Jio phone me song & video download kaise kare?

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा jio phone me song और video download kaise kare? 

युवाओं और बच्चों को movie देखने का बहुत शौंक होता है। पहले लोग TV पर movie देखते थे पर आजकल लोग फोन में ही movie देख लेते हैं। इससे वह फोन के जरिए कहीं भी बैठे, किसी भी समय मूवी pause और continue कर सकते हैं और अगर उनको इंटरनेट का खर्चा बचाना है, तो वह उसे डाउनलोड करके बार- बार देख सकते हैं।

ऐसी कई sites है जो फ्री में लोगों को मूवी डाउनलोड करने का मौका देती है पर आज हम बात करेंगे कि jio फोन में video डाउनलोड कैसे की जाए क्योंकि jio phone बहुत ही सस्ते दाम में ज्यादा features प्रदान करता है और ज्यादा लोग इसे afford भी कर सकते हैं। 

पर उनमें से कई लोगों को यह नहीं पता कि jio phone me song और video download kaise kare? तो आज मैं इस लेख में आपको यही सब बताऊंगा। अगर आपको यह लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

तो चलिए जानते हैं jio phone me video download kaise kare।


Jio phone me song और video download kaise kare

सबसे पहले हम यह जानेंगे कि हम jio फोन में किन तरीकों से song और video download कर सकते हैं।

  1. Google
  2. Google assistant
  3. Youtube
  4. Jio cinema
  5. Jio TV
  6. Facebook
आप इन सभी तरीकों से jio phone video download कर पाएंगे। यह सारे apps आप jio store से डाउनलोड कर सकते हैं और jio apps तो आपको पहले से ही downloaded मिल जाएंगे।

Jio phone me video download kaise kare

Normal स्मार्टफोन और jio फोन में बस इतना ही अंतर है कि वह touchscreen से चलता है और jio फोन button से। इसके अलावा दोनों का interface और usage बिल्कुल same है।

Google

Jio फोन में आपको गूगल पहले से ही मिलेगा। आपको गूगल खोलना होगा और उसमें जो भी video आप डाउनलोड करना चाहते हैं उससे संबंधित वेबसाइट या video का नाम लिखना होगा।

  1. जब आप वीडियो या वेबसाइट का नाम लिख देंगे और enter पर दबाएँगे तो आपके सामने बहुत सारे लिंक आ जाएंगे।
  1. आप उनमें से किसी को भी खोल सकते हैं।
  1. अंदर आपको बहुत सारी videos मिलेंगी या एक ही video की अलग- अलग quality मिलेगी
  1. कम quality वाली वीडियो कम storage लेगी और ज्यादा क्वालिटी वाली वीडियो आपके फोन में ज्यादा space लेगी।
  1. अपनी मनचाही वीडियो चुनने के बाद आप उसके डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सकते हैं। 
  1. आपके click करते ही डाउनलोड शुरू हो जाएगा।

Also Read: Jio phone 3 kaise book kare?


Google assistant

Google assistant एप्लीकेशन अगर आपके फोन में नहीं है तो आप उसे jio store से डाउनलोड कर सकते हैं। 

  1. जब यह डाउनलोड हो जाए तो आपको इसमें वीडियो का नाम या वेबसाइट का नाम बताना है
  1. यह आपके लिए इस वीडियो को खोल देगा, आपको लिखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 
  1. फिर आप ऊपर दिए गए तरीके की तरह उस वीडियो के डाउनलोड बटन पर दबाकर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

कुछ ऐसी वेबसाइट्स जिनसे आप movie या video देख सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं-

  • Worldfree4u
  • Skymovieshd.link
  • Hdmoviespoint.vip
  • Movieloverz.org
  • Fullhd.co.in
  • Mfzmovies.net
  • Fmovies.win
  • Moviespur.info

Also Read: Jio phone se paise kaise kamaye


Youtube

अगर आपके पास YouTube app है तो आप उसके अंदर ही offline वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। 

पर अगर आपके jio फोन में यूट्यूब नहीं है, तो भी आप अपने फोन में यूट्यूब वीडियोस को डाउनलोड कर पाएंगे। ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें-

  1. Google assistant या गूगल को खोलना है। 
  1. गूगल assistant को youtube बोलना है या google में लिखना है।
  1. उसके बाद आप यूट्यूब में जो वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ढूंढ सकते हैं। 
Jio phone me YouTube se gana download kaise kare
Jio phone me video download
  1. वीडियो मिल जाने के बाद आप ऊपर उसके लिंक के पहले ss लिख दें और enter दबा दें जिससे एक वेबसाइट खुल जाएगी। 
Jio phone me song download
  1. वहां आपको इस वीडियो के साथ डाउनलोड का बटन लिखेगा। आप उस बटन पर क्लिक करके अनेक क्वालिटी में से चुन सकते हैं और अपने jio फ़ोन में वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: YouTube video kaise download kare


Jio cinema

jio phone me song और video download kaise kare

Jio cinema app jio phone मैं पहले से ही डाउनलोड हुआ होता है। अगर नहीं है तो आप उसे jio store से डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. आपको उसे खोलना है और जो भी मूवी, वेब सीरीज या वीडियो अच्छी लगती है आप उसमें ढूंढ सकते हैं। 
  1. ध्यान रखें इसको चलाने के लिए आपके पास high speed इंटरनेट होना चाहिए। 
  1. जब आप अपनी मनपसंद मूवी चुन लें तो आप डाउनलोड बटन की मदद से मूवी या वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।

Jio TV

जिओ टीवी पर उपलब्ध वीडियो आप jio cinema app की मदद से भी डाउनलोड कर पाएंगे क्योंकि jio cinema के menu में आपको jio tv का option भी दिख जाएगा। 

  1. आप उसमें जाकर अपनी मनपसंद मूवी या टीवी serial को select कर सकते हैं। 
  2. और डाउनलोड बटन की मदद से उस वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे। 

अगर आप जिओ टीवी एप के द्वारा डाउनलोड करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं। 

  1. आपको jio tv app जिओ स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा। 
  2. फिर आप उससे चला कर video download कर पाएंगे।

Facebook

Jio phone में पहले से फेसबुक डाउनलोड होता है। इसको चलाते समय आपको जो videos दिखती हैं आप उनको download कर सकते हैं। इसके लिए-

  1. आपको फेसबुक app खोलना है।
  2. उसमें जो वीडियो आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नीचे share का button दिखेगा
  3. उसपर click करके आपको copy link का option दिखेगा
  4. उस button पर दबाने से आपका फेसबुक वीडियो link copy हो जाएगा।
  5. अब आपको google में आकर facebook video downloader लिखना है या आप इस link facebook video downloader से भी खोल सकते हैं।
  6. वहां आपको link paste करना होगा, फिर check video पर दबाना होगा।
  7. आपकी वीडियो show होगी और आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: Paise kamane wala game


Jio phone me song download kaise kare

Jio phone me song download करने का तरीका भी वीडियो डाउनलोड करने के तरीके से काफी मिलता-जुलता है। गूगल assistant की मदद से या google browser की मदद से song को डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको किसी वेबसाइट का नाम लिखना होगा जिस पर बहुत सोंग्स मिलते हो या आप सीधे गाने का नाम भी search कर सकते हैं।
  1. अगर आप गाने के नाम से search करते हैं तो आपको आगे डाउनलोड भी लिखना होगा जिससे वही वेबसाइट खुलेंगे जिनसे अब गाना डाउनलोड कर सकते हैं।
  1. Mp3 Song डाउनलोड करने के लिए websites की लिस्ट। इस लिस्ट में से किसी भी वेबसाइट से आप गाना डाउनलोड कर पाएंगे-
  • Wap Mallu
  • My Mp3 Song guru
  • Pagal World
  • Bee Mp3
  • Download Ming
  • Mp3 Juices
  • DJ Punjab
  • Bestwap2
  • Masstamilan
  • Mr. Johal
  • SongsPK Songs PK
  1. अब आपने उस वेबसाइट को खोलना है। अंदर जाते ही आपको बहुत सारे लिंक मिलेंगे।
  1. कहीं लिखा होगा latest bollywood mp3 song, mp3 hindi, कहीं top 20 songs, hindi pop music 2021।
  1. आप उनमें से अपनी मनपसंद कैटेगरी को पसंद करके चुन लें। उसके बाद आपको गानों की बहुत बड़ी लिस्ट मिलेगी। उनमें से आपको कोई भी गाना चुन लेना है।
  1. गाने पर दबाते ही एक page खुल जाएगा, जो इसका download page होगा।
  1. उसमें आपको अलग- अलग quality और format के गाने दिखेंगे। आप उनमें से जो quality चुनना चाहते हैं, चुन सकते हैं
  1. उसके बाद डाउनलोड button पर दबाएँ और आपका mp3 song डाउनलोड हो जाएगा

Also Read: Hindi telegram movie channels


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि jio phone me song और video download kaise kare

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. jio phone video download
  2. डाउनलोड कैसे करें
  3. how to download videos in jio phone
  4. jio video downloading
  5. Jio Phone song download

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Jio phone me song और video download kaise kare पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

Jio Phone वीडियो डाउनलोड कैसे करें/ जियो फोन में डाउनलोड कैसे करते हैं?

Jio phone में वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप गूगल यूट्यूब, फेसबुक, गूगल असिस्टेंट, से डाउनलोड कर सकते हैं। 

आपको गूगल में जाकर अपने वीडियो का नाम और उसके सामने डाउनलोड लिखना होगा। फिर आपको बहुत सारे वेबसाइट दिखाई देंगी जिन्हें खोलकर आप अपनी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

जियो फोन में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

Jio फ़ोन में Facebook app खोलें और जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके नीचे दिए share button पर क्लिक करें। 
वहां आपको copy link का ऑप्शन दिखेगा, उस पर दबा कर आप गूगल पर facebook video downloader खोलने।

वहां उस वीडियो का लिंक पेस्ट कर दें और आप फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर पाएँगे।

Jio Phone Mp3 Song Download

Jio phone MP3 song download करने के लिए गूगल assistant खोलें और उसमें song का नाम बोलें। उसके बाद गूगल पर आपको बहुत सारी websites दिखेंगी जिनमें से आप किसी भी वेबसाइट से song डाउनलोड कर सकते हैं।

जिओ फोन में Mp3 गाने कैसे डाउनलोड करें/ Jio Phone me gana Download

Jio phone MP3 song download करने के लिए गूगल assistant खोलें और उसमें song का नाम बोलें। उसके बाद गूगल पर आपको बहुत सारी websites दिखेंगी जिनमें से आप किसी भी वेबसाइट से song डाउनलोड कर सकते हैं।

जियो फोन में YouTube डाउनलोड कैसे करें

जिओ फ़ोन में youtube पहले से ही डाउनलोड हुआ होता है। अगर आपके फोन में यूट्यूब डाउनलोड नहीं है तो आप उसे jio store से डाउनलोड कर सकते हैं। 

1. Jio store में जाएं, वहां पर लिखें “youtube”। 
2. उसके बाद youtube डाउनलोड button पर click करें और आपका यूट्यूब डाउनलोड हो जाएगा।

Aryan
Follow me

Leave a Comment