नमस्कार दोस्तों, blogseva.com पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि keyword kya hai और कैसे keyword research kaise kare?
अगर आप एक blogger हैं तो आपने यह ज़रूर सुना होगा कि keywords बहुत important हैं blog rank करवाने के लिए। और अगर आप इसी सवाल का जवाब ढूँढ़ते हुए आए हो तो इस post में आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।
अगर आप एक beginner हैं तो घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है। शुरू में यह थोड़ा मुश्किल लगता है पर समय के साथ आसान लगने लगता है। Keyword research करने में 1-2 घण्टे लग सकते हैं।
ज़्यादातर नए bloggers यही गलती करते हैं कि वह बिना keyword research करे किसी भी topic पर article लिखना शुरू कर देते हैं। और जब उनके articles rank नहीं होते, तब वह blogging छोड़ देते हैं क्योंकि उनके blog पर बहुत कम visits होते हैं।
यह गलती मेरे साथ भी हुई थी, मैंने अपना article 2nd position पर rank करवा लिया था पर उसपर महीने में 10 से भी कम visits आते थे।
आपको यह देखना पड़ेगा कि लोग क्या search कर रहे हैं। आपको अपना article, viewer को ध्यान में रख कर लिखना है और उसके अनुसार keyword का इस्तेमाल करना है।
Keywords SEO के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं क्योंकि उससे google crawler bots को पता लगता है कि हमने कौनसे topic पर article लिखा है। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि keyword kya hai?
Table of Contents
Keyword kya hai?

What is Keyword meaning in hindi?
Keyword वह शब्द, वाक्य या phrase है जो लोग Google पर लिखते हैं, जिसके बारे में वह जानकारी लेना चाहते हैं। जैसे- आज के खेल समाचार, रोटी कैसे बनाएँ, भारत का इतिहास आदी।
अगर आप हमारे इस article में देखो तो “Keyword kya hai” एक phrase है जो हमारा keyword है।
एक article में multiple keywords हो सकते हैं। अगर आपने keyword के बारे में search किया तो आप लिखेंगे ” keyword kya hai” या “keyword research kaise kare?” या “best keyword research tools for hindi blog” आदि, तो यह सभी multiple keywords हैं जो एक ही article में use हो सकते हैं।
यानी keyword वह सब कुछ है जो लोग google या internet पर search करते हैं। Google पर ऐसे ही रोज़ लाखों keywords search करते हैं।
अगर आपको एक blog बनाना है और उसपर high traffic लाना है तो आपको ऐसे keywords ढूँढने होंगे जो popular हैं, उनका trend बढ़ रहा है, कम competition है आदि। फिर वह हमारा “target keyword” बन जाएगा।
Keyword और niche में अंतर
हमारी पिछली post में हमने बताया कि niche क्या होता है और उसे कैसे खोजें।
अगर आप niche और keyword में उलझ गए हैं तो मैं आपको बताता हूँ कि दोनों में क्या अंतर है।
Niche हमारे पूरे blog का topic होता है, हमें इसके बारे में ज्ञान होना चाहिए ताकि हम इस पर बहुत सारे article लिख सकें।
Keyword हमारे article का topic होता है। हम Google को सीधा- सीधा अपने keyword के बारे में नहीं बता सकते, इसलिए हम इसे अपने article में कई बार लिखते हैं।
जब कोई इंसान उस keyword को Google पर लिखता है तो हमारा लेख सामने आता है।
पर उस keyword का बहुत लोगों ने उपयोग किया होगा इसलिए उन सब से ऊपर आने के लिए हम SEO का इस्तेमाल करते हैं।
Keyword क्यों important है?
आपके article का जितना अच्छा on page SEO होगा, उसकी ranking उतनी अच्छी होगी।
On page SEO अच्छा करने में keywords का बहुत बड़ा योगदान होता है। इससे आपका Search Engine Results Page में article के rank करने के chances बढ़ जाते हैं।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि “अगर आपने कोई नया post डाला है तो google को कैसे पता लगेगा कि वह article किस विषय पर है?”
Search engine को अपने blog के विषय में बताने के लिए आपको keyword को बार- बार इस्तेमाल करना होगा। जो आपका target keyword या focus keyword है उसे इस्तेमाल करके search engine को बताता है कि आपकी post किस बारे में है।
इसके बहुत सारे फायदे भी होंगे जैसे आपकी website का traffic बढ़ने लग जाएगा। आपके article google में रैंक करने लग जाएंगे। आपकी website की ranking भी बढ़ने लगेगी। इसलिए SEO friendly post लिखने के लिए आपको सही keywords का इस्तेमाल करना होगा।
Types of Keyword in Hindi

अब आपको पता चल गया होगा कि keywords SEO का एक अहम part है।
अब जानते हैं कि कितने प्रकार के keywords होते हैं। Keywords mainly 3 तरह के होते हैं-
1. Short tail keywords
जब हम single term या 1 -2 words को इस्तेमाल करते हैं तब उसे short tail keyword कहा जाता है। यह बहुत ही broad category group को represent करते हैं और इसलिए आपको इन keyword से किसी specific चीज़ के ऊपर जानकारी मिलना मुश्किल होता है।
जैसे- Books, Shoes, Clothes, Blogging आदि।
अगर कोई user information चाहता है, “Jeans for men “लेकिन Google में डालता है सिर्फ “jeans ” तो शायद उसे अपनी इच्छा अनुसार results न मिलें।
Short tail keywords का search volume बहुत ज़्यादा होता है और इनका competition भी ज़्यादा होता है। अगर आप एक new blogger हैं तो इन keywords पर rank करने की कोशिश बिलकुल भी न करें।
क्योंकि इन सभी keywords पर authority websites rank करती हैं मतलब वह websites जो बहुत पहले से blogging कर रही हो और Google उनपर trust करता हो।
2. Medium tail keyword
जब हम 3 -4 words को keyword की तरह इस्तेमाल करते हैं तब उसे medium tail keyword कहा जाता है। यह एक semi-broad topic होता है। जैसे-
Shoes for men, self help books , clothes for party, blogging for beginners।
जब आप इन keywords पर search करोगे तो ज़्यादा relevant results मिलते हैं। Medium tail keywords पर short tail के मुकाबले कम traffic होता है लेकिन एक new blogger के लिए अभी भी competition ज़्यादा है। आप इन keywords पर rank कर सकते हो अगर आप 2 -3 साल blogging करते हो।
3. Long tail keywords
जब आप 5 -6 words या उससे ज्यादा को मिलाकर एक phrase keyword बनाते हो तब उसे long tail keyword कहते हैं। अगर आप एक new blogger हो तो आपको अच्छे से keyword research करके ऐसे long tail keywords निकालने है जिन पर आप rank कर सकें। जैसे-
Shoes for men under 2000, self help books in personal finance, 3 piece suit for party
अगर आप एक new blogger हो तो आपको long tail keywords को ही target करना है। हमेशा कोशिश करें कि long tail keywords पर लिख पाए क्योंकि इन पर rank करना आसान होता है।
मैंने भी अपने पहले hindi blog पर सिर्फ 3 महीने में ही long tail keyword वाला article 1st position पर rank करा लिया था।
आपको पहले अपना blog, long tail keywords पर rank करना है, फिर medium tail keywords को target करना है।
What is Keyword Research in hindi?

हर blogger को एक अच्छा keyword जिसपर volume ज्यादा हो लेकिन competition कम ढूंढने में बहुत मुश्किल आती है। Keyword research एक process है जिससे आप उन keyword को ढूँढ़ते हैं जो लोग search करते हैं।
आपका main उद्देश्य अपने blog को उन keywords पर rank करने का होता है जिससे आपकी website पर traffic बढ़े और earning हो। Keyword Research On page SEO का एक बहुत ही एहम हिस्सा है।
Keyword Research kaise kare?
Keyword Research के लिए आपको बहुत सारी चीज़ो का ध्यान देना होगा। आपको कोई भी tool यह नहीं बता सकता कि कौन सा keyword अच्छा है। Keyword खोजने के लिए खुद मेहनत करनी पड़ती है।
आइये देखते हैं keyword खोजते समय आपको किन किन चीज़ों का ध्यान रखना है-
- Search Volume – इसका मतलब है number of searches per month। High search volume मतलब high traffic जो आपकी website के लिए अच्छा है।
- Competition – हमेशा low competition keywords पर काम करना चाहिए। इससे website के rank होने के chances बढ़ जाते हैं।
- Long Tail Keywords – Long tail keywords पर competition ज़्यादातर कम होता है।
- Related Keywords (LSI Keywords) – जब भी हम कुछ search करते हैं तो हमें last में related searches का box मिलता है, उन keywords को article में ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए जिससे article natural लगे। फिर article multiple keywords पर rank होता है।
- Cost Per Click – CPC मतलब कि आपको प्रति click का कितना पैसा मिलेगा। उन keywords को चुनें जिनका cpc ज़्यादा हो।
तो अभी आपने देखा कि “What is keyword research in hindi ?“आगे हम देखेंगे “Keyword research tools in hindi “
LSI keywords kya hai?
LSI का fullform है Latent Semantic Index। Google आपके post को rank करने से पहले spiderbots की मदद से crawl करता है ताकि जान सके कि जिन keywords का प्रयोग किया गया है content उससे related है या नहीं।
पर कई बार लोग, google पर main keyword से नहीं पर related phrases लिख के search करते हैं। उन side phrases को LSI keywords कहते हैं। इसलिए main keyword से related LSI keywords का भी उपयोग अच्छे से करें।
अगर आप अपने post में बार -बार एक keyword repeat करते हैं तो Google को वह natural नहीं लगता और वह उसे keword stuffing मान लेगा जो आपकी website के लिए अच्छा नहीं है।
Google का crawler आपकी website पर LSI keywords को भी खोजेगा, इसलिए अपनी post की subheading में LSI keywords का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे वह post Google में top rank कर सके।
LSI keywords को “searches related to” भी कहते हैं। आपको अच्छे LSI keywords कहाँ मिलेंगे? मेरे पास इसका भी जवाब है-
- LSI graph
- Google search में सबसे नीचे
Keyword Density kya hai?
Keyword Density का मतलब है कि आपने एक keyword अपने article में कितनी बार use किया है। आपके पूरे text length के मुकाबले आपने कितनी बार keyword का प्रयोग किया है। जैसे-
अगर आपने 1000 शब्दों के article में 10 बार keyword प्रयोग किया है तो आपके article की keyword Density है 1%, अगर आप एक ही keyword को unnatural तरीके से बार-बार अपने article में डाल रहे हो तब यह बहुत गलत है।
आपको यह कोशिश करनी है कि आपके article में keyword density न ही बहुत ज़्यादा है और न ही बहुत कम। दोनों cases में आपका blog rank नहीं कर पाएगा। आपको अपने सारे keywords मिला के keyword density कुछ 1 -2 % के बीच में रखना है और कोशिश करें कि अपने post में LSI keywords का अच्छे से प्रयोग करें।
Keyword stuffing kya hai ?
Keyword stuffing का मतलब होता है जब आप एक ही keyword को unnatural तरीके से अपने article में बार -बार डालते हो। अगर ऐसा करते हैं तो Google website को कभी rank नहीं करता। Google के crawlers website पर keywords भी crawl करते हैं, यह जानने के लिए कि उस article में keyword stuffing तो नहीं हो रखी।
Search engines को पता होता है कि एक page कौनसे keywords पर rank कर रहा है, अगर कोई keyword stuffing की कोशिश करता है तो वह उसकी ranking नीचे कर देता है। इसलिए Keyword stuffing न करें।
Keyword Placement कैसे करें? Keyword का इस्तेमाल कहाँ करें?

आप अपने post में keywords ऐसे ही कहीं भी नहीं लिख सकते हैं। आपको उन्हें एकदम natural तरीके से अपने article में डालना होगा
Keyword को एकदम सही jagah लिखना जिससे वह एकदम natural लगे एक कला है , जो कोई भी blogging करते -करते सीख जाता है। अभी हम आपको बताएँगे कि आपको अपने keywords का प्रयोग कहाँ-कहाँ पर करना चाहिए
- Main keyword को heading में लिखें
- Image Alt Text में keyword का उपयोग ककरें
- अपनी subheadings में keywords का इस्तेमाल करे
- Article के पहले paragraph में keyword डाले
- Meta Description में Keywords का इस्तेमाल करे
आपको इन सभी जगह पर keyword का प्रयोग करना है। इसके अलावा अगर आपको जानना है कि आप अपने पेज का OnPageSEO कैसे सुधार सकते है तो आप पढ़ सकते है “How to do On-Page SEO in hindi ?” इस article को पढ़ने के बाद आपको और अच्छे से समझ आ जाएगा।
Keyword Research tools

Free Keyword Research tools
Explodingtopics.com
यह tool मैंने खुद बहुत बार इस्तेमाल किया है। यह हमें पहले ही संकेत दे देता है कि कौन सा topic आगे मशहूर होने वाला है और हम इससे अपने keyword का idea ले सकते हैं।
Keyword Generator
यह tool keywordके साथ- साथ यह भी बताता है कि इसको एक महीने में कितने लोग ढूँढ़ते हैं और इसका competition ज़्यादा है या कम है। यह एक बेहतरीन tool है।
Ubersuggest
Ubersuggest एक माननीय एवं बड़े Blogger, “NeilPatel” का है।
यह tool आपको keyword के साथ- साथ यह भी बताता है कि उस keyword को कितने लोग Google पर ढूँढ़ते हैं, उसे rank करना कितना कठिन है और उस पर सबसे अच्छा article किसने लिखा है।
ज़्यादातर लोगअच्छे से अच्छा अपना article बनाने की कोशिश कोई article हैं ताकि वे उससे ऊपर आ सकें। उस article को हम अपना प्रतिद्वंद्वी/Competitor कहते हैं।
पर सावधान, इसका मतलब यह नहीं कि आप उनका लेख चेप कर अपने ब्लॉग पर लिखें, इससे आपके blog पर ban लग सकता है।
Paid Keyword Research tools
Moz
यह एक कमाल का tool है। वैसे तो यह ख़रीदा जाने वाला औज़ार है पर आप इसे एक महीने में free में 10 keywords तक खोज सकते हैं।
SEMRush
इसके बारे में बताने से पहले मैं आपको एक चीज़ बताता हूँ।
मैंने आपको शुरू में बताया था कि हम Google को सीधा अपने keyword के बारे में नहीं बता सकते क्योंकि उसे बताने का कोई तरीका ही नहीं है। इसलिए हम अपने keyword को बार- बार अपने लेख में लिखते हैं, जिसे Google समझ लेता है।
अब Semrush ऐसा औज़ार है जो हमारे प्रतिद्वंद्वी का keyword हमें सीधा ही बता देता है। पर यह पूरी तरह से paid है, इसे कुछ समय के लिए free में इस्तेमाल करने के लिए इसमें credit card की जानकारी भरनी पड़ती है।
Ahrefs
यह बहुत ही बेमिसाल tool है। इससे आसान tool आपको keyword खोजने के लिए कहीं नहीं मिलेगा। यह सिर्फ मैं नहीं, बहुत से लोग कहते हैं। इसे मैं भी इस्तेमाल करता हूँ।
Conclusion
आखिर में आपको यही कहूँगा कि keyword research बहुत महत्वपूर्ण है, इसे बड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ करना। और long tail keywords को target करें।
आज हमने सीखा,
- Keyword kya hai? What is Keyword in hindi?
- Keyword और niche में अंतर?
- SEO के लिए keyword क्यों ज़रूरी है?
- Types of Keyword in Hindi
- LSI keywords क्या है ? What is LSI keywords in hindi
- Keyword Density kya hai
- Keyword Placement कैसे करें ?Keyword का इस्तेमाल कहाँ करें?
- What is Keyword Research? Keyword Research kya hai?
- Keyword Research kaise kare ?
- Keyword Research tools
हमें अच्छा लगा कि आपने हमारा article पढ़ा। आप हमें comment के माध्यम से अपने विचार बता सकते हैं ताकि हम अपने posts निरंतर बेहतर कर सकें। अगर आपको समझने में कोई भी परेशानी आ रही है तो आप हमें email कर सकते हैं या comment box में पूछ सकते हैं।
आप हमारा article अपने socialmedia पर भी share कर सकते हैं जैसे facebook, twitter, pinterest आदि।
धन्यवाद…।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Youtube keyword kya hota hai?
वह शब्द या प्रश्न जो youtube पर search किया जाता है। Youtube पर ज़्यादतर keywords होते हैं- recipes, funny videos, tutorials, songs आदि।
Keyword research क्या है?
अपने blog post के लिए right topic कौनसा है, लोग आजकल क्या search कर रहे हैं, उस keyword पर traffic कितना है और difficulty कितनी है। इसे ही keyword research कहते हैं।
Free best keyword research tools for hindi
हिंदी के लिए best free keyword research tools-
1. Semrush keyword overview- 10 searches/day
2. Wordstream keyword tool
3. Google trends
4. Moz keyword- 10 searches/month
5. Mangools- 5 searches/account
इन सबको किस तरह इस्तेमाल करना है, यह आपके ऊपर है।
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023