नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। क्या आप Tally kya hai in hindi और tally kaise banaye में क्या जानकारी भरें के बारे में खोज रहे हैं? तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं क्योंकि आज मैं आपको इन सभी के बारे में बताऊंगा।
आज tally 70 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसने सच में कई लोगों की जिंदगी आसान बना दी है। जहां पहले notebook पर एकाउंटिंग की जाती थी और हर चीज का record रखना मुश्किल होता था वही Tally के आ जाने से हर चीज अब चुटकियों में हो सकती है।
हर चीज की अकाउंटिंग बड़ी आसानी से की जा सकती है और bill कुछ ही सेकंड में निकाल सकते हैं। यह सब आधुनिक software Tally की मदद से ही मुमकिन हो पाया है। Tally बिज़नेस के कार्यों में ही नहीं आसानी करता परंतु यह लोगों को रोजगार भी प्रदान करता है।
बहुत से लोग Tally सीख कर सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं और अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।
आज मैं आपको tally software के बारे में सारी जानकारी दूंगा ताकि आप भी bills बना सकें, gst calculation कर सकें, inventory management कर सकें, आदि। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी अपना bill बनाने में मदद मिल सके।
तो चलिए जानते हैं tally kya hai और tally kaise kare.
Table of Contents
Tally kya hai? (What is Tally in hindi)
Tally.ERP 9 एक लोकप्रिय भारतीय accounting software है जो बिज़नेस और enterprise द्वारा inventory, sales, gst calculate, tcs, tds, manufacturing, costing, आदि को manage करने में मदद करता है।
यह Tally Solution Private Limited द्वारा निर्मित किया गया है। Tally सॉफ्टवेयर को हर तरह और size के बिजनेस को efficiently manage करने के लिए बनाया गया है। Tally के कुछ features हैं-
- Accounting: Tally software व्यापारियों को उनके व्यवसाय के financial accounts, ledger account, bank account, आदि संभालने में मदद करता है।
- Inventory: यह सॉफ्टवेयर बिजनेस को अपनी इन्वेंटरी को track करने में मदद कर सकता है जैसे stock in hand, order placement, आदि।
- Billing: यह व्यपारियों को gst bills और invoice निकालने में मदद कर सकता है।
- Payrolls: यह software एक business को अपने employee payroll, salary, tax, संभालने में मदद करता है।
- Financial report: यह एक बिजनेस की financial रिपोर्ट बनाने में मदद कर सकता है जैसे balance शीट, profit loss स्टेटमेंट, cash flow आदि।
Also Read: English sikhne wala apps
Benefits of Tally | Tally के फायदे
Tally सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं जैसे-
- इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। Tally अपने user friendly interface के लिए ही माना जाता है। इस सॉफ्टवेयर को अपनी जरूरतों के हिसाब से customize किया जा सकता है और beginners भी इसे आसानी से चला सकते हैं।
- यह एक व्यापार को financial management करने में मदद करता है। एक बिजनेस को अपने transactions मैनेज करने की जरूरत पड़ती है जैसे inventory, invoicing, payroll, accounting, आदि। यह सॉफ्टवेयर रिपोर्ट बनाने के भी काम आता है जिसको बाद में analyse करके decision लिए जा सकते हैं।
- यह बहुत समय बजाता है। Tally से बहुत से ऐसे कार्य जिनमें normally time लगता है वह चुटकियों में हो जाते हैं। इससे व्यापार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ज्यादा समय होता है।
- यह एक accurate सॉफ्टवेयर है। Tally सॉफ्टवेयर को उसकी accuracy के लिए माना जाता है। इससे financial transactions में error नहीं होते और बिजनेस की report analysis में मदद मिलती है।
- Tally को किसी भी प्रकार और size के बिजनेस में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह छोटे से लेकर बड़े हर व्यापार में काम आता है।
- इस software में security features भी मिलते हैं जिससे data protected रहता है और चोरी होने का डर नहीं होता। इसमें कोई unauthorized व्यक्ति enter नहीं कर सकता।
Also Read: Free में movie download kaise kare?
Tally इस्तेमाल कैसे करें?

Tally को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसे easily setup किया जा सकता है। जैसे कि मैंने आपको बताया कि इसके अनेक फायदों में से एक है कि इसे beginner भी आसानी से चला सकते हैं।
#Step 1- Install और setup: Tally Solutions की official website से software का latest version डाउनलोड करें। Software Install करके settings, language, accounting period, financial year, आदि setup करें।
#Step 2- Company बनाएं: एक कंपनी बनाएं और उसकी जानकारी भरें जैसे नाम, address, contact, currency, tax rate, आदि।
#Step 3- Masters configure करें: Tally में masters configure करें जैसे ledger, stock items, payroll जानकारी, आदि।
#Step 4- Transaction डालें: Transaction details भरें जैसे sales, purchase, payments, आदि। इस software की सबसे अच्छी बात है कि आप इसमें data import भी कर सकते हैं दूसरे sources से।
#Step 5- Report बनाएं: अलग- अलग तरह की reports बनाएं जैसे balance sheet, profit loss statement, cash flow, आदि। इन्हीं के साथ आप stock summary, invoice रिपोर्ट भी निकाल सकते हैं।
#Step 6- Compliance maintain करें: Tax laws और accounting rules के according अपना काम maintain करें। आप tally को file returns बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read: Resume kaise banaye mobile se?
What is tally erp 9 in hindi
Tally ERP 9 एक accounting और business management software है जो Tally Solutions द्वारा बनाया गया है। यह Tally का advanced version है जिसमें ज़्यादा features और functions दिए गए हैं।
Tally ERP 9 अलग- अलग packages में उपलब्ध है- Gold, Silver, Auditor जो अलग बिज़नेस के लिए अलग needs पूरी करता है। इस tool में ज़्यादा customization है और साथ ही plugins को add कर सकते है और दूसरे tools के साथ integrate कर सकते हैं।
Ledger kya hai? (What is ledger in tally)
Ledger एक master रिकॉर्ड होता है जो financial statement में account को दिखाता है। इसे transaction रिकॉर्ड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे sales, purchase, receipt आदि।
इसमें यह जानकारी होती है-
Ledger नाम(account का नाम)
Group जैसे revenue, asset, liability, आदि।
Opening balance
Address, contact, Tax info,
Voucher kya hai? (What is voucher in tally)
Voucher एक document है जो transaction को रिकॉर्ड करने के काम आता है। Voucher एक source document होता है जो transaction का proof देता है और इसी के base पर transaction record होती है system में।
Tally में Vouchers अलग- अलग transactions जैसे sales, purchase, payments, आदि के लिए काम आता है।
जब tally में एक voucher को बनाया जाता है तो उसे unique voucher नम्बर मिलता है, जिसमें date, type, ledger और account info, और बाकी details होती हैं।
What is Tally course? (Tally course kya hai) Tally course में क्या सिखाया जाता है?
Tally course एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसमें आपको Tally accounting software के rules और instructions समझाए जाते हैं और सिखाए जाते हैं। यह course उनके लिए बनाया गया है जो Tally को accounting purposes के लिए सीखना चाहते हैं और सरकारी या प्राइवेट sector में रोजगार पाना चाहते हैं।
Tally कोर्स में यह सब सिखाया जाता है-
- Introduction to Tally (Tally का परिचय): इसमें Tally के basic features जैसे accounting software, interface, navigation और सभी चीजों के बारे में, उनका मतलब, उनकी पढ़ाई बताई जाती है।
- Accounting with Tally (Tally के साथ लेखांकन): इस part में ledgers को बनाना और मैनेज करने सिखाया जाता है, साथमें vouchers और financial statements बनाना।
- Inventory Management with Tally (सोऊँची प्रबंधन): यहां inventory को कैसे manage करें, उसके levels, stock movements को track करना और stock report बनाना पढ़ाया जाता है।
- Invoicing and Billing with Tally (बिलिंग और चालान): इस पार्ट में सिखाया जाता है कि bills, रसीद और invoice कैसे बनाएं।
- Payroll Management with Tally (Payroll प्रबंधन करना): इस पार्टमें employes की जानकारी manage करना सीखा जाता है जैसे payroll, salary calculations, tax, आदि।
- Financial Reporting with Tally (वित्तीय रिपोर्ट बनाना): Last में सिखाया जाता है कि financial reports कैसे बनाएं जो एक बिज़नेस और एकाउंटिंग का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।
ईस training को अलग- अलग modes के ज़रिए सिखाया जा सकता है जैसे classroom, online, self learning और यह अलग- अलग level की expertise के सतह हो सकते हैं जैसे beginner, advanced। इसको पूर्ण होने पर student को सर्टिफिकेट या डिप्लोमा प्राप्त होता है।
Tally course कहाँ से करें?
भारत में ऐसे कई training centres और institute है जो Tally की जानकारी देते हैं-
- Tally Education Pvt Ltd- यह Tally solutions का official ट्रेनिंग सेन्टर है। यह Tally Certified Professional और Tally Certified Expert course प्रदान करते हैं।
- NIIT- NIIT भारत में IT ट्रेनिंग के लिए एक जाना माना institute है। यह Tally ke अलग-अलग courses प्रदान करता है- Basic, Advanced और Professional.
- Aptech- यह एक learning कंपनी है जो अलग- अलग fields में courses प्रदान करती है।
- EduPristine- EduPristine अलग- अलग fields में training प्रदान करती है, including accounting और finance।
- NIFA- NIFA leading education institutes में से एक है जहां Tally का course, Tally.ERP9 course, Tally Prime, Tally.Server9 course सिखाया जाता है।
इसी तरह आपको कई institutes मिल जाएंगे जहां Tally का course सिखाया जाता है।
Also Read: Game Khelkar Recharge Karne Wala Apps
Tally course सीखने में कितने पैसे लगेंगे?
Tally course के charges अलग-अलग चीजों पर निर्भर कर सकते हैं जैसे कोर्स का level, type, time, आदि। एक basic tally course का खर्चा ₹2000- ₹10,000 तक आ सकता है और एक advanced कोर्स का खर्चा ₹20,000 तक जा सकता है। वहीं अगर आप certified course लेते हैं तो ₹25,000 का खर्चा हो सकता है।
अगर आप एक सस्ता कोर्स करना चाहते हैं तो online website और youtube पर देख सकते हैं जहां ₹500 से ₹5000 तक का खर्चा हो सकता है।
इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि Tally कोर्स सीखते हुए सिर्फ खर्चे पर ही ध्यान न दें क्योंकि ट्रेनिंग की quality, time और resources बहुत matter करते हैं। अगर आप एक certified course करते हैं तो उसकी reputation भी होनी चाहिए।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा Tally kya hoti hai।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Tally kya hai
- Tally course kya hai
- Tally course kaise kare
- Tally voucher, tally ledger, tally job salary
- What is Tally erp9
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Tally kya hota hai और Tally kya hai in hindi पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Tally Ka Full Form
Tally का full form है Transaction Accounting and Inventory Management.
टैली जॉब सैलरी
Tally की job salary सिर्फ software इस्तेमाल करने पर ही नहीं बल्कि job पर निर्भर करती है। एक accountant tally को इस्तेमाल करके ₹10 लाख per annum कमा सकता है वहीं एक operator ₹4 लाख पर annum कमाएगा। इसी के साथ salary location, experience, age, industry पर भी निर्भर खेती है।
India में एक tally beginner जिसे 0 experience है, ₹2.5- 3 lakh per annum की job पा सकता है।
टैली कोर्स कितने दिन का होता है
Tally का basic course 20-30 घण्टों का होता है जो एक हफ्ते में खत्म हो सकता है। परन्तु एक advanced course को 2 हफ्ते का समय लग सकता है। अगर कोई किसी job या industry के लिए specific training देता है तो और समय लग सकता है।
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023