Paise kaise kamaye? 44 easy ways to earn money online।

हर आदमी चाहता है कि वह किसी दिन ढेरों पैसे कमाएँ और अपने सपनों को पूरा कर सके।

मैं जब छोटा था तब काफी सोचता था कि ऐसा क्या करूँ कि थोड़े पैसे कमाकर अपनी मनपसंद games और shoes ले सकूँ। मैंने internet पर बहुत research करी पर ज़्यादतर तरीके foreign countries के लिए होते थे या फिर जिनको करने के लिए मुझे 18 साल का होना पड़े।

अंत में मैं कभी उन तरीकों से कमा न पाया। पर मैं आपके लिए आज ऐसे तरीके लाया हूँ जो एकदम legit हैं जिनसे थोड़ी मेहनत कर खूब सारे पैसे कमाए जा सकते हैं।

नमस्कार दोस्तों blogseva.com पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि paise kaise kamaye, online paise kaise kamaye in hindi aur google se paise kaise kamaye।

शायद आपने इससे पहले भी बहुत से तरीके बहुत सी sites पर देखे होंगे, पर उन्हें देखने के बाद भी आपके मन में चिंता रहती है एक सवाल रहता है कि इन सब से क्या सच में आप paise कमा पाएँगे या नहीं। 

इसलिए इस article में मैं आपको बताऊँगा कि paise kaise kamaye, साथ में इनकी जानकारी भी दूँगा कि उसमें कितनी investment चाहिए, कितनी age चाहिए और आप कितने time में इन तरीकों से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Last में मैंने एक list भी बनाई है जि ऊपर से नीचे तक सारे तरीकों को उनके earning potential के according लगाया है। मतलब सबसे ऊपर वाले तरीके से ज़्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं और सबसे नीचे वाले से कम।

तो चलिए जानते हैं paise kaise kamaye।


Paise kaise kamaye?

Paise kamane ke tarike बहुत हैं बस इन सभी तरीकों में आपको ज़बरदस्त मेहनत करनी पड़ेगी।

इनमें से किसी भी तरीके से पैसे कमाने में आप तभी सफल हो पाएँगे जब आप उसे करते रहें। अगर आप जल्दी हार मान जाएँगे तो यह आपके लिए नहीं है। 

आपको patience रखना होगा।

इनमें से ज़्यादातर तरीके online हैं इसलिए इन्हें किसी भी उम्र का व्यक्ति घर पर बैठे-बैठे कर सकता है। और यह सारे तरीके Indian audience का ख्याल रखते हुए बनाये गए हैं।

Paise kamane ke tarike:

1. Affiliate marketing

Paise kaise kamaye

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: 2-3 months

यह एक process है जिसमें आप products का link share करते हैं, अगर उस link से कोई product खरीदता है तो आपको commission मिलता है। 

आप यह blog, youtube, whatsapp, instagram, telegram आदि जगह पर share कर सकते हैं।

कुछ popular affiliate programs हैं- 

  • Amazon
  • Cj affiliates
  • Bluehost
  • Flipkart

Affiliate marketing में पैसे कमाने का बहुत ज़्यादा scope है। नीचे आपको ज़्यादातर methods में affiliate marketing मिलेगा।

Also Read: Affiliate marketing कैसे करें।

2. Blogging

Investment: Rs. 2500- Rs. 3500 per year for professional blog

Age limit: Any

Time: min. 7-8 months

Blog एक website होती है जिसपर लगातार articles डाले जाते हैं। यह articles google के pages पर rank होते हैं और इनसे बहुत सारा traffic(लोग) आता है जिनके जरिये हम कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Blog बनाने के लिए तीन चीजें चाहिए।

  1. Hosting: जिसपर हमारे blog का सारा data save होता है।
  2. Domain name: blog का नाम
  3. Blogging platform: जिसपर blog बनाया जाता है।

पिछले कुछ सालों में बहुत से लोग blogging करने लगे हैं क्योंकि इससे high income मिल सकती है। हमें 6 महीने या 1 साल, कभी- कभी 3 साल भी इंतज़ार करना पड़ता है, पर जब इससे पैसे आने शुरू होते हैं तो वह बढ़ते जाते हैं।

Paise kamane ke tarike: 

Ads: Ad networks जैसे google adsense, adcash, adsterra आदि। इसपर ads view और click करने के पैसे मिलते हैं।

Affiliate marketing: Bloggers affiliate marketing से बहुत पैसे कमाते हैं।

Sponsored content: किसी brand या product के बारे में लिखना और उनसे पैसे लेना।

Services: Services प्रदान करना जैसे video streaming, keyword finder, mp4 downloader आदि।

Themes, plugins बेचें: अगर आपको coding आती है तो आप themes या plugins बनाकर बेच सकते हैं।

Also Read: 30 min में Blog कैसे बनाएँ।

Also Read: Blog से पैसे कैसे कमाएँ, 7 ways।

3. Sell websites

Investment: Blog making Rs. 2500- Rs. 3500

Age limit: Any

Time: Any

1. कुछ लोग किसी reason की वजह से blogging छोड़ देते हैं और इसके बजाए कि उनके साल भर के hosting और domain के पैसे बरबाद हों वे इसे बेचने की सोचते हैं।

वे तभी बेच सकते हैं जब उन्होनें blog पर जीजान मेहनत करी हो और उस blog पर अच्छा traffic आता हो।

Website बेचने का मतलब है domain name sell करना। बेचते समय लोग domain name की value उसका traffic, DA, spam score check करते हैं।

इस तरीके से एक साल पुराने blogs भी Rs. 40,000- Rs. 50,000 में बेचे जा सकते हैं। ऐसे ही मेरे एक दोस्त ने दिन रात मेहनत कर अपना 1.5 साल पुराना blog 2 लाख में बेचा।

2. दूसरा तरीका है पहले एक domain को सस्ते में लेना फिर कुछ समय बाद उसे महंगा बेचना बिल्कुल property की तरह।

Domain खरीदते वक्त ध्यान रखें-

  • उसमें जितने कम lettters होंगे उसकी value उतनी बढ़ेगी, इसलिए one word हो।
  • उसमें symbols या numbers इस्तेमाल न हों।
  • उसका कुछ मतलब हो। 
  • उसके पीछे .com लगा हो।

आप उसे इन websites से खरीद और बेच सकते हैं- 

  • Godaddy.com
  • Flippa.com
  • Namepross.com
  • Sedo.com
  • Namejet.com

कुछ ऐसे domain जिनकी कीमत आज करोड़ों में है- Liquid.com, Great.com, Beer.com आदी।

4. Youtube

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: 5-6 months

Youtube channel शुरू करना बहुत ही आसान काम है। अगर आपके पास कोई skill या talent है तो आप youtube पर उसे दिखाके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप बिना शक्ल दिखाए youtube videos बनाना चाहते हैं तो इस videoको देखें।

Youtube se paise kamane के बहुत से तरीके हैं:

Google adsense: India में youtube के 1000 views पर Rs. 30 – Rs. 70 तक मिलते हैं। Google adsense में apply करने के लिए आपके पास min. 1000 subscriber होने चाहिए और 4000 घण्टे, videos देखी होनी चाहिए।

Sponsorship: Youtube पर sponsorship के बहुत पैसे मिलते हैं। आप दो तरीकों से sponsorship कर सकते हैं–

  1. Company आपको approach करें।
  2. आप company को approach करें।

Sponsor ढूँढ़ने के लिए आप इन websites पर जा सकते हैं-

  • AspireIQ
  • Upfluence
  • Tap influence

यह तरीका तभी सफल हो सकता है जब आपके बहुत से subscribers हों और आप एक बड़े influencer हों यानी आप जो बोलदो, लोग आपकी बात पर विश्वास करें और सामान खरीद लें।

Live superchat and stickers: Live streaming पर कई बार लोग stickers का इस्तेमाल करते हैं, इसके लिए उनको पैसे भरने पड़ते हैं जो सीधा youtuber के पास आते हैं।

Join channel: अगर कोई superchat और stickers का इस्तेमाल बार- बार करना चाहता है तो वह आपका channel join कर सकता है और एक package खरीद सकता है।

पूरा पढ़ें, youtube से पैसे कैसे कमाएँ।

5. Online course

Online course

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: Any

अगर आपको किसी भी चीज़ की जानकारी है, आपके पास कोई skill है, या आपने कुछ achieve किया है तो आप उसे बाँटकर पैसे कमा सकते हैं।

जैसे- 6 month body tranformation, increase followers guide, english speaking guide, etc.

Online course का फायदा यह है कि 

  • आप घर पर बैठे बैठे बना सकते हैं।
  • आप recorded lectures को बार बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • लोग बिना डरे आपसे doubts पूछेंगे।

Course शुरू करने के लिए आपको चाहिए एक wallpaper, internet, phone/laptop

Course बनाने के बाद आप videos अपनी website, facebook groups या youtube में डाल सकते हैं।

Online course से कमाएँ

6. Sell Ebook

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: Any

Ebooks बेच कर paise kaise kamaye ghar baithe:

आजकल लोग ebooks पढ़ते हैं क्योंकि-

  • एक phone में multiple ebooks आ सकती हैं।
  • यह portable है।
  • और यह cool भी लगता है।

आप poems, fiction, history, comic, funny आदि लिख सकते हैं और online market में बेच सकते है ।

Ebook बनाने के बाद आप उसे Amazon kindle, Google books store, eBay, Lulu पर बेच सकते हैं।

बेचे कैसे यहाँ देखें

7. Instagram

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: 6-7 months

Instagram ऐसी जगह है जहाँ लोग pictures से दूसरों को influence करते हैं। इसलिए यहाँ पर पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छी quality की pics होनी चाहिए और बहुत से followers होने चाहिए जो 6-7 महीने में लगातार मेहनत से हो सकते हैं।

Instagram se paise kaise kamaye:

Sponsored post: इसका मतलब दूसरी company के products या brand को promote करना और पैसे लेना। एक report के अनुसार Dwayne “The rock” Johnson एक post के ₹7 crore तक लेते हैं।

Affiliate marketing: आपके link से लोग तभी खरीदेंगे जब आप एक influencer हों, इसलिए आपने account अच्छा बनाएँ।

Sell products: Instagram पर कई business account होते हैं जो clothes, shoes आदि बेचते हैं। वैसे ही आप भी बेच सकते हैं।

Sell account: एक नई gmail id बनाएँ, उसके ज़रिए एक नया instagram account बनाएँ। फिर उस account पर followers बढ़ाकर किसी को बेच दें।

वैसे account बेचना Instagram policy के खिलाफ है पर कई लोग अभी भी करते हैं।

इन सभी तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से followers की ज़रूरत है, नीचे पढ़ें की followers कैसे बढ़ाएँ।

Followers बढ़ाने के लिए-

  • लोगों से engage करें।
  • अपनी profile अच्छी बनाएँ।
  • ज़्यादा से ज़्यादा reels, igtv आदि बनाएँ।
  • Insights का इस्तेमाल करें।

यहाँ पढ़ें, free 1000+ instagram followers बढ़ाएँ 1 महीने में।

8. Facebook

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: 6-7 months

Social media influencing: Facebook पर एक social media influencer बनें। Regular अच्छी posts डालें और दूसरे social media accounts पर भी active रहें।

ज़रूरी नहीं है कि आप सिर्फ model जैसी photos डालें, आप facts, news, animals, places, music के बारे में भी post कर सकते हैं।

इससे आप brand promotions (sponsored posts) से पैसा कमा सकते हैं, अगर एक बार famous हो गए तो youtube, blog आदि start कर सकते हैं जिसपर शुरू से ही अच्छा traffic आएगा।

Sell account: एक नई gmail id से facebook profile बनाएँ। उस page को काफी ज्यादा famous कर दें। फिर उस account को high price में बेचें। 

ऐसी profiles की तलाश startup businesses को रहती है जो big audience चाहते हैं। Account बेचना facebook की policies के खिलाफ है और फिर भी बहुत से लोग ऐसा करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

Facebook marketplace: Facebook world की top social media app है। इससे करीब- करीब हर इंसान जुड़ा हुआ है। इसलिए यहाँ business करने में आसानी होती है क्योंकि ज़्यादा customers आसानी से मिल जाते हैं

Facebook marketplace पर आप products आसानी से sell कर सकते हैं बस product original होना चाहिए और cost affordable।

Affiliate marketing: Affiliate marketing में लोगों को product का link भेजना होता है। अगर वे उस link से खरीदते हैं तो commission मिलता है।

बड़े bloggers और youtubers affiliate marketing से बहुत पैसे कमा रहे हैं। इसे अगर बहुत से लोगों तक पहुँचा दें तो जल्दी अमीर बना जा सकता है।

Affiliate marketing complete guide

PPC: PPC (pay per click), इसमें आप viral content का link भेजते हैं, जैसे ही link खुलेगा तभी लोगों को ad दिखेगी। 

इस ad से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

मेरे ख्याल से यह तरीका blog और youtube से भी अच्छा है क्योंकि blog और youtube में पूरा content देखने के बाद ad से पैसे मिलते हैं, पर इसमें एक ही view में पैसे मिलेंगे।

इसलिए आपको इस link को ज़्यादा से ज़्यादा share करना पड़ता है। इसे facebook groups में भी share कर सकते हैं।

Services: Online course, logo design, video editing, content writer, photoshop यह सारी services आप facebook groups पर provide कर सकते हैं।

आप किसी से भी बात चीत करके उनके लिए यह काम कर सकते हैं।

Local business: Local businesses अपने products की ad देकर high revenue पा सकते हैं। 

Facebook की ads एकदम सही customers को target करती है जिनको आपके जैसे products में interest होता है। 

आपकी ads attractive होनी चाहिए जो लोगों को अपने घर से खींच लाए।

Read more methods

9. Whatsapp

Whatsapp

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: Any

Earn money online through whatsapp:

Link shortener: इसमें आपको कोई भी youtube video या blog का link copy करके यहाँ छोटा करना है। आप वह link share करें, जब भी कोई उसे खोलेगा उसे ad दिखेगी और आपको पैसे मिलेंगे। list

Affiliate marketing: Facebook की तरह whatsapp groups पर भी आप affiliate link share करके commission कमा सकते हैं।

Referral money: कई apps होते हैं जिनको अगर अपने दोस्तों के साथ share करें, और उनसे sign up करवाएँ या first payment करवाएँ तो आपको referral money मिलता है। 

यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है paise kamane का। कुछ ऐसे apps हैं-

  • Paytm
  • Google pay
  • Uber
  • Amazon
  • Dream league

Online teaching: एक course तैयार करें, फिर whatsapp group बनाएँ और लोगों को valuable info दें, और बदले में उनसे पैसे लें।

Whatsapp से कमाएँ more methods

10. Twitter

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: 9-10 months

Sponsored tweets: इसके लिए आपको एक influencer बनना पड़ेगा। Twitter पर followers लाना बाकी social media sites से ज़्यादा मुश्किल है।

इसके लिए आपको दिन रात मेहनत करनी होगी। फिर एक tweet करने के 30k-40k ले सकते हैं।

Affiliate marketing, sell products: Affiliate marketing का link आप कहीं भी share कर सकते हैं, इसका scope बहुत ज़्यादा है। 

आप अपने local business products भी यहाँ बेच सकते हैं।

Twitter ads: अगर आप अपनी services या business या restaurant promote करना चाहते हैं तो twitter ads पर invest करें।

Twitter पर ज़्यादातर mature और ज़्यादा उम्र के लोग होते हैं, facebook पर हर तरह के लोग होते हैं और instagram पर beauty attracted लोग होते हैं इसलिए हर platform पर अलग products के लिए ads देनी चाहिए।

Monetize account: Youtube की तरह ही अब twitter account भी monetize कर सकते हैं जिसमें हमारी videos में ads दिखेंगी और हम revenue generate कर पाएँगे।

11. Meesho

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: Any

Meesho एक नया app है, जो अपनी services से women employment बढ़ाने का aim रखता है। यह app दावा करता है कि इससे कम rate में आपको quality product कहीं नहीं मिलेगा इसलिए यह app trend में है।

Meesho se paise kamaye-

Online product resell: इसमें आप meesho app से कोई भी product चुन सकते हैं। फिर आपको उसमें अपना profit लगाकर लोगों को product बेचना है।

न आपको delivery करनी है, न कोई fees भरनी है। लोगों तक product पहुँचते ही आपको account में automatically पैसे transfer हो जाएँगे।

Refer and earn: इसके ज़रिये आप अपने दोस्तों को Meesho app का link और referral code share कर सकते हैं। फिर उनको अपनी profile में आपका code भरना पड़ेगा।

अब जब भी वह अपनी sales से कमाएँगे तो आपको उसका कुछ % हिस्सा commission मिलेगा। जैसे पहले 3 orders पर 15% commission और 12 महीने तक 1%  commission।

Meesho credits: अगर आपको कहीं भी Meesho से सस्ता सामान मिलता है, तो आप Meesho में report कर सकते हैं और आपको meesho credits मिलेंगे जिनसे आप सामान खरीद सकते हैं।

Challenges और lottery spin: Meesho app में आपको challenges और lottery spins मिलेंगी, जिसमें prizes जीते जा सकते हैं।

Meesho se kamaye

12. Pinterest

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: 4-5 months

Pinterest एक photo, infographic, gif, sharing app है। यहाँ आप अपनी blog, youtube में used photos डाल सकते हैं और उसका link डाल सकते हैं।

  • जब लोग google पर कुछ search करते हैं तो pinterest की pics google images में आती है जिनपर लोग click कर आपके youtube और blog पर आ सकते हैं।
  • आप images canva, photoshop, illustrator पर design कर सकते हैं।
  • Free images pexels, pixabay, unsplash आदि से ले सकते हैं। 

Pinterest se paise kaise kamaye

Affiliate marketing: एक attractive photo लगाएँ, और उसमें affiliate link दें, लोग जब product को देखते हैं तो उनके खरीदने के chances बढ़ जाते हैं।

Sell products: अपने local business की pics डालें और अपनी sales boost करें।

Sponsorship: Pinterest पर sponsorship कम देखने को मिलती है फिर भी आप brands को promote करके पैसे ले सकते हैं।

13. Quora

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: 2-3 months

Quora एक question- answer based site है। इसपर बहुत आसानी से ज़्यादा views लाये जा सकते हैं। 

  • इसपर आपको कोई भी question चुनना है, time लगाकर बढ़िया से answer लिखना है, pictures के साथ। 
  • और आपका luck रहा तो कुछ ही घण्टों में 10k- 12k views आसानी से आ जाएँगे।
  • मैंने इसपर शुरू में एक answer लिखा था जो 4 महीने में 300k views ले आया था।

Quora se paise kaise kamaye

Quora partner program: आपको रोज़ meaningful questions पूछने हैं और answers लिखने हैं। जब quora को लगेगा आप active हैं, लोगों की मदद कर रहे हैं, और आपके question- answers पर बहुत सारे views आ रहे हैं तो quora आपको email भेजेगा।

जिसको approve करके आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

उसके बाद आप जो भी questions पूछेंगे, और लोग उनके answers लिखेंगे, उन answers पर ads दिखाई देंगी जिनसे आपको पैसे मिलेंगे।

Selling online Course/ Product, Affiliate Marketing, Ebooks: Quora पर views बहुत तेज़ी से बढ़ते हैं इसलिए आप इन सभी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। पर यह नीचे वाले method से less effective है।

Blog, youtube link: Blog और youtube पर quora और facebook groups से बहुत ज़्यादा views आते हैं। कई youtubers quora पर link देकर इतने views ले जाते हैं कि महीने में 2-3 लाख कमाते हैं।

14. Freelancing

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: Any

अगर आपके पास कोई skill है और आप उससे पैसे कमाना चाहते हैं, उसे freelancing कहते हैं। इसमें आप कहीं भी बैठकर कैसे भी काम कर सकते हैं बस आपको time पर अपना काम submit करना है। इसमें आपका कोई boss नहीं होता।

पर आपकी skills अच्छी होनी चाहिए। 

ऐसी बहुत सी sites होती हैं जहाँ लोग online काम देते हैं और हम उसे पूरा करके पैसे कमा सकते हैं जैसे graphic design, logo design, content writer, video editor, web development, digital marketing, translation, आदि।

इसे करने के लिए site पर जाएँ, अपनी profile बनाएँ, शुरू में price कम रखें और हमेशा quality काम करें।Indians को वैसे भी बहुत काम आता है क्योंकि foreign countries के मुकाबले लोग यहाँ सस्ते में काम कर देते हैं।

कुछ freelancing sites हैं-

  • Upwork
  • Freelancer
  • People per hour
  • Guru
  • 99designs
  • Fiverr

15. Social media marketing

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: Any

अगर आप social media पर बहुत time बिताते हैं और आपको social media के tricks पता हैं तो आप लोगों का social media grow करके उनसे पैसे ले सकते हैं।

Social media सिर्फ एक ही app नहीं होता है। ज़्यादातर companies और businesses या लोगों को facebook, instagram, twitter, pinterest, आदि पर अपनी presence बढ़ानी होती है तो वह एक social media marketer को hire करते हैं।

इसलिए आप उनके लिए real followers बढ़ाके, regular posts करके, उनके लिए social media से clients लाकर काफी पैसे कमा सकते हैं। 

या आप सिर्फ एक दोस्त के लिए भी कर सकते हैं। Real followers बढ़ाने का rate ₹200/100 followers  हो सकता है।

1000+ real Instagram followers कैसे बढ़ाएं, 1 month में

16. Email marketing

Investment: Depends on software Rs.5k- Rs.10k or free

Age limit: Any

Time: 1-2 months

Email marketing में हम बहुत सारे लोगों को email भेजते हैं। Email marketing gmail से नहीं हो सकती, इसके लिए बड़े softwares चाहिए होते हैं।

Email marketing के लिए चाहिए-

  • Email list- depends on software, paid or free
  • Email address- free
  • Email software- mostly free for basic features, paid for premium features

Email marketing का फायदा यह है कि इसका conversion rate बहुत high है मतलब अगर किसी blog पर लिखा हो यह product खरीदो, तो सिर्फ 3-4% लोग ही खरीदेंगे पर अगर email पर वही product भेजो तो उसे 15-20% लोग खरीदेंगे।

इसी method से zomato, swiggy को बहुत फायदा होता है।

Email marketing se kamaye

Sell products: जब conversion rate high है तो products बेचने के बहुत फायदा है।

Blog, youtube link, affiliate marketing: इन पर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पहुँचाया जा सकता है।

Sales funnel: यह एक तरह की sales technique है जिसमें शुरू में लोगों को email के द्वारा किसी product के benefits बताए जाते हैं कि क्यों उनकी ज़िंदगी उस product के बिना मुश्किल है।

फिर उस product को low price में बेचा जाता है। धीरे धीरे उसी के साथ के ज़्यादा products बेचे जाते हैं और लोग खरीदते चले जाते हैं।

17. Flipkart

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: Any

Flipkart के बारे में तो सब जानते हैं। यह एक online retail platform है और हमारे देश में बहुत popular है।

Flipkart से कमाने के दो तरीके हैं-

  • Flipkart seller बनें
  • Flipkart affiliate marketing करें।

Flipkart seller: अगर आप एक businessman हैं और flipkart पर अपना सामान बेचने चाहते हैं तो flipkart seller join करें।

Flipkart seller kaise बनें

Flipkart affiliate marketing

  • Flipkart affiliate पर signup करें और free account बनाएँ।
  • Details भरें और “Join the waiting list” पर दबाएँ।
  • थोड़े दिन में आपको email आएगी जिसके जरिये आप affiliate program join कर सकते हैं।
  • उसके बाद आप इसका link share कर सकते हैं।

18. Amazon

Amazon

Investment: Only for Amazon seller (packaging+ delivery)

Age limit: Any

Time: 1-2 months

Amazon seller: अगर आपका local business है तो आप amazon पर अपना सामान बेच सकते हैं। यहाँ register करें। इसमें आपको packaging और delivery खुद करनी पड़ेगी।

Amazon fulfillment: अगर आपका business है पर दुकान नहीं है, या delivery नहीं करना चाहते तो इसे join करें।

Affiliate marketing: Amazon affiliate marketing दुनिया सबसे ज़्यादा popular है। पर हाल ही में इसके commission rates कम हो गए हैं। Setup करें।

Amazon influencer

यह affiliate marketing जैसा ही है। अगर आप एक influencer हैं तो जगह- जगह products का link बाँटने से अच्छा आप अपने amazon influencer page का link दे सकते हैं, जहाँ लोग खुद आकर products लेंगे और आपको commission मिलेगा।

ऐसा तभी हो सकता है जब आपके पास बहुत ज़्यादा fans हों, जो आपको like करते हों और आपके जैसा बनना चाहते हों।

Writer: Writer बनके amazon kindle पर अपनी ebooks बेच सकते हैं।

Amazon jobs

Amazon merch: Hoodies, sweatshirts design करके पैसा कमाएँ।

Amazon handmade: अपने diy products यहाँ बेचो।

Mechanical turk: Part time में microtasks करना जैसे data validation, survey form, technical support आदि।

और jobs देखें।

19. Pubg

Investment: Entry fees in tournaments (Rs.0-200)

Age limit: Any

Time: Any

Pubg download करें।

Offline tournament: Offline tournament से कमाने के दो तरीके हैं या तो एक match में हिस्सा लें और winner बनें। या आप match organise करें।

Online tournament: Online tournament से कमाने के दो तरीके हैं या तो playerzon, gamingmonk आदि में signup करें और matches खेलें। या telegram, discord पर online rooms ढूँढें और खेलें।

Youtube: अपनी normal game खेलें और livestream करें, tricks बताएँ, आपको लोगों से connect करना आना चाहिए।

20. Ludoking

Investment: Rs. 0-50

Age limit: Any

Time: Any

Offline tournament: दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ game खेलें और tournament लगाएँ।

Winmts app

यह एक app है जिसपर आप online ludoking खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इससे कमाने के 2 तिरके हैं।

Refer and earn: अपने दोस्तों को यह app refer करें और जैसी ही वह game download करेंगे आपको पैसे मिल जाएँगे।

Challenges: Matches में घुसने से पहले entry fees भरें और जीतकर online money earn करें।

21. Url shortener

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: 1-2 weeks

Url shortener की working blog ads और youtube ads जैसी है। 

  • इसमें आपको एक viral content internet पर ढूंढ़ना है।
  • उसका link copy करके url shortener site पर paste करना है।
  • Short link लोगों को share करना है।
  • जब भी कोई link खोलेगा उसको ad दिखेगी फिर content।
  • उस ad से आपको पैसे मिलेंगे।

Per click इनसे पैसे कम मिलते हैं पर अगर बहुत सारे लोग link खोलें तो बहुत पैसे बन सकते हैं। 

Cost per click और url shortener sites की list देखें।

22. Google pay

Investment: Rs. 0

Age limit: Min. 16

Time: Any

Google pay से कमाने के 2 तरीके हैं।

Referral link: आप किसी को अपना referral link भेज सकते हैं अगर उसने आपके link से google pay download किया तो उसकी पहली payment पर आपको Rs.25 मिलेंगे और उसको Rs.21।

आप code भी भेज सकते हैं। मेरा code है: 87h36n , अगर आप इसे भरेंगे तो आपको free में Rs.21 मिलेंगे और मुझे Rs.25।

Scratch card: आप जब भी payment करेंगे तो आपके points बनते जाएँगे, कुछ points के बाद आप scratch card जीतेंगे जिससे ₹1000 तक मिल सकते हैं।

23. Paytm

Investment: Paytm seller packaging and delivery

Age limit: Any

Time: Any

Paytm seller: अगर कोई businessman है तो अपना सामान paytm पर बेच सकता है जैसे amazon पर बेचते हैं। Paytm seller join करें।

Games: Paytm first games app download करें। फिर paytm से इस app अपने पैसे transfer कर लीजिए या refer करके पैसे paytm cash जीतें। इन पैसों से games में entry करें और match खेलकर पैसे कमाएँ

Affiliate marketing: Paytm खुद अपने products की affiliate marketing नहीं करने देता। 

इसलिए हम दूसरे affiliate networks को join करके paytm के products पर affiliate marketing कर सकते हैं- cuelinks, vcomission, admitad, affoy आदि

Cashback: Paytm ऐसी कई तरीके देता है जिससे हम cashback पा सकते हैं। जैसे payment करने पर, IndianOil petrol pump से तेल भरने पर, आदि। इनसे discounts और scratch cards मिलते रहते हैं।

Ads: “Slide” app download करें। उसमें ads देखें और paytm cash कमाएँ। फिर उनको paytm wallet में transfer करलें।

Referral: अपने दोस्तों को अपना referral link share करें और उनके पहले recharge आपको referral money मिलेगा। 

24. Mpl, Dream11

Investment: Mpl paid games

Age limit: Any

Time: Any

Referral: Apps को refer करके पैसे कमाएँ।

Games

Mpl– Mpl में आपको free और paid games मिलती हैं। Free game में पैसे कम मिलते हैं और जीतने में मुश्किल होती है। Paid games में खुद पैसे लगाने पड़ते हैं पर profit भी अच्छा होता है। और अगर हारे तो सारे पैसे गए।

Dream11 इसमें आपको एक real cricket match से पहले game खेलकर guess करना है कि कितने runs पड़ेंगे, कौन out होगा आदि। 

इसी तरीके से कई लोग लाखों कमा चुके हैं जिनकी ad tv पर भी देखने को मिलती है।

25. E-commerce

Investment

1. Retail- depends on products 

2. Dropshipping Rs. 5k-10k

Age limit: Min. 16-17

Time: Any

Ecommerce मतलब electronic shopping। तो e commerce से पैसे कैसे कमाएँ?

Digital products: Digital products बेचें जिन्हें छू नहीं सकते जैसे graphic designs, photographs, ebooks, online courses आदि।

Retail: यह normal selling है जैसे amazon, flipkart पर seller बनके बेचना। ज़रूरी नहीं है कि आपके पास एक दुकान हो या व्यापार हो।

बस एक अच्छा idea होना चाहिए जैसे एक आदमी ने पत्थर को pet rock के नाम पर बेचकर करोड़ों कमाए। एक आदमी ने foam को stick के shape में काटकर pool sticks बनाई और करोड़ों कमाएँ जिनका कोई फायदा नहीं है।

Dropshipping: Dropshipping मतलब wholesaler से ज़्यादा सामान low price में लेना और ग्राहक को high price में एक- एक करके बेचना। यह सब process online है और दुकानदार और ग्राहक भी online हैं।

26. Telegram

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: Any

Telegram इस्तेमाल करने का बहुत फायदा है। यह free है, इसमें telegram group की कोई limit नहीं, इसमें हमारा data track नहीं होता इसलिए यह safe है।

Telegram से पैसे तभी कमा सकते हैं जब telegram group में बहुत से लोग हों। कई groups में 1.5- 2 लाख लोग भी होते हैं। अगर आप यहाँ movies, webseries, games, coupon codes आदि share करेंगे तभी लोग आपके group में हज़ारों की गिनती में join करेंगे।

Telegram se paise kamaye

Affiliate marketing, blog link, youtube link, link shortening: जब लोग हज़ारों में हों, तब आसानी से youtube, blog पर views बढ़ा सकते हैं, affiliate marketing में सस्ते products को भारी मात्रा में बेच सकते हैं, link shortening sites से आसानी से कमा सकते हैं।

Sell ad space: Telegram अंदर ही अंदर एक बड़ी दुनिया है। आपने देखा होगा, जब सड़क के किनारे घरों पर ads लगाई जाती हैं तो उनको हर महीने company से पैसे मिलते हैं, उसी तरह telegram channel पर भी आप company/ brand को ad लगाने की जगह दे सकते हैं।

Account sell: Telegram के एक channel के लिए brands और businesses हज़ारों या लाखों रुपये दे सकते हैं अगर इसपर बहुत सारे लोग हों। इसलिए एक बड़ा account बनाएँ।

Membership fees: अगर आप एक private channel खोलते हैं और उसमें valuable info या content लोगों को देंगे तो बदलें में उनसे membership fees माँग सकते हैं। 

27. Video editing

Investment: Professional setup Rs.40k- Rs.50k

Age limit: Any

Time: 3-4 months

Video editing में अभी और आने वाले समय में बहुत scope है। क्योंकि ज़्यादतर दुनिया अब social media से connected है जहाँ video editing का effect बढ़ता जा रहा है।

हम किसी के लिए freelancer बन सकते हैं, youtube start कर सकते हैं, studios के लिए काम कर सकते हैं आदि।

शुरुआत एक normal camera phone और basic video editing software या app से की जा सकती है। यह एक ऐसी job है जिसके लोग कभी बेरोजगार नहीं होंगे।

28. Graphic designer

Investment: Rs.3000 or free

Age limit: Any

Time: 1-2 months

Graphic designing बहुत अच्छी skill है। इसे सीखना बहुत आसान है। इससे आप दूसरों की pics photoshop कर सकते हैं, new graphics create कर सकते हैं आदि।

इसके लिए आपको चाहिए graphic designing software और stock photos membership। 

Paid tools– adobe photoshop, illustrator, shutterstock, dreamstime आदि।

Free tools– canva, unsplash, pexels, freepik आदि।

इसमें आप freelancer बनकर काम ले सकते हैं या किसी company के लिए graphic designer बन सकते हैं

29. Content writer

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: Any

पैसे कमाने के सारे तरीकों में यही ऐसा तरीका है जो सबसे आसान है। Content writer की बहुत demand रहती है freelancing में, companies में, blog लिखने में आदि।

इसके लिए आपको seo optimised article लिखना आना चाहिए। इसका मतलब इस तरीके से article लिखना कि Google bots और लोगों को आसानी से समझ आये।

Seo optimised article कैसे लिखें।

India में content writing का rate है Rs. 0.8-2 per word और US में Rs. 2-7 per word

30. FrontEnd coding

Investment: Depends on course

Age limit: Any

Time: 3-4 months

आजकल coding बहुत popular हो गयी है। TV पर रोज़ इसके ads दिखते हैं और यह future jobs का एकदम सही option है।

इसकी demand कभी खत्म नहीं होगी। Coding से हम पूरी website खुद बना सकते हैं। इसके लिए दिन- रात पढ़ना पड़ता है और बहुत सारी programming languages सीखनी पड़ती हैं। 

कुछ schools में यह 10th, 11th में सिखा दी जाती है इसलिए वह बच्चे अपनी छुट्टियों में freelancer बनकर site बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

कुछ लोग frontend coding में specialist होते हैं और कुछ backend में। Frontend से हम website की look बनाते हैं और backend से site के functions।

Frontend languages सीखना easy है और इसकी demand भी है। मेरे एक जानकार frontend coding से महीने का ₹50k आसानी से कमा लेते हैं।

यह languages हैं- Html, Css, Java, Javascript, python, ruby आदि।

31. App developer

Investment: Depends on course

Age limit: Any

Time: 5-6 months

जिनकी websites होती हैं वह ज़्यादतर app भी बना लेते हैं। यह businesses में बहुत काम आती है, इनसे customers attract होते हैं, direct order दे सकते हैं और offline भी चला सकते हैं।

App develop करने के लिए languages हैं-Java, Javascript, C++, C#, Php आदि।

कुछ ऐसे apps भी होते हैं जिनसे बिना coding के खुद का app बना सकते हैं। list

Apps से पैसे कैसे कमाएँ-

Paid app: Paid app बनाएँ, पर paid apps ज़्यादा successful नहीं होते क्योंकि उन्हें सिर्फ limited लोग ही install कर पाते हैं।

Premium membership: काफी सारे premium resources, items unlock करने के लिए एक premium membership provide कर सकते हैं।

Buy resources: लोग items, skins, weapons आदि खरीद सकते हैं।

Ads: आप Google admob का इस्तेमाल कर apps में ad लगा सकते हैं। ध्यान रहे ads को बार- बार न दिखाएँ जिससे लोग चिढ़ जाते हैं और bad rating भी देते हैं।

32. Olx पर बेचना

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: Any

Olx पर आप अपना सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

  1. सबसे पहले कोई unuseful चीज़ बेचिए, फिर उन पैसों से मोलभाव करके सस्ते में एक चीज़ लें और फिर उसको महंगे price में बेचें।
  2. Olx पर बहुत से jobs मिल सकती हैं जैसे data entry, copyrighting, content writer आदि।

इन तरीकों से आप olx से paise कमा सकते हैं।

33. Uber driver

Uber driver

Investment: Background screening Rs.2000- Rs.3000

Age limit: 18

Time: 1 month

Uber driver बनने के लिए आप min. 18 साल के होने चाहिए। आपके पास license, गाड़ी के paper, residence proof, aadhar, pan card और background screening होनी चहिये।

Background screening आपकी history, background, criminal record आदि को check करना होता है।

इसके बाद uber के nearest seva kendra में जाकर अपने documents submit कर सकते हैं, फिर driver बन सकते हैं। आप अपनी car भी चला सकते हैं और uber से car ले भी सकते हैं।

34. Delivery

Investment: Blog making Rs.2500- Rs.3500

Age limit: 18

Time: Any

आप uber driver के इलावा uber deliverer भी बन सकते हैं। उसमें भी आपको same documents और same process करना है।

आप किसी बन्दे के लिए normal driver भी बन सकते हैं, या zomato delivery boy भी बन सकते हैं।

इसके लिए भी आपको same documents चाहिए और एक bike चाहिए। साथ में आपकी 10th की qualification होनी चाहिए।

35. Podcasts

Investment: Rs.2500- Rs.3000

Age limit: Any

Time: Any

Podcast online audio streaming को कहते हैं एक radio की तरह। इन्हें audio streaming apps पर सुना जा सकता है जैसे spotify, google podcasts आदि।

Podcast बनाने के लिए बहुत चीजें चाहिए। पर अगर आप पैसे कमाने के इरादे से podcast शुरू कर रहे हैं तो यह फायदे का नहीं।

क्योंकि podcasts में ads के ज़रिए पैसे मिलते हैं। और इनका CPC (cost per click) बहुत ज़्यादा कम होता है, youtube से भी कम।

हाँ इसमें potential ज़रूर है और आने वाले सालों में CPC बढ़ने के सम्भावना है।

Podcast बनाने के लिए चाहिए-

  • Software– audacity, garage band, power sound editor आदि। (Paid or free)
  • Hosting– buzzsprout, captivative, transistor.fm आदि। (Paid)
  • App– Apple podcast, google podcast, spotify आदि। (free)
  • Rss feed (Paid or free)
  • Website– blogger, wordpress आदि। (paid or free)
  • Graphic covers
  • Intro music
  1. सबसे पहले हमें graphic cover, music, software की मदद से podcast तैयार करना है।
  2. फिर हमें उसे अपनी website पर upload करना है जो उसकी storage “hosting” में store हो जायेगा।
  3. Hosting से podcast automatically rss feed में चला जायेगा। 
  4. Rss feed से वह app पर चला जाएगा जहाँ लोग सुनेंगे।

इसे मैंने एक instagram post में तैयार किया है। आसानी से समझ आ जायेगा।

Part1 – planning

Part2 – preparation

Part3 – launch


36. Dropshipping

Investment: Rs.5k-10k

Age limit: Any

Time: Any

Dropshipping मतलब किसी wholesaler से सस्ते में काफी सारा सामान लेना और लोगों को एक- एक करके high price में बेचना। यह सारा process online होता है। 

  • सबसे पहले आपको season, place, age, trend आदि की थोड़ी research करनी है और जानना है कि लोग आगे क्या खरीदेंगे।
  • फिर उस सामान को online wholesaler से bulk में और सस्ते में लेना है। यह आपको shopify, alibaba आदि पर मिल जाएँगे।
  • फिर आपको अपने online store या seller account से लोगों को सामान बेचने है अपना profit जोड़कर।
  • Delivery का इंतज़ाम भी आपको करना पड़ेगा।

India में festivals पर बहुत लोग order करते हैं और हमारे देश में सबसे ज़्यादा festivals होते हैं। इसलिए droshipping एक अच्छा idea है। साथ में इसमें high income का बहुत scope है।

हाल ही में US के एक graduate ने 3 महीने में mattress(गद्दे) बेचकर एक lamborghini खरीद ली।

37. Share market/ Stock market

Investment: Buy stocks

Age limit: 18

Time: 1-2 years

Share market हाल ही में India में Scam 1992 web series के बाद काफी popular हो गया है। 

Share market मैं पैसे लगाना high risk high money option माना जाता है। इसमें बहुत potential है पर यह उनके लिए है जो patience रखना जानते हैं।

इसके लिए आपको अपना bank account number, pan और personal details भरनी पड़ती हैं। 

फिर आपका trading account तैयार हो जाता है और आप shares buy and sell कर सकते हैं।

Stock market की एक simple trick यह है कि जब graph ऊपर जाए तो shares बेचने चाहिए और जब graph नीचे जाए तो shares खरीदने चाहिए।

38. Online surveys

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: 8-9months

Online surveys हमें किसी place/ app/ site का परीक्षण करने को कहते हैं और उनके प्रश्नों का उत्तर देकर हम पैसे कमा सकते हैं।

इनसे ज़्यादतर कमाई कम ही होती है और satisfactory income इकट्ठे करने में 8-9 महीने लग जाते हैं। कुछ famous online survey services हैं swagbucks, valuedopinions, google opinion rewards आदि।

*ध्यान रखिये कुछ sites fake भी होती हैं और आपकी ज़रूरी जानकारी चोरी कर सकती हैं, इसलिए इनमें कभी भी अपना account no. और password न भरें।

39. Online store

Investment: Blog making Rs.4000- Rs.5000

Age limit: Any

Time: Any

Online store शुरू करने के लिए आपको wordpress की मदद से एक e-commerce blog बनाना होगा। 

एक e-commerce store में बहुत ज़्यादा features और storage चहिये होती है इसलिए यह normal blog से महंगा पड़ सकता है।

आप इसमें अपने business products सीधा लोगों को बेच सकते हैं क्योंकि amazon, flipkart पर बेचने पर थोड़ा commission उनको भी देना पड़ता है।

इसके लिए आपको ज़बरदस्त marketing की ज़रूरत पड़ेगी ताकि बहुत से customers आपके पास आएँ। साथ में आपको delivery service से भी अपना contact रखना पड़ेगा।

40. Sell photos

Investment: Professional camera, editing tool

Age limit: Any

Time: Any

एक अच्छे camera और editing software का इस्तेमाल कर professional photos create करें और उन्हें बेचें।

आप इन photos को instagram page, facebook groups, shutterstock, alamy, dreamstime आदि पर बेच सकते हैं।

जो भी आपकी images को इस्तेमाल करना चाहेगा उसको आपको pay करना पड़ेगा।

पर इसके लिए आपको अपनी photos को इस काबिल बनाना पड़ेगा कि उसे कोई और आसानी से न बना सके।

41. Ebay 

Investment: 1st product Rs.1k-5k

Age limit: Any

Time: Any

Ebay का business model Olx की तरह है। पर यह international level पर काफी popular है। 

इससे आप सस्ते में सामान लेकर महंगे में बेच सकते हैं। इस तरीके से मैं अपने दोस्त से काफी प्रेरित हुआ जिसने एक camera Rs.5k में लिया फिर उसे महंगा बेचा और दूसरा camera लेलिया। ऐसे करते हुए वह 6 महीने में Rs.40k तक पहुँच गया।

इसपर बेचने के दो तरीके हैं-

Fix price: एक fixed price पर ही बेचें, न कम न ज़्यादा।

Auction: अपने सामान की नीलामी लगाएँ जिसने सबसे बड़ी बोली लगाई, उसे sell कर दें।

42. Tutor

Investment: Rs.1000-2000

Age limit: Min 16

Time: Any

अब तो हर गली में कम से कम 2 tutions दिख ही जाती हैं। अगर अपने घर पर arrangement करें तो investment ज़्यादा लगती है। 

पर अगर दूसरों के घर जाके private tutor बनें तो income भी ज़्यादा मिलती है और investment भी कम होता है।

अगर आप छोटी उम्र के हैं तो ofcourse बच्चे तभी आपके पास आएंगे जब आप खुद पढ़ाई में तेज़ हैं पर अगर आप एक adult हैं तो छोटे बच्चों को पढ़ाना कोई मुश्किल काम नहीं।

43. Call center

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: Any

Call center में काम करना आसान है। आप amazon, flipkart दोनों में technical support के तौर पर काम कर सकते हैं।

Lockdown के समय बहुत से लोगों ने घर पर बैठकर flipkart call center से Rs.20k-30k तक कमाए।

या आप अपने घर के पास किसी local call center में भी काम कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे communication skills अच्छी हो जाती हैं और part time भी कर सकते हैं।

मेरे दोस्त ने इसी तरीके से 2 महीने में Rs.35k कमाए।

44. Referral programs

Investment: Rs. 0

Age limit: Any

Time: Any

Referral programs वह होते हैं जिनमें अपने किसी दोस्त या relative को एक app/ site का link refer किया जाता है और उनकी पहली payment/ registration/ task complete करने पर आपको पैसे मिलते हैं।

कुछ cases में उनको भी कुछ पैसे मिलते हैं।

आप इन apps/sites से referral money कमा सकते हैं-

Google pay, Paytm, Winmts, Uber, Airbnb, Shopify, Meesho आदि।


Conclusion

उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा कि paise kaise kamaye jaldi, online paise kaise kmaaye in hindi, google se paise kaise kamaye और यह भी कि फ्री में पैसे कैसे कमाए।

अब मैं सारे methods को potential of earning money के हिसाब से ऊपर से नीचे (descending order) लगाऊँगा।

  • Affiliate marketing
  • Stock market
  • Blog
  • Youtube
  • Instagram
  • Dropshipping
  • Facebook
  • Ecommerce
  • Online store
  • Sell websites
  • Online course
  • Amazon
  • Flipkart
  • Freelancer
  • Frontend coding
  • App development
  • Content writer
  • Tutor
  • Video editor
  • Telegram
  • Sell ebook
  • Graphic designer
  • Call center
  • Email marketing
  • Uber driver
  • Delivery
  • Ebay
  • Sell photos
  • Meesho
  • Olx
  • Quora
  • Whatsapp
  • Social media marketing
  • Pubg
  • Podcasts
  • Mpl, Dream11
  • Ludoking
  • Twitter
  • Pinterest
  • Paytm
  • Google pay
  • Referral programs
  • Url shortener
  • Online surveys

अगर आपको कुछ भी पूछना है तो आप नीचे comment box में पूछ सकते हैं।

अगर आपको यह article पसन्द आया तो इसे ज़रूर share करें और आने दोस्तों, रिश्तेदारों, प्रियजनों को भी बताएँ।

धन्यवाद…।

  • Google se paise kaise kamaye
  • Internet se paise kaise kamaye
  • coronavirus me paise kaise kamaye, america ka online business me paise kaise kamaye, पैसे कैसे कमाए लाखों रोजाना ऐप से, पढ़ने के लिए शुक्रिया।

FAQ (Frequently Asked Questions)

फ्री में पैसे कैसे कमाएँ?

free में online paise kaise kamaye website-
1. Youtube
2. Free blogging
3. Photography
4. Online ebook

घर बैठे कैसे पैसे कमाएँ?

घर बैठे students आराम से पैसे कमा सकते हैं- यहाँ पढ़ें।

कम समय में ज़्यादा पैसे कैसे कमाएँ?

इन तरीकों से एक दिन में ₹5000 paise kaise kamaye online।
1. Tutions से
2. Internship से
3. Second hand सामान बेचें
4. Photography
5. Share market

गूगल पर पैसे कैसे कमाते हैं?

गूगल पर पैसे कमा सकते हैं इन तरीकों से-
Drooshipping, blogging, google adsense, online games खेलकर।

Online paise kaise kamaye without investment?

Without investment paise kamaye in tariko se-
1. Winzo
2. Groww refer kare
3. Ebook banaye
4. Photography se
5. Pubg Battlegrounds se

WhatsApp se paise kaise kamaye?

WhatsApp se paise kamane ka tarike-
1. Affiliate marketing
2. Link shortening
3. Blogging
4. Youtube

Mobile se paise kaise kamaye?

Mobile se paise kamane ke tarike-
1. Affiliate marketing
2. WhatsApp se
3. Facebook se
4. Products sell kare

paise kaise kamaye
Follow me

1 thought on “Paise kaise kamaye? 44 easy ways to earn money online।”

Leave a Comment