Jio phone me video call kaise kare

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है । आज मैं आपको बताऊंगा jio phone me video call kaise kare

Jio company बहुत ही सस्ते में कई features के साथ फ़ोन launch कर रही है। Jio phones में बहुत सारे features हैं और इनके जरिए games download, video download और song download भी किये जा सकते हैं। 

फ़ोन के साथ internet connection है, उसके साथ google और youtube videos देख सकते हैं। Jio फ़ोन में camera भी attach है जिससे आप photo खींच सकते हैं और video call पर बात भी कर सकते हैं। Video call पर बात करने के लिए आपको front में एक camera दिखेगा।

कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता कि इसे कैसे इस्तेमाल करें क्योंकि सीधा- सीधा कहीं लिखा नहीं होता कि jio phone me video calling kaise karte hain। 

अगर आपको यह लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

तो चलिए जानते हैं jio phone me video call kaise kare।


Jio phone me video call kaise kare

Video call शुरू करने के लिए-

  1. Jio store से Jio Video call app डाउनलोड करें। यह app नीला camera जैसा दिखता है।

कई बार यह पहले से ही डाउनलोड हुआ होता है।

  1. App को open करें, और contacts list में number ढूंढें।
  2. उस number पर click करें और आपकी video call शुरू हो जाएगी।

Phone dialer से वीडियो कॉलिंग:

Video call App के अंदर ही सीधा phone dialer में मोबाइल नंबर type करें जिसपर वीडियो कॉलिंग हो सकती है और camera button दबाएँ।

Call history से वीडियो कॉलिंग:

Jio video call app के अंदर यह वीडियो कॉल करने के सबसे आसान option में से एक है, बस अपने call history में जिस नंबर के आगे कैमरा button दिखता है उसे दबाएँ और वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी।


Jio voice call को video कॉल में कैसे transfer करें

आप call screen पर switch बटन दबाकर किसी Jio HD Voice कॉल को video कॉल में बदल सकते हैं। अगर सामने वाला video call request को स्वीकार करता है तभी वीडियो कॉल शुरू होगी।

कुछ नए स्मार्टफोन और Jio Phone 2 पर, ‘Modify Call‘ setting से voice कॉल को video call में बदल सकते हैं।

  1. Modify call पर क्लिक करें
  2. Video कॉल चुनें

Jio phone me video call requirements

अपने Jio phone में video call करने के लिए आपको कुछ चीजों की ज़रूरत पड़ेगी और आपको फ़ोन को check करना है।

  • आप जिस फ़ोन पर video call करना चाहते हैं, उसपर और आपके फ़ोन दोनों पर 4G इंटरनेट connection होना चाहिए।
  • दोनों video call फ़ोन में VoLTE support होना चाहिए।
  • दोनों फ़ोन में jio नंबर होना चाहिए।
  • दोनों फोन में Jio video call app होना ज़रूरी है तभी video calling हो सकेगी।

Important information

Video call करने से पहले ध्यान रखना है कि आप अपने phone में दूसरे व्यक्ति का number अपने फ़ोन में ज़रूर save करलें नहीं तो Jio video call app पर नम्बर नहीं show होगा।

ऐसा ही दूसरे आदमी के लिए नियम है, उसे भी अपने फ़ोन में आपका नम्बर save करना होगा।

Also Read: hindi telegram movie channel links

>ek din me 5000 kamaye

>jaldi paise kamane ke tarike


Android phone me video call kaise kare

Jio phone me video call kaise kare

अगर आपके android phone में jio chat app है और Jio phone में Jio video call app, तब भी दोनों फ़ोन में एक दूसरे से video call हो सकती है।

Android phone पर video कॉल करने के लिए आपको Jio chat app का इस्तेमाल करना होगा।

इसे आप google play store पर डाउनलोड कर सकते हैं।

Video call करने के लिए-

  1. App खोलें, उसमें अपने jio number से sign up करें।
  2. आपके contacts में number देखें जिसे आप call करना चाहते हैं।
  3. उसपर video call का बटन दबाएँ और आपकी video call शुरू हो जाएगी।

Jio chat app download

आप jio chat app नीचे दिए link से download कर सकते हैं। यह Google play store का Jio chat app link है।


Jio Chat app details

Downloads5 crore+
Size15.88 MB
Rating4.1⭐
Cost/ PriceFree
FeaturesHD video calls, stickers, Indian languages, Free voice calls and video calls
PlatformAndroid, iOS, JioPhone
DeveloperJio Platforms Limited

JioChat एक मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग app है जो Android, iPhone और JioPhone पर उपलब्ध है।  JioChat के साथ, आप अपने स्मार्टफोन से अपने परिवार और दोस्तों को Jio फोन पर वीडियो कॉल कर सकते हैं।  

इसके साथ, stickers और emoji के साथ वीडियो conferencing, voice कॉल और बेहतर messaging का अनुभव करें।

Free: यह एक ?? Indian app है, इसपर आप free HD voice कॉल और video कॉल कर सकते हैं इसलिए आपको tarrif charges की चिंता करने की ज़रूरत नहीं। दूसरे देश में बैठे अपने रिश्तेदारों से भी आप free में video call कर सकते हैं।

Video conferencing: आप एक online conference room बना सकते हैं जिसमें 5 लोग एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं।

Message: आप अपने दोस्तों के साथ personal chat या groups में chat कर सकते हैं। आप files, emojis, pictures, videos, voice notes और हज़ारों sticker को भेज सकते हैं। आप एक group में 500 लोगों तक को जोड़ सकते हैं।

Indian sticker: आपको हर त्योहार और हर भाषा के Indian स्टिकर मिल जाएंगे। हिंदी, बांग्ला, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, गुजराती, उड़िया आदि।

Stories: आप WhatsApp, Instagram की तरह ही Jio chat app पर stories लगा सकते हैं। इन stories का size automatically कम हो जाता है जिससे video fast और smooth दिखती है।


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि jio phone se video call kaise kare।

आज मैंने आपको इस तरीके के बारे में बता दिया है जिससे आप video call कर सकते हैं। Jio के आने वाले Jio next और Jio phone 3 में यह और भी आसान हो जायेगा क्योंकि वह सस्ते दाम में smartphone के रूप में आएंगे।

इन smartphones में सस्ते दाम पर smartphone वाले सभी features होंगे। Jio कंपनी और google ने मिलकर यह संकल्प लिया है कि वह इस phone को एक मिसाल के तौर पर पेश करेंगे। साथ में दुनिया का सबसे सस्ता 4G इंटरनेट कनेक्शन भी होगा।

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. jio phone me video call kaise kare
  2. Android phone se jio phone me video call
  3. Jio to jio video call free

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

jio phone me video calling kaise kare पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

जिओ फ़ोन में कॉल कैसे करें

जिओ फ़ोन में कॉल करने के लिए call icon पर दबाएँ।
Contacts में तब ढूंढें या खुद type करें। Call बटन पर दबाते ही कॉल लग जायेगी।

जिओ फ़ोन में इंटरनेट कॉल कैसे करें

जिओ फ़ोन में इंटरनेट कॉल लगाने के किये Jio video call app का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. App को डाउनलोड करें और contacts में जाएं।
2. वहां नम्बर ढूंढें और उसे call लगाएँ।

Jio phone me video call kaise kare
Follow me

4 thoughts on “Jio phone me video call kaise kare”

Leave a Comment