नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि Paypal se paise kaise kamaye।
आपने Paypal का नाम तो सुना ही होगा। यह paytm की तरह ही एक international online payment gateway है जिसके co founder दुनिया के जाने- माने entrepreneur Elon Musk हैं।
Paypal से पहले international payments करना मुश्किल था। लोगों को अगर foreigners के लिए काम करना होता था तो वह बाहर जाकर ही किया करते थे।
पर अब paypal की वजह से घर पर बैठे बैठे ही सारी payments ले और दे सकते हैं।
इसकी वजह से लोग freelancing कर सकते हैं, content लिख सकते हैं, coding कर सकते हैं, और foreign items के लिए pay कर सकते हैं।
अभी तक तो सिर्फ payments की बात थी, पर अब इससे पैसे कमा भी सकते हैं। वैसे ही जैसे paytm से कई तरीकों से कमा सकते हैं।
अगर आपको Paytm, Google Pay, Phonepe जैसे mobile applications चलाने आते हैं, तो आपके लिए इसे चलाना मुश्किल नहीं होगा।
लेकिन अगर आप नहीं जानते कि Paypal mobile application कैसे चलाएँ, तो आप चिंता न करें।
क्योंकि आज मैं आपको बताऊँगा paypal kya hai, इसे कैसे इस्तेमाल करें और paypal se paise kaise kamaye।
तो चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
Paypal kya hai?
Paypal एक online banking app है, जिसके द्वारा हम online transactions (जैसे Mobile Recharge, Bill Payment, Money Transfer, ticket booking आदि) अपने phone से घर पर बैठे- बैठे कर सकते हैं।
Paypal एक बहुत Safe और trusted E- banking app है, और इसका प्रयोग करना आसान है। हम इस app को दूसरा Paytm भी बोल सकते हैं। यह app Android और iPhone दोनों के लिए है।
Paypal एक American Multinational Company है। यह December 1998 में Peter Thiel, Max Levchin, Luke Nosek के द्वारा California, United States में बनाया गया था।
इसके headquarters San Jose, California, United States में है। कुछ सालों पहले, इस company को Ebay ने खरीद लिया था। आज इस कंपनी को Ebay ही चला रही है और इसके CEO Dan Schulman हैं।
इस app को online banking के लिए best app माना जाता है। इसकी खासियत यह है कि इस app को 200 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है, और इसके 370 million से भी ज़्यादा active followers हैं।
Also Read: Blogging kaise shuru kare?
Paypal app कैसे चलाएँ
Paypal app से पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए steps को follow करें।
App download
Paypal app अपने phone में install करें।
Create account
Paypal app पर अपना account बनाएँ।
- Signup करें
- Type of account चुनें।
Individual Account या Business Account।
- अगर आपका business है और आप payments लेना चाहते हैं तो Business account चुनें।
- अगर आप normal customer हैं तो Individual account चुनें।
- Phone number भरें > Email id भरें > Debit Card या Credit Card की details भरें (Card Number, Expiry date, CVV)
इसके बाद आपका PayPal account बन जाएगा और आप Paypal के active user बन जाएँगे। अब आप देश-विदेश से अपनी पैसो की लेन- देन कर सकते हैं।
Also Read: Instagram free followers kaise badhaye?
PayPal money transfer
Account खुलने के बाद आप money Send और Request कर सकते हैं।
जब आपको किसी से पैसे मंगवाने है, तो Request वाले option पर click करें और जब भी आपको किसी को पैसे भेजने है, तो Send पर click करें।
Send money
Paypal से पैसे भेजने के लिए आप नीचे दिए गए steps को follow करें।
- Send and Request options में से send वाले option पर click करें।
- जिसको पैसे भेजने हैं उसका name या email select करें।
- Amount भरें।
- Payment confirm करें और ‘Send money now‘ पर click करें।
जिसको आपने पैसे भेजे हैं उनका paypal account होना ज़रूरी है।
और आपके पैसे cancel या reverse नहीं हो सकते, इसलिए ध्यान रखें।
Money request
Paypal पर लोगों से money request करने के लिए , नीचे दिए गए steps को follow करें।
- Send and Request options में से request वाले option पर click करें।
- दूसरे user का name या email address select करें।
- Amount भरें।
आपकी request send हो जाएगी।
ध्यान रखें कि जिनसे भी आप paise मांगना चाहते हैं उनको Paypal का active user होना ज़रूरी है। उसके बिना आप उनसे money request नहीं कर सकते।
Paypal se paise kaise kamaye

Paypal से पैसे कमाने के यह सभी तरीके हैं-
Referral program
दुर्भाग्यवश अगर आप Indian हैं तो Paypal referral program से नहीं कमा पाएँगे क्योंकि Paypal referral program सिर्फ US Paypal accounts के लिए ही है।
Survey apps
Swagbucks
AppKarma
ShopKick
CashPirate
Viggle
और ऐसे बहुत से apps जो कहते हैं कि आप surveys से कमा सकते हैं, वह सब गलत हैं।
आधे से ज़्यादा apps India के लिए बने ही नहीं हैं और लगभग सारे apps में आपको low ratings और bad reviews मिलेंगे।
मैं 25+ apps check कर चुका हूँ, सब time waste के लिए हैं, कोई ठीक नहीं।
तो क्या paypal से कमाने का कोई भी तरीका नहीं?
तरीका है!
इनके इलावा जो तरीके हैं, उनमें आपको मेहनत करनी पड़ेगी। आपको उन तरीकों से जो payments मिलेंगी वह PayPal से आएँगी, तो एक तरह से आप कह सकते हैं कि पैसे Paypal से कमाए हैं।
अगर आप interested हैं तो इन तरीकों पर ज़रूर नज़र मारें।
Freelancing
Freelancing मतलब अपने तरीके से कहीं भी कैसे भी बैठकर काम करना और deadline से पहले submit करना। ऐसी कई websites हैं जहाँ आप freelancing से पैसे कमा सकते हैं।
आपको दूसरों को काम करके देना है जैसे content writing, video making, photo editing, logo maker आदि और ऐसी बहुत सी jobs आपको अपने घर पर बैठे- बैठे ही करनी है जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे और आप international payments PayPal से ले सकते हैं।
Freelancing websites हैं-
- Upwork
- Freelancer
- Fiverr
- Guru99
Dropshipping
Dropshipping का काम वैसा ही है जैसे एक दुकानदार का होता है।
आपको bulk में बहुत सारा सामान सस्ते में खरीदना है और एक- एक करके महंगे में बेचना है। यह सब काम online होता है, और dropshipping में बहुत ज़्यादा money making opportunity है।
इसमें planning करनी पड़ती है कि कोनसा product trend में चलने वाला है फिर उसे पहले ही खरीदना पड़ता है, और दही समय पर बेचकर, अच्छा margin लगाकर, काफी profit हो सकता है।
उदाहरण- US के एक college graduate ने सोचा कि winters में mattress(गद्दे) की demand बढ़ेगी तो उसने पहले से ही बहुत सारे गद्दे खरीद लिए, और उन्हें बेचकर उसने अपनी आधे महीने की income से Lamborghini खरीद ली।
Affiliate marketing
Affiliate marketing बड़े- बड़े youtubers और bloggers करते हैं जिनके पास हज़ारों followers होते हैं।
वे एक link भेजते हैं और कहते हैं कि ‘आप इस link से सामान खरीद सकते हैं।’ जब हम उस link से सामान खरीदते हैं तो उनको उसका 10-20% commission मिलता है।
Affiliate marketing में बहुत ज़्यादा scope है, बस इसके लिए followers ज़्यादा होने चाहिए क्योंकि लगभग 100 में से सिर्फ 4-5 लोग ही उस link से सामान खरीदते हैं।
तो commision बढ़ाने के लिए link को ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना होगा।
कुछ अच्छे affiliate marketing programs हैं-
- Amazon affiliate marketing
- Cj affiliate
- Bluehost
- eBay partner network
Conclusion
दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा कि Paypal se paise kaise kamaye, paypal से पैसे कमाने के तरीके।
आज हमने जाना-
- Paypal se paise kaise kamaye
- PayPal referral program
- Paypal kya hai
- Paypal app money transfer in hindi
अगर आपको कोई भी doubt है तो आप नीचे हमें comment करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह article पसन्द आय तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ ज़रूर share करें।
धन्यवाद…।
FAQ (Frequently Asked Questions)
PayPal किन countries में accept किया जाता है?
Paypal 200 countries में accept किया जाता है।
क्या paypal पर एक से ज़्यादा accounts बना सकते हैं?
आप एक personal और एक business account बना सकते हैं।
आप और भी email addresses, debit, credit card के साथ paypal account create कर सकते हैं, बस सबका bank account different होना चाहिए।
Fake mail को कैसे पहचानें?
Paypal आपसे कभी नहीं पूछेगा-
1. आपका नाम
2. Bank account number
3. Driving license
4. Email address
5. Password
6. Debit and credit card details
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023