Paytm se paise kaise kamaye? Paytm से पैसे कैसे कमाएँ?

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा paytm se paise kaise kamaye। हम सब जानते हैं कि paytm एक बहुत ही बढ़िया online payment app है। सिर्फ India की नहीं पर देश के बाहर भी लोग paytm को जानने-पहचानने लगे हैं।

ज़्यादातर लोग paytm को सिर्फ payment app के लिए ही इस्तेमाल करते हैं। पर paytm बहुत सारी services प्रदान करता है। Paytm app के ज़रिए हम loan ले सकते हैं, games खेलकर पैसे कमा सकते हैं, stock में invest कर सकते हैं आदि। ऐसी बहुत सी services हैं जिनमें से कुछ में बारे में मैं आज आपको बताऊँगा।

आज हम जानेंगे paytm kya hai, paytm games से पैसे कैसे कमाएँ, paytm bank से कैसे कमाएँ, और सबसे मुख्य बात free में कैसे कमाएं। सारे तरीके जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

चलिए जानते हैं कि paytm se paise kaise kamaye। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें।


Paytm kya hai?

Paytm की full form है “Pay Through Mobile“। Paytm एक digital payment platform है जिससे आप कुछ ही सेकंड में कोई भी payment कर सकते हैं। इसके app को आप Google Play Store से free में डाउनलोड कर सकते हैं। इस app को इस्तेमाल करना एकदम free है कोई charges नहीं हैं।

इनमें आपको अपने number से sign up करना है और फिर अपने bank account को जोड़ना है। साथ मे kyc complete करनी होगी जिससे आपकी identity comfirm हो सके।

इस app को 2010 में विजय शेखर शर्मा ने बनाया गया था। शुरू-शुरू में यह money transfer के ही काम आता था पर अब इसे हर business/shopkeeper इस्तेमाल करता है। और दुकान में ही नहीं बल्कि हर तरह की online payment में यह इस्तेमाल होता है। 

इससे bill payment भी कर सकते हैं जैसे water bill, बिजली का bill, gas booking, train seat बुकिंग, लोन लेना, चालान भरना आदि।

Also Read: फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?


Paytm account कैसे बनाएँ?

Google play store पर Paytm search करें और app install करें। इस link के ज़रिए भी download कर सकते हैं।

  • App open करें। आपके पास 2 option आएंगी- Login और Create account।
  • अगर आपके पास पहले से paytm account है तो login करें।
  • दूसरा option है Create account। इसपर दबाएँ और अपना number enter करें।
  • इसके बाद एक otp आएगा, उससे अपना नम्बर verify करें।
  • अब आपकी paytm id बन चुकी है।

इसके साथ आपको और भी details भरनी होंगी जैसे अपना नाम, email address।

KYC verification

अपनी identity को verify करने के लिए आपको KYC complete करनी होगी। इसमें आपको अपना aadhaar card दिखाना पड़ता है। उसको complete करने के 2 तरीके हैं- Online verify या Offline verify।

Online video call में आपको अपना aadhaar card दिखाना होगा। अगर आप offline करना चाहते हैं तो paytm app आपके नज़दीकी shops दिखा देगा जिसमें kyc verification होती है। वहाँ aadhaar card दिखाकर आप अपनी identity verify करवा सकते हैं।

ध्यान रखें कि यह process बिल्कुल free है। आपको किसी को पैसे नहीं देने हैं।

Add bank account

Paytm account बनाने के बाद अपना bank account add करें। यह ज़रूरी है अगर आपको upi payments करनी हैं तो। आप paytm savings bank में भी अपना खाता खोल सकते हैं। यह app के अंदर ही एक service है।


Paytm से पैसे कमाने के तरीके

Paytm से पैसे कमाने के 12 तरीके हैं। इनमें से कुछ कुछ free हैं और कुछ में आपको पैसे लगाने पड़ेंगे।

  1. Cashback 
  2. Affiliate marketing
  3. Paytm money
  4. Paytm seller
  5. Paytm savings bank account
  6. Task complete
  7. Video
  8. IOCL awards
  9. Refer and Earn
  10. Paytm ads
  11. Games
  12. Paytm first games

इन सब तरीकों के बारे में आप नीचे detail में पढ़ सकते हैं।


Paytm se paise kaise kamaye?

सभी process को मैंने detail में समझाया है। आप step by step पढ़कर try कर सकते हैं। अगर किसी step में problem आती है तो आप नीचे comment box में पूछ सकते हैं, मैं जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूंगा।

1. Cashback 

Cashback से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। आपने देखा होगा जब आप paytm से कुछ सामान खरीदते हैं या फिर कोई bill भरते हैं तो आपको discount और offers के रूप में cashback मिलता है।

बहुत से लोग इस cashback पर ध्यान नहीं देते। कभी- कभी यह cashback पैसों के रूप में मिलता है, कभी promocode के रूप में और कभी cashback points के रूप में।

बहुत सारी payments के बाद भी cashback money कम ही मिलता है। इस money से आप कोई भी payment कर सकते हैं और कैसे भी इस्तेमाल कर सकते है । Promocode को आप सिर्फ उसी brand के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका promocode है। जैसे अगर मुझे lenskart का promocode मिला, तो उसे सिर्फ lenskart में ही इस्तेमाल कर सकते है ।

Promocode को valid date तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है, उसके बाद वह expire हो जाता है। अगर आप कोई product लेना चाहते हैं तो यह एक तरह से discount coupon का काम करता है।

Paytm me paise kaise kamaye

Cashback points आपको करीबन हर payment करने पर मिलते हैं। इन points को इकट्ठा करके आप deals और discounts का फायदा उठा सकते हैं। इन points को आप cash में भी बदल सकते हैं। जैसे मेरे पास 1000 cashback points हैं, इनको मैं Rs.10 में बदल सकता हूँ। इसके इलावा मैं Gana app की 3 month premium suscriptiom पा सकता हूं या barbeque nation पर Rs.500 का discount पा सकता हूँ।

आप इन promo codes को google पर search कर सकते हैं या इन websites से copy कर सकते हैं।


2 . Affiliate marketing

Affiliate marketing का मतलब होता है किसी कंपनी के product या course को online बेचना जिसका आपको कुछ commission मिलता है। दुनिया के best affiliate programs हैं Amazon affiliate, Cj affiliate, clickbank आदि।

इसमें आपको product का एक link मिलता है। उस link को आपको लोगों के साथ share करना होता है। जो व्यक्ति आपके link से product खरीद लेता है, उसकी sale से आपको कुछ commission मिलता है। Commission value हर product के लिए अलग होती है। आपको अपने link को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाना होता है ताकि आपके link से लोग product ले सकें।

एक research के मुताबिक 100 में से सिर्फ 3-4 लोग ही उस link से खरीदते हैं, पर इस तरीके से income बहुत अच्छी होती है। बड़े बड़े bloggers और youtubers affiliate marketing के ज़रिए बहुत पैसे कमाते हैं। Paytm पर भी आप affiliate marketing कर सकते हैं। Paytm market पर मिलने वाले products का link भेज कर कमीशन कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing ने बहुत लोगो को अमीर बनाया है , इसकी ताक़त का हम अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि इसको part time में किया जा सकता है और यह इतना आसान है कि 13 साल के बच्चे भी इससे 1 लाख कमा लेते हैं। बस आपको link ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाना है।

Read more: Affiliate Marketing Kaise Kare?


3. Paytm money

Paytm money एक service है जिससे आप paytm app के ज़रिए stocks और shares में invest कर सकते हैं। यह पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया है। Paytm stocks account खोलने का यह फायदा है कि इसे खोलना एकदम free है। इसमें account opening charges Nil हैं और पहले साल की लिए maintenance fee Rs.0 है।

हाल ही में India में stocks और shares का craze बहुत बढ़ गया है और lockdown के समय में लोगों ने घर पर बैठकर पैसा कमाया है। इस service के ज़रिए आप stocks, eft, ipo, digital gold में invest कर सकते हैं।

आपको real time graph दिखता है और एक कंपनी के बारे में सारी information ले सकते हैं। Paytm money service का एक सबसे अच्छा feature है Stocks Alert. हम हर समय अपना फ़ोन खोलकर नहीं रख सकते, इसलिए एक alert setting रख सकते हैं। जैसे ही उस point पर graph पहुंचता है, हमें alert आ जाता है और हम अपना share खरीद/बेच सकते हैं।

यह एकदम safe application है। आप Rs.10 से भी investing शुरू कर सकते हैं। अगर आप Rs.500-1000 से शुरू करते हैं और थोड़ा समझकर invest करते हैं तो पहले ही हफ्ते से Rs.2k-3k कमा लेंगे। ऐसे पैसे double होते जाते हैं और profit बनता रहता है।

Paytm money के इलावा आप grow में भी invest कर सकते हैं। इसमें account खोलना और maintenance एकदम free है। अगर आप इस link के ज़रिए डाउनलोड करेंगे और account खोलेंगे तो आपको Rs.100 मिलेंगे। उन पैसों को आप invest कर सकते हैं या अपने बैंक account में transfer कर सकते हैं।


4. Paytm seller

अगर आपकी दुकान है या business है तो आप paytm पर seller partner बनकर अपना सामान बेच सकते हैं और ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते हैं। जिन लोगों को आपका product पसंद आएगा, वह लोग उसे directly paytm से order कर पाएँगे। यह बिल्कुल amazon की तरह है जहाँ दुकानदार अपना सामान बेचते हैं। इसे सीधे भाषा में हम ecommerce कहते हैं।

इस लिंक पर जाकर आप खुद को seller रजिस्टर कर सकते हैं।

अगर आप दुकानदार नहीं हैं तब भी आप कहीं से सस्ता सामान लेकर यहाँ बेच सकते हैं। लेकिन आपको ध्यान देना होगा की आप किसी के साथ धोखाधड़ी न करें क्योंकि इससे आपकी paytm के ऊपर seller rating कम होगी और फिर कोई भी आपसे online shopping करने में संकोच करेगा।

App open करें और Become a Merchant option पर click करें। फिर आपके पास option आएगा Get all-in-one-QR code, उसपर दबाएँ। आपके address पर यह QR code भेज दिया जाएगा।

इससे लोग आपको payment कर पाएंगे। अगर आप paytm के अंदर online shopping शुरू करना चाहते हैं तो paytm support में contact कर सकते हैं। इससे आप लोगों के orders ले पाएंगे और उनको delivery कर पाएँगे। इससे आपकी reach बढ़ेगी और आपका business बहुत बढ़ जाएगा।

बहुत से लोगों ने इसे इस्तेमाल करके अपना business बढ़ाया है।


5. Paytm Savings Bank account

आप paytm में अपना कोई भी bank account link कर सकते हैं। पर app के अंदर paytm का अपना bank भी है। इस service को कहते हैं paytm bank और उसके खाते को कहते हैं Paytm savings bank account।

उसमें खाता खोलने से आपको paytm का online debit card भी मिलता है। और आप रोज 1 लाख की payments कर सकते हैं। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको FD create करनी पड़ेगी।

Paytm se paise kaise kamaye

FD का मतलब होता है Fixed Deposit। आपको Paytm saving bank account में कुछ money add करना है। जब तक वह पैसे वहां रखे रहेंगे, उन पर interest चढ़ता रहेगा। जैसे मैंने Rs.500 add करें, तो उसपर एक साल तक 5.5% interest लगेगा। जितना ज्यादा पैसे add करेंगे यूटीने ज़्यादा फायदा होगा। सबसे अच्छी बात है कि हम FD को कभी भी तोड़ सकते हैं और अपने पैसे निकाल सकते हैं वह भी free में।

कई लोगों को यह तरीका slow लगे पर अगर हमारे पैसे रखे- रखे बढ़ रहे हैं तो उसमें कोई नुकसान नहीं है।


6. Task complete

कुछ apps होते है जो task करने के पैसे देते हैं। Task कुछ भी हो सकता है जैसे किसी app को download करना, किसी deal को whatsapp group में share करना, आदि। ऐसे ही paytm भी task complete करने पर पैसे, coupon code या scratch card देता है। Paytm के ज़्यादातर tasks complete करने पर वह cashback देता है।

ऊपर मैंने आपको cashback के बारे में बताया था। यह cashback tasks को complete करने पर मिलते हैं। जब हम कोई payment करते हैं तो अनजाने में हमसे tasks complete हो जाते हैं, फिर हमें cashback मिलता है।

पर कई लोग पहले tasks देखते हैं, फिर उन्हें intentionally complete करते हैं ताकि इन cashback को पा सके। उस cashback से वे offers और discounts पाते हैं। जैसे- Paytm wallet में 500 रुपये 3 बार जमा करें और cashback पाएं, एक महीने में 5 बार petrol भरवाए और Paytm से भुगतान करें, आदि।

ऐसे ही tasks complete करने के लिए आपको पैसे मिल सकते हैं और आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। Paytm जैसे बहुत से apps हैं जो tasks देते हैं। जैसे pocket money, laadoo, cashboss आदी।

Paytm पर tasks ढूंढने के लिए app open करें। फिर Cashback and Offers में जाएं। यहां offers पर click करें और tasks को देखें। इन offers के साथ- साथ आप Paytm deals का भी फायदा उठा सकते हैं।

Paytm deals में आप अपने आस पास की hangout places या restaurant/salon की deals देख सकते हैं। Terms and conditions के हिसाब से आप discount पा सकते हैं।

Also Read: Twitter se paise kaise kamaye


7. Video

कुछ ऐसे apps हैं जहां आप video देखकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले Play store पर जाना है और watch and earn लिखकर app डाउनलोड करना है। जब वह app खुल जाएगा तो आपको अपनी details भरकर signup करना है। 

फिर उस app में आपको videos देखनी हैं। उन videos पर ads आएंगी। उनसे ads से app developer को पैसा मिलेगा जिसका कुछ share वह आपको भी देगा। Videos देखने के बाद आप जो cash earn करेंगे उसको paytm wallet में transfer कर सकते हैं।

आपको ध्यान से reviews और ratings देखकर app चुनना है क्योंकि इनमें से ज्यादातर apps fake होते हैं। आप उसमें video देख भी लेंगे, तब भी आपको पैसे नहीं मिलेंगे। कई apps की rating अच्छी होगी पर वह बिल्कुल बेकार होंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि उनपर fake reviews डाले जाते हैं। इसलिए आपको ध्यान से ऐसे apps चुनने होंगे।

सिर्फ video apps ही नहीं आप survey apps से भी paytm cash कमा पाएँगे। कुछ famous survey या video earning cash apps हैं-

Panel Station

Downloads10 lakh+
Size11 MB
Rating3.1⭐
Cost/ PriceFree
PlatformAndroid, iOS
DeveloperThe Panel station

Panel station app के साथ register करने के बाद, आपसे profile बनाने का अनुरोध किया जाएगा। एक बार आपकी profile बन जाने के बाद आप online surveys शुरू कर सकते हैं। आपकी surveys बड़ी कंपनियों को लोगों, वातावरण, products आदि को समझने में मदद करेगा। Surveys के माध्यम से आप अपनी valuable advice प्रदान करके world basis पर products की मांग या data को बदल सकते हैं।

आपके द्वारा पूरा किए गए survey research के बाद आपके account में reward points जमा किए जाएंगे। जैसे ही आप 3000/5000/8000 points पर पहुंचेंगे, आप उन points को किसी भी online shopping coupon में बदल सकते हैं।

आप इस app को Play store से free में डाउनलोड कर सकते हैं।

Survey Monkey

Survey Monkey दुनिया की oldest, most popular और भरोसेमंद websites में से एक है जिसमें surveys देकर पैसे कमाए जा सकते हैं। इसमें आपको per survey के Rs.25मिलते हैं और इसमें कोई hidden fees या charge नहीं है। यह बात कितनी सच्ची है, यह मुझे नहीं पता क्योंकि मैंने इसे try नहीं किया है। Short surveys के ज़रिए आप पैसे कमा सकते हैं और सारे surveys आपके email में भेज दिए जाते हैं।

TaskBucks

Downloads1 crore+
Size21 MB
Rating4.0⭐
Cost/ PriceContains ads
PlatformAndroid, iOS
DeveloperTaskBucks

यह एक बहुत ही बढ़िया app है। इसका नाम आपने पहले भी सुना होगा क्योंकि यह बहुत popular है। इसकी rating दूसरे similar apps के मुकाबले अच्छी है।

आप इसमें आराम से paytm cash कमा सकते हैं। इसमें financial related information दी जाती है और उसपर surveys भी होते हैं जैसे credit cards, demat accounts, savings accounts, personal loans, insurance आदि। यह app किसी को loan नहीं देता पर advice देता है।

Cash Panda

Cash panda app को आप सिर्फ google chrome से डाउनलोड कर सकते हैं, यह play store पर नहीं है। इस app में आप छोटे tasks करके पैसे कमा सकते हैं जैसे- videos देखकर, free apps try करना, surveys complete करना, opinions देना, services test करना, endorsements, free trials आदि। इन सब से आप paypal या paytm cash instantly कमा सकते हैं।

आप cash कभी भी और कहीं भी बैठकर कमा सकते हैं। इसमें ऐसे कोई complex missions नहीं हैं जिससे आपको बाहर जाना पड़ेगा। CashPanda app दूसरे apps के मुकाबले जल्दी और बेहतर pay करता है। इसमें कोई giftcards या discounts आपको सीधा cash से pay किया जाता है आपके PayPal/Paytm account में।


8. IOCL awards

अगर आप Indian Oil के petrol pump से petrol भरवाते है और paytm से भुगतान करते है तो आपको IOCL की तरफ से कुछ cashback या coupon codes मिलते हैं। इसे method के अनुसार अगर आप कहीं से भी अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरते हैं तो आपको extra reward मिलते हैं, इसको Indian Oil ExtraRewards Program कहा गया है। 

यह paytm की तरफ से एक नई सुविधा है। इसका cashback सीधा आपके paytm wallet में आ जायेगा।

Also Read: Youtube से पैसे कैसे कमाए?


9. Refer code

Refer and Earn से पैसे कमाना सबसे आसान तरीकों में से एक है। इसके लिए आपको app open करना है और Refer and Earn button पर दबाना है। फिर आपके सामने invite link share करनी की option आएगी। आप इस link को किसी भी app पर share कर सकते हैं, whatsapp पर, instagram, pinterest, twitter आदि।

जो भी व्यक्ति आपके invite link से app डाउनलोड करेगा और उससे अपनी पहली UPI payment या money transfer करेगा, तो आपको Rs.100 bonus मिलेगा। सिर्फ आपको ही नहीं आपके दोस्त को भी एक surprise gift मिलेगा। इस तरीके से अगर आप 10 लोगों को भी invite link भेजते हैं और वे successfully payment करते हैं तो आपको घर पर बैठे- बैठे Rs.1000 मिलेंगे।

आप एक महीने में सिर्फ 30 लोगों को ही referral code भेजकर पैसे कमा सकते हैं। और overall 100 लोगों को link भेजकर पैसे कमा सकते हैं। पर अगर आप सिर्फ link भेजना चाहते हैं, तो वह जितनी मरज़ी बार भेज सकते हैं।

इस तरीके से आपके दोस्त को भी थोड़ा मुनाफा होगा और आपको भी पैसे मिल जाएंगे ।


10. Paytm ads

बहुत से लोग अपने business को बढाने के लिए ads चलाते हैं। आपने facebook, instagram, youtube पर ads देखी होंगी। लोग यहाँ पैसे भरकर अपनी ads चलाते हैं, फिर लोग उनके products खरीदते हैं और वह पैसे कमाते हैं।

आपने कभी यह भी देखा होगा कि बड़े youtubers और instagram celebrities किसी कंपनी के product की तारीफ करते हैं और कहते हैं उसे link से खरीद सकते हैं। जिन्हें sponsor ads कहते हैं। यह सब advertisements एक बिज़नेस के लिए बहुत ज़रूरी होती हैं।

ऐसे ही अगर आपका एक बिज़नेस है तो आप paytm पर ads चलाकर लोगों को अपने व्यापार/brand की तरफ attract कर सकते हैं। इससे आपका बिज़नेस बहुत बढ़ेगा और आप पैसे कमा सकेंगे क्योंकि paytm पर हर महीने 15 करोड़ लोग आते हैं। इससे आपकी reach बहुत बढ़ जाएगी।


11. Games

आपने dream11 और mobile premiere league का नाम तो सुना ही हीग। यहाँ games खेलकर लोगों ने काफी पैसा कमाया है और उसकी ad Tv में भी कई बार दिखाते हैं। ऐसे ही paytm के द्वारा भी आप games खेल कर पैसे कमा सकते हैं, यहाँ आपको लूडो जैसे शानदार games मिलेंगी जहाँ आप ₹1,00,000 तक कमा सकते हैं।

Paytm app में आपने games देखी होंगी, वह सिर्फ ads होती हैं पर अगर आपको games खेलकर पैसे कमाने हैं तो Paytm First Games app download करना पड़ेगा उसके बाद आपको अपने account में पैसे add करने होंगे। सिर्फ paytm games की official website से आप इसका app download कर सकते हैं। इसपर signup करने पर आपको Rs.50 paytm cash मिलेगा।

App install करके उसे open करें और paytm account वाले नम्बर से signup करें। इससे आपका account link हो जाएगा और आप इसमें अपना paytm money add कर सकते हैं। जिस भी game को खेलना चाहते हैं उसे चुनें और उसमें अपना पैसा लगाएं।

  • अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को refer करके आप बहुत सारा paytm cash जीत सकते हो जिसके बाद आप वो पैसे को यहाँ पर add कर सकते हो।
  • आप सीधे अपने paytm account को paytm first games से link कर सकते है और पैसे transfer कर सकते है।

जीतने वाले को money prize मिलता है जिसे आप अपने paytm account में डाल सकते हैं। आप practice mode में भी खेल सकते हैं ताकि आपके पैसे खर्च न हों।

आप इन games के ज़रिए paytm cash कमा सकते हैं-

Rummy Circle

Downloads1 lakh+
Size46 MB
Rating4.1⭐
Cost/ PriceFree
PlatformAndroid, iOS
DeveloperRummyCircle

Rummy Circle India के largest online gaming platforms में से एक है। यहाँ लर खेलना एकदम legal है और लोग rummy या अन्य games खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अपनी skills दिखानी होंगी और strategy के साथ दांव लगाना होगा। आप इसमें signup पर Rs.2000 तक कमा सकते हैं। और दूसरों को app refer करके Rs.500 कमा सकते हैं। इसका मतलब अगर आप सिर्फ 10 लोगों को app refer करते हैं तो 500×10=5000 रुपये कमा सकते हैं।

इसमें happy hours feature है जिसके जरिये आप game खेलकर 5000 रुपये bonus कमा पाएँगे। Rummy power play option के ज़रिए आप 100% winning bonus कमा पाएँगे। जितना भी कमाया है, वह सब आपका होगा।

इस link के ज़रिए आप इसे Play store से डाउनलोड कर सकते हैं। Android Download

Hrithik Roshan इसके brand ambassador है। इससे आप पता लगा सकते हैं कि यह app कितना बड़ा, popular और भरोसेमंद app है। इस app की 4.1 की शानदार rating है। इस game को 2-6 players खेल सकते हैं, सबको 13 cards दिए जाते हैं। 52 cards के deck में 2 joker भी included होते हैं।

जितने भी पैसे आप इस app में कमाएंगे वज easily paytm में transfer हो सकते हैं।

Dream11

Downloads12 crore+
Size54 MB
Rating4.7⭐
Cost/ PriceFree
PlatformAndroid, iOS
DeveloperDream Sports

Dream11 app download करने के लिए आप इसकी official website पर जा सकते हैं। Google play store पर यह उपलब्ध नहीं। पर बिना google play store पर होने के बावजूद, India मे 10 करोड़ लोग इसको इस्तेमाल करते हैं।

Dream 11 की official website पर आपको इसका download button मिलेगा। आप इसमें बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते हैं-

अगर आप किसी को अपना referral code भेजते हैं और वह app डाउनलोड करके signup करता है तो आपको Rs.100 मिलेंगे और आपके दोस्त को भी। ऐसे ही आप अपने सभी दोस्तों से app download करवाके काफी पैसे कमा सकते हैं।

दूसरा तरीका है fantasy gaming। Dream11 पर cricket ही नहीं बल्कि football, basketball, baseball, handball, volleyball, kabaddi, hockey भी खेल सकते हैं। पहले आपको entry fees देनी पड़ेगी जो Rs.10-2000 तक हो सकती है। Real life में जो match होने वाला है, वह match इस app में भी होगा। फिर आपको best team बनानी है, जो players असली match में अच्छा खेलेंगे उनका score बढ़ेगा और ऐसे सबसे ज़्यादा score वाली team बनाने वाला व्यक्ति game जीत जाएगा।

इसके इलावा offers भी चलते रहते है। इन सब पैसों को आप paytm wallet में add कर सकते हैं।

BaaziNow

Downloads1 crore+
Size11 MB
Rating3.3⭐
Cost/ PriceFree
PlatformAndroid, iOS
DeveloperTimes Internet Limited

BaaziNow एक live Games App है। इसमें आप live Trivia खेल सकते हैं जो है live questions का answer देना, quiz game, bingo game, poll game, आदि। फिर आप इन पैसों को अपने paytm account में transfer कर सकते हैं।

आपको live game में vote करने के लिए 10 seconds मिलते हैं और आप रोज Rs.50,000 तक जीत सकते हैं। अगर आप अपने दोस्तों को यह game refer करते हैं तो game के बीच extra life भी पा सकते हैं। यह extra life तब काम आती है जब आप कोई गलत उत्तर दे देते हैं या आपका समय निकल जाएगा है। आप लकहों लोगों के साथ compete करके इन पैसों को जीत सकते हैं।

इसे रोज़ कुछ specific time पर खेला जाता है और आपके अपने फ़ोन नंबर और otp की मदद से login करना होता है। Game के 10 मिनट पहले host की तरफ से कुछ tips भी मिलते हैं जो game के दौरान इस्तेमाल किये जा सकते हैं। इसको आप google play store से free में डाउनलोड कर सकते हैं।

Loco

Downloads1 crore+
Size58 MB
Rating4.2⭐
Cost/ PriceFree
PlatformContains ads, In-app purchases
DeveloperStoughton Street Tech Labs Private Limited

Loco में आप अपने favourite online gamers को follow कर सकते हैं और game पर live stream खेलते हुए देख सकते हैं। आप यहाँ से esports की सारी जानकारी ले सकते हैं और अपने दोस्तों को इसे refer कर सकते हैं।

BaaziNow app की ही तरह आप इसपर quiz में सही answer देके पैसे जीत सकते हैं। हर रोज़ इसपर 1:30 pm और 10 pm पर quiz होती है और इसमें लाखों लोग हिस्सा लेते हैं। सबसे ज़्यादा score लेन वाले winner को heavy cash prize मिलता है। आप इस cash prize को paytm app पर भी add कर सकते हैं।

इसमें आपको अपना paytm wallet link करना पड़ेगा जो एकदम safe है। जीतने के एक हफ्ते बाद ही आपके paytm में automatic transfer हो जाएगा।

QrumbleBox

Downloads1 lakh
Size7 MB
Rating4.3⭐
Cost/ PriceFree
PlatformAndroid
DeveloperQrumbleBox

Qrumble Box एक trivia game app है जो quiz जीतकर आपको पैसे कमाने में मदद करता है। आप अपने दोस्तों को quiz का मज़ा लेने और उन्हें challenge कर सकते हैं। जीतने वाली amount को PayTM cash के रूप में निकाला जा सकता है। Questions के topic sports, taglines, शब्दावली, bollywood, game of thrones आदि से कुछ भी हो सकते हैं।

इस game में हर तरह की category के questions उपलब्ध होंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि आप उन categories को चुन सकते हैं जिनमें से आप questions प्राप्त कर सकते हैं।

इसके features-

  • आपको site पर signup करने के Rs.10 दिए जाते हैं।
  • आप इसे अपने दोस्तों को refer कर सकते हैं और आपको Rs.10 मिलेंगे।
  • इसे मोबाइल फोन पर free में डाउनलोड किया जा सकता है।
  • यह app regularly update होता है जिससे bugs और errors कम जो सकें।
  • Qrumble Box पर quiz चुनने के लिए आप categories में से चुन सकते हैं।

MiniJoy

Downloads1 crore+
Size95 MB
Rating4.2⭐
Cost/ PriceContains ads
PlatformAndroid, iOS
DeveloperYOLO

MiniJoy एक online game app है, जो भारत के top online gaming platforms में से एक है। 

MiniJoy भारत का popular और casual gaming app है, जहां लोग गेम खेल सकते हैं, रोज़ joy प्राप्त कर सकते हैं। MiniJoy में शामिल होने के लिए अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को invite कर सकते हैं। आप कभी भी और कहीं भी एक साथ game खेल सकते हैं। Game के अंदर in-game currency होती है joy. 1000 Joy के बराबर होता है 1 रुपये।

इसमें कुछ popular games हैं- 

  • Pool, Jump
  • Race- सभी मुश्किलों से बचते हुए आगे बढ़ें।
  • Avoid- गोलियों से बचें और अपनी सीमा को चुनौती दें।
  • Magic Draw- आपको drawing को याद रखकर time से पहले जल्दी से बनाना है।
  • Greedy miners- खोदें और सभी bomb खोजें। सही decisions लेकर अपने आपको बचाएं।
  • Cube craze- Gestures को पहचानें और जल्दी से draw करें।

जब भी कोई game आप जीतते हैं तो आपको joy मिलते हैं। Game के अंदर आप chat भी कर सकते हैं। यहां लाखों लोग game खेलते हैं और आप उनको challenge कर सकते हैं। आप 100+ games में से चुन सकते हैं और profile completion, first time registration, referrals, winnings से joy कमा सकते हैं। 

paytm first games

paytm first games यह app paytm ने officially निकाल दिया है। आप इसमें बोहत साड़ी fantasy games खेल सकते है जैसे की racing games , rummy games और भी बोहत सारी गेम्स इसमें उपलब्ध है।

यह app भी बाकी app की तरह आपको असली पैसा जीतने का चांस देता है , जैसे आप बाकी app में गेम खेल के पैसे कमाते है या फिर अपने दोस्तों को रेफेर कर के पैसे कमाते बिलकुल वैसे ही। यह app आपको 10000 रुपए तक पैसे जीतने का मौका देता है। और आप वही जीता हुआ अमाउंट वापस से इसी गेम के अंदर उसे कर के और पैसे कमा सकते है

और अगर हम बात करे withdrawl की तो कम से कम आपके अकाउंट में 100 रुपए होने चाहिए। और इस app के अंदर किस की ज़रूरत नहीं है। अगर आपका नंबर पहले से ही आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक्ड है तो। और इसमें आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट या paytm वॉलेट दोनों में से किसी भी जगह क्रेडिट हो सकता है

Also Read: Instagram से पैसे कैसे कमाए?


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा paytm se paise kaise kamayein hindi, paytm se paise kaise bheje आदि।

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  • Paytm se paise kaise kamaye game khel kar
  • पेटीएम में पैसे कमाने वाला एप्प्स
  • Paytm से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
  • Paise kaise kamaye paytm
  • Free paytm cash कैसे कमाएँ
  • Free cashbacks कैसे पाएं?

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..

Paytm me paise kaise kamaye, paytm pe paise kaise kamaye पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया।


FAQ (Frequenty Asked Questions)

Paytm में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

Paytm पर आप बहुत तरह से पैसे transfer कर सकते हैं जैसे-
1. Paytm number
2. Upi id
3. Scan QR
4. Bank transfer NEFT
5. Self bank transfer

इन तरीकों से payment करने के लिए आपको paytm app open करना होगा। सबसे ऊपर वाले section में आपको यह सारे तरीके मिल जाएंगे। Near payments के लिए आप QR code का इस्तेमाल कर सकते हैं। Far payments के लिए upi id ओर paytm नम्बर सबसे आसान तरीका है।

Paytm se paise kaise kamaye game khel kar

कुछ Paytm cash कमाने वाले games हैं-
1. Mpl
2. Dream11
3. MiniJoy
4. QrumbleBox
5. Loco
6. BaaziNow

paytm se paise kaise kamaye
Follow me

1 thought on “Paytm se paise kaise kamaye? Paytm से पैसे कैसे कमाएँ?”

Leave a Comment