नमस्कार दोस्तों !!…
क्या आप online paise kamana चाहते है? क्या आप जानते हैं कि Meesho app kya hai और meesho se paise kaise kamaye?
अगर आपको नहीं पता की meesho app kya hai और meesho app se paise kaise kamaye , तो आप बिलकुल सही जगह पहुँचे हैं क्योंकि आज हम आपको Meesho के बारे में full जानकारी देंगे।
भारत में E-commerce का चलन बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा। जब से corona ने दस्तक दी है, भारत में e- commerce का व्यापार बहुत बढ़ गया है। Amazon और flipkart जैसी बड़ी companies ने भारत में ecom शुरू किया लेकिन अब बहुत से unique ideas market में आ रहे हैं।
आजकल internet se paise kamane के बहुत सारे तरीके हैं और बहुत सारे लोग internet के माध्यम से online paise कमा भी रहे हैं। Meesho भी एक ऐसा ही platform है जिसके माध्यम से आप लोगों को सामान बेच के online paise कमा सकते हैं।
हाल ही में आपने TV में इसकी ad देखी होगी जिसकी वजह से इनका revenue 4x गुना बढ़ गया है।
Meesho app की मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और इसलिए बहुत सारे लोग इसकी तरफ़ आकर्षित हुए है क्योंकि lockdown में बहुत लोग बेरोज़गार हो गए हैं।
इसलिए आज हम यह awesome article लाए हैं जिसमें हमन बहुत ही सरल भाषा में बताया है कि Meesho app kya hai, meesho कैसे काम करता है और meesho se paise kaise kamaye। तो चलिए जानते हैं meesho app kya hai।
Meesho app kya hai? What is meesho in Hindi ?

Meesho एक online store और resale platform है। यहाँ भारत की बड़ी- बड़ी wholesale कंपनियाँ अपना product बेचती हैं। अगर आप इनके platform के products को promote करते हैं, तो आप अच्छा commission कमा सकते हैं पर यह affiliate marketing से थोड़ा अलग है।
Meesho भारत का सबसे बड़ा reseller app है और यह Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal की खोज है, जो IIT- Delhi के पूर्व छात्र हैं। यह 2015 में बनाया गया था और 2020 तक इनका 20 million enterpreneurs बनाने का सपना था।
हम आगे आपको बताएँगे कि आप कैसे meesho app का इस्तेमाल करके products बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते है। कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको किसी चीज़ को सीखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और आप घर बैठे Meesho app से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
Meesho app छोटे businesses को बढ़ने के लिए बहुत प्रोत्साहन देता हैं खासकर housewives, छात्र, अध्यापक,आदि के लिए यह specially design किया गया है।
इसे 10 million से ज़्यादा लोगों ने download किया है और इसे 4.4 की शानदार rating मिली है। एक report के अनुसार इसमें करीब 8,00,000 social sellers हैं जो कि भारत के 500 शहरों में स्थित हैं।
मुझे उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा कि meesho app kya hai।
Meesho app Download
अगर आपको meesho app download करना है तो आप इस link इस्तेमाल कर सकते हैं।
जब आप इस link पर click करेंगे तो आप meesho app download कर सकेंगे। यहाँ आप देखेंगे कि जितने भी products हैं, वह बहुत सस्ते दाम पर मिल रहे हैं। अगर आप चाहें तो आप अपने लिए भी meesho से सामान ख़रीद सकते हैं।
Meesho app kiase use kare ? How to use Meesho app
Meesho app को इस्तेमाल करना बिल्कुल भी मुश्किल काम नहीं है। अगर आप meesho app एक बार खोलेंगे तो इसे चलाना बहुत आसानी से समझ जाएँगे और फिर पूरे ज़ोर से इसपर काम शुरू कर देंगे। आइए हम आपको Meesho app use कैसे करते हैं इसके बारे में guide करते हैं।
जब आप सबसे पहले meesho app खोलेंगे , तब आपको कुछ ऐसी screen दिखेगी:

1. ForYou
यह वो page है जो app को open करते ही सबसे पहले खुलता है। इसपर आप Meesho app se paise kaise kamaye, यह सीख सकते हैं और आपको यहाँ नए deals और offers देखने को मिलेंगे जिनको आप directly share कर सकते हैं।|
साथ ही आपको यहाँ meesho business academy के बारे में भी जानने को मिलेगा |
2. Categories
यहाँ आपको products की अलग- अलग categories देखने को मिलेंगी। आप यहाँ पर कोई सामान ढूँढ सकते हैं और उसका rate, size, color, picture, देख सकते हैं। यहाँ पर आप खुद के लिए सामान खरीद भी सकते हैं और उसे share भी कर सकते हैं।
Meesho app पर बहुत सारी categories के products available हैं और वह भी अलग- अलग brands और companies के।
3. Orders
यहाँ आप अपना order और उसका status check कर सकते हैं जैसे booked, shipped, exchange, cancelled, returned आदि ।
4. Help
यहाँ आपको meesho app के बारे में और ज्यादा पता चलेगा और यह भी पता चलेगा कि आप meesho products कि कैसे different platforms पर promote करके पैसे कमा सकते हैं।
यहाँ customer support email id और number दिए गए हैं जहाँ आप सुबह 10am से शाम 7pm के बीच call कर सकते हैं।
Meesho Gmail :- [email protected]
Meesho contact number or Meesho Customer care :- 08061799600
साथ ही हम यह अनुरोध भी करते हैं कि Meesho से सम्बंधित fraud calls से सतर्कता बनाए रखें क्योंकि वे कभी भी call पर bank details या otp नहीं पूछते।
5. Account
Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको पहले अपने account को setup करना होगा। वहाँ पर आपको अपनी bank account details भरनी होंगी जिससे पैसे directly आपके account में चले जाएँ।
उसके बाद आप वहाँ refer and earn, challenges, meesho credits, meesho community और settings भी change कर सकते हैं।
Meesho account setup kaise kare?

आप Meesho app Google Play store से free में download कर सकते हैं जिसका हमने ऊपर link भी दिया है। Meesho से कमाने से पहले यह बहुत ज़रुरी है कि आप Meesho account को setup कर लें।
अगर आपकी profile information पूरी होगी तभी लोग आप पर विश्वास कर पाएँगे और आपसे सामान खरीदेंगे। इसके लिए आप यह steps follow करें–
My bank details
आपको अपनी bank details में account number, holder’s name, IFSC code या passbook/cheque की photo लगानी होगा। यह पूरी तरह से सुरक्षित है और यह payments, refunds और bonuses के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
Profile information
अपनी profile information में आपको अपना नाम, number, email id, gender, भाषाएँ, business name, address आदी चीजें भरनी होंगी।
इसके बाद आप optional fields में अपनी education, income, DOB, job के बारे में भी बता सकते हैं।
Business logo
इस app के ज़रिए आप एक professional logo भी तैयार कर सकते हैं जो आपकी पहचान बनाने में मदद करेगा। यह आपकी branding करने में मदद करेगा।
Meesho products की quality कैसी होती है?
Meesho app पर products की quality का खास ध्यान रखा जाता है और यह wholesale के दाम पर बेचे जाते हैं। अगर कोई seller अपना सामान यहाँ list करता है तो उसकी product quality check होने के बाद ही उसे platform पर रखा जाता है।
यह अपने product quality की policies को लेकर बहुत strict हैं ताकि किसी customer को शिकायत का मौका न मिलने पाए। इसके लिए उन्होंने easy return की भी सुविधा दी है जिससे लोग बिना किसी हिचकिचाहट के सामान order कर सकते हैं।
अगर किसी customer को product को लेकर किसी भी तरह की शिकायत है , तो meesho उनके लिए exchange option भी रखता है। Meesho अपने customer feedback को बहुत गंभीरता से लेता है और सुनिश्चित करता है की उनके products की quality best हो।
Also Read: Online paise kaise kamaye lockdown me?
Benefits of Meesho। Meesho app review in Hindi
Meesho app से पैसे कमाना बहुत ही आसान काम है। आपको बस दूसरों को product का link share करना है ,अगर कोई भी आपके link से product खरीदता है, तो आपको return period over होने के बाद पैसे मिल जाएँगे ।
इसलिए मुझे यह app बहुत अच्छा लगता है। इसके साथ ऐसे कई features हैं जिनके बारे में आप भी सुनेंगे तो दंग रह जाएँगे।
- High-quality products
- Lowest prices
- Easy return
- Good customer support
- Cash on delivery
- Money protection
Meesho app se paise kaise kamaye। Earn from Meesho

अभी तक हमने जाना कि meesho app kya hai। अब आप सीखेंगे की Meesho app se paise kaise kamaye।
आपकी earning इस बात पर depend करती हैं कि आप अपना network कितना बड़ा कर सकते हैं और कितने लोगों तक आप अपना सामान पहुँचा सकते हैं।
Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से लोगों के साथ contact बना कर रखना पड़ेगा और उनको निरंतर deals और offers भेजते रहने पड़ेंगे ताकि वह आपके साथ जुड़े रहे और आप से सामान खरीद सकें। यह Meesho app से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया ज़रिया है।
अब हम बताएँगे इन तरीकों से meesho app se paise kaise kamaye। इन तरीको को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा meesho app se paise kaise kamaye in hindi।
1. Online product resell
जैसा कि हमने बताया कि Meesho एक online resale app है। इसका मतलब है कि आप इस पर उपलब्ध सामान को खुद sell कर सकते हैं। यह एक दुकान की तरह काम करता है।
- जैसे ही आप इस app में घुसते हैं तो पहले यह आपको एक product चुनने के लिए अनुरोध करता है। इनका दाम Amazon और Flipkart जैसे platforms से भी कम होता है।
- Product चुनने के बाद अब आप उस product को किसी भी social media platform पर share कर सकते हैं जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp आदि।
- जब आप उस product का link share करेंगे तो उससे पहले यह app आपसे profit margin पूछेगा। Profit margin मतलब आप कितना profit लगाकर बेचना चाहते हैं। जैसे अगर एक कुरता ₹500 का है, तो आप उसपर ₹60 का profit margin लगाकर उसे ₹560 में social media पर बेच सकते हैं।
- जब कोई आदमी आपके link के ज़रिए उस product को खरीद लेगा तो automatically आपके Meesho account में आपका profit transfer हो जाएगा।
- कुछ ही दिनों में वह product उनकी delivery location पर भी पहुँच जाएगा।
इस तरह Meesho से बड़ी आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं। सामान resell करने के साथ- साथ आप यहाँ से खुद के लिए भी सामान खरीद सकते हैं वो भी काफी कम दाम पर।
2. Meesho app Refer and earn

Refer and earn के ज़रिये आप अपने दोस्तों को Meesho app का link और अपना referral code share कर सकते हैं। फिर उनको अपने profile में आपका code भरना पड़ेगा।
इसके बाद जब भी वह अपनी sales से कमाएँगे तो आपको उसका कुछ प्रतिशत हिस्सा commission मिलेगा। जैसे पहले 3 orders पर 15 % commission और 12 महीने तक 1 % commission।
3. Meesho credits
अगर आपको कहीं भी Meesho से ज़्यादा सस्ता समान मिलता है तो आप Meesho के product page पर “lowest price guarantee” feature को इस्तेमाल कर अपनी request submit कर सकते हैं जिसके बाद आपको Meesho credits मिलेंगे।
इन meesho credits की मदद से आप Meesho पर सामान ख़रीद सकते हैं पर आप इससे single order के लिए सिर्फ 15% order value भर सकते हैं।
उदाहरण– अगर आपका order ₹1000 का है और आपके पास ₹1000 meesho credits हैं तब भी आप सिर्फ ₹150 meesho credits ही इस्तेमाल कर सकते हैं। बाकी आपको पैसों से pay करना पड़ेगा।
4. Challenges और lottery spin
आप Meesho के अलग- अलग challenges में हिस्सा लें और lottery spin में भी अपना भाग्य आज़माएँ। अगर आप कोई भी challenge जीत जाते हैं तो आप बहुत सारे prizes जीत सकते हैं।
Meesho से कितना paisa कमा सकते हैं?
Meesho mobile app के ज़रिए आप अपने दोस्तों को सामान ख़रीदवाकर महीने का आसानी से ₹20,000 से ₹30,000 तक कमा सकते हैं। अगर इसको कोई seriously करे, तो इससे भी ज़्यादा कमा सकता है।
इसको successful बनाने के लिए आपको इसका link social media पर share करना होगा और lockdown के कारण यह और भी आसान हो गया है क्योंकि लोग ज़्यादातर social media पर ही रहते हैं और आजकल shopping भी online करते हैं।
लेकिन अगर आपको अपनी sales और भी ज्यादा बढ़ानी है तो आप meesho app के blogs पढ़ सकते हैं। वहाँ पर meesho app की team ने ऐसे बहुत सारे तरीके बताये हैं जिससे आप products बहुत तेज़ी से बेच सकते हैं और खूब सारे पैसे कमा सकते हैं।
meesho app के अंदर कोनसी भाषा उपलब्ध है।
अगर हम बात करे meesho app में कौन कौन सी भाषा उपलब्ध है । तो में बताता हूँ अंग्रेजी को छोड़ कर 7 अलग अलग भाषा उपलब्ध है।
अब इतनी अलग अलग भाषा इसलिए उपलब्ध है क्युकी जो लोग अंग्रेजी भाषा का उपयोग करते है वो लोग इस meesho app में कम है। लेकिन फिर भी अगर किसी को भी यह app use करने में बाकी लैंग्वेज का इस्तेमाल करने में मुश्किल होती है तो वह अंग्रेजी लैंग्वेज का use कर के भी अपना business चला सकता है दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर
Is Meesho app safe? क्या Meesho सुरक्षित है?
जी हाँ, Meesho App Bengaluru based Social Commerce platform है और इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सुरक्षित है। यह series C funding के ज़रिए $50 million इकट्ठे करने में कामयाब हो गए हैं जिससे यह resellers और brands को social media की मदद से business grow करने में मदद करते हैं।
अगर साधारण शब्दों में कहे तो meesho app बिलकुल safe है। आप बिना किसी चिंता के यहाँ पर अपने bank account details डाल सकते है |
Meesho products को कैसे बेचें?

Meesho से पैसे कमाने के लिए और successful होने के लिए आपको products बेचने में महारत हासिल करनी पड़ेगी। Meesho से पैसे कमाने का यही सबसे मुश्किल और समय लगने वाला step है।
इसमें आपको लोगों को अपने साथ जोड़ना है और एक बड़ा network बनाना है।
आजकल ज़्यादातर लोग social media पर active हैं और lockdown की वजह से तो वे और भी समय online व्यतीत करने लगे हैं। साथ ही में लोगों को सामान खरीदने की ज़रूरत भी पड़ती होगी और सोचिये आप उनको अपना link भेजते हैं, वो भी उस app का link जो दावा करता है कि उनका price सबसे कम है, तो समझो आपकी lottery लग जाएगी और sales दिन दुगनी रात चौगुनी हो जाएँगी।
इसलिए आप ‘Meesho se paise kaise kamaye’ सीखिए और इन steps का फायदा उठाएँ।
आजकल सभी लोग whatsapp पर हैं और आप इससे लोगों को सामान बेच सकते हैं।
आप एक whatsapp group बनाकर कई लोगों के साथ जुड़ सकते हैं और सिर्फ यह ही नहीं बल्कि आप whatsapp पर status के द्वारा भी Meesho के product का link दे सकते हैं।
Whatsapp पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप एक group में 256 से ज्यादा लोगों को एक साथ नहीं जोड़ पाएँगे, इसलिए आप जो भी product promote करे , ध्यान रखें कि उस group में ख़रीदारी करने वाले लोग ज्यादा गों, time waste करने वाले नहीं।
उदहारण :- अगर आप साड़ी promote करते हैं या बेचते हैं तो उस group में ज़्यादातर members महिलाएँ हों तो अच्छा है क्योंकि वही साड़ी खरीदेंगी|
आप Facebook groups के द्वारा बहुत से लोगों को एक ही बार में connect कर सकते हैं। इससे आपके business में बहुत फायदा होगा क्योंकि facebook दुनिया का सबसे ज़्यादा चलाए जाने वाला social media app है जिस पर हर महीने 2.4 billion active users होते हैं।
Facebook में link share करने की आपको बहुत सी option मिल जाती हैं जैसे facebook page, facebook group, facebook status जिसके ज़रिए आप आसानी से Meesho के product को promote कर सकते हैं।
Also Read :- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपको ज्यादा selling करनी है तो आप facebook ads का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यह एक paid method है। अगर आपको facebook ads चलानी आती हैं तो आप सोच भी नहीं सकते कि आप कितना माल बेच सकते हैं लेकिन हम यह सुझाव नए लोगों को नहीं देंगे।
Instagram आजकल young generation के बीच popular है। आप अपने account को Instagram business account या creator account में बदलकर full control पा सकते हैं और insights की मदद से अपने page/account को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं।
Also Read :- Instagram से पैसे कैसे कमाए?
Instagram पर link share करने के दो तरीके हैं, एक direct message में और दूसरा Insta bio।
Telegram Channel
आजकल telegram बहुत प्रसिद्ध हो गया है। यह भी whatsapp की तरह ही है लेकिन इसके features ज़्यादा बेहतर हैं।
सिर्फ एक ही Telegram channel के ज़रिए आज हज़ारों नहीं लाखों लोगों तक पहुँचा जा सकता है। एक channel की कोई सीमा नहीं है, उसमें अनगिनत लोगों को जोड़ा जा सकता है। इसलिये इसके द्वारा आज बहुत से लोग पैसे भी कमा रहे हैं।
Also Read: Telegram kya hai
इसलिए telegram, link share करने के लिए best options में से एक है। आप इसपर अच्छा customer base बना सकते हैं। जितने ज्यादा लोग आपके telegram channel या telegram group में होंगे, आप भी उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Pinterest की ताक़त को काफी कम आंका जाता है। इसलिए लोग इस पर इतना ध्यान नहीं देते और इसकी value को नहीं समझते।
Pinterest की images “Google Images” पर rank करती हैं और ज्यादातर लोग अपनी पसंद की चीज़ें Google पर पहले search करते हैं और फिर buy करते हैं।
Also Read : Pinterest का इस्तेमाल कैसे करें ?
इसका मतलब आप pinterest में product की image और description में Meesho का link देकर अच्छी strategy बना सकते हैं। इस strategy की मदद से आप बहुत पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको पहले pinterest पर अपना follower base अच्छा करना होगा।
FAQ (Frequently asked questions)
Meesho कितनी भाषाओं में उपलब्घ है?
Meesho english के इलावा 7 अन्य भाषाओं में उपलब्ध है और इसका 40% traffic इन्हीं भाषाओं की मदद से आता है।
यह हैं हिंदी, कन्नड़, बंगाली, तेलुगु, तमिल, मराठी और मलयालम।
Meesho से कैसे लोगों को फायदा हो सकता है?
Meesho app खास तौर पर entrepreneurs, छोटे व्यापारियों, housewives, छात्र, अध्यापक, माँओं और tier 2 और tier 3 शहरों के लोगों के लिए बनाया गया है ताकि इससे देश की आर्थिक व्यवस्था में सुधार आ सके और खासकर महिलाएँ independent living जी सकें।
क्या meesho से कुछ और भी किया जा सकता है?
Meesho सिर्फ resale app ही नहीं बल्कि एक online store भी है, इसका मतलब आप यहाँ से खुद के लिए भी सामान ले सकते हैं और वो भी बहुत ही कम दाम में।
साथ ही में यह हमारे Indian Brand को बढ़ने में मदद करेगा जिससे देश की आर्थिक व्यवस्था में उन्नति हो सकती है।
Meesho से अपना पहला order कैसे पाएँ?
अपना पहला order पाने के लिए इन steps को follow करें-
अगर आपके परिवार में किसी को सामान लेना हो तो उसको ज़रूर link भेजें।
Cash on delivery और heavy discount वाले products जल्दी बिकते हैं।
उस सामान को बेचने की कोशिश करिए जो Meesho की popular और “must share” list में है, यह आपको ForYou section में दिख जाएँगे।
क्या reseller बनने के लिए GST registration की ज़रूरत होती है?
अगर आपके एक साल का business turnover 40 लाख से ज़्यादा है तो आपको GST registration की ज़रूरत पड़ेगी।
अगर आप special category राज्यों से हैं तो यह limit 20 लाख की है। यह राज्य हैं- (अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा और उत्तराखंड)
अगर आपके पास GST registration है तो आपको Gst certificate और copy of Pan, customer support email id पर send करना होगा।
CEO of Meesho कौन है ?
Vidit Aatrey meesho के ceo है।
क्या Meesho deliver outside India?
नहीं , अभी meesho app सिर्फ india में काम करता है।
क्या meesho apk है ?
आपको meesho app का apk version यहाँ मिल जायेगा।
क्या meesho की तरह और apps है ?
जी हाँ !! Meesho की तरह और भी apps है।
1 ) Glowroad
2 )Shop 101
3 ) Shopmatic
4 ) WIshbook
निष्कर्ष (Conclusion)
इन सभी तरीकों का इस्तेमाल कर आप Meesho app से पैसे कमा सकते हैं। मुझे उम्मीद है दोस्तों आपको समझ आ गया होगा कि Meesho app kya hai और Meesho app se paise kaise kamaye?
Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको किसी course या पढ़ाई की ज़रूरत नहीं है, यह तो आप ऐसे ही कर सकते हैं। इन चीजों में मेहनत तो लगेगी पर उसका फल भी उतना ही मीठा होगा।
मैं आशा करता हूँ कि मैंने आपके सारे सवालों का उत्तर इस article में दे दिया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो आप इसे अपने मित्रों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों आदि के साथ share करें और उन्हें भी Meesho app से कमाने का प्रोत्साहन दें।
अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप नीचे comment box में पूछ सकते हैं या हमें email कर सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपको उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
हमें यह भी बताएँ की आपके इस बारे में क्या विचार हैं और आपको क्या सीखने को मिला।
धन्यवाद….।
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023
- Pikachu app download |Latest version v82| free movies| - March 28, 2023
- Current account in hindi - March 24, 2023
Amazing blog which can help to many peoples who are confused about the app, you have created a wonderful blog to explain about meesho. I found a detailed blog about what is meesho and how to download meesho app, and how can we register for this. I am sure it will help your english readers.