SMS
Union bank का balance sms से check करने के लिए 09223008486 पर UBAL लिखकर मैसेज send करें। अगर आपका Other account/ दूसरा account है तो UBAL<space>Acc. Number लिखकर sms send करदें। आपका balance show हो जाएगा।
यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर 2022
Balance जानने के लिए 09223008586 पर missed call दें।
Union Bank balance check number 2022
Union Bank balance check number is 09223008586. Give a missed call for balance enquiry.
यूनियन बैंक व्हाट्सएप नंबर
यूनियन बैंक टोल फ्री नंबर- 1800 22 2244, 1800 208 2244, बैलेंस enquiry नम्बर- 09223008586
यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर २०२२
यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नम्बर- 09223008586
यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर
यूनियन बैंक में मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए 09223008486 पर UNMS मैसेज send करें।
यूनियन बैंक का मोबाइल नंबर
यूनियन बैंक का मोबाइल नम्बर है 09223008486
Union Bank of India balance check number missed call
Union Bank of India balance check number for missed call- 09223008486
यूनियन बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर
यूनियन बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर- 09223008486
Union Bank Balance Check Number 2022
Union bank balance check number 2022 is 09223008486
Union Bank of India balance check app
Union Bank of India balance check app is Union Bank of India app
Union Bank Balance check number mini statement
For Union Bank Balance check number mini statement, Send an SMS- UNMS to 09223008486
Union Bank WhatsApp number balance check
Union bank whatsapp number balance check- 09223008486
यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें घर बैठे ?
घर बैठे यूनियन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 09223008486 पर मिस कॉल दें या UBAL मैसेज send करें। आप paytm, google pay, bank website, aadhaar number, Ussd code, आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल से?
यूनियन बैंक का बैलेंस मोबाइल से चेक करने के लिए 09223008486 पर मिस कॉल दें या sms send करें। SMS के लिए इस नम्बर पर UBAL लिखकर भेजें।
मेरे खाते में कितना पैसा है?
आपके खाते में कितने पैसे हैं यह जानने के लिए आपको balance enquiry करनी पड़ेगी। अपना balance check करने के लिए अपने फ़ोन से 09223008486 पर UBAL sms send करें।
यूनियन बैंक का मिस कॉल नंबर क्या है?
यूनियन बैंक का मिस कॉल नम्बर है 09223008486
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023
- Pikachu app download |Latest version v82| free movies| - March 28, 2023
- Current account in hindi - March 24, 2023