Photography se paise kaise kamaye?

नमस्कार दोस्तों, blogseva.com पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि Photography se paise kaise kamaye।

आज की दुनिया में photography एक बहुत ही important skill है। क्योंकि लोग दिखावटी दुनिया को ज़्यादा पसन्द करते हैं, इसलिए instagram, facebook जैसे app बहुत popular हैं।

वह पुराना ज़माना था जब लोग कहते थे कि social media सिर्फ timewaste के लिए है। पर अब लोग इससे लाखों रुपये हर महीने कमा रहे हैं। 

और इसके लिए जो skill चाहिए वह है photography और editing।

Professional photography का future में बहुत scope है। Phone से आजकल normal photos तो कोई भी खींच लेता है, पर अगर सही angle, timing, light आदि के साथ खींचे तो लोग बहुत पसंद करते हैं चाहे वह phone से ही खींची हो।

Also Read: Dream11 से लाखों कमाएँ।

और इसी skill से आप हज़ारों लाखों- रुपये कमा सकते हैं। Of course लाखों कमाने के लिए आपको professional camera चाहिए, पर आज मैं आपको mobile photography से पैसे कैसे कमाएँ यह बताऊँगा।

Do you know?

Andreas Gursky- Landscape photography करते हैं और उनकी worth $30 million है। इसलिए photography में बहुत scope है।

इसलिए आज मैं बताऊँगा Photography se paise kaise kamaye, इस article को अंत तक ज़रूर पढ़ें और अगर पसन्द आया तो अपने दोस्तों के साथ भी share करें।

तो चलिए शुरू करते हैं।


Photography kya hai

Photography एक ऐसी art है जिसमें लोग अपनी camera skills के ज़रिए किसी भी व्यक्ति, प्रकृति, वस्तु की शानदार तरीके से photo खींचते हैं।

Photography मतलब light को capture कर लेना। ऐसी details capture करना जो लोग usually ignore कर देते हैं।

Light कई तरह की होती है- 

  • Visible
  • Infrared
  • UltraViolet (UV) आदि।

Photography types

Photography बहुत तरह की होती है और इन सब से आप अच्छी job पा सकते हैं।

  • Amateur, hobby, social media- यह photography personal hobby या social media के लिए होती है।
  • Advertisment photography- मतलब product की ads।
  • Fashion, modelling
  • 360° photography- किसी जगह की 360° photo खींचना ताकि लोग उसे हर angle से observe कर सकें।
  • Concert, travel, street
  • Crime scene, science, forensics
  • Still life- मतलब objects, things की pics लेना।
  • Real Estate
  • Food
  • Photojournalism- Journalism के लिए photos लेना।
  • Paparazzi- Celebrities की photography।
  • Portrait, wedding- यह normal photography होती है, जिसकी आपने दुकानें भी देखी होंगी।
  • Landscape, Night, Space
  • Wildlife, nature, micro-life, macro-life
  • Art- Art, paintings की pics लेना।

Requirements

Photography se paise kamane के लिए कम ही requirements हैं।

  • इसके लिए आपको एक professional camera चाहिए जैसे- DSLR, Mirror camera, 360° camera, Compact camera आदि।

या आप अपनी photography की शुरुआत normal phone camera (high quality) से भी कर सकते हैं।

  • Editing software/app

Basic Information

अगर आपके पास एक camera है तो आपको उसकी basic info पता होनी चाहिए जिससे high quality photos खींची जा सके। 

तो चलिए जानते हैं camera की basic जानकारी।

  1. ISO- ISO light sensitivity को control करता है।

अगर इसकी value low रखते हैं तो image dark और clear होती है, अगर value high रखते हैं तो image light और noisy होती है।

Photography se paise kaise kamaye
Credits: Exposureguide.com
  1. Shutterspeed- Shutterspeed मतलब camera का shutter कितने समय तक खुला रहता है।

इसे seconds में measure करते हैं, जैसे 1/2000, 1/50, 1/2, 10 ,32 आदि। 

अगर shutter 2 second तक खुला रहेगा इसका मतलब वह 2 second तक photo खींचता रहेगा। इतने समय में जो भी उसके सामने आएगा वह सब record होगा, और photo बहुत blur और bright दिखाई देगी।

Photography kya hai
Credits: Studiobinder.com
  1. Aperture- Aperture मतलब camera का lens कितना बड़ा खुलेगा।

इसे f/1.2, f/4, f/22 जैसी values से measure करते हैं।

अगर low value है तो near focus के काम आता है, अगर value high है तो wide focus के काम आता है।

Photography se paise kaise kamaye
Credits: Photographylife.com
  1. White balance- White balance आपकी photo को color temperature देता है। आप अपनी photo को इस color से इस color तक set कर सकते हैं।
  1. Frame rate- इसको FPS के नाम से भी जाना जाता है। Frame rate video बनाने में काम आता है। 

अगर इसकी value low होती है, तो video fast motion में होगी, अगर इसकी value high होगी, तो video slow motion में होगी।

यह सब camera के basic थे, इसके साथ आप photo composition rules भी सीख सकते हैं।


Photography se Paise Kaise kamaye?

Photography से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं । तो चलिए इन तरीकों को हम जानते हैं।

Sell Image Online

हम अपनी images online sell कर सकते हैं। ऐसी कई websites हैं जहाँ पर आप quality pics upload कर सकते हैं, फिर जिन लोगों को उनकी ज़रूरत होगी, वे आपसे पैसे देकर खरीद लेंगे। 

Photography से पैसे कमाने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

ज़रूरी नहीं कि आपको fancy heavy editing वाली photo डालनी है, आप रोज मर्रा की ज़िंदगी की photo भी खींच सकते हैं। 

बस आपको quality बहुत अच्छी रखनी पड़ेंगी क्योंकि ऐसी photos commercial जगहों पर इस्तेमाल होती हैं।

लोग उन pics को news channels, websites, youtube channels, social media pages, banner, pamphlet, presentation आदि के लिए इस्तेमाल करते हैं। 

Online Image sell करने के लिए आप अपनी image का price set कर सकते हैं जैसे $2, $5, $10 आदि। उस price का हिस्सा उस site को भी जाएगा जिसपर आप बेच रहे हैं।

Best Websites to sell your Image:

  • Shutterstock
  • Adobe Stock
  • Imagebazaar
  • Foto Moto
  • Photoshelter
  • Etsy
  • Crestock
  • 500 px
  • Snapped4u
  • Photoshelter
  • TourPhotos
  • Getty Images
  • iStock
  • Twenty20
  • Depositphotos
  • Dreamstime
  • 123RF
  • ArtFire

Tips

  • ध्यान रखें कि photos dull न लगें, वे bright और attractive दिखनी चाहिए। 
  • Nature, humans, birds, animals, river, landscape, mountains, cars, technology की photos डालें क्योंकि इन्हीं को लोग ज़्यादा purchase करते हैं।
  • Most Important: किसी दूसरे की picture को download या copy न करें क्योंकि आप पर copyright case लग सकता है।

Photography blog/website 

अगर आप चाहते हैं कि आप अपनी image का price किसी website के साथ share न करें तो खुद का blog बना सकते हैं। 

इसमें आप affordable price रखें और photos की quality अच्छी रखें।

इसका disadvantage यह है कि आपको लोगों को लाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, आपको marketing करनी पड़ेगी ताकि लोग आपकी site को जान सकें।

Also Read: Free Blog kaise banaye?

Wedding photography 

आपको तो पता ही होगा हमारे देश में शादियों को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। और wedding shoot, pre wedding shoot बहुत ही popular है।

इसमें अच्छी photography और editing की बहुत जरूरत पड़ती है क्योंकि लोग अपना background, face, body shape change कराते हैं। 

और शादी के समय भी बहुत लोगों की photos लेनी पड़ती हैं काफी घण्टों तक।

इसलिए wedding photography काफी मेहनत का काम है। 

साथ में लोग आजकल drone video की भी demand करते हैं जिसके लिए cameraman के पास सारा सामान होना ज़रूरी है।

पर इसमें जितनी मेहनत है उतना ही ज़्यादा pay भी है। आप एक ही बार में बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

Photography studio

आजकल हर किसी के phone में camera है और government documents भी digital भेजे जाते हैं, इसलिए studio की demand घट गई है।

पर professional shoot और high quality pics, formal pics के लिए लोग आज भी studio जाते हैं।

एक studio तभी चल सकता है जब आप तरह तरह के props, lighting, green screen, background दे सकते हों।

आजकल tiktok videos और reels की demand बहुत है इसलिए आप अपने studio में ऐसे shoot कर सकते हैं वो भी कम price में ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके पास आ सकें।

Studio में आपको printer की भी ज़रूरत पड़ेगी ताकि photos जल्दी develop हो सकें।

Also Read: Instagram se paise kaise kamaye?

Modeling photography

Photography se paise kamane का यह बहुत ही अच्छा तरीका है। लोग आजकल health conscious, beauty conscious हो गए हैं और सबका lifestyle अच्छा हो गया है।

इसलिए आजकल के लोग पहले से ज़्यादा सुंदर, hygienic और अच्छे दिखते हैं।

ऐसे में modelling industry में काफी boom आया है और इनके साथ modelling photographers की भी मांग बढ़ गयी है।

इसमें आप on stage photography, models, celebrities, actors, fashion ramp, event photography कर सकते हैं।

इसके लिए आपको Photography में training और experience की ज़रूरत पड़ेगी। 

Modelling photography के एक shoot में photographers ₹100,000 तक कमा सकते हैं।

Freelancing

Freelancing मतलब अपनी मर्ज़ी की जगह, समय, तरीके से काम करना। Freelancing में आप अपने boss होते हैं, बस आपको काम deadline से पहले submit करना होता है।

India में freelancing बहुत famous हो रही है क्योंकि foreigners का काम यहाँ low prices में हो जाता है और काम भी top quality का होता है।

ऐसी कई freelancing websites हैं जहाँ आप पैसे लेकर काम कर सकते हैं। 

जैसे- 

  • Freelancer
  • Upwork
  • Fiverr
  • People per hour
  • Guru
  • 99designs
  • iFreelance
  • Freelanced
  • Pitch me 
  • Simply Hired
  • Tutor
  • Takelessons
  • Italki

Competition

आप photography competitions में हिस्सा ले सकते हैं। यह competitions international level पर होते हैं। 

अगर आप इसमें जीत जाते हैं तो आपको huge prize money मिलता है पर अगर आप इसमें नहीं भी जीतते तो जब तक आप perform करते हैं तब तक आपकी fame पूरी दुनिया में फैल जाती है।

जिसके बाद आपको international shoots और बहुत सारा काम मिलेगा, साथ में आपकी respect बहुत बढ़ जाएगी।

Also Read: Social media marketing kaise kare?


Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा कि Photography se Paise kaise kamaye।

आज हमने सीखा-

  1. Photography Kya hai?
  2. Photography Requirements
  3. Camera Basic Information 
  4. Photography se paise kaise kamaye 

अगर आपको कोई भी doubt है तो आप नीचे हमें comment करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह article पसन्द आय तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ ज़रूर share करें।

धन्यवाद…।


FAQ (Frequently Asked Questions)

Image sell करके पैसे कैसे कमाएँ?

आप online photography websites पर images sell कर सकते हैं। आपको उनके साथ थोड़ा revenue share करना होगा पर वह आपकी images ज़्यादा लोगों तक पहुँचा देंगी।

Shutterstock
Adobe Stock
Imagebazaar
Foto Moto
Photoshelter

Bina investment ke paise kaise kamaye

बिना investment के पैसे कमाएँ-
1. Affiliate marketing
2. Ebook बेचो
3. Online Course बनाओ
4. Youtube

Article likh kar paise kaise kamaye

Article लिख कर आप blog शुरू कर सकते हैं या किसी और के लिए लिख सकते हैं।
अगर आप खुद का blog शुरू करते हैं तो आपको adsense, affiliate marketing, sponsorship के ज़रिए पैसे मिलेंगे।
अगर आप किसी और के लिए लिखना चाहते हैं तो freelancing के ज़रिए कमा सकते हैं।

Online paise kaise kamaye

Online paise kamane के बहुत सारे ways हैं। इनके जरिए lockdown में आराम से कमाया जा सकता है-
Online paise कमाएँ

Blogger se paise kaise kamaye

Blogging करके आप blogger से पैसे कमा सकते हैं। Blogger पर आप google adsense का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

India me online paise kaise kamaye

India में online paise कमाने के real ways के बारे में यहाँ पढ़ें-
Online पैसे कमाएँ 44 ways

Shutterstock se paise kaise kamaye

Shutterstock एक website है जहाँ आप अपनी photography को बेच सकते हैं। आप एक ही photo को काफी सारे लोगों को बेच सकते हैं। आपकी sales का कुछ % हिस्सा shutterstock के पास भी जाता है।

Free me paise kaise kamaye

Free में पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं। आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके दिन में ₹5000 तक कमा सकते हैं।
एक दिन में 5000 कमाएँ।

Honeygain से पैसे कैसे कमाएँ?

Honeygainएक app है जिससे आप अपना data share करके पैसे कमा सकते हैं। Detail में समझें

Photography se paise kaise kamaye
Follow me

Leave a Comment