Quora kya hai और Quora partner program क्या है ? Quora se paise kaise kamaye ?

नमस्कार दोस्तों, blogseva.com पर आपका स्वागत है और आज मैं आपको बताऊँगा, quora kya hai और quora se paise kaise kamaye?

अगर आपको नहीं पता कि quora kya hai और quora se paise kaise kamaye, तो घबराएँ मत क्योंकि आज हम आपको detail में बताएँगे।

आज के ज़माने में online paise kamane के बहुत तरीके आ गए हैं। आज से 20 साल पहले किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि हम घर बैठे सवाल पूछकर online paise kama सकते हैं।

जी हाँ !!!… आपने एकदम सही सुना। मैंने यह बिल्कुल नहीं कहा कि आपको सवाल के जवाब देने पड़ेंगे बल्कि आप घर बैठे सिर्फ सवालों को पूछकर quora से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप जानना चाहते है कि quora se paise kaise kamaye तो इस article को अंत तक ज़रूर पढ़िये।

Quora एक question answer website है, जहाँ पर आपको सवालों के जवाब मिलते हैं। यहाँ पर आप किसी भी तरीके का सवाल पूँछ सकते हैं और जिन लोगों को उस विषय पर जानकारी होगी, वह आपके सवाल का जवाब देंगे।

अक्सर लोगो को यह पता होता है कि quora kya hai लेकिन वो यह नहीं जानते की quora se paise kaise kamaye।


Quora kya hai? Quora क्या है?

Quora एक question-answer website और mobile app है। Quora 2010 में launch हुआ था और इसे Adam Angelo और Charlie Cheever ने मिलके बनाया है। यह दोनों पहले facebook में काम करते थे।

SimilarWeb की report के हिसाब से quora popular websites की list  में 91st position पर  rank करती है और इस website पर एक महीने में क़रीब 48 करोड़ से भी ज़्यादा लोग visit करते हैं जो एक आम blogger की सोच के परे है।

यहाँ पर आप किसी भी तरीके का सवाल या query पूँछ सकते है और बदले में आपको वो लोग जवाब देंगे जिन्हे उस विषय पर अच्छी -खासी knowledge होगी। दुनिया की ज़्यादातर famous software companies की तरह यह भी एक american website है।

Quora Community में आप technology से लेकर religion तक , health से लेकर finance तक और जो भी topic आप सोच सकते हैं , अपने questions पूँछ सकते हैं।


Quora Partner Program kya hai? Quora Partner Program क्या है?

Quora partner program kya hai

Quora ने यह quora partner program 2018 में शुरू किया था। यह एक तरीके का monetization program है जो quora ने launch किया है जिसकी मदद से लोग quora se paise kama सकते हैं। तो चलिए जानते है कि quora se paise kaise kamaye ?

Quora Partner Program एक ऐसा program है जिसमें आपको लोगों से सवाल पूछने होते है और उससे आप पैसे कमा सकते हैं। ध्यान रखिये की आपको सिर्फ़ सवाल पूछने के पैसे मिलते हैं, न की उनके जवाब देने के।

जब आप quora partner program का हिस्सा बन जाते हैं और कोई सवाल पूछते हैं, और बहुत सारे लोग उस सवाल का जवाब देते हैं, उसी समय  quora अपनी ads चला देता है और उसी ads के आपको कुछ पैसे मिलते हैं।
आप इन पैसों को paypal की मदद से अपने account में transfer कर सकते हैं।

लेकिन अभी यह monetization feature सभी quora members के लिए open नहीं हुआ है। आप इस program के लिए कहीं भी जाकर register नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह program नया है और अभी इसका beta version ही launch हुआ है।

How to get quora partner program invitation?

Quora अभी सिर्फ उन लोगों को invite कर रहा है जो regularly quora पर active रहते हैं, quora पर समय बिताते हैं, सवालों के ज़वाब देते हैं, answers को upvote और downvote करते हैं और quora की किसी भी policy को नहीं तोड़ते।

इसलिए सबसे पहले आपको एक active quora user बनना पड़ेगा। आपको regularly unique सवाल पूछने होंगे जिससे सच में किसी को फायदा हो, सवालों के जवाब देने होंगे जिससे लोगों की मदद हो। इसके इलावा आपको दूसरों के जवाब पर upvote  करना चाहिए अगर आपको वो पसंद आता है, नहीं तो  downvote।

Also Read: Guest Post kya hai और Guest post Kaise Kare?

आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप quora की किसी भी policy को violate न करें, नहीं तो आपका account ban हो सकता है। कोशिश करिए कि आप अपने उत्तर में हर बार link न दे क्योंकि quora इसे spamming की तरह देखता है।

अगर आप इन सभी points पर ध्यान देते हैं तो मुझे यकीन है कि quora आपको quora partner program के लिए ज़रूर invitation भेजेगा

Quora आपको ख़ुद email के माध्यम से invite भेजता है अगर उसे लगता है कि आप quora पर active हैं। Quora अपने algorithm से यह पता लगाने में सक्षम है कि कौन उसके platform पर ज़्यादा समय बिता रहा है और कौन नहीं।

How much can we earn from quora?

जब आप quora partner program से जुड़ जाते हैं, आप तब quora से पैसे कमा सकते हैं। जब आप सवाल करते हैं और जब quora ads run करता है, तब आपको पैसे मिलते हैं। आपको कितने पैसे मिलेंगे, यह बहुत सारे factors पर निर्भर करता है।

Also Read: Blog के लिए blog niche कैसे चुने? 70 Blogging niche ideas!!

आपको कितने पैसे मिलेंगे, यह depend करता है कि आपने किस topic पर question पूछा है और आपके answer पर visit करने वाला इंसान कौन से देश से है। अगर आपकी audience tier 1 देशों से है जैसे US, UK तो आपको अच्छा cpc (cost per click) मिल सकता है और आप ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Also Read: Twitter se paise kaise kamaye

अगर आपकी audience India से है तो ज़्यादा समय आपको कम cpc मिलेगा। आपके पूछे गए सवालों पर जितने ज़्यादा views होंगे, आप भी उतना ही ज़्यादा पैसा कमा सकेंगे। इसलिए हमेशा unique सवाल पूछें और clickbait सवाल न पूछें। 

How can we increase views on quora?

अब मैं आपको कुछ tips दूँगा जिससे आप अपने answers पर views बढ़ा सकते हैं और ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं।

  • अपनी quora profile पर हमेशा एक अच्छी profile picture upload करें क्योंकि इससे लोगो का भरोसा बढ़ता है।
  • अपनी Bio में अपने experience, education और knowledge के बारे में ज़रूर बताएँ ताकि लोगों को लगे कि आप एक trusted source हैं।
  • अपनी profile को regularly update करते रहें और उसे बहुत बढ़िया ढंग से लिखें।
  • आपको सिर्फ उन questions का answer देना चाहिए जिस पर आपको अच्छी knowledge है।
  • आपको अपने हर जवाब में link देने की ज़रुरत नहीं है। 

Quora से आप कितना पैसा कमा सकते है?

Quora से भी आप एक अच्छे अमाउंट में पैसा कमा सकते है वो भी सिर्फ ads के द्वारा अब में आपको बताता हूँ एड्स के द्वारा कैसे।
तो जब आप Quora का पार्टनर प्रोग्राम join करते है तो Quora आपको आपके question answers में ads दिखानी शुरू कर देगा जिससे आप अच्छा ख़ासा earn कर सकते ह। अब बात आती है की आप कितना earn कर सकते हो तो आपकी earning डिपेंड करती है की आप Quora में किस टॉपिक में किस टॉपिक में काम शुरू करते है। हर टॉपिक की अपनी CPC होती है। और आपकी earning इस चीज़ पे भी डिपेंड करती है की आपके आर्टिकल कोनसी कंट्री के लोग देखरे है। जैसे मान लो की आपका आर्टिकल USA से देखा जा रहा है तो आपकी earning ज़्यादा होगी इंडिया के मुताबिक क्युकी USA में CPC मिलता है।

नोट :- आप Quora ज़्यादा उन चीज़ो में काम करना शुरू करो जिन चीज़ो पर USA के लोगो का ज़्यादा इंट्रेस्ट हो तो आपके काम को ज़्यादातर USA के लोग पढ़ेंगे और आप ज़्यादा पैसा earn कर पायंगे

Quora se paise kamane ke tarike (Quora से पैसे कमाने के तरीक़े)

अब हम आपको बताएँगे कि आप quora se paise kaise kama सकते हैं। हमने यहाँ आपको quora se paise kamane ke tarike बताए हैं। यह सभी तरीक़े एकदम genuine हैं और काम करते हैं।

  • Unlimited Traffic to blog/website
  • Selling own Courses / Products
  • Affiliate Marketing
  • Selling Ebooks
  • Branding for websites
  • Quora Partner Program

Quora se paise kaise kamaye? Quora से पैसे कैसे कमाए?

quora se paise kaise kamaye

अब हम ऊपर दिए हुए सभी तरीकों के बारे में विस्तार में जानेंगे कि आखिर quora se paise kaise kamaye। हम आपको जितने भी तरीके बता रहे हैं, वो सभी काम करते हैं लेकिन आपको पैसे कमाने के लिए थोड़ी मेहनत ज़रूर करनी पड़ेगी और regularly quora पर लिखना होगा।

Unlimited Traffic to blog

Quora की मदद से आप अपनी website पर बहुत सारा traffic ला सकते हैं। जैसे की आप जानते हैं कि quora एक question answer website है, तो बहुत सारे लोग यहाँ पर अपने सवाल पूछते हैं। आप उन सवालों के ऊपर blog post लिखकर Quora पर share कर सकते हैं।

Also Read: Free blog kaise banaye step by step

लेकिन आपको हर सवाल के ज़वाब में अपनी website का link नहीं देना चाहिए, नहीं तो quora आपका account ban कर देगा।
जब भी आप किसी सवाल का जवाब देते हैं, तब उसमें pictures का इस्तेमाल ज़रूर करिए। Pictures का इस्तेमाल करने से लोग आपके answer की तरफ़ attract होंगे और फिर आपकी website पर भी ज़रूर आएँगे।

एक बार जब लोग आपकी website पर आने लगें, तब आप अपने blog के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। Blog से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। अगर आपको नहीं पता कि blog se paise kaise kamaye, तो यह article  ज़रूर पढ़ें। 

Selling own Courses / Products 

आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग किसी course या product से related questions और queries quora पर पूछते रहते हैं। यह जानने के लिए कि दूसरों को उस course  या product का  experience कैसा लगा।

तो अगर आपने या आपकी company ने ऐसा ही कोई course या product बनाया है, तो आप लोगों के साथ अपने ख़्याल share कर सकते हैं और उस सवाल का ज़वाब दे सकते हैं। अपने जवाब में आपको अपने course या product का link ज़रूर देना चाहिए।

Also Read : Paytm se paise kaise kamaye ?

आपको सिर्फ वही products recommend करने चाहिए जो वाकई में अच्छे हों और जिससे सामने वाले का लाभ हो।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है, जिसमें एक व्यक्ति किसी कंपनी के product के link को promote करता है, जब उससे कोई खरीद लेता है तो company उसको commission देती है।

Commission भी हर product के लिए अलग अलग होता है। यह commission sale का कुछ % हिस्सा होता है या fixed price हो सकता है।

अगर आपको नहीं पता कि affiliate marketing क्या होता है और आप कैसे affiliate marketing  से पैसे कमा सकते हैं तो आपको हमारा यह post ज़रूर पढ़ना चाहिए। इसकी ताकत को कम मत समझिए, इसने बहुत लोगों की ज़िंदगी बदल दी है।

Selling E-books

Quora एक ऐसा मंच है जहाँ लोग चाहते हैं कि उन्हें उनकी समस्याओं का हल मिले। इसलिए quora पर प्रतिदिन बहुत सारे लोग सवाल करते हैं और expect करते है कि किसी के पास तो उनकी problem का solution होगा।

आप इसी चीज़ का फ़ायदा ले सकते हैं और Ebooks sell कर सकते हैं जिसमें आप लोगो की समस्याओं का हल बता सकते हैं जैसे “बिना invest किए करोड़पति कैसे बनें”। अगर आप एक अच्छे लेखक हैं और आपको दूसरों की मदद करना पसंद है, तो यह काम आपके लिए है।

Also Read :- Telegram kya hai और Telegram se paise kaise kamaye?

अगर आपको अपना profit बढ़ाना है तो आप social media जैसे facebook, instagram का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी book की branding कर सकते हैं जिससे आपकी book की popularity बढ़े।

अगर आप एक ebook लिखते हैं तो ख़ास ध्यान रखिए कि आप किसी specific problem का ही solution अपनी ebook में लिख के बताएँ, क्योंकि आपने यह तो सुना होगा :-

जो चीज़ सबके लिए है, वह चीज़ किसी के लिए भी नहीं है।।


Branding for blog

जब आप लोगों को उनकी problems का हल बताते हो तो उन्हें बहुत ख़ुशी मिलती है और इसी वज़ह से लोग आपको follow करना चाहते हैं। इसलिए लोग आपकी quora profile पर जाते हैं और उसे देखते हैं। आपको वहाँ पर अपनी website या blog का link ज़रूर देना है।

जब लोग उस link पर click करेंगे, तब वह आपकी website पर पहुंचेंगे। उसके बाद वह आपके blog के regular readers बन सकते हैं और इस तरह आप अपनी website की branding एकदम free में कर सकते हैं।

Also Read : Pinterest क्या है और Pinterest का इस्तेमाल कैसे करें ?

Also Read: ONline paise kaise kamaye in 44 ways?


Conclusion (निष्कर्ष)

दोस्तों, मैं आशा करता हूँ कि आपको समझ आ गया होगा कि quora kya hai और quora se paise kaise kamaye। इसके साथ- साथ हमने आपको quora partener program in hindi के बारे में भी detail में जानकारी दी है।

अगर आपको हमारा यह article पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ज़रूर share करें ताकि हम लोगों के बीच जागरूकता बढ़ा सके।

अगर आपको कोई भी doubt है तो आप हमसे comments में अपनी परेशानी पूछ सकते हैं। अगर आप अपना experience share करना चाहते हैं तो भी आप comment box में लिख कर हमें बता सकते हैं।

धन्यवाद….।

Quora se paise kaise kamaye और quora kya hai पढ़ने के लिए शुक्रिया।

quora se paise kaise kamaye
Follow me

1 thought on “Quora kya hai और Quora partner program क्या है ? Quora se paise kaise kamaye ?”

  1. Sir you have written a nice article on how to earn money through quora in 2021, I have checked 20 websites but I haven’t get any good content, but your article has very good content which helped me a lot.

    Reply

Leave a Comment