Network marketing kya hai | Network marketing meaning in hindi | Network marketing benefits | Network marketing disadvantages
नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा नेटवर्क मार्केटिंग से आप कैसे पैसा कमा सकते हैं या फिर इस बिजनेस को आप कैसे शुरू कर सकते हैं इस बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बहुत से लोग नेटवर्क मार्केटिंग में बिजनेस करना चाहते हैं।
परंतु इस मार्केटिंग में असफल हो जाते हैं क्योंकि इन लोगों को इस बिजनेस का ज्यादा नॉलेज नहीं होता है और वह अपने करीबी या किसी दोस्त के कहने पर ही बिजनेस प्रारंभ कर देते हैं और अंत में जाकर असफल हो जाते हैं फिर वह नेटवर्क मार्केटिंग को गलत बताते हुए अफवाह फैलाने लगते हैं।
परंतु दोस्तों ऐसा कुछ नहीं है किसी भी काम या बिजनेस की शुरुआत आपकी रूचि और नॉलेज के आधार पर ही होती है और यदि आप इस मार्केटिंग में अपना पहला कदम रख रहे हैं तो इस बात की जानकारी होना बहुत आवश्यक है की Network marketing Sector में कई कंपनी बहुत नाम कमा चुकी है।
कई कंपनियां भी हैं जिन्होंने लोगों का पैसा लेकर उन्हें धोखा देकर भाग गई इन कंपनियों ने भी नेटवर्क मार्केटिंग को बदनाम कर दिया है। और आज के समय में विभिन्न प्रकार के Mobile App भी बन गए हैं जिनके द्वारा लोग नेटवर्क मार्केटिंग का Management करते हैं।
यदि आप भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज लेख में हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग की संपूर्ण जानकारी देंगे इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
तो चलिए जानते हैं network marketing kya hai aur network marketing kaise kare।
Table of Contents
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है (Network Marketing kya hai)

नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस क्षेत्र है जिसमें कंपनी द्वारा तैयार माल को कंपनी कम कीमतों पर नेटवर्क मार्केट को भेजती है इसके बाद यह लोग नेटवर्क मार्केट आम जनता को यह प्रोडक्ट कमीशन के साथ बैठते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग यदि इस Business में और लोगों को भी जोड़ता है तो भी उसे कंपनी से कमीशन दिया जाता है अच्छा काम करने पर कंपनी द्वारा प्रमोशन भी दिया जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग में आप स्किन केयर सप्लीमेंट कुछ भी सामान बहुत आसानी से चल कर सकते हैं इस मार्केटिंग में प्रोडक्ट को डायरेक्ट गुप्ता तक पहुंचाया जाता है।इस मार्केटिंग को लेवल मार्केटिंग भी कहा जाता है और भी कई नामों के साथ इस मार्केटिंग को पहचाना जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास क्या है? (Network Marketing History)
अमेरिका के महान रसायन शास्त्री Dr. Carl Rehnborg ने 1930 मैं शुरुआत की थी उन्होंने इस नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम इस प्रकार के Nutrition Supplement के बारे में बताया था। कि इसका इस्तेमाल करने से कोई भी person कई प्रकार के health से related लाभ प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने अपने इस प्रोडक्ट को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए एक California Vitamin Company की शुरुआत की थी। जब उनका बिजनेस काफी ज्यादा पॉपुलर होने लगा तो उन्होंने 1939 किस कंपनी का नाम बदलकर Nutrilite रख दिया था।
डायरेक्ट सेलिंग क्या होती है? What is direct selling?
मार्केटिंग को डायरेक्ट सेलिंग के नाम से भी जाना जाता है दोस्तों जब हम किसी प्रोडक्ट को नार्मल भेजते हैं तो हम उस प्रोडक्ट के अनुसार ही कमीशन मिलता है इसे हम नॉर्मल मार्केटिंग कहते हैं।
परंतु नेटवर्क मार्केटिंग से कुछ घूमने हैं अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे तो आइए आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाने की कोशिश करते हैं ताकि आप आसानी से इस बिजनेस को समझ पाए।
मान लो आप किसी एक कंपनी से जुड़ गए और इस कंपनी ने आपको कुछ प्रोडक्ट दिए आपने उस प्रोडक्ट को अपने दोस्त या रिश्तेदार को बेच दिया तो आपको कमीशन मिल गया। परंतु यदि आपका साथी या रिश्तेदार भी उसी कंपनी का प्रोडक्ट अपनी पहचान वाले को बेच देता है ।
> Whatsapp se paise kaise kamaye? 7 आसान तरीके
> Ghar baithe paise kaise kamaye
> Low- investment Business ideas list
> Electrical shop business in hindi
तो फिर कंपनी आप के साथ-साथ उसे भी कमीशन देगी आप सोच रहे होंगे कि प्रोडक्ट तो मेरे साथ ही ने भेजा है फिर मुझे क्यों कमीशन मिलेगा तो हम आपको बताना चाहते हैं कि इसे ही नेटवर्क मार्केटिंग कहते हैं।
जिसमें पिरामिड के आधार पर ही बिजनेस किया जाता है। क्योंकि उस कंपनी के प्रत्येक सदस्य कंपनी के प्रोडक्ट को नए नए लोगों को बैठते हैं और उन्हें इस कंपनी का हिस्सा बना लिया जाता है। हर व्यक्ति को अपने पद के अनुसार ही कमीशन दिया जाता है।
प्रत्येक नए मेंबर को जोड़ने के बाद आपका कमीशन बढ़ता ही चला जाता है आशा है कि आपको नेटवर्क मार्केटिंग समझ में आ गया होगा अब आपको आगे हम इसके फायदे के बारे में जानकारी देंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे क्या है? Benefits of network marketing
- जो व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग की बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो वह खुद ही अपने प्रोडक्ट को sell करते हैं।
- इस नेटवर्क से जुड़े लोगों किसी भी चैनल या न्यूज़ की मदद नहीं लेनी होती है बल्कि उन्हें खुद ही प्रोडक्ट का Advertisment करने की जिम्मेदारी दी जाती है।
- इस बिजनेस पर जोड़ने के लिए बहुत पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है जितने प्रोडक्ट आप सेल करेंगे आपका कमीशन उतना बढ़ता जाएगा।
- इस बिजनेस में किसी भी प्रकार की समय की पाबंदी नहीं होती है जो व्यक्ति इस प्रकार के बिजनेस से जुड़ता है उसे बहुत से ऊपर डिस्काउंट भी मिलते हैं।
- जब पिरामिड नेटवर्क बहुत बड़ा हो जाता है तब से जुड़े हर व्यक्ति का कमीशन बढ़ता जाता है यह मार्केट पिरामिड नेटवर्क है। क्योंकि इसमें किसी भी व्यक्ति को एक निश्चित सैलरी नहीं दी जाती है बल्कि हर दिन अच्छा काम करने के साथ ही उसका कमीशन बढ़ता चला जाता है।
Also Read: गूगल से पैसे कैसे कमाएं? Google se paise kaise kamaye
नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान क्या है? Disadvantages of Network Marketing
दोस्तों आपने तो सुना ही होगा कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी प्रकार इतने प्रॉफिट जानकर आप इस नेटवर्क को बहुत अच्छा ना जाने क्योंकि इसमें कई नुकसान भी होते हैं। कहीं बार Market में ऐसी कंपनी भी आ जाती है जो लोगों को धोखा देती है और अपने फ्रेंड प्लेन बताकर उनसे पैसे ले लेती है और लेकर भाग जाती है इस प्रकार की कंपनी से सावधान रहने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है।
- दोस्तों आपको किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले उसकी पूरी डिटेल ले लेनी चाहिए जब आपका दोस्त या रिश्तेदार किसी कंपनी में जुड़ने के लिए आपको बार-बार कहे तो आप हो इन बातों की जानकारी होना चाहिए तभी आप उस कंपनी से जुड़े।
- जिस कंपनी से आप जुड़ रहे हैं उसका सिद्धांत क्या है।
- उस कंपनी में ट्रेनिंग किस आधार पर दी जाती है।
- पहले आप खुद उस कंपनी के प्रोडक्ट को यूज करके देखें।
- जब आपको प्रोडक्ट पसंद आ जाता है तो उसे अपने रिश्तेदारों को इस्तेमाल करने का सुझाव दें।
- आपको इस बात की भी संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए कि कंपनी के प्रोडक्ट को प्रभावशाली तरीके से प्रदर्शित किया गया है या नहीं।
दोस्तों जब आपको इन सवालों के जवाब अच्छी तरीके से पता चल जाए तब आप समझ जाएंगे कि वह कंपनी किस प्रकार की है। वर्तमान समय में कंपटीशन बहुत बढ़ गया है और लोग किसी भी प्रकार बस पैसा कमाना चाहते हैं और जल्दबाजी में गलत फैसला ले लेते हैं।
इसलिए किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को शेयर करना या खरीदने से पहले आपको उस प्रोडक्ट की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि इस नेटवर्क में पैसा भी लग रहा है और टाइम भी इसलिए इस नेटवर्क के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए।
आखरी में हम आपको एक बात जरूर बताना चाहेंगे कि दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं है जिसे बिना मेहनत की ही कामयाबी मिल जाए। यदि व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है तो उसे मेहनत तो करनी ही पड़ेगी भले ही नेटवर्क मार्केटिंग का काम करें या कुछ और ।
परंतु यह सच है कि यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में जोड़ते हैं। तो बहुत जल्दी और अधिक समय के लिए इनकम प्राप्त कर सकते हैं अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है। कि आप सही दिशा में चल कर ईमानदारी से काम कर रहे हैं कि नहीं।
Also Read: गूगल से पैसे कैसे कमाएं? Google se paise kaise kamaye
नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए? Why should we do network marketing?
यदि आप Network marketing का बिजनेस करते हैं तो इसमें आपको पैसा और समय दोनों की आजादी मिलती है इस बिजनेस में आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं और स्थाई में रह सकते हैं नेटवर्क मार्केटिंग में आपको किसी प्रकार की कोई बड़ी पूरी नहीं लगानी होती कम खर्चे मैं भी आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
इसमें किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं होता है यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप ऐसे मार्केटिंग में अपना पूरा समय देना चाहेंगे या फिर आधा इस तरीके से आप side business तौर पर भी इसमें काम कर सकते हैं।
इस बिजनेस को घर बैठकर ही किया जा सकता है किसी दफ्तर या ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है यह राष्ट्रीय स्तर का बिजनेस है जिसे पूरे भारत में बहुत आसानी से किया जा सकता है।
नेटवर्क मार्केटिंग में आपको किसी भी सामान को घर घर जाकर नहीं बेचना होता है। यदि आपको इस बिजनेस की जानकारी नहीं है तब भी आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
क्योंकि आप जिस कंपनी से जुड़ेंगे उस कंपनी की टीम लीडर आपको उसकी संपूर्ण जानकारी देंगे और बिजनेस मैं परफेक्ट बनाने की पूरी कोशिश करेंगे इस प्रकार के काम को करने से आपकी व्यक्तित्व का विकास भी होगा।
Also Read: Sbi bank में नया account कैसे खोलें?
समाज में एक अलग ही प्रतिष्ठा स्थापित होगी जवाब बहुत से लोगों से मिलेंगे तो आपका social circle भी बढ़ता चला जाएगा और आपकी मानसिक और बौद्धिक तौर पर विकास भी होगा।
यदि आप इस बिजनेस से लगातार तीन चार साल तक जुड़े रहते हैं तो यह निश्चित है कि आपके जीवन में धन की अपार वर्षा होगी क्योंकि इस नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत पैसा है।
नेटवर्क मार्केटिंग की फेमस कंपनियां (Popular companies of network marketing)
नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ पॉपुलर कंपनियां हैं जिनमें से कुछ का नाम हम बताने जा रहे हैं तो आप नीचे दी गई कंपनियों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- Vestige
- Medicare
- Amway
- RCM
- Herbalife
- Oriflame
- Forever Living
- Safe Shop
- Eazyways
- Avon Products
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा network marketing kaise kare in hindi।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Network marketing kya hota hai
- Network marketing in hindi
- Network marketing benefits
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
What is network marketing in hindi पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
नेटवर्क मार्केटिंग के शुरुआत किस व्यक्ति ने की थी?
Dr. Carl Rehnborg
नेटवर्क मार्केटिंग कितने प्रकार की होती है?
नेटवर्क मार्केटिंग दो प्रकार की होती है S.L.M सिंगल लेवल मार्केटिंग, M.L.m मल्टी लेवल मार्केटिंग।
भारत में कितने लोग नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं?
नेटवर्क मार्केटिंग आज के समय में सबसे तेज बढ़ने वाली इंडस्ट्री है आज भारत में 60.5 मिलियन लोग इस कंपनी में काम करते हैं।
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023