SBI bank ka balance kaise check kare

नमस्कार दोस्तों blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा sbi bank ka balance kaise check kare।

किसी भी transaction को करने से पहले हम अपने फोन में बैंक बैलेंस जरूर चेक करते हैं। अगर आपका SBI बैंक में खाता है तो बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान है। आप कई तरीकों से बैलेंस चेक कर सकते हैं जैसे s.m.s, missed call, aadhar कार्ड नंबर, UPI PIN

पर इनमें से सबसे कारीगर तरीका है YONO app, इसलिए आप अपनी net banking जरूर ON करवाएं। YONO एप्प के ज़रिए आप beneficiary add, quick pay, debit card request, view balance, cardless atm transaction, सरकारी योजनाएं, और ऐसी बहुत सी सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं।

पूरी जानकारी लेने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने प्रियजनों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी बैंक balance चेक करने के बारे में पता लगे। चलिए जानते हैं sbi ka balance kaise check kare।


Table of Contents

Balance check करने के लिए आवश्यकताएं

Sbi bank का balance चेक करने के लिए आपका फ़ोन नम्बर आपके बैंक खाते से connected होना चाहिए। अगर आप घर बैठे balance चेक करना चाहते हैं तो इसे ज़रूर पूरा करना होगा।

Phone number बैंक account से कैसे जोड़ें?

Netbanking से 

अपना फ़ोन नंबर बैंक account से connect करने के लिए SBI की net banking website पर जाएं।

  1. Username और password भरें।
  2. My Profile/ My account में जाएं और contact number पर click करें। 
  3. आपको profile password भरना होगा।
  4. फिर number change कर सकते हैं।
  5. इसके बाद आपके इस नम्बर पर otp आएगा।
  6. उसे verify करें और आपका number add हो जाएगा।

ATM में 

  1. किसी भी atm में जाएं और card swipe करें।
  2. Main menu में जाएं और register mobile number पर tap करें। 
  3. इसके बाद अपना phone number भरें और otp से verify करें।
  4. आपका phone number register हो जायेगा।

SBI ka balance kaise check kare

Missed call se bank balance check kare

आप SBI नम्बर पर missed call देकर balance और mini statement दोनों निकाल सकते हैं। Missed call service शुरू करने से पहले आपको register करना होगा। 

09223488888 पर SP REG<space>Acc. Number भेजें और आपको confirmation आएगा।

उसके बाद नीचे दिए toll-free नम्बर पर missed call दें।

  • Balance enquiry– 09223766666 या इसी नम्बर पर BAL लिखकर मैसेज send करें।
  • Mini statement– 09223866666 नम्बर पर missed call दें या MSTMT लिखकर sms send करें।

Sms से SBI balance check kaise kare

Bank balance enquiry

Sms के ज़रिए अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए पहले आपको Sms सर्विस पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए 09223488888 पर REG<space>Acc. Number लिखकर भेजें।

फिर आपको confirmation मैसेज आएगा और आप sms services का फायदा उठा सकते हैं।

  1. इस नम्बर पर BAL लिखकर मैसेज send करें। फिर आपके फ़ोन पर balance का मैसेज show होगा।
  2. अगर आपके multiple account हैं और आप किसी दूसरे account का balance चेक करना चाहते हैं तो BAL<space>Acc. Number लिखकर send कर दें। कुछ देर में आपको balance का मैसेज show होगा।

Mini Statement

अपने बैंक खाते की mini statement पाने के लिए 09223866666 पर अपने फ़ोन नम्बर से जो बैंक खाते से connected है, मैसेज send करें।

  1. Primary account/ Main account के लिए MSTMT लिखकर send करें।
  2. Other account/ किसी दूसरे एकाउंट के लिए MSTMT<space>Acc. Number लिखर send करें।

UPI PIN से Bank balance check करने का तरीका

UPI PIN की मदद से बहुत ही आसानी से बैंक balance चेक कर सकते हैं। अगर आपकी UPI id है और आपको PIN याद है तभी इस तरीके को करें।

  1. अपने call app पर जाएं और *99# dial करें।
  2. भाषा चुनने के लिए उसके नम्बर को send करें।
  3. फिर कुछ option आएंगे-
  • Send money
  • Request Money
  • Check Balance
  • My Profile
  • Pending Requests
  • Transaction
  • UPI Pin
  1. इसमें check balance के सामने जो नम्बर होगा, उसे send करें।
  2. अब UPI PIN भरें और आपका balance आपके सामने आ जायेगा।

Aadhaar card से बैंक balance check

इसमें आपको aadhar card का नम्बर भरना होगा।

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में caller app खोलें।
  2. *99*99*1# dial करें और aadhar card का नम्बर लिखें।
  3. Verify करने के लिए दोबारा aadhar नम्बर लिखें और UIDAI की तरफ से आपको bank balance का message आएगा।

USSD code से SBI bank me balance kaise check kare

इस तरीके के लिए यह आवश्यक है कि आपका फ़ोन नम्बर आपके bank account से जुड़ा हो।

  1. सबसे पहले आपको इस service में register करना होगा। इसके लिए *595# dial करें। आपकी USSD सर्विस शुरू हो जाएगी। 
  2. इसके बाद आपके सामने options आएंगे-
  • Balance enquiry
  • Fund transfer
  • Mobile Top Up
  • Change MPIN
  • Forgot MPIN 
  • Unregister
  1. Balance enquiry पर click करें और उसके सामने लिखा नम्बर send करदें।
  2. आपको balance दिखने लगेगा।

Sms के द्वारा register करने के लिए 9223440000 या 567676 पर <MBSREG> लिखकर भेजें।

  1. इसके बाद आपको एक user id और MPIN मिलेगा।
  2. *595# डायल करें
  3. ‘4 Option‘ को send करें।
  4. Terms & conditions को स्वीकार करें और ‘Answer‘ दबाएं और ‘Option 1‘ send करें।
  5. पुराना MPIN enter करें और ’Send’ दबाएँ।
  6. नया MPIN enter करें और ‘Send‘ दबाएँ।

अगर आप USSD के द्वारा balance enquiry करने के लियर register करते हैं तो आपको MPIN बदलना ही पड़ेगा और ATM में registration process पूरा करना होगा।

MPIN भरने पर registration पूरा हो जाएगा और activate करने के लिए Atm जाना होगा।

  1. Card swipe करें और Mobile Registration  चुनें।
  2. Atm pin भरें और Mobile Banking ओर click करें।
  3. फिर Registration पर दबाएँ और mobile number भर दें। Confirm पर click करें।

Also Read: Sbi bank में नया account कैसे खोलें?

YONO App/ Website से balance check

Sbi bank ka balance kaise check kare

अगर आपके account में net banking ON है तो आपको username और password मिला होगा। उस username और password की मदद से SBI YONO app/ website को open करें।

  1. Open करते ही आपको 3 option दिखेंगे- Login, View balance, Quick Pay।
  2. इनमें से view balance पर click करें।
  3. Balance देखने के लिए MPIN की सहायता लें या username/password डालें।
  4. अगर आप पहली बार app में register कर रहे हैं तो आपको MPIN create करना पड़ेगा।
  5. इसके बाद आपको अपना balance दिखने लगेगा। अगर आपको अपने दूसरे sbi accounts का balance भी देखना है तो amount के ऊपर right swipe करें।
  6. आपको सबके balance दिखेंगे।

ATM से sbi bank balance kaise check kare

ATM में balance देखने के लिए-

  1. Atm मशीन में अपना card swipe करें या डालें।
  2. अपनी language चुनें, और PIN लगाएं।
  3. फिर balance enquiry option पर click करें।
  4. और आपका balance show हो जायेगा।

अगर आप Atm में अपनी पिछली 10 transactions की history देखना चाहते हैं तो Mini Statement के ज़रिए देख सकते हैं। 

  1. इसके लिए atm में Mini Statement पर click करें।
  2. आप उसका print भी निकाल सकते हैं। 
  3. यह ही नहीं अगर आप किसी दूसरे बैंक की statement निकलवाना चाहते हैं तो वह भी SBI atm से कर सकते हैं। 

ध्यान दें– RBI के नए नियम के तहत आप कुछ ही transactions को free में कर सकते हैं। जब वह limit खत्म हो जाती है तो आपको transaction की fees देनी पड़ती है। जब आप balance enquiry या mini statement को atm पर चेक करते हैं तो उसे भी transaction में गिना जाता है।

इसलिए atm को सिर्फ cash निकालने के लिए ही इस्तेमाल करें और balance enquiry दूसरे आसान तरीकों से करें।

 Also Read: Bank manager kaise bane

Paytm से SBI ka balance kaise check karen

Paytm से बैंक account का balance check करने ने लिए आपका बैंक एकाउंट जुड़ा हुआ चाहिए। अगर आपने paytm app पर kyc पूरी की है तभी आपका बैंक एकाउंट जुड़ेगा और आप balance check कर पाएंगे। 

सिर्फ balance check ही नहीं, आप directly अपने bank से UPI payment कर पाएंगे। बैलेंस check करने के लिए-

  1. Paytm app खोलें।
  2. Home screen पर My Paytm के नीचे Balance & History पर click करें। 
  3. Balance & History के नीचे छोटा सा Check Balance लिखा होगा, उसपर click करें और आपको balance दिख जाएगा।

कई लोगों के फ़ोन में Balance & History के नीचे कुछ नहीं लिखा होता इसलिए Balance & History पर click करें।  

  1. फिर अपने बैंक खाते के सामने Check Balance पर click करें।
  2. 6 digit का PIN भरें और आपको balance show हो जाएगा।

Google Pay से balance check करें

Google pay से अपने बैंक खाते का balance देखने के लिए-

  • Google Pay app खोलें।
  • आपके सामने home screen आ जायेगा। सबसे नीचे तक swipe करें।
  • Check Bank balance बटन पर click करें। 
  • UPI PIN भरें और अपना balance check करें।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि SBI bank ka balance kaise check kare, SBI ka balance kaise check karen। 

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।

आज हमने सीखा-

  1. Sbi balance check kaise kare
  2. Sbi bank ka balance kaise check kare
  3. Sbi balance kaise check kare
  4. Sbi ka bank balance kaise check kare

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

SBI ka balance kaise check kare, पढ़ने के लिए शुक्रिया। 


FAQ (Frequently Asked Questions)

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर 09223766666 पर मिस कॉल दे और आपको bank बैलेंस का मैसेज आ जाएगा।

SBI Bank balance check number

To check SBI bank balance the number is  09223766666. Give a missed call on this number and you’ll receive a message with your bank balance.

SBI बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर क्या है?

SBI bank balance चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर है 09223766666। इस पर missed call दें और आपको बैंक बैलेंस show हो जाएगा।

SBI balance check app

अपने फ़ोन में playstore से YONO app डाउनलोड करें और उसमें register करें। अगर आपने अपने account में net banking ON करवाई है तो आपको बैंक की तरफ से username और password मिला होगा। उसकी मदद से इस app के अंदर login करें। 

फिर View Balance पर click करें। अगर आपको एक से ज्यादा बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना है तो left swipe करते जाए और आपको अपने फोन नंबर से जुड़े सभी sbi अकाउंट का बैलेंस दिखता जाएगा।

YONO SBI balance check

YONO SBI से balance चेक करने के लिए app open करें। फिर आपको 3 option दिखेंगे login, quick pay, और view balance। View Balance पर click करें और अपना MPIN भरें। इसके बाद आपको बैलेंस दिख जाएगा।
MPIN तब set कर सकते हैं जब आप पहली बार app में login कर रहे हैं तो। 

अकाउंट नंबर से बैलेंस चेक करें

Account नम्बर से बैलेंस चेक करने के लिए 09223488888 पर BAL<space>Acc. Number लिखकर send करदें। आपको bank बैलेंस का मैसेज आएगा।

बैलेंस चेक करने का नंबर

बैलेंस चेक करने के लिए नम्बर है 09223766666। इसपर missed call दें और आपको बैलेंस का मैसेज show होगा। Mini statement check करने के लिए जिसमें पिछली 10  transactions आप देख सकेंगे, 09223866666 पर missed call दें।

बैंक बैलेंस चेक करना

बैंक बैलेंस चेक करना बहुत आसान है। आप कई तरीकों से बैलेंस चेक कर जैसे missed कॉल, sms, upi PIN, आधार कार्ड नम्बर, paytm, atm, yono app, आदि। अगर आप sms के ज़रिए balance पता करना चाहते हैं तो 09223488888 पर BAL लिखकर send करदें।

बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक करने का नंबर

Bank of India में balance चेक करने के लिए 919810558585 पर BAL 1111 लिखकर send करें। 

SBI Missed call balance registration

Missed call service शुरू करने से पहले आपको register करना होगा। 09223488888 पर SP REG<space>Acc. Number भेजें और आपको confirmation आएगा।

उसके बाद नीचे दिए toll-free नम्बर पर missed call दें।

Balance enquiry– 09223766666 या इसी नम्बर पर BAL लिखकर मैसेज send करें।

एसबीआई कस्टमर केयर नंबर राजस्थान

SBI के 24×7 टोल- फ्री number पर कॉल करें- 1800 1234, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 1800 2100 या 080-26599990.

SBI Bank Customer Care Number क्या है?

SBI के 24×7 टोल- फ्री number पर कॉल करें- 1800 1234, 1800 11 2211, 1800 425 3800, 1800 2100 या 080-26599990.

SBI balance check number, SMS

SBI bank balance चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर है 09223766666। इस पर missed call दें और आपको बैंक बैलेंस show हो जाएगा। अगर आप sms के ज़रिए balance पता करना चाहते हैं तो 09223488888 पर BAL लिखकर send करदें।

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक

1. अपने फ़ोन में caller app खोलें और *99*99*1# dial करें। 
2. Aadhar card का नम्बर लिखें, Verify करने के लिए दोबारा aadhar नम्बर लिखें फिर UIDAI की तरफ से आपको bank balance का message आएगा।

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक SBI

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर 09223766666 पर मिस कॉल दे और आपको bank बैलेंस का मैसेज आ जाएगा।

Aryan
Follow me

Leave a Comment