नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है । आज मैं आपको बताऊंगा jio phone me whatsapp kaise chalaye?
Jio company बहुत ही सस्ते दाम में कई features के साथ फ़ोन launch कर रही है। इनके Jio फ़ोन 1 और jio फोन 2 बहुत सफल रहे हैं।
इनका आने वाला फोन jio next एक smartphone होगा जो अभी तक का सबसे सस्ता फोन है और वह गूगल कंपनी की साझेदारी के साथ बनाया जा रहा है। आप smartphone में तो whatsapp चला ही सकते हैं पर आज मैं आपको यह बताऊंगा कि jio फोन में whatsapp कैसे चलाते हैं।
Whatsapp के जरिए आसानी से chat हो सकती है। काफी लोगों को इसकी जरूरत पड़ती है पर उन्हें यह नहीं पता कि इसे कैसे डाउनलोड करते हैं और चलाते हैं।
तो चलिए जानते हैं jio phone me whatsapp kaise chalaye। अगर आपको यह लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Table of Contents
Jio phone me whatsapp kaise chalaye

Whatsapp चलाने से पहले आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी।
- आपके फ़ोन में sim card ज़रूर होना चाहिए।
- आपका internet कनेक्शन ON होना चाहिए।
Whatsapp download करें
- Whatsapp download करने के लिए अपने jio phone के jio store में जाएं और वहाँ whatsapp ढूंढें।
- उसपर OK बटन दबाएँ और whatsapp डाउनलोड हो जाएगा।
अगर आपको Jio store में whatsapp नहीं दिखता तो आप गूगल की मदद से व्हाट्सएप चला सकते हैं। इसके लिए आपका whatsapp account पहले से किसी android smartphone पर बना होना चाहिए।
- फिर jio फ़ोन में browser या google खोलें।
- वहाँ type करें- https://web.whatsapp.com/
- वहां आपको एक QR code मिलेगा। जिस android smartphone में आपका whatsapp account है उसमें 3 dots पर click करें, linked devices में जाएं और इस QR code को scan करें।
- और आपके jio phone में whatsapp चल पड़ेगा।
Whatsapp setup
- Whatsapp open करें।
- Screen पर जो लिखा है उसे पढ़ें और Agree button पर दबाएँ।
- फिर अपना नंबर डालें और Next पर click करें।
- आपसे पूछा जाएगा, “क्या आपको message भेजदे?” आपको OK पर दबाना है।
- नम्बर verification के लिए otp मैसेज आएगा, उसे भरें।
- फिर अपना नाम भरें और आपका whatsapp setup पूरा हो जाएगा।
Also Read: jio me video call kaise kare
Jio phone me whatsapp update kaise kare
Jio फोन में whatsapp update करना बहुत आसान है।
- आपको whatsapp update करने के लिए Jio Store में जाना है।
- वहाँ whatsapp ढूँढ़िये और उसे open करें।
- वहां whatsapp की जानकारी लिखी होगी, नीचे update लिखा होगा।
- उसपर OK दबाएँ।
Jio phone me whatsapp screenshot kaise le
Android phone में तो आप किसी भी चीज़ के screenshot ले सकते हैं पर jio फ़ोन में कुछ limit है। क्योंकि यह Kai OS software पर चलता है तो इसमें volume बटन या home बटन से स्क्रीनशॉट लेना नामुमकिन है।
Jio फ़ोन में उन्हीं चीजों का screenshot ले सकते हैं जिनको google पर खोला जा सकता है जैसे कोई website, youtube video, instagram, facebook या whatsapp।
ऊपर मैंने आपको बताया था कि कैसे आप google पर whatsapp खोल सकते हैं।

- आपको उसी तरह से whatsapp चलाना है।
- जिस भी chat, status, photo का आपको screenshot लेना है, ऊपर से उसका link copy करलें।
- फिर shrinktheweb.com वेबसाइट पर जाएं या google पर ‘online screenshot taker” search करें।
- जो भी वेबसाइट खुलेगी, उसमें आप url या link paste कर सकते हैं।
- उस चीज़ का screenshot आपके फ़ोन की gallery में save हो जाएगा।
Also Read: Jio phone में song और video download kare
Jio phone me hotspot kaise on kare
Jio phone में hotspot चलाने के दो तरीके हैं-
Bluetooth hotspot
- सबसे पहले आपको दोनों फोन में ब्लूटूथ ऑन कर लेना है।
- फिर आपको दोनों फोन को एक साथ pair करना है।
- अगर आप अपने फोन पर hotspot चलाना चाहते हैं तो उस फोन के paired device option में internet access पर click करें।
- इससे दूसरा फोन आपसे इंटरनेट ले पाएगा।
Wifi hotspot
- सबसे पहले अपने phone में wifi ON करें।
- फिर जाएँ उसकी Advanced setting > Manage network setting > Join hidden network setting।
- अब दूसरा फ़ोन आप से connect कर पाएगा और इंटरनेट ले पाएगा।
Also Read: jio phone se paise kaise kamaye
Also Read: jio phone me caller tune kaise set kare
Whatsapp features
Downloads | 500 crore+ |
Size | 72 MB |
Rating | 4.1⭐ |
Cost/ Price | Free |
Features | Privacy, real time location, stickers, simple |
Platform | Android, iOS |
Developer | WhatsApp LLC |
WhatsApp एक free मैसेज और वीडियो कॉल app है। इसे Facebook कंपनी own करती है। यह 180 देशों में 2 अरब से भी ज़्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
यह simple है, भरोसेमंद है और लोगों की गोपनीयता को बरकरार रखता है। इसकिये आप अपनी family और दोस्तों से साथ touch में रह सकते हैं। WhatsApp mobile और desktop, दोनों पर काम कर सकता है वह भी slow इंटरनेट connection पर बिना किसी fees के।
- Private मैसेज– आपके मैसेज end-to-end encrypted होते हैं। इसका मतलब कोई hack करके आपके मैसेज को पढ़ नहीं सकता, यहाँ तक कि whatsapp कंपनी खुद भी आपके मैसेज नहीं पढ़ सकती।
- Simple– आपको बस फ़ोन number चाहिए, account बनाने के लिए और कुछ नहीं चाहिए। आप आसानी से अपने contacts से बात कर सकते हैं।
- HD video calls– 8 लोगों को एक ही video call पर जोड़ सकते हैं free में। Whatsapp call पर आपका internet इस्तेमाल होता है इसलिए HD कॉल लगती है।
- Group chats– अपने दोस्तों के साथ group बनाकर आप मैसेज, photos, videos, stickers, emoji और documents भेज सकते हैं
- Real time– अपनी location को real time share कर सकते हैं। या voice मैसेज के ज़रिए भी बात कर सकते हैं।
- Status– Status allow करता है कि आप text, photos, video और GIF status में डाल सकते हैं जो 24 घण्टों में गायब हो जाते हैं। अगर आप सिर्फ special दोस्तों को status दिखाना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
Whatsapp download
अगर आपके पास jio phone है तो आप jio store से whatsapp डाउनलोड कर पाएंगे।
- अगर android फ़ोन है तो इस link से डाउनलोड कर सकते हैं।
- अगर ios- Apple iphone है इस link से डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपके jio store में whatsapp है तो इसे देखें-
अगर आपके jio store में whatsapp नहीं है तो इसे देखें-
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि jio phone se video call kaise kare।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- jio phone me whatsapp kaise chalaye
- jio phone me whatsapp update kaise kare
- Jio phone me screenshot kaise le
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Jio phone me whatsapp kaise install kare पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Jio phone me whatsapp update kaise kare
Jio phone में whatsapp update करने के लिए Jio Store में जाएं।
1. वहां whatsapp ढूंढें और उसे open करें।
2. नीचे आपको update का option मिलेगा, उसपर दबाएँ और whatsapp update हो जाएगा।
Jio phone WhatsApp install
जिओ फ़ोन में whatsapp install करने के लिए Jiostore में जाएं और whatsapp ढूंढें। उसपर OK दबाएँ और whatsapp डाउनलोड हो जाएगा।
जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे हटाए
जिओ फ़ोन में whatsapp हटाने के लिए Jiostore पर जाएं और whatsapp ढूंढें। फिर उसे open करें और वहां आपको whatsapp की कुछ जानकारी मिलेगी और साथ में uninstall के option में मिलेगी। आप उस पर क्लिक कर सकते हैं।
Jio phone WhatsApp not working
कुछ error और तकनीकी खराबी के कारण कभी-कभी व्हाट्सएप जियो फोन में चलना बंद हो सकता है। पर कुछ समय बाद वह खुद ही चलने लगेगा।
Jio phone Me WhatsApp QR Code Kaise nikale
जियो फोन में whatsapp QR code निकालने के लिए browser या google खोलें।
1. वहाँ type करें- https://web.whatsapp.com/
2. वहां आपको एक QR code मिलेगा जिसको आप android smartphone से scan करके whatsapp चला सकते हैं।
Jio फ़ोन में whatsapp profile कैसे देखें?
अपने jio फ़ोन में whatsapp profile देखने के लिए।
1. Whatsapp open करें।
2. Option पर click करें।
3. Settings > profile में जाएँ।
यहां आप अपनी profile pic बदल पाएँगे।
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023
Seriously your Blog is too good. Thank You so Much
You have explained very well how to use whatsapp in jio phone, thank you