Server kya hai? Server types and server down problems।

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि server kya hai, server के प्रकार और server down problem।

Computer network की दुनिया में SERVER का बहुत अहम role होता है। कोई भी site बिना server के नहीं चल सकती। आपने कभी sites में देखा भी होगा कि “Server Down” या “Server Error” लिखा आता है, लेकिन आप भी सोचते होंगे कि server kya hai।

अगर आप जानना चाहते हैं कि server kya hai, तो आज हम आपको server के बारे में अच्छे से बताएँगे। 

Network क्या है?

Server के बारे में जानने से पहले आपको network के बारे में समझना होगा। जब दो से ज़्यादा computers एक दूसरे से connect होते हैं, उसे network कहते हैं

एक network में minimum एक client और minimum एक server होता है। इसलिए इसे client server model भी कहा जाता है।

Types of networks-

LAN (Local Area Network)– एक building के अंदर, जैसे boss और workers। मतलब एक server और बहुत सारे clients।

MAN (Metropolitan Area Network)– एक शहर के अंदर जैसे SBI की home branch, loan branch, आदि।

WAN (Wide Area Network)– एक country या उससे बड़ा network। जैसे internet, यहाँ multiple clients और multiple servers हैं।


Server kya hai? Server क्या है?

Server kya hai
Server Powerful computers होते हैं जो (LAN) local area network और (WAN) Wide area Network में services प्रदान करते हैं। यह data store कर सकते हैं, complex calculation कर सकते हैं आदि।

Local area network में boss का computer server होता है और workers का computer client होता है। Worker अपना सारा काम server से लेते हैं और server को सौंप देते हैं।

Wide area network जैसे internet, के ऐसे servers होते हैं जो website का data store करते हैं। Internet पर जितना भी data है, वह सभी करोड़ों servers में store है, जो पूरी दुनिया में फैले हुए हैं।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि server दिखता कैसा है?

अगर server आपके boss का computer है तो वह computer की तरह ही दिखेगा।

पर अगर वह एक internet का server हुआ तो आपने इन्हें कई बार movies में देखा होगा जहाँ एक जासूस बड़े से server room में chip चुरा कर भाग जाता है। जैसे Batman vs Superman, Mission Impossible आदि।

यह youtube का server room है जहाँ पूरी दुनिया की videos का data store होता हैं।

YouTube server

Also Read: Youtube se kaise kamaye?


History of Server

सन 1990 में Tim Berners-Lee ने पहला Web sever बनाया। उस web server का काम NeXTcube रख्खा गया।

Server के Invention के बाद लोगों ने कई प्रकार के server invent करने शुरू कर दिए। जिनके बारे में नीचे table बनाया गया है।

S.noYearName of the Server Type of Server
11981The IBM VM MachineFirst List Server
21991NeXTCubeFirst Web Server
31994ProLiant, first RackFirst Rack-Mountable Server
41998Sun Ultra IIFirst Google Server
52001RLX BladeFirst Modern Blade Server
62008PS3 ClusterGPU-Distributed Computing
72009/12 Cloud Server

अब हमारी technology बहुत बढ़ चुकी है। आज लगभग 100 million(10 करोड़) servers का प्रयोग किया जा रहा है। इनमें से Microsoft और Google के पास अधिकतम servers हैं। 


Server के प्रकार

आज कई प्रकार के servers पाए जाते हैं जिनका प्रयोग अलग अलग कामों के लिए किया जाता है। आइए हम इन सभी की बारे में जानते हैं।

  • Web server यह server website का data store करते हैं। इन्हें हम web hosting server भी कहते हैं।

बहुत सी companies web hosting server प्रदान करती हैं जैसे hostinger, namecheap, bigrock आदि जिनको हर साल ₹2500-₹4500 देने पड़ते हैं।

  • Database server यह servers database को manage करने के काम आते हैं। एक database ऐसा data होता है जो tables की form में होता है।
  • Fax server यह server fax machines को एक साथ connect करता है।
  • Game server Gaming servers game में multiplayer option प्रदान करते हैं, जितने भी players होते हैं वह सब उसके clients होते हैं।
  • Mail server इस तरह के server से mail भेजी और receive की जा सकती है।
  • Computing server आपने RAM और CPU power के बारे में तो सुना होगा। Computing servers के ज़रिए RAM और CPU power share की जा सकती है।
  • Print servers एक से ज्यादा printers को एक network में connect करता है।
  • Sound servers एक से ज़्यादा sound system, speakers, microphone को एक network में connect करता है।
  • Proxy server यह server एक client और main server के बीच में काम करता है और client का सारा traffic main server पर transfer कर देता है।
  • Virtual server यह एक software से बनाया गया server होता है मतलब physically नहीं होता। यह भी information बाँटने के काम आता है।
  • Process server Process server किसी तरह का server नहीं है। यह एक आदमी होता है जो court के legal documents एक इंसान तक पहुँचाता है। 

बहुत से लोग इसे गलती से computer server मान लेते हैं।

  • Dns(Domain name server)जब आप internet पर किसी website का नाम लिखते हैं, तो dns उस नाम को पूरे internet पर ढूँढता है। 

जब उसे name मिल जाता है, तो वह उसके web server से आपके लिए data ले आता है।

Also Read: Vpn kya hai?


Web hosting servers

अगर आप एक blogger हैं तो आपको web hosting servers के बारे में ज़रूर पढ़ना चाहिए।

Web hosting server हमारे blog का एक अहम हिस्सा हैं। अभी तक आपको पता लग ही गया होगा कि web hosting server हमारे blog के सारे data को अपनी storage में रखता है।

Web hosting server काफी companies प्रदान करती हैं जिनके अलग- अलग feature होते हैं। इन सभी में आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए-

Uptime: Uptime मतलब कि hosting server जब से शुरू हुआ, तब से वह लगातार चल रहा है या उसमें कोई defect आने की वजह से वह कभी रुक गया था। 

इसे % में गिनते हैं, आपको 99% से ज़्यादा uptime ही चुनना चाहिए।

SSL: SSL certificate secure connection की निशानी होता है। इसके होने से हमारे domain में http की जगह https लग जाता है। आजकल यह लगाना बहुत ज़रूरी है।

अगर आपको free ssl लगाना है तो आप यहाँ पढ़ सकते हैं।

24/7 support: जब मैं अपनी site Hostinger से Namecheap में transfer कर रहा था, तब मुझे कोई technical knowledge नहीं थी, पर Namecheap के support के कारण मैं आसानी से free में site transfer कर पाया।

Vast storage: Hosting server में storage ज़्यादा होनी चाहिए नहीं तो जब हमारी site पर ज़्यादा content भर जाता है तब site slow होने लगती है।

Fast speed: ज़्यादा data भरने से या high traffic आने से site की speed slow होने लगती है। इसलिए fast speed server ही चुनना चाहिए।

Easy to use: ज़्यादातर bloggers को technical जानकारी नहीं होती, वह सिर्फ लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं। इसलिए Hosting service आसानी से समझ आनी चाहिए।

Site transfer: Site transfer free में होना चाहिए, कुछ companies इसके लिए भी हज़ारों रुपये लूट लेती हैं।

Also Read: Dream 11 se लाखों kaise kamaye?


Web hosting companies

कुछ बढ़िया है web hosting server companies हैं-

  1. Hostinger- Hostinger सबसे सस्ता, easy to use है और free ssl प्रदान करता है। मैं इसे ज़रूर recommend करूँगा।
  1. Namecheap- Namecheap सस्ता है, इनका support अच्छा है, यह खुद site transfer करके देते हैं और fast भी है।
  1. GoDaddy- GoDaddy थोड़ा महंगा है और इसका customer support best नहीं है।
  1. Hostgator- Hostgator महंगा है, पर इसकी storage बहुत ज़्यादा है, uptime अच्छा है और speed भी fast है।
  1. Bluehost- Bluehost भी एक अच्छी hosting company है पर इससे सस्ते और अच्छे features भी मिल सकते हैं।
  1. Dreamhost- इनकी uptime बहुत अच्छी है, money back guarantee है, पर इसको use करना मुश्किल है क्योंकि इसमें technical knowledge की ज़रूरत है।
  1. Siteground- इनकी support ठीक है, uptime, speed ठीक है और plans थोड़े महंगे हैं।

Server down problem

Server down problem

Server down problem एक common problem है जो थोड़ी जानकारी पाकर आप आसानी से ठीक कर सकते हैं।

Server can’t connect/ Server not found

इसका मतलब आपका internet network खराब है या server ही खराब है। ऐसी situation में आप computer restart या browser change करके देख सकते हैं।

Server lag

इसका मतलब है कि या तो आपका internet connection poor है या आपका phone/Pc या server इतना powerful नहीं है। इससे ping बढ़ता है।

उसका solution यह है कि internet on/off कर सकते हैं, अच्छा phone/PC इस्तेमाल कर सकते हैं या server से ही खराबी आ रही है तो game restart करके देखें।

Server crash

इसका मतलब internet network खराब है या server overload/overheat हो रहा है।

अगर server overload हो रहा है इसका मतलब आपकी site पर high traffic आ रहा है जिसका मतलब आपको hosting upgrade करनी पड़ेगी।

अगर आप एक gamer हैं तो आप overload/ overheat का कुछ नहीं कर सकते क्योंकि वह problem server की तरफ से है आपकी तरफ से नहीं।

Unable to connect to the server

हो सकता है कि आप wifi से diconnect हो गए हों या अगर आप move कर रहे हैं तो आपका mobile दूसरे cell tower से connect कर रहा हो जिससे एकदम से error message आता है।

अगर इनको solve करने के बाद भी ठीक नहीं चलता तो आपको device restart करना चाहिए या software update करना चाहिए।

Unexpected server error

आप internet on/off, restart या re-login करके देख सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आप 

Blocked by ISP

ISP(Internet Service Provide) मतलब जो आपको internet provide करता है जैसे- Airtel, VI, Jio आदि। 

आपका ISP आपको block कर सकता है अगर आप spam/ illegal content download करते हैं या आपने ISP की payment नहीं भरी होती।

Also Read: Blogging kaise kare?

No server due to bad weather

यह probelm तब आती है जब bad weather conditions या एक जगह पर काफी सारे लोग होने की वजह से internet connection चल नहीं पाता।

इसके लिए अपने internet connection की troubleshooting guide देखिए।

Server down due to router malfunctions

अगर आपने एक LAN setup किया है और आपका router यह problems दिखा रहा है, तो आप उसकी lights और wires check कर सकते हैं।

फिर उसे on/off करके देख सकते हैं। ऐसा तब भी होता है अगर आपका router पुराना है और high traffic को नहीं सह सकता।

Server down due to firewall malfunctions

एक firewall हमारे network पर unwanted traffic को block करता है। 

पर कभी- कभी यह valid traffic कोभी block कर देता है। इसलिए आप उसको temporary block कर सकते हैं।

Wireless network configuration change

Internet ओर जब कोई data transfer होता है तो वह security keys की मदद से होता है।

जब security keys को sender या reciever का ip address मिलता है, तो वह उन्हें check करता है, तभी data transfer होता है।

कभी कभी उनको वह ip address नहीं मिलता इसलिए यह error आता है। आप इस error को solution यहाँ पढ़ सकते हैं।

IP address conflict

यह conflict तब आता है जब आपका और किसी दूसरे computer का same ip address होता है जो नहीं होना चाहिए। 

इसके लिए आप अपना ip address change कर सकते हैं ISP से बात करके/ modem restart करके या अगर आप wifi से connected हैं तो mobile data use करके।

आपका ip address change हो जाएगा।

Also Read: blog se paise kaise kamaye in hindi 2021


Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा कि server kya hai।

आज हमने सीखा-

  1. web server kya hai
  2. server की परिभाषा
  3. server down problem meaning in hindi
  4. web server की क्या उपयोगिता है
  5. process server meaning in hindi
  6. database server kya hai
  7. वेब server के प्रकार
  8. client server क्या है

अगर आपको कोई भी doubt है तो आप नीचे हमें comment करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह article पसन्द आय तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ ज़रूर share करें।

धन्यवाद…।

Server kya hai
Follow me

Leave a Comment