Photo banane ka tarika | फ़ोटो कैसे बनाएं

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा photo banane ka tarika और photo kaise banaye।

हमें अक्सर फोटो की जरूरत पड़ती है। ज्यादातर फोटो सरकारी कागजात और license में काम आते हैं। फोटो की जरूरत आजकल online काम में भी इस्तेमाल होती है जैसे profile picture, identity proof, story, आदि। अगर आपको भी अपने phone, computer, PC, laptop द्वारा फोटो edit करनी है या उसको बनाना है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। 

आज मैं आपको सारे steps के बारे में बताऊंगा जहां आप photoshop, picsart, canva, आदि जैसे tools की मदद से अपनी फोटो बना सकते हैं। आपको नीचे यह भी पढ़ने को मिलेगा कि jio phone me photo kaise banaye। 

फोटो बनाने के लिए आजकल मार्केट में बहुत सारे apps आ गए हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही सुंदर फोटो बना सकते हैं। इसलिए photo editing apps की list को ज़रूर check करें।

अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी photo कैसे बनाएं पता लगे। चलिए जानते हैं photo banane ka tarika।


Photo banane ka tarika | फ़ोटो बनाने का तरीका

फोटो बनाने के लिए कुछ top apps है- Picsart, photoshop, canva, lightroom, आदि। आप जिस app के साथ comfortable हैं उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे मैंने इन्हीं apps के साथ photo बनाने के तरीके को बताया है जिसकी वजह से आप किसी भी तरह की फोटो edit कर सकते हैं।

Picsart se photo banane ka tarika

Picsart बहुत से photo editing effects प्रदान करता है crop, brightness, saturation, sharpen, artistic distort, pop colors, sketch effect आदि। यह तो almost सभी apps में होता है पर इसमें इसके साथ- साथ large varieties of masks, filters, objects आदि भी हैं जो इसको बहुत popular बनाते हैं।

इस app के साथ आप सैंकड़ों चीजें कर सकते हैं जैसे picsart से background कैसे change करें

  1. Picsart app open करें और नीचे + button पर दबाएं।
  2. Gallery में से photo select करें और Cutout tool को select करें।
  3. आप इससे manually या AI से background हटा सकते हैं।
  4. फिर next पर click करें और save as sticker कर दें।
  5. अब अगली picture open करें और उसमें sticker को add करें, filters, stickers, masks, आदि की मदद से उसे position करें।

Canva se photo kaise banaye?

Canva upcoming apps में से है जिसने graphic designing की दुनिया को बदल दिया है। लोग अब अपने phone से professional graphics बना सकते हैं। कुछ लोग तो इसकी मदद से freelancing कर रहे हैं और बहुत पैसे कमा रहे हैं।

Photo में text कैसे add करें और edit kaise करें-

  1. Canva app open करें और ऊपर project का format choose करें जैसे wallpaper, poster, story, facebook post, आदि। 
  2. उसे open करें, नीचे + button पर दबाएँ और gallery पर click करें।
  3. वहां से photo upload करें और उसपर hold दबाकर रखें।
  4. फिर Choose as background पर click करें और text button पर दबाएँ।
  5. अब text लिखें और उसका color, font, size, आदि change करें।
  6. Photo को edit करने के लिए उसपर एक बार click करें और adjust button पर दबाएँ। 
  7. फिर brightness, contrast, hue आदि बदलें।

Photo se pdf kaise banaye? फ़ोटो से pdf कैसे बनाएं

हम सबको कभी न कभी image को pdf बनाने की ज़रूरत पड़ती है। खासकर online exams के समय हमें जल्द से जल्द समय से पहले एक pdf बनाकर upload करनी होती है। इसलिए आप नीचे दिए steps को follow करें। 

Photo को pdf बनाने के लिए बहुत से online websites और apps हैं। Apps की मदद से आप जितनी मर्ज़ी बार pdf बना सकते हैं पर website तभी फायदेमंद है जब आपको instant pdf convert करना हो और app डाउनलोड करने का समय न हो। 

Online photo से pdf बनाएं-

  1. Google पर smallpdf jpg to pdf लिखें या इस link पर click करें।
  2. वहाँ gallery से photos add करें और pdf में convert करें।
  3. आप दिन में बस एक ही बार convert कर सकते हैं। 
  4. आप अपनी pdf file को 40% compress भी कर सकते हो।

Photo se pdf बनाने वाला app-

  1. Google play store से DocScanner डाउनलोड करें या यहाँ click करें।
  2. इस app को open करें, नीचे आपको 2 option दिखेंगे- Camera और Photo।
  3. Camera पर click करके scan कर सकते हैं और फिर उसे save as pdf में बदल सकते हैं।
  4. Photo पर click करके gallery में से photos add करें, फिर उस document को save कर दें।
  5. उसके बाद उस document के settings पर click करें और pdf पर click करें।

इस app से आप pdf को zip file में भी बदल सकते हैं या compress भी कर सकते हैं क्योंकि बहुत से online exams से pdf size की limit होती है। उस समय आप pdf को compress कर सकते हैं।

यह app एकदम free है, आप इससे जितना चाहे photos को pdf में बदल सकते हैं। इसके इलावा दूसरे websites और apps में premium plan खरीदना पड़ता है।

Also Read: Delete photos वापिस कैसे लाएं

Photo se video kaise banaye? फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाएं

Photo se video बनाने के लिए video making apps या photo editing apps की मदद ले सकते हैं। इन apps की मदद से आप फोटो के साथ music डालकर या कई सारी photos को एक साथ मिलाकर और उनमें transition effect डालकर एक वीडियो बना सकते हैं।

आप इन apps को PC, laptop, tablet पर ही नहीं पर mobile पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आज जिन apps के  बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं वह एकदम free हैं। उनको आप फ्री में डाउनलोड करके उनसे professional  effects और filters लगा सकते हैं। 

कुछ best फोटो से वीडियो बनाने वाले app हैं-

  1. Kinemaster– Reversing, speeding up, slow-mo, Color filters, EQ presets, volume envelope tools, Keyframe animation tool
  2. FilmoraGo– Glitch, VCR, blur, love, flame, split-screen, etc., Over 200 stickers and emoji, popular memes, Gif 
  3. GoPro Quick– Video Edits- Automatically, Cloud storage Mural by GoPro. Beat-sync edit automatically
  4. Scoompa– 100+ stickers, Multiple sound track options, or import own music, Over 55 different fonts, Many filters
  5. VN video editor– Multi-layer timeline, Curve speed, Green Screen/Chroma key, Key frame animation & curve, Masking
  6. Powerdirector– Video stabilize, Pre made Intros, Green screen replace using chroma-key, Double exposure, blending, YouTube, Facebook direct upload

इनकी मदद से content creators अपनी videos आराम से बना सकते हैं। अगर कोई youtube पर अपनी वीडियो बनाना चाहता है तो इन apps की मदद से वह बहुत ही जल्दी और बेहतरीन videos बना सकता है जिन्हें वह upload कर सकता है। 

इसको आप family videos, gaming videos, youtube videos, sports videos, gym videos, reels, tiktok आदि के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सभी में पहले से सोशल मीडिया apps के लिए video formats होते हैं जो एकदम सही output देते हैं।

Jio phone me photo kaise banaye? जिओ फ़ोन में फ़ोटो कैसे बनाएं

ज़्यादातर Jio फ़ोन keypad वाले होते हैं तो लोग सोचते हैं की ऐसे फ़ोन में photo edit कैसे कर पाएंगे या उसे कैसे बनाएंगे। तो मैं आपको बता दूं कि यह बिल्कुल मुमकिन है। आप jio फोन में online browser की मदद से फोटो edit कर सकते हैं। 

  1. Jio फोन मैं फोटो खींचने की सुविधा तो है ही जिसमें आप अपने कैमरे की मदद से अलग-अलग फोटो ले सकते हैं। फिर उसको edit करने के लिए आपको गूगल पर जाना होगा। 
  2. गूगल खोलने से पहले अपने फोन में इंटरनेट connection ON कर ले या wifi से कनेक्ट कर ले। 
  3. उसके बाद internet browser पर जाएं और insertface.com open करें। यहाँ आपको बहुत से sticker मिलेंगे जिनको आप अपनी photos में add कर सकते हैं। 
  4. आपको बहुत सारे sticker दिखाई जाएंगे और उनकी एक बड़ी list दिखेगी जिस sticker को आप अपनी फोटो में लगाना चाहते हैं उसे चुन लें।
  5. जब आप उसे चुन लेंगे तो अगली स्क्रीन पर आपको अपनी फोटो गैलरी से अपलोड करनी होगी।
  6. Upload के बटन पर दबाते ही आप की फोटो site में आ जाएगी और आप sticker को लगा पाएंगे। Sticker को लगाने के बाद उस फोटो को डाउनलोड कर ले।

आप jio फोन में gallery में भी फोटो edit कर सकते हैं। यह option आपको हर फोटो के साथ मिलता है।

  1. Jio फ़ोन में gallery open करें।
  2. जिस फ़ोटो को edit करना चाहते हैं उसे खोलें।
  3. Option के button पर दबाएँ और दूसरे नंबर पर आपको edit लिखा मिलेगा। उस पर दबाएँ।
  4. अब आपको अपनी फोटो edit करने के चार option मिलेंगे- Crop, Fx, Auto editing, Rotate आदि।

जियो फोन में आप एक और website की मदद से online browser में photo edit कर सकते हैं। यहां आपको अपनी फोटो upload करनी है, कुछ देर रुकना है और आपकी फोटो खुद edit होकर आ जाएगी।

Photo banane ka tarika
  1. पहले अपने फोन में internet connection ON कर ले और online browser open करें।
  2. वहां photofunia.com पर जाएं और आपको बहुत सारे effect मिलेंगे, आप कोई भी चुन सकते हैं।
  3. यहाँ आपको professional और बेहतरीन effects मिलेंगे जिनको आप अपनी फोटो में लगा सकते हैं। 
  4. किसी भी effect को चुनकर फिर फोटो upload करें और वह खुद तैयार होकर आ जाएगी। 
  5. फिर आपको उस फोटो को अपने फोन में डाउनलोड करना है।

Also Read: Google me photo kaise save kre


Photoshop se photo kaise banaye? फोटोशॉप से फ़ोटो कैसे बनाएं

Photoshop से फोटो edit करने के लिए आपके laptop, PC में photoshop होना चाहिए। आजकल मोबाइल पर भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं पर उससे professional editing नहीं की जा सकती। इसलिए आपको एक laptop या PC की जरूरत ही पड़ेगी। 

यह एक बहुत ही high level software है जिसको photo editors या video editors इस्तेमाल करते हैं। इसको पूरा सीखने के लिए कुछ महीनों का समय लगता है और इसके जरिए एक अच्छी job भी ढूंढ सकते हैं। Photoshop का common इस्तेमाल किया जाता है background हटाने के लिए, photo studios में, color grading के लिए, आदि।

आज मैं आपको बताऊंगा कि photoshop के जरिए background कैसे हटाए।

  • अपनी फोटो को photoshop में import करें। Background layer पर दबाएँ और duplicate layer पर click करें।
  • अब एक dialog box आएगा, उसमें layer का नाम दें और OK दबाएँ।
  • अब original layer के left में Eye icon पर click करें जिससे layer off हो जाएगी। 
  • Windows > Properties में जाएं और properties panel open रखें।
  • Layer panel में new layer पर दबाएँ और Quick action के नीचे remove background button पर दबाएँ।
  • अब आपकी फ़ोटो में background हट जाएगी और main object के around एक mask आ जायेगा।

पर यह तरीका बहुत unperfect है क्योंकि यह एक automatic step है जो software खुद करता है और इसमें गलती की गुंजाइश रहती है। इसलिए नीचे वाला step perform करें-

  • अपनी फोटो को photoshop में import करें। Background layer पर दबाएँ और duplicate layer पर click करें।
  • अब एक dialog box आएगा, उसमें layer का नाम दें और OK दबाएँ।
  • अब original layer के left में Eye icon पर click करें जिससे layer off हो जाएगी। 
  • अब toolbox में से background eraser tool को select करें। अगर आप eraser पर hold दबाकर रखेंगे, तभी यह option दिखेगा।
  • अब tool options bar में से brush select करें और उसकी hardness 100% पर रखें, साथ ही brush का size भी चुनें।
  • अब Tool options bar में sampling को continuous चुनें। फिर Limits to Find Edges और Tolerance को 20-25% रखें।
  • इसके बाद tool की मदद से background remove करना शुरू करें। Photo को zoom करलें ताकि details न miss हो सकें।

इसी तरह आप photoshop की मदद से बहुत सारे effects और styles लगा सकते हैं। 

Passport size photo kaise banaye? पासपोर्ट साइज फ़ोटो कैसे बनाएं

अगर आपके पास एक फोटो है जिसको आप passport size में print करवाना चाहते हैं और बहुत सारी copies निकलवाना चाहते हैं तो adobe photoshop की मदद से आसानी से कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि photo studio में passport फोटो बनाने के लिए जो software use होता है, वह फोटोशॉप ही होता है। 

इसलिए आप भी अपने घर पर passport फोटो बनाकर उसे print कर सकते हैं और काफी पैसा बचा सकते हैं। इसके लिए-

  • File > Open में जाकर अपनी photo import करें।
  • Passport size photo के लिए आपको अच्छी quality की pic चहिये होगी इसलिए बेहतर quality में ही photo खिंचवाएं।
  • अब crop tool चुनें, ऊपर आपको crop tool bar दिखेगा, उसके drop down में से 1×1 square का option चुनें और crop कर दें।
  • इसके बाद photo का size 2×2 का करें य select image > image size में 2×2 inches करें।
  • अब Ctrl+A और Ctrl+C दबाएँ। Click Image > Canvas Size पर जाएं और canvas size को 6in width x 4in height पर adjust करें ताकि 4×6 photo paper पर print कर सकें।
  • उसके बाद नीचे red block पर click करें ताकि first photo shift हो सके, ok पर click करें और CTRL+V दबाएँ ताकि photo की copy paste होसके। Finally, move tool की मदद से picture को इधर- उधर move करें।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा photo banane ka tarika, photo kaise banaye के बारे में। 

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।

आज हमने सीखा-

  1. Photo banane sikhe
  2. Passport size photo banane ka tarika
  3. Photo kaise banate hain
  4. Adobe photoshop me passport size photo kaise banaye 
  5. Jio phone me photo kaise banaye
  6. Mobile Photography से पैसे कमाएं

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Photo kaise banaye jate hain, photo ko pdf kaise banaye पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions) 

Photo album banane ka tarika

Google photos की मदद से photo album बनाने का तरीका- 
1. Google photos app पर जाएं या computer में photos.google.com खोलें। 
2. जिन फ़ोटो को आप album में बनाना चाहते हैं उन्हें select करें। 
3. सबसे ऊपर आपको + sign दिखेगा, उसपर click करके album पर दबाएँ। 
4. Album को नाम दें और आपकी photo album तैयार हो जाएगी।

गैलरी से फ़ोटो कैसे बनाएं

गैलरी से फ़ोटो बनाने के लिए आपको gallery में किसी फ़ोटो को चुनना होगा और उसके नीचे edit के option पर दबाना होगा। करीबन हर फ़ोन में आपको यह option मिलेगा, आप इसकी मदद से basic editing कर सकते हैं। पर अगर आपको professional editing करनी है तो अच्छे apps को download करना होगा, photo editing apps list। 
Gallery से फ़ोटो edit करने पर आपको basic effects जैसे brightness, contrast, crop, straighten आदि मिल जाएंगे। 

फ़ोटो सुंदर कैसे बनाएं

फोटो सुंदर बनाने के लिए आपको एक फोटो editing app की जरूरत पड़ेगी। उसकी मदद से आप color grading, effects, healing, tuning, colors, text, stickers, आदि जोड़ सकते हैं। यह सब एक फोटो को सुंदर बनाने के लिए चाहिए होते हैं। 
आप photoshop जैसे professional software की मदद ले सकते हैं जो detail में आपकी photo को बदल सकते हैं या B612 जैसे apps से अपनी photo beautify कर सकते हैं। इससे आपका face size, eye colors, face, lip color, आदि बदल सकता है। 

एचडी फ़ोटो कैसे बनाएं

HD photo बनाने के लिए आपको HDR mode चुनना होगा। वैसे तो आपको पहले से ही HD photo खींचनी होगी जो अच्छे phones जैसे iphone, google pixel, asus rogue, one plus द्वारा खींची जा सकती है। उसके बाद आपको photo editing के दौरान HDR mode चुनना होगा जिससे ऐसे effects apply होते हैं कि photo HD लगती है। 
आप low quality photos पर भी इसे apply कर सकते हैं और वह फ़ोटो एकदम चमक उठेगी। उसमें brightness, contrast, shadows, highlight बढ़ जाएंगे और color depth में काफी variation आ जाएगा। इससे photo HD लगने लगेगी। इस effect के लिए आप snapseed, photoshop, lightroom, photodirector, pixlr आदि की मदद से कर सकते हैं। 

फ़ोटो बनाओ

अगर आपको photo edit करनी है तो photo editors का इस्तेमाल करें जैसे snapseed, photoshop, lightroom, photodirector, pixlr आदि। 
अगर आपको graphic designs edit करने हैं तो canva, desygner, adobe express, brandflex, behance आदि का इस्तेमाल करें। 
अगर आपको photo बनानी है और draw करनी है तो sketchbook, ibis paint x, illustrator, आदि का इस्तेमाल करें।

Photo banane ka tarika
Follow me

1 thought on “Photo banane ka tarika | फ़ोटो कैसे बनाएं”

Leave a Comment