Gas booking कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा Gas kaise book kare।

आजकल सभी चीजें ऑनलाइन मिल जाती हैं। आप ऑनलाइन खाना मंगा सकते हैं, shopping कर सकते हैं, यहां तक कि पैसे भी कमा सकते हैं आदि। साथ में आप अब ऑनलाइन गैस भी बुक कर सकते हैं। इस सुविधा से बहुत लोगों को फायदा हुआ है क्योंकि जहां पहले लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था, अब बिना किसी waiting के हम 1 से 2 मिनट में ही अपने गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं

इससे गैस की कालाबाजारी रोकने में भी मदद हुई है क्योंकि पहले payment cash के ज़रिए होती थी जिससे लोग उसमें से अपना कमीशन निकाल लिया करते थे। पर अब पेमेंट भी ऑनलाइन होती है जो सीधा गैस कंपनी के खाते में जुड़ जाती है।

तो आज मैं आपको इन सभी चीजों के बारे में बताऊंगा कि कैसे गैस बुकिंग कर सकते हैं और साथ में अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग details भी दूंगा।

अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। तो चलिए जानते हैं Gas kaise book kare। 


Gas kaise book kare

मोबाइल से गैस बुक करने के कई तरीके हैं। इन सभी को मैं एक- एक करके बताऊँगा। 

  1. Call
  2. SMS
  3. Google
  4. Company app
  5. Paytm
  6. Whatsapp

Call se gas book kare

Call के ज़रिए gas book करने के लिए आपको 3 चीजें चाहिए-

  1. Consumer number– यह आपके gas passbook के पहले page पर लिखा होगा। यह 16 digit का नम्बर होता है।
  2. Agency landline number– यह भी gas passbook पर लिखा होगा। आपको अपनी gas agency का landline नम्बर चाहिए बिना STD code लगाए। 
Gas kaise book kare
  1. Booking number– इस नम्बर पर आपको call करना होता है। इसे IVRS नम्बर भी कहते हैं। यह नम्बर internet से मिल जाएगा या आप नीचे से भी ले सकते हैं।

अब आपके पास सारी चीजें हैं। आप नीचे अलग-अलग कंपनियों के तरीके देख सकते हैं।

Indane

Indane के लिए पूरे भारत में एक ही booking नंबर है- 7718955555.

  1. आपको इस नम्बर पर call करना है।
  2. फिर यह आपसे भाषा पूछेगा, उसी हिसाब से 1 या 2 दबाएँ।
  3. फिर आपसे agency landline number पूछा जाएगा, उसे dialpad से लिखें।
  4. फिर आपको अपना consumer number/ उपभोक्ता क्रमांक लिखना होगा। 
  5. फिर वह आपसे confirm करने के लिए पूछेगा, उसी हिसाब से 1 या 2 दबाएँ।

अब आपका नम्बर उस agency की online booking में दर्ज हो जाएगा।

  1. इसके बाद आपसे gas सिलिंडर और अन्य सेवाओं का option बोला जाएगा, जैसे गैस सिलिंडर के लिए 1, शिकायत के लिए 2 आदि।
  2. उसको दबाकर आपका cylinder बुक हो जाएगा और आपका booking नंबर बोला जाएगा।

इसके बाद आपके पास एक मैसेज भी आएगा।

HP

जानिए hp gas booking kaise kare mobile se।

Delhi & NCR99909 23456
Madhya Pradesh96690 23456
Chhattisgarh96690 23456
Uttar Pradesh98896 23456
Puducherry90922 23456
Gujarat98244 23456
West Bengal 90888 23456
Punjab98556 23456
Odisha90909 23456
Uttar Pradesh (W) 81919 23456
Jharkhand89875 23456
Karnataka99640 23456
Haryana98129 23456
Rajasthan78910 23456
Andhra Pradesh96660 23456
Himachal Pradesh  98820 23456
Jammu & Kashmir90860 23456
Tamil Nadu90922 23456
Assam90850 23456
Bihar94707 23456
Maharashtra & Goa88888 23456
Kerala99610 23456
  1. आपको इनमें से अपनी जगह के नम्बर पर call करना है।
  2. फिर यह आपसे भाषा पूछेगा, उसी हिसाब से 1 या 2 दबाएँ।
  3. फिर आपसे agency landline number पूछा जाएगा, उसे dialpad से लिखें।
  4. फिर आपको अपना consumer number/ उपभोक्ता क्रमांक लिखना होगा। 
  5. फिर वह आपसे confirm करने के लिए पूछेगा, उसी हिसाब से 1 या 2 दबाएँ।

अब आपका नम्बर उस agency की online booking में दर्ज हो जाएगा।

  1. इसके बाद आपसे gas सिलिंडर और अन्य सेवाओं का option बोला जाएगा, जैसे गैस सिलिंडर के लिए 1, शिकायत के लिए 2 आदि।
  2. उसको दबाकर आपका cylinder बुक हो जाएगा और आपका booking नंबर बोला जाएगा।

इसके बाद आपके पास एक मैसेज भी आएगा।

Bharat

Andhra Pradesh9440156789
Assam9401056789
Arunachal Pradesh9402056789
Bihar9473356789
Chandigarh, Punjab9478956789
Chattisgarh9407756789
Delhi9868856789
Diu & Daman9409056789
Gujarat9409056789
Haryana9466456789
Himachal Pradesh9418856789
Jammu & Kashmir9419256789
Jharkhand9431156789
Karnataka9483356789
Kerala9446256789
Madhya Pradesh9407456789
Maharashtra, Goa9420456789
Manipur, Nagaland9402056789
Meghalya, Mizoram9402156789
Tripura9402156789
Orissa9439956789
Pondicherry, T. N. 9486056789
Rajasthan9413456789
Uttar Pradesh (East)9452456789
Uttar Pradesh (West) 9457456789
Uttarakhand9411156789
West Bengal9433056789
  1. आपको इनमें से अपनी जगह के नम्बर पर call करना है।
  2. फिर यह आपसे भाषा पूछेगा, उसी हिसाब से 1 या 2 दबाएँ।
  3. फिर आपसे agency landline number पूछा जाएगा, उसे dialpad से लिखें।
  4. फिर आपको अपना consumer number/ उपभोक्ता क्रमांक लिखना होगा। 
  5. फिर वह आपसे confirm करने के लिए पूछेगा, उसी हिसाब से 1 या 2 दबाएँ।

अब आपका नम्बर उस agency की online booking में दर्ज हो जाएगा।

  1. इसके बाद आपसे gas सिलिंडर और अन्य सेवाओं का option बोला जाएगा, जैसे गैस सिलिंडर के लिए 1, शिकायत के लिए 2 आदि।
  2. उसको दबाकर आपका cylinder बुक हो जाएगा और आपका booking नंबर बोला जाएगा।

इसके बाद आपके पास एक मैसेज भी आएगा।

Also Read: अपने naam ka मतलब जानें 2 min में!

SMS se book kare

Indane

अगर आप पहली बार sms सुविधा का उपयोग कर रहे हैं, तो 7718955555 पर sms करें 

  • (16 अंक का ConsumerID) (space) UID (आधार का अंतिम 4 अंक) या 
  • (16 अंक ConsumerID) (space) SV (गैस passbook के अंतिम 4 अंक) 

इससे आपका नम्बर register हो जाएगा। एक बार जब कोई ग्राहक अपना मोबाइल नंबर register कर लेता है तो-

अगली बार 7718955555 पर सीधा (REFILL) भेजकर रिफिल बुकिंग की जा सकती है।

इसके बाद आपको एक sms confirmation code भेजा जाएगा।

Hp

अगर आप पहली बार sms सुविधा का उपयोग कर रहे हैं, तो अपनी जगह के नंबर पर sms करें- 

  • HP (space) (Agency landline number with STD) (space) (16 अंक Consumer नंबर) 

इससे आपका नम्बर register हो जाएगा। एक बार जब कोई ग्राहक अपना मोबाइल नंबर register कर लेता है तो-

अगली बार सीधा (HPGAS) भेजकर रिफिल बुकिंग की जा सकती है।

इसके बाद आपको एक sms confirmation code भेजा जाएगा।

Bharat

अगर आप पहली बार sms सुविधा का उपयोग कर रहे हैं, तो bharat gas पर register करना पड़ेगा।

इससे आपका नम्बर register हो जाएगा। एक बार जब कोई ग्राहक अपना मोबाइल नंबर register कर लेता है तो अगली बार 7715012345 या 7718012345 पर सीधा (LPG) भेजकर रिफिल बुकिंग की जा सकती है।

इसके बाद आपको एक sms confirmation code भेजा जाएगा।

Also Read: Jio first smartphone book kare

Google se booking kare

Indane

Online gas booking kaise kare

आपको Indane online booking पर जाना है और नया account register करना है। यहाँ पर आप payment debit कार्ड, credit कार्ड और net banking की मदद से कर सकते हैं। 

  1. Register करते समय आपसे 16 अंकों की Consumer ID, PAN नंबर, ration card नंबर, मोबाइल नंबर या address पूछा जा सकता है।
  2. फिर आल उस पासवर्ड और user id के साथ login कर सकते हैं।
  3. फिर आपको online gas booking पर click करना होगा, वहां आपको एक form मिलेगा जिसमें details भरनी होंगी।
  4. आप online भी pay कर सकते हैं और delivery पर भी।

Hp

अगर आप एक HP customer हैं और online register नहीं किया है, तो यहाँ Hp gas portal register करें। 

  1. Register करने के लिए आपको अपनी details जैसे customer number, distributor details आदि भरनी होंगी। साथ में फ़ोन नम्बर, email और address।
  2. फिर आप login कर सकते हैं user ID और password के ज़रिए।
  3. फिर आपको e Book / Refill option पर दबाना होगा।
  4. यहां अपनी details भरें और submit पर click करें।

आपका LPG gas सिलिंडर online book हो जाएगा।

Bharat

अगर आप एक नए user हैं तो www.ebharatgas.com पर जाएं और new user पर click करें।

  1. वहां अपनी details भरें।
  2. Details भरने पर आपके नम्बर पर एक SMS भेजा जाएगा sign in details के साथ।
  3. Sign in करके My LPG पर click करें, वहां आपको book a cylinder का option मिलेगा। 
  4. अपनी delivery details भरें जैसे delivery date और time।
  5. आपको order की confirmation मिलेगी।

Company app se book kare

Indane

Playstore से Indian oil app download करें।

  1. App में signup करें। आप अपनी google, facebook या twitter id के साथ भी signup कर सकते हैं।
  2. वहां आपको LPG option दिखेगी। उसपर click करके अपनी details भरें जैसे consumer नम्बर, नाम, address और LPG id जो आपके Indane passbook में लिखी होगी।
  3. आप सिलिंडर का weight भी चुन सकते हैं। 
  4. इसके बाद Order Now पर click करें और आप delivery को track कर पाएंगे।

Order Cancel भी कर सकते हैं और delivery man को call भी कर सकते हैं। साथ में delivery rating भी कर सकते हैं।

Hp

Play Store पर जाएं। “HPGas” search करें और app download करें।

  1. फिर आपसे app को activate करने के लिए पूछा जाएगा।
  2. उसमें distributor code, consumer number, और mobile number भरें।
  3. यह details भरने के बाद एक SMS आएगा जिसमें activation code होगा।
  4. App को फिरसे open करें और activation code भरें।
  5. फिर आपसे security password set करने के लिए पूछा जाएगा जो हर बार enter करना पड़ेगा।  
  6. App खोलते ही gas booking की option दिखेगी। उसमें details enter करें और gas book करें।

Bharat

अब मैं बताऊँगा app से Bharat gas kaise book karen। आप Android या iOS पर Bharatgas app download करके गैस booking कर सकते हैं।

App open करते ही आपको अपना account activate करना पड़ेगा, उसके लिए आपको चाहिए-

  1. Distributor code
  2. Consumer number
  3. Mobile number

इन details को enter करें और submit पर click करें।

  1. आपके नंबर पर एक activation code भेजा जाएगा। यह code app को activate करने के लिए है।
  2. उसके बाद आपको एक security code चुनना होगा जिसे आप हर बार app open करते समय enter करेंगे।
  3. अब आपको book a refill पर दबाना है और गैस सिलिंडर book कर देना है। आपको booking का reference नम्बर दिया जाएगा।

Customers अपनी bookings को check कर सकते हैं और payment history को भी देख सकते हैं।

Also Read: Call details kaise nikale

Paytm se booking 

Paytm app open करें। वहां आपको All Services का option दिखेगा। 

  1. Recharge and Pay Bills में जाएँ और Book Gas Cylinder चुनें
  2. आपको 3 कंपनियों का option आएगा, उनमें से एक चुनें।
  3. इसके बाद आपसे booking का तरीका पूछा जाएगा जैसे mobile number या consumer नम्बर या LPG id.
  4. उसे भरें और फिर आपके सामने आपकी सारी details दिखाई जाएगी।
  5. Cylinder का weight चुनें और Proceed पर click करें।
  6. फिर payment करदें।

Whatsapp se gas booking kare

Whatsapp से गैस book करना सबसे आसान तरीका है क्योंकि फ़ोन हमेशा हमारे हाथ में रहता है। और हम पूरे दिन में ज़्यादातर whatsapp इस्तेमाल करते हैं। Whatsapp से आप किसी भी gas कंपनी का सिलिंडर book कर सकते हैं।

  • Whatsapp के जरिए गैस सिलेंडर बुक करवाने के लिए आपका नंबर whatsapp पर registered होना चाहिए।
  • जिस गैस कंपनी से आप अपना सिलेंडर बुक करवाना चाहते हैं उसका नंबर आपको अपने फोन में save करना है।
  • अगर आपने वह नंबर सही तरीके से save किया होगा तो whatsapp में उस नंबर को ढूंढने पर उस पर green tick आ जाएगा।
  • उस number पर आपको chat शुरू करने के लिए refill लिखना है। ऐसा करते ही agency द्वारा आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे agency landline number, consumer नम्बर, आपकी id, आदि।
  • इसके बाद आप अपनी gas booking confirm कर सकते हैं और दो-तीन दिन में आपके घर पर सिलेंडर पहुंच जाएगा।

यह तरीका online gas बुकिंग करने का सबसे आसान तरीका है क्योंकि आप जब मर्जी chat खोलकर बुकिंग कर सकते हैं। इसमें आपको कोई call करने की झंझट नहीं और ना ही google पर किसी वेबसाइट को खोलने की जरूरत है।

इन तरीकों को जानना के बाद आइए हम जानते हैं कि ऑनलाइन गैस बुकिंग की मदद से क्या फायदा हुआ है।

Online gas booking के फायदे

Online gas बुक करने के काफी फायदे हैं। इससे बहुत लोगों की ज़िंदगी आसान होती है और digital india का idea भी promote होता है। चलिए इसके फायदे को जानते हैं-

  • Online gas booking की वजह से भ्र्ष्टाचार बहुत कम हो गया है ऐसा इसलिए क्योंकि लोग अब online payments करते हैं जिसका सीधा पैसा सरकार को जाता है। तो बीच में पैसे खाने वाले अफसर, कंपनी, mla आदि ऐसा नहीं कर पाते।
  • इससे लोगो का समय बचता है। यह online बुकिंग का सबसे बड़ा फायदा है कि आम इंसान अब अपना कीमती समय बचा सकता है। उसे cylinder लेने जाने की ज़रूरत नहीं, हालांकि कई जगहों पर आज भी लोग खुद सिलिंडर लेने जाते हैं पर यह आंकड़ा धीरे- धीरे कम हो रहा है।
  • Gas कंपनी के कर्मचारियों पर कम दबाव पड़ता है। Online गैस बुकिंग की मदद से delivery और supply manage करना आसान हो गया है, जिससे कमर्चारियों पर ज़ोर नहीं पड़ता और सारा काम बड़ी efficiently होता है।
  • गैस agency में कम भीड़ होती है। जैसा मैंने आपको ऊपर बताया कि आज भी कई जगहों पर लोग खुद सिलेंडर लेने जाते हैं। पर यह आंकड़ा धीरे-धीरे बहुत कम हो गया है ऑनलाइन बुकिंग की मदद से। इसकी वजह से agency में कम भीड़ होती है।
  • सरकार तक insights पहुंचता है। ज्यादातर लोग online गैस बुकिंग करते हैं तो इसका data सीध सरकार तक पहुंचता है और वह अपनी प्रधान मंत्री उज्जवल योजना के तहत जान सकते हैं कि कितने लोगों को सिलेंडर पहुंच रहा है और कितनों को जरूरत है। वह इसका सारा रिकॉर्ड रख सकते हैं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा Gas kaise book kare और indane Gas booking kaise kare।

आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. hp gas kaise book karen
  2. Booking karne ka tarika
  3. Online gas booking kare
  4. how to book gas cylinder by call

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।


FAQ (Frequently Asked Questions)

नए Indane LPG connection के लिए कौनसे documents चाहिए?

Proof of address– Aadhaar card/passport/voter ID card/driving licence/rent agreement/ration card/recent utility bills की duplicate copy।
Proof of identity– Aadhaar card/passport/driving licence की duplicate copy।

Indane cylinder लेते समय क्या check करना चाहिए?

1. Safety cap में cracks नहीं होने चाहिए।
2. Seal लगी होनी चाहिए।
3. ढक्कन हटाकर check करना चाहिए कि कोई leakage तो नहीं है।
4. Cylinder gas stove से connect करके चेक करना चाहिए कि कोई leakage तो नहीं है।

Indane LPG cylinder का standard size क्या है?

एक Indane LPG cylinder 5 kg और 14.2 kg में आता है। Industrial use के लिए 19 kg भी ले सकते हैं।

Bharat Gas booking number कैसे मिलेगा?

जब आपने एक बार Bharat Gas cylinder book कर दिया तो एक confirmation sms आएगा जिसमें booking नम्बर लिखा होगा।

Bharat Gas cylinder की details कैसे पता करें?

Bharat Gas cylinder का status यहाँ check करें-
https://my.ebharatgas.com/bharatgas/LPGServices/CheckStatus

Bharat Gas booking करने के बाद payment कैसे करें? 

एक बार booking process complete हो जाये तो यहां payment कर सकते हैं- https://my.ebharatgas.com/bharatgas/LPGServices/MakePayment 

जब Bharat Gas cylinder book होता है तो उसमें delivery fees भी होती है?

नहीं, उसमें home delivery की fees नहीं जुड़ी होती।

Gas Cylinder Book करने के लिए मोबाईल नंबर पंजीकृत होना चाहिए या नहीं ?

आपका नंबर registered होना चाहिए। अगर आप gas book कराते हैं तो आजकल otp भी भेजा जाता है

Bharat Gas Cylinder ऑनलाइन बुकिंग कैसे कर सकते हैं ?

1. eBharat.com पर जाएं और sign-up करें।
2. Gas booking का form भरें और उसमें delivery date और time set करें।
3. साथ में अपना consumer नंबर भी डालें।
4. आपकी गैस book हो जाएगी।

क्या हम नए गैस कनेक्शन के लिए भी पोर्टल पर बुकिंग कर सकते हैं ?

जी हाँ, आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर पहले खुद को register कर सकते हैं और फिर गैस booking कर सकते हैं।

Aryan
Follow me

Leave a Comment