Phonepe app से पैसे कैसे कमाएँ?

नमस्कार दोस्तों, blogseva.com पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि Phonepe se paise kaise kamaye।

आज हमारी Technology इतनी बढ़ चुकी है कि अब हम घर बैठे online transactions कर सकते हैं। बहुत से लोग online transactions के ज़रिए घर बैठे एक दूसरे को पैसे transfer करते हैं।

इसके लिए बहुत सारे Apps हैं, उनमें से एक अच्छा उदाहरण है Paytm और phonepe।

पर क्या आप जानते हैं कि आप इन apps के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए बहुत सारी tricks हैं।

अगर आप नहीं जानते कि Phonepe क्या है और phonepay से पैसे कैसे कमाएँ तो आज हम आपको इस article में बताएँगे कि Phonepe क्या है और phonepay से पैसे कैसे कमाएँ? 

मैंने बहुत से articles पढ़ें जिसमें सबने बहुत बड़ा लिखा है इसलिए मैं आपको simple और short में समझाऊँगा।

तो चलिए शुरू करते हैं।

Also Read: Free में Internet speed kaise badhaye?


Phonepe क्या है?

Phonepe se paise kaise kamaye

Phonepe एक online banking app है, जिसके द्वारा हम online transactions (जैसे Mobile Recharge, Bill Payment, Money Transfer, DTH Recharge, Electricity Bill, Water Payment, ticket booking आदि) अपने phone से घर पर बैठे- बैठे कर सकते हैं। 

जैसे Paytm और Google Pay।

PhonePe Sameer Nigam, Rahul Chari और Burzin Engineer ने December 2015 में बनाया था। इसका headquarters Bangalore, India में स्थित है। 

इस app को लगभग 300 million लोग इस्तेमाल करते हैं। 

इस app को एक अच्छा Online banking platform इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसपर Online Transactions के बाद में Cashback मिलता है। 

यह Cashback सीधा bank account में चला जाता है। 

PhonePe एक बहुत Safe और trusted E – Banking app है, और इसका प्रयोग करना आसान है। हम इस app को दूसरा Paytm भी बोल सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि इस app का interface Paytm से बहुत मिलता जुलता है। Paytm की तरह इस app में भी KYC पूरा करने के बाद आपके पास सभी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। 


Phonepe app requirements 

Phonepe से पैसे कमाने के लिए आपके पास 

  • एक बैंक खाता होना चाहिए जिसमें 
  • आपका Mobile number registered हो और 
  • आपके पास उस बैंक का ATM Card(Credit Card/ Debit Card) होना चाहिए।

Also Read: Helo app se kaise kamaye?


Phonepe app account बनाएँ

Phonepe app से पैसे कमाने के लिए आपको phonepe app पर एक account बनाना पड़ेगा। 

नीचे दिए गए steps को follow करें। 

Step 1 : Phonepe Mobile app download करें।

Step 2: Phonepe पर register करें और details भरें- Mobile Number, Email ID आदि। 

वही phone number डालें जो आपके bank account के साथ registered हो। 

Step 3: Bank account link करें। 

My Account > Bank Account > Add Bank Account पर click करें।

Step 4: PhonePe का UPI PIN set करें ताकि आपके इलावा कोई इसे use न कर सके। 

Set UPI Pin पर Click करें। 

इसमें अपने Debit या Credit card के last 6 digits, expiry date और CVV Code भरें। फिर OTP Verification करें।

Step 5: Aadhar Card नंबर link करें

Phonepe से Online Transactions करने के लिए KYC होना ज़रूरी है जिसके लिए aadhaar card number चाहिए 

Aadhar card को Link करने के लिए Complete KYC> Aadhar card number पर जाएँ। 

Account बनाने के बाद आप जो भी पहली payment करेंगे, उस पर आपको ₹200 cashback मिलेगा।

उसे Redeem करलें।


Phonepe app se paise kaise kamaye

Phonepe app से पैसे कमाने के 2 तरीके हैं-

  1. Cashback
    • Money transfer
    • QR code transfer
  2. Referral money

इन सभी तरीकों से सिर्फ थोड़ा पैसा ही कमाया जा सकता है, उसमें भी पहले आपको पैसे लगाने पड़ेंगे। इसलिए आप इन्हें रोजगार कमाने के लिए इस्तेमाल न करें और अपनी income न समझें।

Also Read: Coding kaise kare?

Cashback

इस app से पैसे कमाने का main यही तरीका है। जब भी आप कोई payment करते हैं या money transfer करते हैं तो आपको cashback मिलता है।

यह cashback अलग- अलग amounts का होता है और अलग अलग payment types के लिए हो सकता है।

जैसे-

  • Money transferजैसे ही हम लेनदेन करते हैं तो हमें Phonepe cashback मिल जाता है। 

Policies के आधार पर हम इस cashback को अपने bank account में transfer नहीं कर सकते पर recharge, payments, bookings के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • QR code transferअगर आप किसी दुकान पर QR code scan करके payment करते हैं तब भी cashback मिलता है।

यह cashback maximum ₹1000 तक हो सकता है। 

ऐसे ही आप cashback से पैसे कमा सकते हैं।


Referral money

अगर हम किसी आदमी को phonepe app refer करते हैं, या उसको इस app का link send करते हैं।

और वह उस link से app download करता है तो उसको और हमें, दोनों को referral money मिलता है

उसको भी ₹200 मिलते हैं और हमें भी ₹200 मिलते हैं। यह amount बढ़ती- घटती रहती है।

Also Read: Flipkart se maine 4 lakh kaise kamaye?


Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा कि Phonepe se paise kaise kamaye।

आज हमने सीखा-

  1. Phonepe se paise kaise kamaye
  2. Phonepe cashback 
  3. Phonepe referral money
  4. फोनपे अप्प से पैसे कमाने का तरीका

अगर आपको कोई भी doubt है तो आप नीचे हमें comment करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह article पसन्द आय तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ ज़रूर share करें।

धन्यवाद…।

Post by Saksham Aggarwal

Phonepe se paise kaise kamaye
Follow me

Leave a Comment