नमस्कार दोस्तो आप सभी का blogseva पर आपका स्वागत है। दोस्तो इस ब्लॉग पर हम आपके लिए रोज़ नयी नयी जानकारी लेकर आते है जो हमारे दैनिक जीवन में बहुत काम आती है। ऐसी ही एक जानकारी आज हम लेकर आए है कि New SSO ID Kaise Banaye।
इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan SSO Portal से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देंगे कि आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल में अपनी SSO ID कैसे बनाएँ, एसएसओ आईडी क्या है? SSO ID बनाने के क्या फायदे हैं? तो यह सब जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े तभी आप पूरी तरह से इसे समझ सकते हैं।
SSO ID क्या है?
दोस्तो, सबसे पहले आपको बता दे कि SSO ID राजस्थान सरकार द्वारा बनाए गए platform Rajasthan Single Sign on Portal पर बनाया जाने वाला account है। यह एक प्रकार का ऑनलाइन अकाउंट है जिसकी मदद से हमें सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का पता लगता है और SSO ID की मदद से हम इन योजनाओं का बड़ी ही आसानी से लाभ ले सकते हैं।
आसान शब्दो में बताएं तो SSO ID आपका अपना E-Mitra है जहां पर आप ई – मित्रा पर होने वाले सभी कार्य कर सकते है। आप घर बैठे- बैठे सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है, किसी भी जॉब के लिए अपलाई कर सकते है।
Note- राजस्थान सरकार को Rajasthan Single Sign on Portal के लिए 2017 में स्मार्ट गवर्नेंस अवार्ड भी दिया गया।
Also Read: bina atm card ke paise nikale
SSO आईडी के लाभ
राजस्थान में एसएसओ आईडी के बहुत से फायदे हैं, इसकी मदद से हम किसी भी प्रकार के ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। चलिए इन्हें जानते हैं-
- राजस्थान sso id से हमे free में ई – मित्रा मिल जाता है।
- SSO ID की मदद से हम घर बैठे राजस्थान scholarship फॉर्म भर सकते है।
- घर बैठे- बैठे बिजली bill, पानी बिल, phone बिल भर सकते है।
- राजस्थान में निकलने वाली सभी प्रकार की job vacancy के लिए online फॉर्म भर सकते है।
- SSO ID से GST/ITR भर सकते हैं।
- भामाशाह कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जन आधार कार्ड आदि apply कर सकते हैं।
- SSO ID की सहायता से हम labour कार्ड (मजदूर कार्ड) बना सकते हैं।
- इसकी मदद से मोबाइल रीचार्ज, DTH रीचार्ज आदि कर सकते हैं।
- SSO ID से राजस्थान बेरोजगारी भता फॉर्म भर सकते हैं।
- इस id की मदद से विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, व्रद्धावस्था पेंशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
- Arms license (शस्त्र लाइसेंस) बनवाने के लिए भी SSO ID की आवश्यकता होती है।
- ऑनलाइन shopping भी कर सकते हैं।
- अगर किसी भी विद्यार्थी को राजस्थान NCERT पुस्तक की pdf चाहिए तो राजस्थान sso पोर्टल से डाउन्लोड कर सकता है।
- राजस्थान में बेरोजगारो को रोजगार देने के लिए जो job fair मेलों का आयोजन करवाया जाता है, उसमे पंजीकरण SSO ID द्वारा कर सकते हैं।
- SSO ID द्वारा हम किसी भी संस्था या NGO में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
- हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गयी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन sso id की मदद से कर सकते हैं।
Rajasthan Single Sign on Portal की सहायता से हम ऐसी अनेक योजनाओ के लाभ घर बैठे- बैठे ले सकते हैं। साथ ही सरकार द्वारा जो भी नयी योजनाए दी जाती हैं उनका update इस पर मिलता रहता है। सरकार समय- समय पर इसे अपडेट करती रहती है।
Also Read: Ghar baithe gas book kare
SSO आईडी बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज़
राजस्थान एसएसओ आईडी बनाने के लिए ज्यादा दस्तावेजो की आवश्यकता नहीं पड़ती इसके लिए मुख्य दस्तावेज़ इस प्रकार है-
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- भामाशाह कार्ड ( )
- जन आधार कार्ड
- Facebook account
- Gmail ID
- मोबाइल नंबर
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी हो।
SSO ID कैसे बनाएँ

दोस्तो, आप अपने मोबाइल फोन या फिर लैपटाप में राजस्थान एसएसओ आईडी बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं।
इस id को बनाने के लिए किसी भी कोर्स या फिर डिग्री की आवश्यकता नही होती, बस शर्त यह है कि आपको mobile/computer का technical ज्ञान होना जरूरी है जिसके बाद हम Rajasthan Single Sign on Portal की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर हम आसानी से राजस्थान SSO ID बना सकते हैं।
अगर आप भी sso id बनाना चाहते हैं तो आप मेरे बताए step को पढ़कर आसानी से id बना सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने laptop या फोन में गूगल search करें और “Rajasthan SSO” type करे। फिर sso की official website को open करें।
- अब आपको इस वैबसाइट पर login और Registration का option मिलेगा। आपको registration पर click करना है।
- Next step में पंजीकरण के लिए 4 ऑप्शन दिखेगे- जन आधारकार्ड, facebook account, भामाशाह और गूगल अकाउंट। अब आप किसी एक से Registration कर सकते हैं।
- अब अगर आप gmail id से रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो जो आईडी आपके मोबाइल में चल रही है वह आ जाएगी, उस पर क्लिक करें।
- इसके अलावा यदि आप आधारकार्ड से पंजीकरण करते है तो आधारकार्ड पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर fill कतें, इसके बाद आधारकार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे भरें।
- इसके बाद आपसे username, password व मोबाइल नंबर enter करने का ऑप्शन दिखेगा, जहां पर आप यह सभी detail fill करें और registration पर क्लिक करें।
अब आपकी sso id बनकर तैयार है जिसे आप कभी भी कहीं भी login कर ई – मित्रा की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसका पासवर्ड याद रखें, अगर आपको पासवर्ड याद नहीं रहता या sso id भी भूल जाते हैं तो forgot password या forgot id दबाकर आसानी से बदल सकते हैं, इसके लिए नीचे पढ़ें।
Also Read: Ipl satta kaise lagaye?
SSO Forgot ID
दोस्तो आप अपनी राजस्थान sso आईडी अगर भूल चुके हैं तो इसे बदलना बहुत आसान काम है जिसे आप स्वयं कर सकते हैं। किसी के पास जाने की जरूरत नहीं। नीचे दिये steps को फॉलो करके आप अपनी forgot id बदल सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Rajasthan Single Sign on Portal की official वैबसाइट पर जाएँ।
- Official Website पर आने के बाद आपको login / registration के ऑप्शन के नीचे forgot id का ऑप्शन दिखेगा, उस पर click करें।
- अब आपके सामने दोबारा रजिस्ट्रेशन करने के लिए वह सभी option दिखेगे जैसे आधारकार्ड, facebook, भामाशाह कार्ड आदि। अब इनमे से किसी भी एक को चुनकर अपना अकाउंट reset कर सकते हैं।
SSO ID Password Forgot
दोस्तो, यदि आप अपनी sso आईडी पासवर्ड भूल जाते हैं, तो उसे दोबारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको Password Forgot पर दबाना होगा जो आप नीचे बताए steps को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं-
- सबसे पहले sso की आधिकारिक वैबसाइट पर आना होगा।
- इसके बाद आपको Forgot Password का option दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे- मोबाइल नंबर, email id और आधारकार्ड। अब आपको इनमे से कोई एक का चयन करना है जो आपको सही लगे।
- यदि आप मोबाइल नंबर को चुनते है तो आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा जिसे आप वहाँ दिये option में भर सकते हैं, इसके बाद आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।
Also Read: Free में app kaise banaye?
SSO ID हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको sso आईडी बनाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप Rajasthan Single Sign on Portal के helpline नंबर पर call करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको SSO ID से जुड़ी और जानकारी जाननी है, तो भी आप इनसे संपर्क कर सकते हैं।
- Rajasthan SSO ID Helpline Number– 01415153 222, 01415123717
- Rajasthan SSO ID Helpline Email– [email protected]
इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है इनमें सबसे पॉपुलर तरीका ऑनलाइन एप्प से पैसे कमाने का है अगर आप भी ऑनलाइन एप्प की मदद से पैसा कमाना चाहते है तो हमने paise kamane wala app की एक लिस्ट तैयार की है जिनकी मदद से आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा new sso id kaise banaye। हमने आपको आज के आर्टिकल में SSO ID से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी दी जिसमे हमने जाना की sso id kya hai ? Sso id kaise banaye? एसएसओ आईडी के क्या लाभ है? आदि।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो आप इसे social media पर अपने दोस्तो के साथ सांझा करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह जानकारी पहुँच सके और ज्यादा से ज्यादा लोग SSO ID बनाकर लाभ ले सकें।
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
FAQ (Frequently Asked Questions)
SSO official website link?
SSO id register करने के लिए official website है- https://sso.rajasthan.gov.in/signin
किन तरीकों से sso id बना सकते हैं?
Sso id बनाने के लिए 4 चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं-
1. Aadhar card
2. Bhamashah card
3. Mobile number
4. Google id
Rajasthan SSO portal से कितनी सर्विस का फायदा उठा सकते हैं?
Rajasthan sso id से 240 से भी सर्विस का भी फायदा उठा सकते हैं जैसे e tulaman, मोबाइल रिचार्ज, gst भरें, scholarship, fees भरें, ngo में पंजीकरण, army license बनवाएं, ncert pdf डाउनलोड, आदि।
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023
- Pikachu app download |Latest version v82| free movies| - March 28, 2023
- Current account in hindi - March 24, 2023
very informative sir