क्या आप RTS TV के बारे में जानना चाहते हैं? कैसे इस app को डाउनलोड करके ipl देख सकते हैं? साथ में इसपर और कौन- कौन से channel उपलब्ध हैं? इस app के बारे में सारी जानकारी दूंगा ताकि आप इस app को आसानी से download कर सकें और इसका आनन्द ले सकें।
आजकल मार्केट में ऐसे बहुत से apps है जिनसे आप मूवी या tv shows देख सकते हैं। इनमें से बहुत से apps fake होते हैं और कुछ ही apps ऐसे होते हैं जो असली में चलते हैं। आज जिस app बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं वह एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है क्योंकि इसमें ढेरों फीचर्स है जो आपको दूसरे apps में देखने को नहीं मिलेंगे। यह एक genuine app है और इसे डाउनलोड करना 100%safe बताया गया है।
अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी RTS TV apk download के बारे में पता लग सके।
तो चलिए जानते हैं RTS TV apk — download।
RTS TV apk — download
RTS tv app एक popular pocket Tv app है जिंसमें आप सिंकड़ों channels का मजा उठा सकते हैं। यह ऐप Zoom Tech कंपनी द्वारा बनाया गया है और यह लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है। सबसे आछो बात है कि यह एक Made in India app है और पूरी तरह से free और safe है।
यह एक TV app है इसलिए आप इसमें movies या shows को search नहीं कर सकते। इस app की working बिल्कुल एक TV की तरह है मतलब जिस समय सज्जो movie या show आ रहा होगा यह वही show आपको दिखायेगा। आप कोई भी sports channel, movie channel, kids channel, entertainment, इसमें चला सकते हैं।
जैसे ही आप इस app को डाउनलोड करके open करेंगे इसमें बहुत अलग-अलग categories और countries मिलेंगी। आप उस list में से अपनी country या category को चुन सकते हैं। उसपर click करके आपको अलग- अलग भाषाओं में channels मिलेंगे जैसे English, Hindi, Bangla, Telugu, Marathi, Kannad, आदि। आप जिस भी channel को चुनेंगे आपको हर भाषा में उस channel का option मिलेगा।

किसी भी channel पर click करें उसके बाद आपको multiple links दिखेंगे। किसी भी link पर click करें। अब आपको उस channel पर जो movie आ रही होगी वह दिखने लगेगी। अगर आप उसे नहीं देख पा रहे जैसे कोई error है या network में problem है तो आप अलग- अलग servers को चुन सकते हैं।
इस app की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको हर चैनल अलग-अलग भाषा में मिलता है और अगर आप किसी चैनल को खोलते हैं, उसके लिए अलग links और अलग servers मिलते हैं। तो अगर आप एक link से movie नहीं देख पा रहे हैं तो दूसरे लिंक या server पर click करके उसे try कर सकते हैं।
इस app का एक interesting feature यह है कि इसमें news और music देख सकते हैं। यह feature almost किसी भी दूसरे app में अभी उपलब्ध नहीं है। इन categories को चुनकर आप multiple channels में से चुन सकते हैं।
Also Read: Thop tv hd apk download
इस app को download करने के लिए आपको google chrome पर जाना होगा और apk के रूप में इसे download करना होगा क्योंकि यह app play store पर उपलब्ध नहीं है।
- इसके लिए google पर RTS TV apk search करें और आपको सबसे ऊपर rtstv.app website मिलेगी।
- उसमें download के button पर click करें।
- आपकी स्क्रीन ओर message आएगा, “This file may contain harmful content, Download it anyway?”
- Ok पर click करें और apk file आपके फ़ोन में डाउनलोड होने लगेगी।
RTS TV apk install
- जब apk file आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाये तो उसपर click करें या downloads folder में जाकर उस file को ढूंढें।
- Install बटन पर click करें और app आपके फ़ोन में install हो जाएगा।
- App को open करें और जिस category को आप देखना चाहते हैं उसे चुनें जैसे Infotainment, Kids, Movies, News, Music, आदि।
- App open करते ही शुरू में आपको 3-4 ads दिखेंगी, इन ads को आप skip नहीं कर सकते और यह बार- बार आती रहेंगी।
RTS TV live
Rts tv app का एक बेहतरीन feature है कि आप इसमें live मैच देख सकते हैं। इसमें बहुत से sports channels है और अलग-अलग sports के live मैच देखने को मिलते हैं जैसे ipl, football, formula racing, आदि। यह ही नहीं आप match देखने के साथ साथ उनके live-scores भी देख सकते हैं और news भी देख सकते हैं। इसमें आपको Hd quality में matches देखने को मिलेंगे वह भी free में जो ज्यादातर दूसरे apps में नहीं होता है।
Live match में आप बहुत सारी video quality option को चुन सकते हैं। इन options के साथ data भी लिखा होगा मतलब जितनी ज्यादा quality उसमें उतना ज्यादा data इस्तेमाल होगा। इसकी जानकारी दिखेगी तो आप अपने data plan के हिसाब से options को select कर सकते हैं।
Also Read: NT TV app apk — download | Latest Version 2.0.12
RTS TV app Features
Multiple links– Channels में अंदर जाने से पहले आपको links की option मिलती है। इन links में से किसी भी option को चुनें। अंदर जाकर आप अलग-अलग सर्वोच्च को चुन सकते हैं। अगर आप किसी भी server में tv नहीं देख पाते तो आप दूसरे लिंक में जाकर tv देख सकते हैं।
Multiple countries– App को open करते ही आपको अलग- अलग countries की option मिलेगी। इन countries के channels को आप देख सकते हैं।
Multiple servers– किसी भी channel करते ही आपको multiple servers की option दिखाई देगी। इन servers क्या फायदा यह है कि अगर एक server में TV नहीं चलता तो दूसरे server की मदद से आप चैनल को देख सकते हैं। ऐसे ही इसमें हर चैनल में कम से कम 4 से 5 servers हैं जिनकी मदद से आप movie या show को देख सकते हैं।
Video quality– किसी भी channel में आप अलग- अलग video qualities को चुन सकते हैं। अगर आप कम data इस्तेमाल करना चाहते हैं तो low quality को चुन सकते हैं और अगर आप high quality में channel को देखना चाहते हैं तो high data वाला option चुन सकते हैं।
Also Read: Stream India apk | Latest version download
Audio– Video quality चुनने के साथ-साथ आपको audio चुनने की भी option मिलती है। इसमें आप audio को Auto, none या english में से रख सकते हैं।
Subtitle– Audio और video को बदलने के साथ आप subtitles को भी बदल सकते हैं। यह setting आपको एक साथ मिलती हैं मुझे में आप channel से related settings बदल सकते हैं।
Multiple languages– जब आप app को open करके अपने देश को चुनते हैं और category पर click करते हैं तो आपको एक ही channel के अलग अल्फा रूप दिखते हैं। इस app में एक ही channel को अलग- अलग भाषाओं में बांटा गया है जिससे अपनी मातृभाषा या मनपसंद भाषा में इन channel को देख सके। यही विशेषता आपको इतना लोकप्रिय बनाती है और देश के कोने-कोने से लाखों लोगों ने इसे app को इसी विशेषता के कारण डाउनलोड किया है।
Screencast– Screencast एक feature होता है जिससे जो हमारे screen पर चल रहा है उसे हम अपने tv या laptop की screen पर bluetooth और wifi से connect करके दिखा सकते हैं। हमारे फ़ोन पर जो भी चलता है वह tv पर दिखने लगता है।
इससे लोग gaming का मज़ा उठा सकते हैं, youtube video को बड़ी screen पर देख सकते हैं और movies का भी आनन्द ले सकते हैं। हालांकि बहुत से बड़ी कंपनी वाले apps इस feature को allow नहीं करते हैं। पर इस app में यह feature उपलब्ध है और आप tv में भी movie या show को देख सकते हैं।
Screen lock– किसी movie या show को देखते समय अगर हमारे हाथ गलती से स्क्रीन पर लग जाता है तो मूवी back हो जाती है या app बंद हो जाता है। ऐसा कई बार होता है और इसी प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए इस app में एक screen lock का feature डाला गया है।
इसमें आप अपनी स्क्रीन पर एक ताले के option पर click कर सकते हैं जिससे जितना भी back दबाएंगे तो वह exit नहीं होएगा। जब आप उस ताले पर दोबारा दबाएंगे तो screen unlock हो जाएगी और फिर आप उस movie को exit कर सकते हैं।
Picture in Picture mode– Picture in picture mode एक बेहतरीन फीचर है। यह feature मुझे सबसे पसन्द है। अगर आप कोई movie देख रहे हो और सीधा home बटन पर click करें तो यह app चलना बंद नहीं होगा बल्कि आप home screen पर पहुंच जाएंगे और एक छोटी सी window आपके phone screen पर बन जाएगी जिसमें movie चलती रहेगी।
यह feature तब काम आता है जब आप फ़ोन में कुछ और काम करना चाहते हो और साथ में movie या show का आनन्द लेना चाहते हो। इस feature के साथ आप दो चीजें एक साथ चला सकते हैं।
Live events– LIVE Events section में आपको सारे live tv matches दिखेंगे। सिर्फ cricket ही नहीं बल्कि formula racing, basketball, tennis, football, आदि live event matches को आप देख सकते हैं। अगर कोई भी live event नहीं हुआ तब इसमें channels नहीं चलेंगे पर अगर live events हुए तो आप channels को देख भी पाएंगे और उनमें अलग- अलग servers को भी चुन पाएंगे।
Radio– Live events के side में ही आपको radio section मिलेगा जिसमें आप radio को सुन सकते हैं। इसमें आपको सैकड़ों radio channels की list मिलेगी जिसमें से आप किसी को भी चुन सकते हैं। हालांकि इसमें एक ही भाषा में radio मिलता है, यह section इस app में अभी development मैं है जो पूरा नहीं हुआ है।
Screen gestures– इस app में आपको शानदार वीडियो player मिलता है। इस वीडियो पर की मदद से आप स्क्रीन पर से ही अपने फोन का volume और brightness बदल सकते हैं। किसी movie या show को देखते वक्त आप अगर screen की right हिस्से में ऊपर नीचे swipe करेंगे तो volume कम ज़्यादा होगी और अगर screen के left हिस्से में ऊपर नीचे swipe करेंगे तो brightness कम ज़्यादा होगी।
Favorites– आप अपने favorite channels को select करके उनकी एक list बना सकते हैं। इस तरीके से जब भी आप अपने मनपसंद चैनल को देखना चाहते हैं तो आपको उसे search नहीं करना पड़ेगा और उसके links और server को बार-बार खोलना नहीं पड़ेगा। आप अपने favorite channels की लिस्ट में से ही जल्दी से channel को चुनकर show को देख पाएंगे।
Live score– जब भी आप किसी मैच को इस ऐप पर देख रहे हो और उसका लाइव स्कोर चेक करना चाहते हो तो इस app में एक section है जिसमें आप किसी भी मैच का live score check कर सकते हैं। इसमें आपको balls, overs, batsman, wickets, runs, सभी की जानकारी मिलती है।
One cricket news– One cricket news इस app का एक section है जहां sports से मिलती जुलती हर जानकारी आपको मिलती है। इसमें निरंतर sports के बारे में news डाली जाती है और आप उसे कभी भी खोल कर पढ़ सकते हैं। इसलिए इस app पर आप सिर्फ live score ही नहीं चेक कर सकते बल्कि मैच को देख भी सकते हैं और उसके बारे में news भी पढ़ सकते हैं।
100% safe– इस app के निर्माता का कहना है कि यह आप 100% safe और secure है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस ऐप पर copyright content को डाला नहीं जाता या किसी भी चैनल को stream नहीं किया जाता बल्कि इंटरनेट पर उपलब्ध free वेबसाइट के links को इस पर प्रदर्शित किया जाता है जिससे लोग अलग-अलग movie या shows को देख सकते हैं। इससे यह कानून का उल्लंघन नहीं करता और आप इसे बिना डरे अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
Also Read: Pikashow apk — download
Live chat– Live chat इस app की एक और special विशेषता है जिसमें आप अपनी complaint को डाल सकते हैं। यहां पर दुनिया भर से सारे लोग live chat कर सकते हैं अगर किसी को प्रॉब्लम है तो दूसरा व्यक्ति उसको solve कर सकता है। अगर यह चीज solve नहीं होती तो आप app के निर्माता को directly Contact Us पेज से कंप्लेंट भेज सकते हैं ताकि app का आनंद उठा सकें।
RTS TV iphone
RTS TV को iphone पर डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। जैसा कि आपको पता ही है कि iphone के अंदर किसी भी apk को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं नहीं तो उसकी warranty कम हो जाती है। पहली बात तो iphone apk का डाउनलोड allow ही नहीं करता है।
Security purposes के लिए आप iphone में इसे नहीं चला सकते। हालांकि इस app को आप pc में ज़रूर download कर सकते हैं।
RTS TV PC Download
RTS TV app को PC मैं डाउनलोड करने के लिए आपको एक emulator की जरूरत पड़ेगी। यह emulator इसलिए बनाए जाते हैं ताकि लोग अपने laptop या pc पर android games का मजा ले सकें। इन emulators को आप गूगल chrome से डाउनलोड कर सकते हैं। एक लोकप्रिय emulator है LD player जो गूगल chrome पर उपलब्ध है।
इस tool को download के बाद आपको अपने PC में RTS TV app को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका आनंद ले सकते हैं।
RTS TV live senegal
RTS TV Live Senegal is a public broadcasting company in Senegal. It is based in Dikar and was established in 1965. Its history goes back to 1932 when the French military opened a broadcasting unit in Dakar. After 1965 RTS grew much popular in Africa and today it operates multiple national and regional radio stations.
RTS sport
RTS TV sport एक सेक्शन है RTS app के अंदर जहां आप sports channels को देख सकते हैं। यहां आपको अलग- अलग भाषाओं में sports channels मिलेंगे जिनमें football, cricket, hockey से लेकर lawn tennis, basketball, आदि सभी sports को देख सकते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा RTS TV apk के बारे में।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- RTS TV apk — download 2023
- RTS TV app download
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
RTS TV app — download के बारे में पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023
- Pikachu app download |Latest version v82| free movies| - March 28, 2023
- Current account in hindi - March 24, 2023