Social media marketing kya hai और kaise kare?

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि social media marketing kya hai।(Social media marketing in hindi)

आज दुनिया में 3.78 billion लोग social media का इस्तेमाल करते हैं, मतलब आधी दुनिया। बाकी जो लोग रह जाते हैं वह phone afford नहीं कर सकते।

इसका मतलब जिन लोगों के पास phone है वह सभी social media का इस्तेमाल करते हैं वह भी दिन में औसत 2- 2.5 घण्टे।

पहले social media सिर्फ information बाँटने, दोस्त बनाने, likes के लिए काम आता था। पर धीरे- धीरे यह business में भी काम आने लगा। 

लोगों से सोचा कि जब हर इंसान दिन में करीब 2 घंटे social media का इस्तेमाल कर रहा है तो क्यों ना उसके साथ व्यापार किया जाए। 

और यह सफल भी हुआ।

73% marketers यही मानते हैं कि social media marketing इस्तेमाल करने से उनका business 5- 6x बढ़ा है। क्योंकि इससे उनकी reach बहुत बढ़ जाती है इसलिए social media को बहुत powerful माना जाता है।

अगर कोई product या व्यक्ति viral हो जाए तो समझिए कि जिंदगी ने खुद उसके हाथ में सोने का लोटा दिया है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Social Media Marketing kya hai(Social media marketing in hindi) तो इस article को अंत तक पढ़ें और अगर आपको यह पसन्द आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें।

SMM को जानने से पहले हम marketing के बारे में जानेंगे।

Marketing kya hai?

Marketing ऐसा तरीका है जिससे एक person/company अपने products/services को दूसरे लोगों के सामने लाता है।


Social media marketing kya hai?

Social media marketing kya hai

SMM(Social Media Marketing) एक तरह की marketing है जिसमें social media का इस्तेमाल किया जाता है। यह photo, video, ads, song, meme आदि के रूप में हो सकती है।

हमें marketing हमेशा ऐसी जगह करनी चाहिए जहाँ लोगों का आना- जाना अक्सर हो ताकी अधिकतम लोग आपके Brand को देखें।

और Social Media इसका best example है। 

Social media के कुछ popular platforms हैं Facebook, Instagram, Whatsapp, Twitter, Quora, Pinterest, LinkedIn, Reddit, Tumblr, Telegram, Snapchat, Youtube आदि।

  • इनमें facebook सबसे ज़्यादा use किये जाने वाला platform है जो Mark Zuckerberg द्वारा बनाया गया है।

Mark monopoly create करने के लिए जाने जाते हैं।

मतलब वह हर competitor app को खरीद लेते हैं ताकि कोई उनसे आगे न जा सके और वह market में सिर्फ एक ही हों।

  • Youtube इतना ज्यादा use किया जाता है कि उसे social media की जगह search engine का दर्जा दिया गया है।

Social media marketing benefits

Increase brand awareness

SMM से brand awareness बढ़ती है। लोग brand या product को जानने लगते हैं। अगर हम attractive posts तैयार करें और useful info दें तो लोग brand को पसन्द करने लगते हैं

Affordable

अगर आप normal marketing करते हैं, तो आपको लाखों रुपये देने पड़ेंगे, जगह- जगह pamphlets बाँटने पड़ेंगे, boards लगवाने पड़ेंगे, अखबार और TV में ads निकलवानी पड़ेंगी। 

पर social media marketing आप free में कर सकते हैं। अगर आप किसी professional बन्दे को रखते हैं तो वह सस्ते में आपका काम करदेगा।

Boost traffic

SMM का सबसे बड़ा फायदा bloggers को होता है। Bloggers free में अपनी site पर लाखों में traffic ला सकते हैं जिससे वह अच्छी income create कर सकते हैं।

Insights

Normal marketing करते समय हम अंदाज़ा नहीं लगा सकते कि कितने लोग उसे देखेंगे, कितने लोग product खरीदना चाहते हैं आदि।

पर SMM की ज़रिए हम हर एक view, click, like को देख सकते हैं और हमारा control बढ़ जाता है।

Interaction and feedback

हम लोगों से feedback ले सकते हैं कि उनको हमारा product कैसा लगा और उनसे बातचीत कर सकते हैं।

Fame

अगर एक आदमी सिर्फ अपने लिए SMM का use करता है तो वह influencer बन सकता है और famous हो सकता है। 

एक influencer बनने के बहुत फायदे होते हैं और अगर social media पर कोई viral हो जाये तो वह income के बहुत सारे तरीके खोल सकता है।


Social media marketing plan

Create goals

शुरू करने से पहले अपना goal बनाएँ। यह चुनें कि आपको कितने posts में कितने followers चाहिए ताकि आप उतनी ही fast और serious होकर काम कर सकें।

Know your audience

पहले यह चुनें कि आपको किस topic पर content डालना है। फिर यह देखिए कि आपको audience किस तरह की चाहिए। 

जैसे- 

  • Instagram पर आपको ऐसे लोग मिलेंगे जो fashion, beauty, luxury पर ध्यान देते हैं।
  • Twitter पर serious लोग मिलेंगे जो news, politics, history में interested हैं।
  • Youtube, facebook पर आपको हर तरह के लोग मिलेंगे।
  • Telegram पर आपको ऐसे लोग मिलेंगे जो free games, movies, web series आदि लेने आए हैं।

Choose social media platforms

हर social media platform हर किसी के लिए नहीं होता। जिसके पास जैसा talent और audience है, वैसा ही platform चुनना चाहिए।

अगर आप बहुत सारे platforms को business के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो max. एक समय पर 4-5 ही चुनें।

Choose your tone, theme

हर किसी के बात करने, लिखने का तरीका अलग होता है। 

पहले आप एक theme set करें ताकि जो भी आपके content को देखे वह आपके नाम को बिना पढ़े आपकी posts को पहचान ले, उसमें आपकी uniqueness दिखनी चाहिए।

फिर अपने बोलने का style चुनिए जैसे informational, funny, conversational आदी।

Create content

अब अपना content create करें और उसे repurpose करें। मतलब एक ही content को अलग- अलग जगह पर बाँटें। जैसे-

Youtube- video
Instagram- image, short video
Twitter- text, short video
Quora- text
Pinterest- image

See insights

अपना content बनाने के बाद आप उसके stats पर ध्यान दें।

Almost हर platform पर आपको insights मिल जाएँगे जिससे आपको पता लगेगा कि कितने लोगों ने आपके content को देखा, click, like, exit किया आदि।


Social media marketing tips

Facebook

जैसा कि मैंने पहले आपको बताया कि facebook दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला social media app है। इसलिए यहाँ brand reach सबसे ज़्यादा होती है।

अपने brand को नई ऊँचाईयों तक पहुँचाने के लिए-

  • एक facebook page बनाएँ।
  • एक facebook group बनाएँ।
  • यहाँ रोज़ अपने business सम्बंधित posts डालें।
  • Facebook ads चलाएँ।

Instagram

Instagram पर दिखावटी दुनिया बस्ती है, इसलिए आपको attractive photos खींचनी और edit करनी होंगी।

इस पर अच्छी reach पाने के लिए-

  • हफ्ते में करीब 5 posts डालें।
  • अच्छी profile picture और bio set करें जिससे आपके बारे में पता लगना चाहिए। अपना site link ज़रूर add करें क्योंकि instagram पर आप सिर्फ bio में ही link दे सकते हैं।
  • Alt text और location का इस्तेमाल करें। Hashtag research करें।
  • अपने competitors से अच्छे सम्बन्ध बनाएँ, like करें, comment करें आदि।
  • और steps देखें

Experiment के लिए मैंने भी इन tricks को इस्तेमाल करके 1 महीने में 1000 follower grow कर लिए थे।

Social media marketing in hindi

Telegram

Telegram का interface WhatsApp जैसा है, फर्क इतना है कि whatsapp group में कम लोग जुड़ सकते हैं और सिर्फ chat करने के काम आता है।

पर telegram channel पर लाखों लोग जुड़ सकते हैं और जब भी कोई कुछ search करता है तो उससे सम्बंधित channels उसके सामने आ जाते हैं।

Telegram पर ज़्यादा group members को add करने के लिए आपको ऐसा topic चुनना होगा जो trending हो और लोग उसे पसन्द करते हों। जैसे- games, movies, web series आदि।

जब लाखों में लोग आपके group में जुड़ने लगें तो आप किसी भी चीज़ की marketing कर सकते हैं और आपकी reach बहुत बढ़ जाएगी।

Twitter, Tumblr, Reddit

Twitter, Tumblr, Reddit ऐसे platforms हैं जिनको कम आंका जाता है। लोग इनकी power को नहीं जानते।

हाँ, इसपर followers और views लाना मुश्किल है पर इन्हीं से blog के लिए dofollow links लगाए जा सकते हैं।

जैसे- 

  • अगर Reddit पर आप link post करते हैं तो आपको nofollow link मिलेगा पर अगर उसपर 2-3 upvotes आ जाते हैं तो वह link dofollow में बदल जायेगा
  • Tumblr पर आपको dofollow links मिलते हैं, इसलिए इसका प्रयोग ज़रूर करें।

Snapchat

Snapchat पर younger audience होती है। इसलिए यहाँ beauty, fashion, luxury, money, जैसे topics काफी famous होते हैं।

Snapchat पर आप maketing ads देकर कर सकते हैं जिनकी CTR(click through rate) 68% होता है और ज़्यादातर लोग इन ads को देखते ही हैं।

Quora

Quora पर famous होना बहुत ही आसान है। मेरे ख्याल से इसपर views लाना youtube और blog से भी आसान है।

आपको बस एक popular question चुनना है और फिर थोड़ा समय लगाकर एक अच्छा answer लिखना है, साथ में एक image लगानी है। और सिर्फ एक रात में आप 5k-7k views ला सकते हैं।

इसी तरह जब आप regular answers लिखकर famous हो जाएँ तो अपने लिए भी marketing कर सकते हैं।

Youtube

Youtube पर आज की date में सिर्फ वह सफल हो सकता है-

  • जो दिन- रात मेहनत करने के लिए तैयार है और 
  • जिसके पास ideas की कमी नहीं है

उसके बाद 3-4 महीने में रोज़ video डालकर आप आराम से लाखों views ला सकते हैं।

आप अपने product के बारे में बता सकते हैं या दूसरे creators को पैसे देकर उनसे social media marketing करा सकते हैं।

Videos बनाने से पहले आपको इसका ध्यान देना होगा कि लोग आजकल क्या देखना पसंद करते हैं और आपके पास वह talent है या नहीं। जैसे- funny videos, gaming, roasting, phones, facts आदि।

Linkedin

Linkedin एक professional जगह है। यह jobs, internship ढूँढने के काम आती है। 

  • यहाँ पर आप अपनी profile बनाएँ और details भरें।
  • फिर आप लोगों से connect करें। Random लोगों से connect करें और 3-4 दिन में 500 connections जोड़ लें
  • आप max 30,000 connections ही बना सकते हैं।

क्योंकि Linkedin पर professional और serious लोग होते हैं तो जब भी आप post करेंगे तो वह आपकी post ignore नहीं करेंगे।

इससे आप high traffic generate कर सकते हैं।

Pinterest

Pinterest photos share करने की जगह है। इसपर followers और likes कम ही आते हैं पर फिर भी यह बहुत काम का है।

  • अगर आप इसपर रोज 8-10 images डालेंगे तो high traffic लाने में ज़रूर काबिल होंगे।
  • पर अगर आप इतनी मेहनत नहीं करना चाहते तो अपनी latest post या product की picture post करदें। 

फिर यह pictures “Google Images” में rank होने लगेंगी और जब भी कोई इससे related search करेगा तो आपकी image pinterest के ज़रिए सबसे ऊपर आएंगी। इससे आपकी reach बढ़ेगी। 

Google My Business

यह एक ऐसा app है जिसके बारे में आपको कोई नहीं बताएगा क्योंकि ज़्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है।

नाम से पता लग रहा है कि “Google My business” Google का app है जो business promote करता है।

Actually यह Google maps में business add करने के काम आता है। पर अगर आप सोचें, जब भी हम Google पर किसी product के बारे में search करते हैं तो सबसे ऊपर Google map ही आता है फिर बाकी websites आती हैं।

इसका मतलब अगर आप अपना नाम Google My business में register करदें तो आपका नाम search में सबसे ऊपर आएगा और ज़्यादातर लोग आपके product को ही देखेंगे।

ऐसा ही एक option और है। अगर आप Google पर search करें “Add me to Search” तो आपके पास एक form आएगा जिसमें आप अपनी details भर सकते हैं। 

उसके बाद आप जब भी अपना नाम search करेंगे तो आपके बारे में info आएगी।


Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा कि social media marketing kya hai(social media marketing in hindi) और social media marketing kaise kare।

आज आपने सीखा-

सोशल मीडिया मार्केटिंग के लाभ
सोशल मीडिया मार्केटिंग के उपयोग
सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करें
सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है

अगर आपको कोई भी doubt है तो आप नीचे हमें comment करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह article पसन्द आय तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ ज़रूर share करें।

धन्यवाद…।

Aryan
Follow me

4 thoughts on “Social media marketing kya hai और kaise kare?”

Leave a Comment