नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा jio phone me screenshot kaise le?
Jio phone कम दामों में काफी अच्छे features लेकर आया है जिसको बहुत से लोग खरीदना चाहते हैं और यह तेजी से बिक रहा है।
इसमें बड़ी आराम से ऑनलाइन apps जैसे फेसबुक whatsapp चलाया जा सकते हैं और game भी डाउनलोड की जा सकती है।
ऐसे ही इसका एक और फीचर है screenshot लेना। बहुत समय से लोग परेशान थे कि Jio phone mein screenshot kaise le क्योंकि इसमें normal स्मार्टफोन की तरह volume down और power बटन को दबाकर स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता।
ना ही Jio कंपनी ने किसी गाइड में ऐसा बताया कि जिओ फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें। पर मैंने कुछ बेहतरीन tricks को ढूंढ निकाला है जिनसे आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं jio phone mein screenshot kaise le। अगर आपको यह लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Table of Contents
Jio phone me screenshot kaise le
Screenshot का मतलब होता है जो screen पर हो रहा है उसकी एक तस्वीर लेना। फिर यह screenshot gallery में ही save हो जाता है।
Android phone में तो आप किसी भी चीज़ के screenshot ले सकते हैं पर jio फ़ोन में कुछ limit है। क्योंकि यह Kai OS software पर चलता है तो इसमें volume बटन या power बटन से स्क्रीनशॉट लेना नामुमकिन है।
Jio phone me screenshot लेने के 4 तरीके हैं-
- ShrinkTheWeb
- OnlineScreenshot.com
- Keypad buttons
- Google assistant
फिर ध्यान दें कि इनके इलावा कोई तरीका नहीं है जिससे आप स्क्रीनशॉट ले सकें।
1. ShrinkTheWeb
ShrinkTheWeb आपको website के screenshot लेने में मदद करता है। लोग screen को capture, crop, shrink, save, upload, आदि कर सकते हैं बिना किसी coding के।

यह तरीका सिर्फ online websites का screenshot लेने के काम आ सकता है या अगर आप online youtube, facebook, whatsapp, instagram चलाते हैं तो।
- सबसे पहले आपको ब्राउज़र open करना है।
- फिर वहाँ आपको online site या youtube video, whatsapp, facebook post खोल लेना है।
- अब उसका url या लिंक copy करना है।
- फिर shrinktheweb.com site खोलें। वहां अपना url paste करदें।
- अब आपके सामने उस site या image, post का screenshot आ जायेगा।
- आप उसे download button से अपने फ़ोन की gallery में डाउनलोड कर सकते हैं।
जब मैंने खुद इस website को चलाया तो इसमें लिखा आया कि screenshot लेने में 7 घण्टे लगेंगे। अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो आप अगला तरीका try कर सकते हैं। जिसपर 1 सेकंड में screenshot ले सकते हैं।
2. OnlineScreenshot.com
Onlinescreenshot.com एक free online web screenshot tool है जिससे आप high quality web screenshots, ले सकते हैं काफी options के साथ।
Screenshot लेने के लिए-
- किसी site या फ़ोटो/वीडियो का लिंक copy करें।
- फिर ब्राउज़र open करें।
- उसपर onlinescreenshot.com खोजें।
- उस वेबसाइट पर अपने लिंक को paste करें।
- फिर आपको डाउनलोड बटन दिखेगा।
- उसपर दबाकर आपका स्क्रीनशॉट आपकी फ़ोन की गैलेरी में download हो जाएगा।
आप jio phone से ही नहीं बल्कि किसी भी स्मार्टफोन, tablet, कंप्यूटर से कर सकते हैं और अलग- अलग operating system जैसे linux, windows, iOS mac, android आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
साथ ही आप picture का size चुन सकते हैं और हर एक screenshot को अलग- अलग formats में save कर सकते हैं जैसे PNG, JPEG या PDF आदि।
Also Read: Jio phone me caller tune kaise lagaye?
3. Keypad buttons
यह jio फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने का सबसे fast, आसान और best तरीका है। मुझे यह सबसे अच्छा ट्रेरक लगता है क्योंकि इसमें आपको कोई link copy करने के ज़रूरत नहीं, आप किसी भी page, वीडियो, फ़ोटो, app, game का कभी भी screenshot ले सकते हैं।
Screenshot लेने के लिए-
- जिस चीज़ का screenshot लेना चाहते हैं उसे आपके सामने खोलें।
- अपने keypad पर एक साथ *(star) और #(hash) button दबाएँ।
- यह दोनों बटन नीचे की तरफ होंगे एक बाएँ(left) corner पर और एक दाएं(right) corner पर।
- यह करते ही ऊपर एक मैसेज लिखा आएगा, “Screenshot saved to gallery“।
- और आपका स्क्रीनशॉट gallery में save हो जाएगा।
ऐसा शायद पुराने jio फ़ोन पर न हो, पर latest jio फ़ोन में यह trick आराम से काम करती है।
पर अगला तरीका सब jio फ़ोन बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
4. Google assistant
यह तरीका भी स्क्रीनशॉट लेने में बड़ा अच्छा साबित हुआ है क्योंकि इसमें आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं, इसमें आपका काम google करेगा।
स्क्रीनशॉट लेने के लिए इस तरीके को आप किसी भी वीडियो, app, game, song, वेबसाइट पर कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और सबसे अच्छी बात है कि यह हर jio फ़ोन में हो सकता है।
इसे करना आसान है और 2 सेकंड ही लगते हैं।
इस तरीके के लिए आपका internet ON होना चाहिए, क्योंकि google बिना internet के नहीं चलेगा।
Screenshot लेने के लिए-
- बीच वाला hold करें, जो screen के नीचे है, जिसपर mic बना हुआ है।
- फिर गूगल assistant आएगी, उसे कहें, “Take screenshot” या “screenshot“।
- वह screenshot लेलेगी पर वह स्क्रीनशॉट gallery में save नहीं होगा।
- आपको gallery में save करने का direct option नहीं मिलेगा, पर share करने के बहुत सारे option मिलेंगे।
- उसे फ़ोन में लाने के लिए आपको “copy to” का option दिखेगा, उसके ऊपर folder का चिन्ह होगा।
- उसपर दबाकर आप फ़ोन की internal memory या sd card में save कर सकते हैं।
- फिर gallery में आकर देखेंगे तो screenshot दिख जाएगा।
Also Read: Jio phone 3 book kare
Jio के अगले फ़ोन Jio next में screenshot लेना और भी आसान होगा क्योंकि यह Jio का पहला smartphone होगा वह भी बहुत ही कम कीमत पर।
इसे google कंपनी और Jio साझेदारी में मिलकर बना रहे हैं ताकि दूर दराज़ गाँव में भी लोग smartphone का मज़ा उठा सकें।
Jio phone me screenshot कैसे न लें?
जैसा कि आपको पता है कि जिओ फोन एक android फोन नहीं है और इसमें बिल्कुल ही अलग operating system चलता है इसलिए इसमें normal तरीके से screenshot लेना लगभग नामुमकिन है। आप इसमें एंड्राइड की तरह बटन दबाकर या settings में जाकर screenshot नहीं ले सकते।
ऐसे ही मैं कुछ तरीके आज आपको बताने जा रहा हूं जिनकी मदद से jio फोन में स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते। अगर आप इन तरीकों को अभी तक इस्तेमाल कर रहे थे तो ऐसा ना करें।
- Home button और Volume down बटन- ज्यादातर samsung के फोन में यह सेटिंग होती है कि आप बीच वाला home बटन दबाकर और volume down का बटन दबाकर एक स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
यह आपको एक क्षण में करना होता ताकि screenshot ले सकें। फिर यह screenshot आपके gallery में सेव हो जाता है।
- Power बटन और Volume down बटन- आजकल के सभी नए smartphones में इस तरीके से आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इसमें आपको आपके फोन का power बटन और volume डाउन बटन एक साथ दबाना होता है जिसको दबाते ही स्क्रीनशॉट की आवाज आती है और आपके फोन की गैलरी में screenshot सेव हो जाता है।
कुछ फोन जैसे रेडमी में आप इन दोनों बटनो को एक साथ दबा कर अगर स्क्रीन को ऊपर नीचे घुमाते हैं तो एक लोंग स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
- Control panel बटन- लगभग सभी स्मार्टफोन में आपको एक control panel मिलता है। यहां आपको सभी sms और notification मिलती हैं। साथ में यहां कुछ settings होती हैं जैसे wifi, torch, bluetooth, flight mode, आदि। इसको स्क्रीन के ऊपर से ला सकते हैं।
इन्हीं settings के बीच screenshot भी होता है। अगर आप फ़ोन में किसी चीज़ को देख रहे हैं और ऊपर control panel पर यह बटन दबाते हैं तो screenshot ले सकते हैं।
इसी तरीके से आप screen recording भी कर सकते हैं क्योंकि आजकल कई फोन में आपको स्क्रीनशॉट बटन के साथ स्क्रीन recording बटन भी मिलेगा जिससे आप video बना सकते हैं। यह setting आपको jio फोन में नहीं मिलेगी क्योंकि वह touchscreen नहीं है और उसमें कंट्रोल पैनल भी नहीं होता।
- Gestures इस्तेमाल करना- Gesture उसे कहते हैं जब आप अपनी उंगलियों को किसी pattern में घुमाते हैं या उससे कोई अक्षर लिखते हैं तो उस पैटर्न या अक्षर से जुड़ा action complete हो जाता है। जैसे कई फ़ोन में अगर आप बंद screen पर e लिखते हैं तो email खुल जाती है और c लिखते हैं तो कैमरा खुल जाता है।
इसी तरह फोन में आजकल setting होती है कि अगर आप screen पर तीन उंगलियों को एक साथ नीचे swipe करेंगे तो screenshot लिया जाता है। यह redmi जैसी कंपनियों में हो सकता है। इन gestures को आप फ़ोन की settings में जाकर add या edit कर सकते हैं।
- Screenshot app- बहुत बार हमारे फ़ोन का कोई बटन खराब हो जाता है या control panel भी ढंग से काम नहीं करता। कुछ फ़ोन में screenshot की option दी ही नहीं होती। उस समय में वे लोग playstore से screenshot app को डाउनलोड कर सकते हैं।
इन apps में screenshot के साथ आप timer screenshot भी लगा सकते हैं और long screenshot, screen recording, notes, task list भी बना सकते हैं। ऐसे कई सारे apps को Google playstore पर मिलेंगे जैसे-
Assistive Easy touch–
Downloads | 5 crore+ |
Size | 6.2 MB |
Rating | 4.5⭐ |
Cost/ Price | Contains ads, In-app purchases |
Features | Clean memory, Ram booster, Background color change, Screen recording, Quick touch screenshot |
Developer | Assistive Touch Team |
Assistive easy touch एक कमाल का app है जिसे 5 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया है। इसका मतलब यह app बहुत लोकप्रिय है और इसकी rating से पता लगता है कि इस app की services अच्छी हैं।
Screenshot–
Downloads | 50 lakhs+ |
Size | 5.8 MB |
Rating | 4.2⭐ |
Cost/ Price | Contains ads, In-app purchases |
Features | Status bar button, Manage gallery, edit screenshots |
Developer | Splend apps |
यह screenshot apps शुरुआती apps में से एक है ज़िज़े 50 लाख से ज़्यादा लोगों ने download किया है। Android फ़ोन जिन पर screenshot फीचर पहले से नहीं हित, लोगनिस app के ज़रिए अपने फ़ोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
Screenshot Capture–
Downloads | 10 lakhs+ |
Size | 3.9 MB |
Rating | 4.4⭐ |
Cost/ Price | Contains ads |
Features | Float touching button, time interval, friendly interface |
Developer | Tri core |
Screenshot capture में दूसरे apps के मुकाबले इतने downloads नहीं है पर यह एल simple app है जो हर फ़ोन में डाउनलोड किया जा सकता है। इसका size दूसरे apps के मुकाबले कम है इसलिए इसे 2G, 3G स्पीड internet के साथ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Screenshot Easy–
Downloads | 1 crore+ |
Size | 6.6 MB |
Rating | 4.2⭐ |
Cost/ Price | Contains ads |
Features | Scrolling screenshot, website screenshot, recording, zip file, edit photo/video |
Developer | Ice cold apps |
Screenshot easy एक बढ़िया app है। यह सिर्फ screenshot app ही नहीं है बल्कि इसमें उसके साथ और भी features हैं। इसमें आप स्क्रीनशॉट के साथ-साथ स्क्रीन रिकॉर्डिंग बैठ सकते हैं और लीव ही फोटोस को एडिट भी कर सकते हैं। इसमें crop, drawing, layer, emojis, zip, image format जैसे features उपलब्ध हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा jio phone screenshot के बारे में।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Jio phone me screenshot kaise le
- Jio phone mein screenshot kaise le
- Screenshot taker
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Jio phone me screenshot kaise le पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Jio फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले?
जिओ फ़ोन में स्क्रीनशॉट लेने के लिए 4 options हैं-
1. Shrinktheweb
2. OnlineScreenshot
3. Keypad buttons
4. Google assistant
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023