नमस्कार दोस्तों blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा sbi me account kaise khole।
SBI bank भारत के सबसे पुराने और बड़े banks में से एक है। इसकी national और international branches पूरी दुनिया में फैली हुई हैं और यह इकलौता Indian bank है जिसका नाम Top 500 companies में आता है। यह 1806 में “Bank of Calcutta” नाम से शुरू हुआ था और 1955 में State Bank of India में बदल गया था।
SBI में account खुलवाना आसान है। पर अगर आपको steps नहीं पता तो यह कार्य बहुत मुश्किल और complex लग सकता है। आज मैं आपको simple तरीके के बारे में बताऊँगा जिससे आप आसानी से खाता खुलवा पाएंगे। आप online और offline दोनों तरीकों से account खोल सकते हैं।
पूरी जानकारी लेने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने प्रियजनों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी account खुलवाने के बारे में पता लगे। चलिए जानते हैं sbi khata kaise khole।
Table of Contents
Sbi bank me account kaise khole?
Offline mode
पूरे भारत में SBI की 9000 से ज़्यादा branches हैं। आप अपनी नज़दीकी branch में जाकर खाता खुलवा सकते हैं।
Account open करने के लिए-
- Branch में जाएं।
- बैंक executive से Account opening Form मांगें।
- Account opening form को इस तरह से भरें-
- Form 1– नाम, पता, हस्ताक्षर, details, आदि।
- Form 2– इस form को तभी भरें अगर आपके पास PAN card नहीं है।
- Check करें कि सारी details सही हैं। यह details आपके documents से match करनी चाहिए।
- आपको ₹1000 की शुरुआती payment करनी पड़ेगी।
- जैसे ही verification process पूरा होगा, आपको free passbook और checkbook मिल जाएगा।

- इसी के साथ आप internet banking form भी भर सकते हैं। यह ज़रूर भरें ताकि आप net banking, google pay, paytm आदि से connect कर सकें।
Online mode
- SBI के homepage पर जाएं। या सीधा इस link https://sbi.co.in/web/personal-banking/accounts/saving-account पर click करें।
- आपके पास बहुत सारे अलग तरीके के account खोलने की option होगी। “SAVINGS BANK ACCOUNT” पर click करें।

- फिर आपको Apply Now पर click करना है।
- अपनी सभी details भरें जैसे- नाम, पता, mobile, email, DOB, आदि।
- जब आपकी details submit हो जाएंगी तो आपको अपनी नज़दीकी SBI शाखा में बुलाया जाएगा ताकि आपके documents check हो सकें। इन documents की जानकारी नीचे है।
- Documents check करने के बाद verification process चालू हो जाएगा। इसमें 3-5 दिन लगेंगे।
- आखिर में आपका bank खाता खुल जायेगा।
YONO mode
SBI बैंक में खाता खोलने का सबसे आसान और तेज़ तरीका है YONO app से apply करना। आप घर पर बैठे- बैठे savings account खोल सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ चीज़ें तैयार रखनी पड़ेंगी-
- Aadhar card
- Phone नंबर
- Internet कनेक्शन
- PAN कार्ड
- Nominee aadhar card- किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके बैंक account को Nominee operate कर सकता है।
Account बनाएं Steps-
- Play store में जाएं और Yono app डाउनलोड करें।
- App open करें और “New to SBI” पर click करें।
- अब आपके सामने 2 option आएंगे- Digital account और Insta account।
- Insta account पर click करें क्योंकि इसमें आपको बैंक नहीं जाना पड़ेगा और minimum balance नहीं रखना पड़ेगा।
- इसके बाद Apply New पर click करें। अगर आपका form बीच में छूट जाता है तो Resume पर जारी रख सकते हैं।
- एक introduction page आएगा, उसमें benefits और terms & conditions पर tick करें।
- Mobile नंबर enter करें और OTP भरें।
- फिर account password create करें, security question-answer भी add करें।
- एक मैसेज आएगा कि आपको यह form 30 दिनों के अंदर भरना होगा।
- FATCA option आएगा- अगर आप India से बाहर tax नहीं भरते तो इसपर click करें।
Personal details भरें-
- अब आपको aadhar card details भरनी हैं।
- आप QR code scan कर सकते हैं
- या Aadhar नंबर डाल सकते हैं
- या VID भी डाल सकते हैं।
- फिर एक OTP आएगा, उसे भरें और आपकी सारी personal details खुद ही भर जाएंगी। कुछ details जैसे city, country of birth, nationality, आपको भरनी होंगी।
- PAN card नम्बर भरें, इसके बाद education, married, mother-father details, income भरें।
- अब Nominee का aadhar card और details भरें। आप बाद में nominee बदल भी सकते हैं।
- Home branch select करें- आपकी नज़दीकी SBI branch चुनें।
- Debit card के लिए अपना नाम भरें, 15 दिनों में वह आपके घर पर पहुंच जाएगा। आपका Savings account बन चुका है। अब account नंबर, CIF नंबर और Branch code को note करलें।
Internet banking activate करने के लिए-
- www.onlinesbi.com पर जाएं।
- Personal banking > Login चुनें। जहां details भरनी होंगी, उसके साथ में लिखा होगा New User? Register here/Activate, उसपर click करें।
- Activation of Username पर दबाएँ और temporary username भरें। फिर CIF नंबर भरें जो आपको Yono app से मिला था, और Captcha भरें।
- अब आपको new username और password create करना है।
- फिरसे Yono app में जाएं और Existing User पर click करें। वहां यह username और password भरदें।
- अब आपको 6 अंक का PIN बनाना होगा। इसको याद रखें, अगली बार इसके बिना app नहीं खुलेगा।

- Finally, आप app में login कर सकते हैं और आपका सारा काम पूरा हो गया है।
Also Read: Bank se loan kaise le?
Bank account खोलने के लिए documents
SBI में account खोलने के लिए आपको नीचे दिए सभी कागज़ात की ज़रूरत है। इन documents को आपको bank में check करवाना होगा और इनकी photocopy bank में जमा करनी होगी। इसलिए photocopy ज़रूर करलें।
- Address proof– Aadhar card, Passport, Driving License, Voter ID card आदि।
- Identity proof– Aadhar card, passport, Driving license, Voter ID Card आदि।
- Important documents– 2 latest passport size photo, PAN Card। अगर आपके पास PAN card नहीं है तो आप Form 16 भरकर दे सकते हैं।
- Phone नंबर, email
SBI account खोलने के लिए आवश्यकताएं
SBI में खाता खोलने के लिए कुछ आवश्यकताएं है। आप तभी account open कर पाएंगे अगर आपकी eligibility पूरी है-
- Indian होना चाहिए।
- 18 साल से ज़्यादा उम्र होनी चाहिए।
- अगर 18 से कम उम्र है तो उसकी ओर से उसके माता-पिता/ guardian account खोल सकता है।
- Valid address proof और identity proof होना चाहिए जो सरकार द्वारा approved हो।
- Account खुलने के बाद उसमें minimum limit जमा करनी होगी जो आपके savings account के according होती है।
Account nominee add करना
Government of India के अनुसार अब हर किसी को अपने account के साथ एक nominee जोड़ना पड़ता है। जब एक व्यक्ति की death हो जाती है तो वह nominee उस व्यक्ति के account को operate कर सकता है। उस nominee को form fill करते समय add करना होता है।
अगर nominee 18 साल से कम उम्र का है तो वह तभी पैसे निकाल पायेगा जब वह 18 साल का हो जाएगा।
SBI account opening kit
SBI खाता खुलने के बाद आपको bank की तरफ से कुछ items मिलते हैं। यह एक welcome kit में होंगी-
- SBI ATM debit card
- अगर आप international payments के लिए debit card चाहते हैं तो Global Mastercard Debit Card के लिए apply करें।
- आपका PIN एक letter में भेजा जाएगा।
- SBI check बुक
SBI account Helpline
किसी भी help, request या सवाल के लिए आप इस नम्बर पर call कर सकते हैं- 1800112211
Also Read: Bank manager kaise bane
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि sbi me khata kaise khole, sbi me account kaise khole।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Sbi bank me khata kaise khole
- Sbi bank me online account kaise khole
- Sbi new account
- बैंक एकाउंट कैसे खोलें
- sbi khata kaise khole
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Sbi me khata kaise khole, sbi bank me account kaise khole पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए
भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी-
Address proof– Aadhar card, Passport, Driving License, Voter ID card आदि।
Identity proof– Aadhar card, passport, Driving license, Voter ID Card आदि।
Important documents– 2 latest passport size photo, PAN Card। अगर आपके पास PAN card नहीं है तो आप Form 16 भरकर दे सकते हैं।
Phone नंबर, email
Nominee details
खाता खोलने का फार्म
जब आप बैंक में खाता खुलवाने जाएंगे तो बैंक executive से account opening form ले सकते हैं। आप घर से भी application लिखकर ल सकते हैं और साथ में documents की photocopy attach कर सकते हैं। Bank application कैसे लिखें?
मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें
मोबाइल में बैंक खाता खोलने के लिए-
1. Play store में जाएं और Yono app डाउनलोड करें।
2. App open करें और New to SBI > Insta account > Apply New पर click करें।
3. फिर terms & conditions पर tick करें।
4. Mobile नंबर, password भरें।
5. FATCA option पर, अगर आप India से बाहर tax नहीं भरते तो इसपर click करें।
6. Aadhar card details, personal details, nationality, PAN card, income भरें।
7. अब Nominee का aadhar card और details fill करें।
8. Home branch select करें और Debit card के लिए अपना नाम भरें, 15 दिनों में कार्ड आपके घर पर पहुंच जाएगा। आपका Savings account बन चुका है। अब account नंबर, CIF नंबर और Branch code को note करलें।
Internet banking activate करने के लिए-
1. www.onlinesbi.com पर जाएं और Personal banking > Login चुनें। New User? Register here/Activate, पर click करें।
2. Activation of Username में जाएं और temporary username भरें।
3. इसके बाद new username और password create करें, Yono app में जाएं और Existing User पर click करें। New username और password fill करें और PIN set करें।
4. Login करें और आपका सारा काम पूरा हो गया है।
बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
बैंक में खाता खोलने के लिए Aadhar कार्ड/ passport/ driving license, 2 photos, phone number, email, PAN card चाहिए।
बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए उनकी official website पर जाएं।
SBI खाता खोलने का फॉर्म PDF
SBI खाता खोलने के लिए इस link से direct pdf डाउनलोड करें।
बैंक में खाता खोलना एवं एटीएम
बैंक में खाता खोलने के लिए आप offline mode, online mode या yono app का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी तरीके से apply करने पर आपके घर पर 15 दिनों के अंदर ATM card आ जायेगा।
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023