Kapde ka business kaise kare

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा kapde ka business kaise kare, kapde ka business kaise kare in hindi।

कपड़े का बिज़नेस, fashion industry, भारत की सबसे बड़ी industries में से एक है। यह एक ऐसा व्यवसाय है जो कभी कम नहीं होता और हर पल बदलता रहता है। इसी कारण इसमें बहुत scope है। जैसे- जैसे लोगों में fashion की sense बढ़ती है, वे नए trends को follow करते हैं और कपड़े खरीदते हैं। 

कपड़ों का व्यवसाय हमारे देश के gdp, exports, employment, आदि में बहुत बड़ा हाथ निभाता है। आगर आप एक कपड़े का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो निसंदेह आप इसे शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा प्रॉफिट, scalability और scope है। हमारे देश की ज्यादा जनसंख्या होने का फायदा यही है कि हर बिजनेस में demand ज्यादा रहती है और कपड़ों में विशेष से बहुत ज्यादा होती है।

तो आज मैं आपको कपड़ों के बिजनेस के बारे में सारी जानकारी दूंगा ताकि आप भी अपना काम शुरू कर सकें। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि kapde ka business क्या है और इसका व्यापार कैसे करें।

तो चलिए जानते हैं कपड़े का बिज़नेस कैसे शुरू करते हैं।

Table of Contents

Kapde ka business kaise kare

kapde ka business kaise kare

Clothing business process

कपड़े के बिज़नेस को शुरू करने से पहले यह ज़रूरी है कि आपको उसको चलाने की पूरी जानकारी हो। अगर आप सिर्फ interest से शुरू करना चाहते हैं तो उससे बात नहीं बनेगी। आपको practical knowledge लेनी चाहिए ताकि गहराई से समझ पाए कि इसके फायदे और risks क्या हैं। 

यह सारी जानकारी आपको किसी website या youtube video से नहीं मिलेगी। इसलिए आपको शुरू में एक दुकान join करनी चाहिए या experienced व्यक्ति से guidance लेनी चाहिए। उसके बाद आप बिज़नेस शुरू करते वक्त इन steps को follow कर सकते हैं-

Competition को नज़रंदाज़ न करें

भले ही कपड़े के डिमांड ज्यादा हो पर आपने ध्यान दिया होगा कि हर मार्केट में आपको एक कपड़े की दुकान मिल ही जाएगी। इसका मतलब यह है कि कपड़े के बिजनेस में competition बहुत ज्यादा है। इस बात पर आपको सबसे पहले ध्यान देना चाहिए क्योंकि competition के चलते बहुत से बिज़नेस आजकल शुरू भी नहीं होते और उससे पहले ही बंद हो जाते हैं।

दुकानों से ही नहीं पर बड़े malls, stores, brands से भी आपको competition में बने रहना होगा। इसके लिए आप online मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे लोग आपकी shop पर आए बिना online खरीद सकते हैं पर competition तो आपको वहां भी मिलेगा।

बिज़नेस की location चुनें

कपड़े के बिज़नेस में location बहुत matter करता है। अगर आपका शहर कपडे की मार्किट के लिए मशहूर है तो मार्किट में ही अपनी दुकान लगाना चाहेंगे, अगर आपके शहर में बड़ा mall है तो आप उसके अंदर या फिर उससे दूर दुकान लगाना चाहेंगे। 

बड़े शहरों में लोग कपड़े खरीदने के लिए दूर जाते हैं और brandes को खरीदते हैं वहीं दूसरी ओर गांव में लोग नज़दीक दुकान पर मजबूत कपड़े खरीदते हैं। 

निवेश के लिए पैसे जमा करें

आप किसी जगह पर रहते हैं और कितनी बड़ी दुकान खोलना चाहते हैं इस पर depend करता है कि आपको कितने पैसे जमा करने पड़ेंगे या loan लेना पड़ेगा। साथ में अपनी खुद की दुकान लेनी है, rent पर जगह लेना चाहते हैं या brand की franchise खरीदनी है, इनमें अलग investment लगती है। 

आप bank से business loan ले सकते हैं। एक गांव में ₹1000-5000 तक का rent हो सकता है और एक शहर में ₹5000 से लेकर ₹50000 तक हो सकता है। अगर आप खुद की दुकान लेना चाहते हैं तो यह खर्चा लाखों में जा सकता है।

फर्नीचर, मशीन लगाएं

आप कौन सा फर्नीचर और मशीन लेंगे यह इस पर निर्भर करता है कि आप readymade कपड़ों की दुकान लगाना चाहते हैं या सिलाई से खुद बनाना चाहते हैं। आपकी दुकान का size जितना बढ़ता जाएगा और जितना staff रखेंगे उतना ही मशीन और फर्नीचर की जरूरत पड़ेगी जैसे racks, chairs, trial room, mannequin, hangers, lighting, सिलाई मशीन, आदि।

कई areas में लोग अपने आंगन में या बड़े halls में handlooms और सिलाई मशीन से कपड़े बनाते हैं और अपनी दुकान में बेचते हैं। 

स्टाफ hire करें

कपड़े की दुकान में कपड़े बिननेवाले की ज़रूरत तो पड़ेगी ही, साथ में salesmen, helper, भी चाहिए होंगे। जितनी बड़ी दुकान होगी उतनी ही बुनकर और salesmen बढ़ते जाएंगे। एक ladies boutique में आपको ladies saleswoman चाहिए होगी क्योंकि लड़कियां उनके पास comfortable महसूस करेंगी। 

आगर आप online मार्केटिंग का सहारा लेना चाहते हैं तो वह digital marketer की भी जरूरत पड़ेगी जो आपके सारे online process और मार्केटिंग को संभालेगा। साथ ही वह आपका social media manage करेगा और website पर sales संभालेगा।

Also Read: Ghar baithe packing ka kaam

थोक मार्किट चुनें

थोक मार्किट चुनना इस बिज़नेस में सबसे महत्वपूर्ण points में से एक है। पहनने लायक कपड़े बनाने के लिए पहले आपको सस्ते में बहुत सारा raw कपड़ा खरीदना होगा। इसकी जरूरत बार- बार पड़ती है तो आपको ऐसी जगह चुन्नी होगी जहां से आप आरामदायक तरीके से raw कपड़ा ला सकें। 

ध्यान रखें कि यह कपड़ा quality का होना चाहिए और सस्ते में मिलना चाहिए जिसको आप अपने कस्टमर्स को सही प्रॉफिट में बेचकर मुनाफा कर पाए। हर मौसम के हिसाब से जो कपड़े बनाने पड़ते हैं ठोक मार्केट में यह कपड़ा पहले से ही उपलब्ध होना चाहिए। भारत में ऐसे कई शहर है जो wholesale कपड़ा मार्केट के लिए लोकप्रिय हैं। आप इन शहरों से भी थोक अपना मंगवा सकते हैं जैसे Ambala, Delhi, Panipat, Jaipur, Hyderabad, Kolkata, Surat, आदि।

मार्केटिंग करें

अपनी दुकान के बारे में जानकारी फैलाने के लिए मार्केटिंग सबसे बेहतर तरीका है। ज्यादातर दुकान वाले अपनी मार्केटिंग नहीं करते हैं इसलिए कस्टमर लाने में असफल रहते हैं। 

पर जो अपनी मार्केटिंग करेगा, कस्टमर को उनके बारे में पता लगेगा और वह उसे जरूर try करने जाएंगे। Pamphlets, discounts deals, newspaper column, आदि के ज़रिए आप मार्केटिंग कर सकते हैं। 

Online marketing के ज़रिए आप अपनी reach को सैंकड़ों गुना बढ़ा सकते हैं क्योंकि इससे business information लोगों की फ़ोन स्क्रीन पर direct जाती है। जिनको interest होगा, सिर्फ उनको यह ads दिखेंगी, जिससे आप customers बनाने में सफल होंगे।

Expert बनें

अगर आप सारे तरह के कपड़े बेचेंगे तो शायद इतने कामयाब न हो पाए इसलिए एक ही तरह की audience को try करिए जिससे आप competition को पीछे छोड़ पाएंगे जैसे ladies/ gents/ kids, आदि। बड़ी दुकानों में अक्सर यह सब कुछ एक ही जगह पर मिलता है पर छोटी दुकान में आप बहुत सारी चीजों को बेचने का risk नहीं ले सकते।

अगर आप speciality में बेचेंगे तो targeted customers को लाने में सफल होंगे। 

Reinvest करें

कुछ महीनों तक आपकी दुकान से आये पैसे को आपको full reinvest करना होगा। एक बिज़नेस को सफलता से चलाने का यह अनकहा नियम है। अगर आप पहले महीने से ही profit रखना शुरू कर देंगे तो कपड़ा खरीदने के लिए पैसे नहीं ला पाएंगे।

इस तरीके से 3-4 महीने में आप reinvest करके अपने व्यापार की marketing भी कर पाएंगे और उसमें continuous supply रख पाएंगे। 

कपड़ा कहाँ से खरीदें?

कपड़े खरीदने के लिए बड़ी थोक markets होती हैं। ऐसी markets हर शहर में होती हैं जहां से retailers bulk में सामान लेते हैं। फिर इस सामान को आगे profit जोड़कर बेचा जाता है। इनमें readymade कपड़े से लेकर raw कपड़ा तक होता है। Style और trend के हिसाब से यहां हर कपड़ा उपलब्ध होता है। 

थोक मार्किट से जितना quality सामान अच्छे दाम में मिल सके, यही first priority है। भारत में कुछ ऐसी थोक मार्किट हैं जो बहुत लोकप्रिय हैं जहां पर लोग दूर- दूर से आकर सामान खरीदते हैं जैसे-

Chandni Chowk (Delhi), जौहरी बाजार (Jaipur), चोर बाज़ार (Mumbai), चमड़ा बाज़ार (Dharavi), Charminar market (Hyderabad),  हज़रतगंज मार्केट (Lucknow), कपड़ा मार्केट (Surat), बड़ा बाजार (Kolkata), कश्मीरी मार्केट (Srinagar), हबीबगंज मार्केट (Bhopal), नया बाज़ार (Kolkata), कांचीपुरम साड़ी थोक बाजार (Tamil Nadu), आदि।

रेडीमेड कपड़े कैसे तैयार करें?

रेडीमेड कपड़ों को बनाना आसान है और normal कपड़ों के मुकाबले तेज़ी से हो सकता है। 

सबसे पहले आपको fabric लेना है और उसको t shirt के size और आकार में काट देना है। फिर उसमें सिलाई लगानी है और सारे धागों को सफाई से काटना है। 

इसके बाद आपको adobe illustrator जैसे tools की मदद से pattern बनाना है और printing press के नीचे रख देना है। इससे design छप जाएगा। अगर आप बहुत लागत के साथ प्रोफेशनल digital printer लेना चाहते हैं तो वह 50 लाख तक का आएगा पर अगर आप दूसरे printers लेना चाहते हैं तो ₹15,000-20,000 में ले सकते हैं।

Also Read: Online business kaise kare | ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें?

कपड़े की दुकान registration

kapde ka business

थोक मार्केट से सामान खरीदने के लिए आपको gst नंबर की ज़रूरत पड़ेगी। साथ ही अगर आप एक कंपनी, proprietorship या partnership पर अपनी दुकान या showroom चलाना चाहते हैं तो registration ज़रूरी होती है। Registration कराते समय अपने दुकान का नाम सोच समझ करके रखें, यह सोचकर कि आप उसे आगे scale भी कर सकें। जैसे अगर “लुखनऊ के कुर्ते” रखा जाए तो इस दुकान को कभी national level पर नहीं ले जा सकेंगे। 

नाम ऐसा रखें जिससे आपकी पहचान हो, जिसमें दम हो और कभी बिज़नेस बढ़ाना हो तो problem न हो। इसी के साथ आपको trademark register करवाना है।

कपड़े के व्यापार में पैसे कितने लगते हैं?

कपड़े के व्यापार में आप की लोकेशन और दुकान के साइज के हिसाब से पैसे लगते हैं। इसमें आपको फर्नीचर, मशीन, interior, staff salary, थोक मार्किट से कपड़ा, मार्केटिंग, rent, सबमें खर्चा जाता है। 

इनके इलावा आपके खर्चा इस पर भी निर्भर करता है कि आपकी दुकान गांव के इलाके में है या शहर में। शहर में एक दुकान का rent 5- 6 गुना बढ़ जाता है पर वहां ज़्यादा sale की expectation भी बढ़ जाती है।

औसत एक दुकान को चलाने में आपके ₹1 लाख लग सकते हैं। अगर आप बहुत छोटे से घर पर शुरू करना चाहते हैं तो 10,000- 15,000 में कर सकते हैं। अगर आप शहरी इलाके में एक high end showroom खोलना चाहते हैं तो खर्चा ₹10- 15 लाख तक जा सकता है। तो आपका खर्चा बहुत सारे factors पर निर्भर करता है।

Clothing business में risk

दूसरे व्यवसाय के बदले cloth बिज़नेस में risk कम है क्योंकि इसमें demand बहुत है और future में इस industry का बहुत scope है। यह एक dynamic industry जिसमें बहुत जल्दी trend बदलता है। अगर इस trend के साथ चला जाये और quality of service पर ध्यान दें तो कोई भी व्यवसाय एक अच्छे level पर पहुंच सकता है। 

इसमें जो सबसे बड़ा रिस्क है, वह है competition। भारत आज leading garment manufacturers में से एक है जहाँ करोड़ों लोग इस व्यवसाय में जुड़के हैं। इसलिए जो already बड़े बिज़नेस हैं उनके सामने एक new बिज़नेस को चलाना काफी मेहनत भरा मुश्किल काम है। 

अगर सरकार की policies की बात करें तो economic changes, taxation और महंगाई से इस व्यापार में थोड़ा ही फर्क पड़ता है। 

कपड़े के बिज़नेस के फायदे

भारत में कपड़े का बिज़नेस शुरू करने के बहुत फायदे हैं-

  • बड़ी मार्किट– भारत की बड़ी जनसंख्या के कारण जहां कपड़ों की डिमांड बहुत हाई है। इससे एक opportunity मिलती है कि इतनी लोगों की needs को पूरा कर सकें।
  • अलग तरह के customers– भारत में बहुत तरह के culture हैं और करीबन हर गांव की अपनी बोली और रहन-सहन होता है। इससे कपड़े के व्यवसाय लोगों को काफी diverse range प्रदान कर सकते हैं। 
  • ज़्यादा profit margins– अगर बिज़नेस सही तरीके से किया जाए तो इस बिज़नेस से बहुत प्रॉफिट कमाया जा सकता है। आपने देखा होगा कि एक T-shirt जो एक दुकान पर ₹200 की बिक रही है वह दूसरी पर 600 की बिकती है। इतना gap brand के नाम से और सही strategy की मदद से आता है। यह तकनीक शहर में काम करती है और finally इसमें व्यापारियों का ही फायदा होता है।
  • Low profit margin– क्योंकि भारत की जनसंख्या इतनी ज्यादा है अगर आप competition के चलते कम margin भी रखते हैं तब भी ज़्यादा कपड़े बेचकर ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं। 
  • रोजगार मिलना– इस व्यवसाय से manufacturing और retail sector दोनों में करोड़ों लोगों को रोजगार मिलता है।
  • Foreign reserve– हमारा देश leading textile manufacturing और exporters में से एक है। भारत का cotton और garments काफी देशों में लोकप्रिय है जिससे खूब foreign money आता है और देश का foreign reserve भरा रहता है। Textile industry इस reserve में बहुत बड़ा part निभाती है।
  • सामाजिक प्रभाव– इससे लोगों को मौका मिलता है कि वह पुराने culture और कपड़ों को ज़िंदा रख सकें। जहां कई लोग western कपड़े अपना रहे हैं वहीं दूसरी ओर आज भी लोग full Indian attire पसन्द करते हैं। इससे देश की local art बची रहती है।

Online कपड़े का बिज़नेस कैसे शुरू करें

कपड़े के बिजनेस को online चलाने से आप काफी लोगों तक पहुंच सकते हैं और सस्ते में काफी profit कमा सकते हैं।

  1. एक clothing type चुनें जैसे ethnic wear, Western wear या casual wear। इससे आप अपनी target audience को आसानी से चुन पाएंगे।
  2. एक business plan बनाएं जिसमें target market से लेकर strategy और finance के बारे मे लिखा हो। एक solid plan से ही आप सफलता पा सकेंगे।
  3. इसके बाद अपने बिजनेस को register करें। इसके लिए आपको gst नंबर लेना पड़ेगा और बैंक में खाता खोलना पड़ेगा।
  4. एक e-commerce website बनाएं। आप एक freelancer, digital marketing agency से website बनवा सकते हैं लेकिन उसको regular चलाने के लिए हर orders manage करने के लिए आपको यह काम सीखना होगा या किसी व्यक्ति को hire करना होगा।
  5. अपने products को genuine supplier से मंगवाएं जिससे quality कपड़ा आये। Online platforms जैसे Amazon पर लोग दुकान के नाम से नहीं product लेते। अगर कोई seller Amazon पर बेच रहा होता है तो वह product खरीद ही लेते हैं, अगर वह product खराब निकलता है तो वे bad rating देते हैं जिससे automatically आपका online बिज़नेस fail हो सकता है।
  6. Social media का इस्तेमाल करें। लोगों को emails, facebook, youtube के ज़रिए अपने बिज़नेस के बारे में बताएं, अच्छी- अच्छी photos और videos upload करें।

एक online कपड़े का बिजनेस शुरू करना बहुत ही अच्छा idea है क्योंकि इससे आपकी infrastructure cost बहुत घट जाएगी और आप बैठे-बैठे दुनिया के दूसरे कोने में लोगों तक अपना product पहुंचा सकते हैं।

Also Read: Crorepati kaise bane | करोड़ों कैसे कमाएं?

बिज़नेस strategy और tips

कपड़े के व्यापार से संबंधित कुछ जरूरी tips और जानकारी:

  • कपड़ा एक ऐसी चीज़ है जो दुकान पर सभी को अच्छी लगती है पर उसकी quality का पहनकर ही पता लगता है। अगर वह खराब निकले तो customer कभी वापस नहीं आता। इसलिए quality पर priority दें।
  • Reasonable rates प्रदान करें- भारत में लोग दाम पर बहुत ध्यान देते हैं। हमारे देश खासकर इसलिए मशहूर है क्योंकि यहां कपड़े सस्ते में मिल जाते हैं। अगर आप अपनी skills से एक बार कपड़ा ज़्यादा में बेच भी देते हैं तो customer अगली बार नहीं आएगा।
  • Latest trend के साथ चलें– हमारे देश की ज़्यादातर जनता के पास अब स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन है। कपड़े लेने से पहले लोग नए fashion trend को search करते हैं या अपने किसी पसंदीदा celebrity का style copy करते हैं। इसलिए trend के साथ चलना बहुत ज़रूरी है।
  • Technology का साथ लें- सिर्फ online deliveries ही नहीं बल्कि हर तरह की online payment रखें, लोगों से google पर reviews लें और उनकी product या style की फ़ोटो खींचकर अपने social media पर post करें।
  • Customer और supplier के साथ अच्छा सम्बंध रखें– वैसे भी लोग India में values और ज़ुबान का खास ध्यान रखते हैं इसलिए अच्छे सम्भन्ध से धंदा खूब चलता है। 
  • Customer की demand के हिसाब से ही कपड़े दिखाएं- ग्राहक जैसा मांगता है वैसा ही कपड़ा दिखाएं और उसको किसी तरह से uncomfortable न feel कराएं। अगर ग्राहक कपड़ा ले भी न पर अगली बार आपकी दुकान में ज़रूर आएगा। 

कपड़े बेचने का तरीका

आप कपड़ों को इन जगहों पर बेच सकते हैं-

Online marketplaceFacebook marketplace, Amazon, Flipkart, Meesho, Ajio, कुछ popular platforms हैं जहां आप कपड़ों का बिज़नेस कर सकते हैं। 

Ecommerce store– अपनी खुद की ecommerce website बनाकर जहां आप अपने rates रखें, deals दें और सारा पैसा आपके पास ही आएगा। साथ में delivery खुद करनी पड़ेगी या delivery partner से connect करना होगा।

Social media– Social media apps जैसे Instagram, Facebook, Pinterest पर आपने पहली भी लोगों को photos, videos, के ज़रिए कपड़े बेचते देखा होगा। बल्कि beauty के बाद Instagram पर सबसे popular topic fashion ही है। 

Popup stores– ऐसे temporary stores जिनको चुटकियों में लगाया जा सकता है। जैसे रेडी, मंजा, टेबल, गाड़ी, आदि। इनको high footfall जैसे areas में कुछ समय के लिए लगाया जा सकता है जैसे मंडी, marketplace, मेला, आदि। यह कपड़े बेचने का brilliant idea है। 

Wholesale– अगर आप wholesale में कपड़े का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और दूसरे दुकानों को कपड़े देना चाहते हैं तो यह भी एक अच्छा तरीका है। आप ज़्यादा मात्रा में कपड़ों को bulk में बेच पाएंगे।


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा kapde ka business kaise kare, kapde ka business kaise kare in hindi। 

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।

आज हमने सीखा-

  1. kapdo ka business kaise kare
  2. kapdo ka business
  3. रेडीमेड कपड़े का बिज़नेस

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

थोक कपड़े का बिज़नेस और कपड़े का बिज़नेस कैसे शुरू किया जाए पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions) 

रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्किट

रेडीमेड कपड़ों का होलसेल मार्किट हर शहर में उपलब्ध होता है। आप आने शहर का थोक मार्किट google maps में चेक कर सकते हैं। भारत के लोकप्रिय थोक मार्किट यहां चेक करें।

कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा

कपड़े की दुकान खोलने में ₹20,000 से ₹15- 20 लाख रुपए लग सकते हैं। यह काफी factors पर निर्भर करता है जैसे location, दुकान का size, गांव, शहर, मशीन, staff, salary, आदि।

कपड़ा कहाँ से खरीदें

कपड़े आप wholesale मार्किट, थोक मार्किट या supplier से ले सकते हैं।

कपड़े बेचने का तरीका

कपड़े बेचने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल करें-

Online marketplace– Facebook marketplace, amazon, flipkart, meesho, ajio, कुछ popular platforms हैं जहां आप कपड़ों का बिज़नेस कर सकते हैं। 
Ecommerce store– अपनी खुद की ecommerce website बनाकर जहां आप अपने rates रखें, deals दें और सारा पैसा आपके पास ही आएगा।
Social media– Social media apps जैसे Instagram, Facebook, Pinterest पर आपने पहली भी लोगों को photos, videos, के ज़रिए कपड़े बेचते देखा होगा।
Popup stores– ऐसे temporary stores जिनको चुटकियों में लगाया जा सकता है। जैसे रेडी, मंजा, टेबल, गाड़ी, आदि। इनको high footfall जैसे areas में कुछ समय के लिए लगाया जा सकता है।
Wholesale– अगर आप wholesale में कपड़े का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और दूसरे दुकानों को कपड़े देना चाहते हैं तो यह भी एक अच्छा तरीका है।

कपड़े के व्यापार में कितना फायदा है?

कपड़े के व्यापार में बहुत फायदा है। अगर आप high profit margin रखते हैं तो इसमें 50- 200% रख सकते हैं और अगर कम margin रखते हैं तो 30- 50% profit रख सकते हैं।

ऑनलाइन कपड़े का व्यापार कैसे करें?

ऑनलाइन कपड़े का व्यापार करने के लिए-
1. एक clothing type चुनें जैसे ethnic wear, Western wear या casual wear।
2. एक business plan बनाएं
3. इसके बाद अपने बिजनेस को register करें।
4. एक e-commerce website बनाएं और regular update करें।
5. Quality कपड़ा मंगवाएं।
6. Social media का इस्तेमाल करें और जमकर मार्केटिंग करें।

अपनी खुद की कपड़े की दुकान कैसे खोलें?

एक बिज़नेस plan तैयार करें और location चुनें। पैसे इकट्ठा करें और competition पर ध्यान दें। Infrastructure, interior develop करें और staff को रखें। फिर एक अच्छी थोक मार्किट से quality सामान मंगवाएं और trendy fashion के कपड़े बनाएं। फिर बिज़नेस की marketing करें।

कपड़े का बुसिनेस शुरू करने के लिए कितनी लागत चाहिए होती है?

कपड़े की दुकान खोलने में ₹20,000 से ₹15- 20 लाख रुपए लग सकते हैं। यह काफी factors पर निर्भर करता है जैसे location, दुकान का size, गांव, शहर, मशीन, staff, salary, आदि।

Aryan
Follow me

Leave a Comment