Pubg se paise kaise kamaye? Pubg से पैसे कैसे कमाएँ?

Jai Pubg दोस्तों।

आज मैं आपको बताऊँगा कि pubg se paise kaise kamaye। 

आजकल अधिकतम smartphone users के पास यह game है, बल्कि आजकल companies pubg के लिए smartphones design करने लगी हैं ताकि उनके phone ज़्यादा बिक सकें।

यह game बहुत जल्दी popular हो गयी और सबके दिलों पर छा गयी। सब इसको ज़्यादा से ज़्यादा खेलने लगे और कुछ professional बन गए। वे pubg tournaments में जाने लगे और youtube के ज़रिए भी लाखों कमाने लगे।

ऐसे में सभी के दिमाग में सवाल आता है कि हम pubg se paise kaise kamaye। इसलिए मैं इस article में आपको इन सभी तरीकों के बारे में बताऊँगा।

जिन लोगों को नहीं पता कि pubg kya hai और उसे कहाँ से download करें, वे नीचे पढ़ें। जिन लोगों को सिर्फ देखना है कि pubg se paise kaise kamaye वे यहाँ click करें।


Pubg kya hai? Pubg क्या है?

PUBG (PlayerUnknown’s Battlegrounds) एक multiplayer battle game है जिसे South Korea की Bluehole company ने बनाया है।

यह 2000 की Japanese फ़िल्म ‘Battle Royale‘ से प्रेरित है। इसे दिसम्बर 2017 में launch किया गया और 2020 तक इसको 800 million(80 करोड़) लोगों ने download किया।

इसमें 100 लोगों को एक island पर उतारा जाता है जिनको एक दूसरे का सामना करके आखिर तक बचना होता है। जो आखिर में बचता है वह जीत जाता है और उसे chicken dinner मिलता है।

Winner winner chicken dinner” इस game की एक लोकप्रिय कहावत बन गयी है।

Also Read:-  Ludo king से कैसे earn करें?


Pubg kaise download kare?

Pubg को playstore से download किया जा सकता है। आप playstore पर जाकर लिख सकते हैं “Pubg” और फिर उसे install कर सकते हैं। 

इसे computer पर भी खेला जा सकता है।

अगर आप यह article पढ़ सकते हैं, तो इसका मतलब आप India से हैं और आपको पता ही होगा कि Pubg को playstore से ban कर दिया गया है।

पर इसको अवैध तरीकों से अभी भी download किया जा सकता है। 

इसके लिए आप इस link पर click करें और uptodown app को install करें, फिर उसके ज़रिये pubg mobile korean version की apk file install करें। 

उसके बाद अपने phone में unknown resources को unable करें और pubg को download कर मज़े से खेलें।

ध्यान रखें, pubg भारत की सरकार द्वारा ban की गयी है, इसलिए आप इस ban का मान रखें और unban होने तक और कोई समाधान निकलने तक इसे download न करें। अब जानते हैं pubg se paise kaise kamaye।


Pubg se paise kaise kamaye?

Pubg se paise kaise kamaye

Pubg से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी game में pro बनना पड़ेगा। क्योंकि आप तभी पैसे कमा सकेंगे जब आप दूसरों से match जीतें और यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

इसमें आपको phone की setting, finger claw setting, movement, strategy सभी अच्छा रखना पड़ेगा।

उसके बाद आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं-

Offline tournament

आप अपने दोस्तों के साथ, local players के साथ whatsapp groups में बात करके online rooms बना सकते हैं और match रख सकते हैं। Pubg se paise kaise kamaye का यह पहला तरीका है।

फिर जीतने वाले को paytm से money transfer कर सकते हैं। हर किसी player के लिए एक entry fees रखें और winners को पैसे बाँट दीजिये।

इससे आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं-

  1. आप सबसे ज़्यादा kills करिए, last तक survive करें और winner बनके पैसे जीतिए
  2. आप यह match organize करें। हर किसी से entry fees लें, top 3 winners को 25%, 20% और 10% दें। Highest kills वाले player को भी 10% दें और बाकी 35% खुद रख लें।

Also Read:- Paytm से कैसे earn करें?


Online tournament

ऐसे कई apps और sites हैं जो online tournament रखते हैं। 

इनमें आपको अलग- अलग achievments के लिए अलग- अलग पैसे मिलते हैं। जैसे- number of kills के ₹10, ₹20, ₹30, ₹40 आदि हो सकते हैं, depend करता है कितना बड़ा match है, Highest kills, Top 3 winners आदि।

  1. Tournaments में जाने के लिए आप इन apps को download करें, फिर उसमें entry fees भरें और match शुरू करें।

पहले इन apps को download करें, फिर उसमें account create करें।

Account बनाने के लिए name, Username, Gmail, Password भरें।

या direct google or facebook login करें।

अगर आपके पास शुरू में पैसे नहीं हैं तो आप इन apps को अपने दोस्तों को refer कर सकते हैं। अगर वे आपका referral code अपने account में भरते हैं तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।

उन पैसों से आप matches में enter कर सकते हैं।

आप जितना refer करेंगे आपको उतने पैसे मिलेंगे।

  1. इन apps के इलावा आप telegram और discord को download कर सकते हैं। वहाँ आपको pubg groups मिल जाएँगे जिनको आप entry fees transfer कर सकते हो और room id और password लेकर match खेल सकते हो।

Also Read:- Telegram se Rs 50,000 per month kaise kamaye?


Youtube 

आजकल gaming channels India में बहुत popular हो रहे हैं। बल्कि most subscribed channel एक gamer का ही है।

Youtube पर खेलने और जीतने के साथ- साथ आपको लोगों को entertain करना आना चाहिए जैसे Carryminati खेलता भी है और entertain भी करता है, इसलिए उसको बहुत से लोग पसंद करते हैं।

Google adsense

अपने gameplay पर videos बनाएँ और लोगों को strategy सिखाएँ। कुछ ऐसी चीज़ सिखाएँ जो लोगों के लिए helpful साबित हो और आपकी videos पर ज़्यादा views आएँ।

फिर आप google adsense में register करें और अपनी videos में ads लगवाएँ।

ज़्यादा views से आप google adsense के ज़रिए बहुत से पैसे कमा सकते हैं।


Affiliate marketing

Affiliate marketing होता है link के ज़रिए online products बेचना और कमीशन से पैसे कमाना।

आप amazon से किसी gadget का link अपनी video की description में डाल सकते हैं, अगर किसी ने आपके link से उसे खरीद लिया तो आपको उसके price का  9-10% commission मिलता है।


Url shortener

Url shortener के ज़रिए आप अपने youtube videos के link को छोटा कर सकते हैं और फिर उस link को share कर सकते हैं। 

जब भी कोई उस link को खोलेगा तो उसे एक ad दिखेगी और फिर आपकी video, जिससे आप उस ad के ज़रिए काफी अच्छी income पा सकेंगे।


Sponsorship

Sonsorship मतलब किसी दूसरे brand, product या service के बारे में बताना अपनी video में, जिसके बदले वो पैसे देते हैं। 

बड़े- बड़े youtubers के पास brands खुद आते हैं sponsorship के लिए, पर अगर आप एक beginner हैं तो अपने आप को इन sites पर register कर सकते हैं-

Sponsorship में ज़्यादा पैसे कमाने का बहुत scope है। Pubg se paise kaise kamaye का यह best तरीका है।


Youtube live

Youtube live

Youtube live पर आप अपना gameplay stream कर सकते हैं। बस आपको लोगों से connect करना आना चाहिए। फिर बड़ी तादाद में लोग आपके match को देखते हैं।

Live streaming पर superchat और super stickers से आप पैसे कमा सकते हैं। अगर कोई इन्हें इस्तेमाल करता है तो आपको पैसे मिलेंगे।

इसमें सभी लोगों को आपका channel join करने की ज़रूरत नहीं है। पर अगर कोई करना चाहता है तो वह join कर सकता है।

इसमें लोगों के account पर verified का निशान नहीं आता।


Youtube channel membership

Youtube channel membership एक paid program है जिसमें लोग पैसे देकर अपने favourite youtubers के channel को join कर सकते हैं।

Join करने पर members को कुछ special benefits मिलते हैं जैसे-

  • Super chat– Live chat में उनके messages top पर दिखते हैं। जितना ज्यादा समय उनका message top पर रहेगा उतने ही पैसे लगेंगे।
  • Super sticker– वह premium stickers और emojis का इस्तेमाल कर सकते हैं। हर sticker का अलग price होता है।
  • Badge– उनके account पर verified(tick) जैसा निशान आता है जिससे वह live chat में सभी को special दिखते हैं।

आप channel membership को activate कराने की settings और members के लिये benefits यहाँ पढ़ सकते हैं।

Channel membership join करके लोगों को यह सब benefits एक pack में मिलते हैं, वे इनके लिए एक बार ही pay करते हैं पर livestreaming पर वे यह सारे benefits अलग- अलग खरीद सकते हैं।


Blog

आप youtube channel की तरह ही blog बना सकते हैं जिसमें आप लोगों को strategy, movement, attack, defense आदि के बारे में बताकर उनकी help कर सकते हैं।

आप famous players के बारे में लिख सकते हैं और उनको आपकी posts share करने को request कर सकते हैं। इससे आपके blog पर direct traffic बहुत बढ़ जाएगा।

आप यहाँ भी affiliate marketing के ज़रिए products बेच सकते हैं और google adsense के ज़रिए views से पैसे कमा सकते हैं। अब हम देखते हैं कि आपने इस article से pubg se paise kaise kamaye के बारे में क्या सीखा।

Also Read:Email marketing क्या है?

Also Read:- Seo article कैसे लिखें?

Pubg se paise kaise kamaye: https://youtu.be/g-C_7zt_l1A


निष्कर्ष (Conclusion)

मैं उम्मीद करता हूँ आपको मेरा लेख पसंद आया होगा और समझ आ गया होगा कि pubg se paise kaise kamaye।

अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप उसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं और अपना experience हमारे साथ share कर सकते हैं। कि आपको pubg se paise kaise kamaye समझ आया या नहीं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया या आपको लगता है कि किसी और को यह जानने की ज़रूरत है कि pubg se paise kaise kamaye, तो उसे यह लेख ज़रूर share करें।

इन तरीकों से आप अपने दोस्तों को प्रेरित कर सकते हैं कि वो भी pubg खेलकर सिर्फ timepass न करें बल्कि उससे पैसे कमाएँ।

अगर आप किसी विषय पर लेख चाहते हैं तो वह भी आप नीचे लिख सकते हैं।

अगली बार तक के लिए अलविदा।

धन्यवाद…।

Aryan
Follow me

1 thought on “Pubg se paise kaise kamaye? Pubg से पैसे कैसे कमाएँ?”

Leave a Comment