Photo पर gana lagane वाले apps?

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा Photo par gana lagane wala apps।

क्या आप भी फ़ोटो पर गाना लगाकर एक अच्छी video बनाना चाहते हैं? 

आज मैं आपको 6 video editors के बारे में बताऊँगा जिनको मैंने खुद try किया है और आप भी try कर सकते हैं। इनको instagram reels बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और video editing करके अपने दोस्तों के साथ भी share कर सकते हैं। 

अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें। चलिए जानते हैं Photo par gana lagane wala apps और Video par gana lagane wala apps।


Photo par gana lagane wala apps

इन सभी apps को मैंने खुद चला कर देखा है। यह सभी प्रोफेशनल apps हैं जिनकी मदद से आप cool effects और animations से जोड़ सकते हैं।

1. VN video editor

Photo par gana lagane wala apps

VN video editor बहुत ही popular app है। इससे आसानी से video editing की जा सकती है और instagram reels के लिए cool effects भी add कर सकते हैं।

अगर आप youtube पर search करते हैं कि best video editor android तो आपको ज़्यादातर videos इसी पर मिलेंगी। 

तो ऐसा क्या खास है इसमें?

इसके features: 

  • Timeline में Zoom in/out कर सकते हैं
  • Videos को Split, drag, delete, duplicate कर सकते हैं
  • Curve speed के ज़रिए आप video के अलग- अलग हिस्से को अलग- अलग speed दे सकते हैं
  • Green Screen से background change कर सकते हैं

Music/ audio

  • Gallery से music, rhythm add कर सकते हैं
  • Multiple soundtracks add करें और duration time set करें
  • Free Style music भी मिलता है

ज़बरदस्त video effects

  • Video speed change कर सकते हैं transitions, animations डाल सकते हैं
  • Title slides, text overlays 
  • Font, color, size बदल सकते हैं
  • Subtitle duration add कर सकते हैं
  • सीधा YouTube, Twitter, Facebook पर share कर सकते हैं

Photo par gana लगाएँ-

  1. App download करें, open करें।
  2. New project पर click करें और photo add करें।
  3. फिर music add करें और साथ में transition effects, stickers, filters आदि लगाएँ।

Also Read: Photo se video banane wala app


2. Vita

Vita one-of-the-best video editing apps हैं जो photo par gana banane wala app है। अगर आप Play Store पर video editors search करेंगे तो इसी का नाम सबसे ऊपर आएगा।

आजकल की instagram reels, slow motion effects, glitch, glitter, aesthetic filters इसी app से लगते हैं।

इसके 5 करोड़ से भी ज़्यादा download हैं। और इस app को चलाना बहुत ही simple और आसान है। वैसे ही जैसे आप अपने लिए घर के लिए https://www.wallpics.com/ से wall pics बनवा सकते हैं।

Features-

  • Background बदल सकते हैं
  • Text font, stickers, shadow, strokes, animated text add कर सकते हैं
  • Video collage बना सकते हैं
  • Aesthetic reels बना सकते हैं और video का screen size बदल सकते हैं
  • Video speed बदल सकते हैं

Steps-

  1. App यहाँ से download करें और open करें।
  1. New project शुरू करें, अब आपसे media पूछा जाएगा जिसमें image और video add कर सकते हैं। उसके बाद आपको right arrow पर click करें, इससे आप editor में पहुंच जाएगे।
  1. यहाँ music add करें और आपकी photo में music लग जाएगा। आप साथ में transition effects, animation, आदि डाल सकते हैं। 

3. Kinemaster

Photo par gana kaise lagaye

Kinemaster एक बहुत ही powerful tool है। यह एक professional video editing app है। इससे youtube videos को edit किया जा सकता है।

इसे मैं खुद बहुत सालों से इस्तेमाल कर रहा हूँ। इसे phone, laptop, tablet, PC पर चलाया जा सकता है।

इसके features हैं-

  • 2500 से ज़्यादा transitions, effects, videos & images, stickers, fonts, animations
  • Video reverse, speed up, slow-motion, और blending 
  • Color filters
  • Keyframe animation tool ताकि layers में motion add कर सकें।
  • Videos को cut और crop करें
  • Videos को combine करें और images, stickers, special effects, text आदि add करें 
  • Music के साथ voiceovers, sound effects, add करें

यह app एकदम free है पर इसका pro version भी available है। इसके free version में video के ऊपर watermark आता है जो वीडियो को खराब कर सकता है।

इसलिए आप premium version unlocked यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसके photo में music add करने के steps-

  1. App open करें, आपको उसमें plus icon मिलेगा।
  2. उसपर click करके आप editing शुरू कर पाएंगे।
  3. फिर media add करें। साथ में आप photo को edit कर सकते हैं, उसमें effects लगा सकते हैं। 
  4. फिर music के option पर दबाकर मनपसंद गाना जोड़ सकते हैं।
  5. फिर save पर दबाएँ।

Also Read: Gana me photo album art kaise lagaye


4. PowerDirector 

Powerdirector के Playstore पर 10 करोड से भी ज्यादा डाउनलोड हैं। यह उन शुरुआती apps में से है जिन्होंने android पर video editing शुरू करी थी।

इसमें आपको हर effect, transition, animation, filter मिल जाएगा। साथ में आपको stock library भी मिकेगी shutterstock की तरफ से जिसमें हजारों music effects, videos, images मिल जाएंगी।

सारे effects आपको इसके premium version में मिलेंगे। Free में पाने के लिए आप इसका unlocked version google chrome से डाउनलोड कर सकते हैं। 

इसके effects-

  • Fast forward और slow motion
  • Video stabilizer जिससे video ज़्यादा shake नहीं होती
  • Animated titles
  • Green screen से background change करें
  • Double exposure effects, overlays और blending
  • सीधा YouTube, Facebook पर upload करें
  • Video Trim करें, rotate, brightness, color और saturation adjust करें
  • Multi-timeline के साथ video और photo को एक साथ लगाएँ
  • अपनी recorded voice add करें 
  • Video और picture collage बनाएँ
  • सैंकड़ों free templates, video effects, filters, music आदि।
  • Export करें 4k Hd quality में

Photo par gana kaise lagaye-

  1. App download करें, open करें।
  2. New project पर click करें और photo/ video add करें।
  3. फिर music add करें और साथ में transition effects, stickers, filters, speed, rotate, flip, background आदि लगाएँ।

Also Read: Paise kamane wala apps


5. Inshot

InShot top grossing list में ही बना रहता है। इसके 10 करोड़ से ज़्यादा download हैं। वैसे तो editing apps बहुत मिल जाएंगे पर यह अपने trending stickers की वजह से मशहूर है।

इसके cool effects- 

  • Video cutter और splitter
  • बिना quality lose किए videos merge करें, slideshow, multiple clips 
  • किसी भी ratio में video crop करें
  • Zoom in/out video

Video Transition Effects: 

  • 2 clips merge, transition, effects आदि।
  • 55+ transitions available हैं जैसे Fade in/out, Glitch, Light, Ghost, Slice आदि।
  • Video में text जोड़ें अलग- अलग fonts के साथ
  • Animated stickers और emojis को जोड़ें, 1000+ stickers से
  • Custom memes और images बनाएँ
  • Fast/Slow motion, from 0.2x to 100x, special moment freeze कर सकते हैं
  • MP4 format में convert करें
  • Background blur कर सकते हैं
  • Hd video export करें quality (1080P or 4K)
  • सीधा YouTube, Instagram, IGTV, Facebook, Whatsapp पर share करें।

Video maker Inshot unlocked 

Photo में gana add करें-

  1. App open करें, उसके बाद आपको 3 option मिलेंगे- Video, Photo, Collage।
  2. उसमें video चुनें, फिर उसके अंदर new पर दबाएँ।
  3. उसके बाद option आएगी कि Video, Photo, All.
  4. इनमें वह videos और photos चुन लें जिनसे आप video बनाना चाहते हैं।
  5. फिर आप editing शुरू कर सकते हैं। Effects और music जोड़ सकते हैं।
  6. Last में save पर click करें।

6. FilmoraGo

Photo par gana

Filmora Go professional video editing app है। यह PC, laptop पर भी उपलब्ध है। इसमें high quality templates, blends, effects available हैं।

इनको आप memes बनाने के लिए, दोस्तों के लिए photo edit करने के लिए, video editing करने के लिए, vlog बनाने के लिए, youtube पर upload करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके special effects हैं-

  • Video और photo में एक ही बार में कई texts जोड़ें
  • Multiple filters जैसे film, characters, movies, food, fashion videos के लिए
  • Glitch, VCR, blur, love, flame, split-screen आदि effects
  • 200 से ज़्यादा stickers and emoji, popular memes, gif
  • 1000 से ज़्यादा अलग style के music जैसे brisk, rhythmic, healing, quiet आदि।
  • Video में से music extract करें, voice-overs record करें
  • Background blur कर सकते हैं
  • Voice enhancement और audio speed adjust कर सकते हैं।

Premium version Filmora go

Share

  • Hd quality में export करें
  • YouTube, Instagram, IGTV, Facebook, Whatsapp, Tik Tok आदि पर direct share करें।

Also Read: Ek din me 5000 kaise kamaye in India


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा Photo par gana lagane wala apps और photo par gana set karna।

आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. Photo par gana lagane wala apps download
  2. Photo par gana kaise lagaye
  3. Video par gana lagane wala apps

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Photo par gana lagane wala apps और photo par gana set karne wala पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

फोटो पर फोटो लगाने वाला ऐप्स

Photo पर photo आप photo editing tools की मदद से कर सकते हैं जैसे- Canva, photo director, picsart आदि।

गाना सेट करने वाला ऐप्स

Photo में गाना set करने वाले apps हैं-
1. Inshot
2. FilmoraGo
3. Kinemaster
4. Vita
5. VN video editor

गाने पर फोटो लगाना Jio Phone Me

गाने पर फ़ोटो लगाना jio phone me किसी भी video editing apps की मदद से कर सकते हैं जो Jio Store में उपलब्ध है।

Jio store में ज़्यादा android apps नहीं होते इसलिए आप jio store में video editing search कर सकते हैं और उस app को download करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Photo par gana Lagane Wala app download

Photo पर गाने लगाने वाला app-
1 . Inshot
2. FilmoraGo
3. Kinemaster
4. Vita
5. VN video editor

वीडियो पर गाना लगाने का एप्स

Video पर गाना लगाने वाला app-
1 . Inshot
2. FilmoraGo
3. Kinemaster
4. Vita
5. VN video editor
6. Mx Takatak
7. Josh
8. Moj
9 Videoshow 

Aryan
Follow me

4 thoughts on “Photo पर gana lagane वाले apps?”

  1. मूल्यवान जानकारी के लिए धन्यवाद। मैं के लिए एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहता हूँ

    Reply

Leave a Comment