Phone reset kaise kare

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। क्या आप phone reset kaise kare के बारे में खोज रहे हैं? तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं क्योंकि आज मैं आपको इसके बारे में बताऊंगा।

जब भी हम कोई फ़ोन बेचते हैं या software में कोई problem आ जाती है तो उसे factory reset करने की सोचते हैं। Factory reset से mobile में उपलब्ध सारा data, सारे apps और contacts मिट जाते हैं। इससे phone नए जैसा हो जाता है और software भी reset हो जाता है। 

आज मैं आपको phone reset करने के बारे में सारी जानकारी दूंगा ताकि आप बिना अपना data खोए फ़ोन reset कर सकें। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी अपना phone reset करने में मदद मिल सके।

तो चलिए जानते हैं mobile ko reset kaise kare।

Reset से पहले backup कैसे लें?

Backup का मतलब होता है फ़ोन पर जितना data है उसे safely कहीं store करना। यह सबसे मत्वपूर्ण step है phone reset में। इसके पूर्ण होते ही आप reset कर लें।

Backup करने में आपको इन चीजों का ख्याल रखना पड़ता है- 

  • Apps data
  • Phone storage
  • Gallery
  • Contacts
  • SMS
  • Whatsapp chats

आब मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप एक- एक करके इन सबका backup कर सकते हैं। 

Apps Data

Google के Backup and Restore feature की मदद से अब पुराने फ़ोन से नए फ़ोन में data transfer करना बहुत आसान होगया है। यह feature हर smartphone में उपलब्ध होता है। 

phone reset kaise kare

Phone Settings> About phone> Backup & Reset पर दबाएं। अपना google account चुनें और Backup button पर दबाएं। इससे आपका सारे contacts, sms, app data, gallery, सब कुछ backup हो जाएगा सिवाए Whatsapp chats के।

जब आप new phone में login करेंगे तो सारे apps खुद download हो जाएंगे और data transfer हो जाएगा।

Phone storage 

अपनी फ़ोन storage को SD card में move करें और new फ़ोन में transfer कर दें।

  1. इसके लिए phone की file storage में जाएं> settings> internal memory पर click करें> सारी files को select करें > move पर दबाएं और SD card में move करदें। 

इस sd card को नए फ़ोन में लगाएं और सारी files को दोबारा move करदें।

  1. Phone storage में जाएं, settings में transfer पर click लरें। ShareMe पर click करें। नए फ़ोन में भी phone storage में जाकर SharMe पर click करें और सारी files को transfer करें। यह feature Mi phone में उपलब्ध है।

Gallery

इसके लिए आपको google photos app download करना है। ज़्यादातर फ़ोन में यह app पहले से ही होगा। इस app में आपको अपनी google id से login करना है। इसे open करते ही gallery की सारी photos आपको इस app में दिखेंगी। पर इसका मतलब यह नहीं कि वह app में stored हैं। 

App में सारी photos को store करने के लिए right corner पर अपनी profile पर click करें और “Backup & Sync” पर click करें। अब backup शुरू हो जाएगी और सारी photos और videos transfer हो जाएंगी। 

ध्यान दें कि इस app में सिर्फ 15GB data ही store हो सकता है। उसके बाद या तो आपको storage खरीदनी पड़ेगी या आप दूसरी new google id बना सकते हैं। 

Google photos में photos कैसे save करें- Step by step process

Contacts

Contacts को backup या transfer करने के कई तरीके हैं। सबसे आसानी तरीका है Google की मदद से। 

  1. इसके लिए आपको अपने phone की Settings> Accounts> Google> Sync> Contacts पर click करना है। आपके फ़ोन में जितने भी contacts होंगे, वह आपके google account में transfer हो जाएंगे। 

अब अगली बार new phone में same google id login करेंगे तो contacts खुद ही फ़ोन में आ जाएंगे। 

  1. दूसरा तरीका है contacts को vcf file भवन export करना। इसके लिए call app की settings में जाएं वहां आपको Import/Export की option मिल जाएगी। उसमें export to .vcf file पर दबाएं। इस vcf file को phone storage में कहीं save कर लें। 

फिर new फ़ोन में जब file transfer हो जाएगी तो call app में Import .vcf file पर click करें और इस file को चुनें। 

  1. तीसरा तरीका है online Google contacts की website पर जाना और सारे contacts को upload करना। फिर new फ़ोन में उन्हें download करना। 

Google से contacts कैसे save करें- Step by step process

SMS

वैसे तो India में लोग whatsapp का ही इस्तेमाल करते हैं पर SMS पर ज़रूरी bank और सरकारी sms आते हैं इसलिए इन्हें भी backup कर लेना चाहिए। इसके लिए “Sms Backup and Restore app” download करें।

इसका process simple है, signup करें फिर sms backup लें। इसी app को new फ़ोन में डाउनलोड करें और login करके restore sms करें।

Whatsapp Chats

Whatsapp chats का data सिर्फ आपके फ़ोन पर store होता है। इसलिए इसके chats को backup करना बहुत महत्वपूर्ण है। Whatsapp की तरफ से automatically सुबह 4 बजे रोज़ chats backup होती हैं पर 4 बजे के बाद की chats बचाने के लिए fresh backup लें। 

इसके लिए Whatsapp में Settings> Chats> Chat backup पर click करें और Backup शुरू करदें। इसमें videos भी include करें और google id ज़रूर चुनें। 

New फ़ोन पर जब आप whatsapp download करेंगे तो वह इसी google id से Backup Restore करेगा।

Backup करने के बाद अब समय है phone reset करने का।

Phone reset kaise kare?

हर फ़ोन और device में phone reset करने की option होती है। 

Method 1: Phone settings

अपने फ़ोन को reset करने के लिए phone Settings> About phone> Factory reset> Erase all Data पर दबाएं।

mobile reset kaise kare

कई फ़ोन में About Phone की जगह System में जाना होगा। अगर आपको reset का option नहीं मिल रहा तो आप Settings में ऊपर जाकर search कर सकते हैं।

फ़ोन आपसे दोबारा confirmation लेगा, और बताएगा कि फ़ोन में सारा data निकल जायेगा। फिरसे Erase all data पर दबाएं। 

कुछ ही मिनट में आपका फ़ोन reset हो जाएगा।

Also Read: Jio phone me video call kaise kare

Method 2: Recovery Mode

यह तरीका तब काम आता है जब आपका phone lock हो जाये या किसी कारण फ़ोन चलना बंद करदे। इस method में आप फ़ोन को खोले बिना बाहर से factory reset कर सकते हैं। 

पर इस method का एक नुकसान यह है कि आप backup नहीं ले पाएंगे। इसलिए हमेशा अपने फ़ोन का backup On रखना चाहिए। अगर आप किसी भी तरीके से फ़ोन On करके backup ले पाएंगे तो data बच जाएगा। 

इस mode में Factory reset करने का तरीका है-

  1. Phone को switch off करें और Volume Up+Power button को दबाएं और hold करें। 
  2. कुछ सेकंड बाद आपको screen पर कुछ options दिखेंगी।
  3. Volume up और down बटन से आप इन options को scroll कर सकते हैं।
  4. Factory Reset/ Wipe Data option पर जाएं और power button को दबाएं। फिर दोबारा Erase all Data पर  confirm करें। 
  5. कुछ ही मिनट में phone खाली हो जाएगा।

Method 3: Find my Device

यह तरीका तब काम आता है जब आपका फोन चोरी हो गया हो और आप दूसरे फोन से अपने फोन का data erase करना चाहते हो। 

Find my Device google का एक app है जिससे आपकी फ़ोन की location पता लग सकती है, आप उसपर alarm बजा सकते हैं और data erase कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको किसी दूसरे फ़ोन पर यह app download करके अपनी google id से login करना होगा। फिर आप दूसरे फ़ोन से अपना data erase कर पाएंगे और location भी देख पाएंगे। 

पर इस app को इस्तेमाल करने की कुछ conditions हैं

  • दूसरा फ़ोन जिसमें आप app download करेंगे उसमें पहले से आपकी id होनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी phone पर जब हम पहली बार id login करते हैं तो हमारे original phone में OTP आता है। अगर आपका फ़ोन चोरी हुआ हो, तो OTP कहाँ से लेंगे।
  • आपके फ़ोन की location ON, Internet On, आपकी google Id On होना चाहिए। 

इन्हीं सब चीजों के बाद, आप अपने फ़ोन का data erase के पाएंगे। पर अगर आपका फोन चोरी ना हुआ हो तो इन settings को ON कर लें। 

  1. फिर Erase Device पे दबाएं। 
  2. Confirmation के लिए google password भरें।
  3. सारा data कुछ seconds में delete हो जाएगा।

Method 4: Software

मार्केट में ऐसे बहुत से softwares उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन को factory reset कर सकते हैं कोई भी data खोए बिना। 

Droidkit एक free software है जिसे आप अपने PC पर download कर सकते हैं। उसके बाद phone को cable से connect करदें और software open करें।

इस software की मदद से आप screen unlock कर सकते हैं, data recover कर सकते हैं, android software को reinstall/update कर सकते हैं, phone reset, black screen जैसे issues solve कर सकते हैं। 

यह software ज़्यादातर repair centers और mobile stores में इस्तेमाल किया जाता है। आप इस software की मदद से घर बैठे ही problem free में solve कर सकते है।

Phone reset tips

अपने फोन को reset करने से पहले उसका बैकअप लें, साथ में इन tips को भी follow करें-

  • Battery level 20-25% कम से कम रखें। Reset करते समय battery consume होती है इसलिए battery charge करके रखें। कई लोग अपने फोन को इसलिए reset करते हैं ताकि उनकी battery problem solve हो सके, तो मैं आपको पहले ही बता दूं कि reset से सिर्फ software reset होता है, battery वैसे ही रहती है।
  • Apps की list बना लें। हालांकि google की मदद से आपके सारे apps नए फ़ोन में transfer हो जाएंगे। पर अगर आपके फ़ोन में apk apps हैं जैसे mpl, dream11, या अन्य professional apps तो वे transfer नहीं होंगे।
  • Google account का password याद रखें। अपने google account के बारे में सारी जानकारी रखें, अगर आप password भूल जाएंगे तो data वापस नहीं ला पाएंगे।

Also Read: Internet speed kaise badhaye

Mi phone ko reset kaise kare

Mi phone को reset करने का सबसे आसान तरीका है phone Settings> About phone> Factory reset> Erase all Data पर दबाएं। 

इससे पहले अपनी google id में सारा backup लें। इसके लिए phone Settings> About phone> Backup & Restore पर click करें।

Vivo phone reset kaise kare

Vivo phone को reset करने का तरीका है Settings> More settings> Backup & Reset> Erase all Data पर दबाएं।

इससे पहले अपने फ़ोन में backup करलें। आप google, vivo cloud, sd card, PC, आदि में backup ले सकते हैं।  

Phone reset करने के फायदे

  • Improved performance- फ़ोन को reset करने से software नया हो जाता है। उसमें से सारे glitches, errors, reset हो जाते हैं और cache data भी erase हो जाता है। इससे speed बढ़ती है।
  • Space साफ करें- कई महीनों और सालों तक फ़ोन में unnecessary data और cache भर जाता है। Phone reset करके आप फालतू data delete कर सकते हैं।
  • Software issues- अगर आपका फ़ोन समय समय पर freeze हो जाता है, black screen या crash हो जाता है तो यह सभी issues एक software reset के बाद ठीक हो सकते हैं। इससे virus या malware भी हट सकते हैं।
  • Security- अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया हो तो आप कुछ apps की मदद से अपने फ़ोन को घर बैठे- बैठे reset कर सकते हैं। इससे आपका data गलत हाथों में नहीं पड़ेगा और जो data already backup हुआ हो, वह आपकी google id से मिल जाएगा।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा mobile reset kaise kare। 

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।

आज हमने सीखा-

  1. Phone ko reset kaise kare
  2. Backup kaise लें
  3. Mi phone ko reset kaise kare
  4. Vivo phone reset kaise kare

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Mobile ko reset kaise kare पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

Lock phone ko reset kaise kare

Lock phone को reset करने के लिए volume up+power बटन दबाएं। फिर कुछ options आएंगे उनमें factory reset को चुनें। Volume keys की मदद से scroll करें और power button से option पर click करें।

जिओ फोन को रिसेट कैसे करते हैं

पहले फ़ोन की battery को निकालें और कुछ सेकंड बाद डालें। 
इसके बाद power key और 8 नम्बर बटन को कुछ देर दबाएं। Power बटन होता है लाल बटन जिससे call काटते हैं।
Options की list खुल जाएगी, उसमें Wipe data/Factory Reset पर click करें।

Samsung mobile ko reset kaise kare

Samsung phone को reset करने का सबसे आसान तरीका है Settings> General management>  Reset> Factory Data Reset पर दबाएं। कुछ ही देर में पूरा फ़ोन खाली हो जाएगा।

Oppo mobile reset kaise kare

Oppo phone को reset करने का सबसे आसान तरीका है phone Settings> Additional settings> Backup & Reset> Factory data reset> Erase all content and settings> Delete Data पर दबाएं।

Aryan
Follow me

Leave a Comment