नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि Jio phone me number block kaise kare।
अगर कोई आपको बार- बार call करके परेशान करता है तो उसका सीधा इलाज है कि उसका नंबर block किया जा सकता है।
पर jio फोन की call setting में नंबर block करने का option नहीं है, न उसको blacklist में डालने का option है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है क्योंकि वह किसी का नंबर block नहीं कर पाते।
Also Read: jio phone se paise kaise kamaye
Also Read: internet speed kaise badhaye
यह बहुत ही आश्चर्यजनक बात है कि महज़ ₹1500 में निकाला गया phone जो इतनी सारी सुविधाएं प्रदान करता है जैसे सोशल मीडिया apps, इंटरनेट, आदि, वह simple features जैसे call recording और number block नहीं रखता।
इसलिए आज मैं आपको इस लेख के जरिए बताऊँगा कि कैसे आप jio phone में number block कर सकते हैं और jio phone में number blacklist में कैसे डालें।
तो चलिए, शुरू करते हैं और जानते हैं Jio phone me number block kaise kare और jio phone mein blacklist mein number kaise daale।
Table of Contents
Jio phone me number block kaise kare
कुछ भी बताने से पहले मैं आपको एक चीज clear कर देना चाहता हूँ कि JIO फोन में नंबर block नहीं हो सकता।
असल में jio chat app के ज़रिए आप किसी के messages को तो ब्लॉक कर सकते हैं पर आप किसी की call को ब्लॉक नहीं कर पाएंगे। क्योंकि jio ने अभी ऐसा फीचर ही नहीं निकाला है।
अगर आप पढ़ना चाहते हैं कि jio chat app में नंबर block कैसे करें तो आप नीचे दिए गए points को पढ़ सकते हैं।
- सबसे पहले आपको jio chat app open करना है। अगर वह आपके फोन में नहीं है तो आप उसे Jio app store से अपने फोन में install कर सकते हैं।

- Jio chat app खोलते ही आपको नीचे right corner पर option दिखेगा। आपको उस पर click करना है।

- इसके बाद आपको settings में जाना है और फिर security and privacy में।

- फिर आपकी screen पर blocked contacts की list दिखाई देगी।

- वह list पहले से खाली होगी, आप उसमें “add” button पर click करके कोई भी नंबर ब्लॉक कर सकते हैं।

- इसके बाद वह phone number आपकी blacklist में जुड़ जाएगा और block हो जाएगा।
इस तरीके से वह नंबर jio chat app के ज़रिए आपको दोबारा message नहीं कर पाएगा। पर वह call तो कर ही सकता है क्योंकि वह आपकी call list में से block नहीं होगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि jio ने अभी ऐसा कोई feature निकाला नहीं है जिससे आप उसको call में से भी block कर सकें। पर नए- नए updates के साथ आगे भविष्य में नंबर block करने का option भी आ सकता है।
Also Read: windows 11 download kaise kare?
पर अगर आप jio के नए phone की बात करें जो है, Jio phone Next, जो दुनिया का सबसे सस्ता smartphone होने वाला है। वह बहुत ही features के साथ आएगा और उसमें number block करने का भी option होगा।
इस phone के बारे में आप यहाँ पढ़ सकते हैं।
Jio phone mein blacklist mein number kaise daale
Jio phone में नंबर ब्लॉक नहीं हो सकता, इसलिए उसे blacklist में भी नहीं डाल सकते हैं। पर jio chat app का इस्तेमाल करके हम उसे मैसेज से ब्लॉक कर सकते हैं और उसकी blacklist में डाल सकते हैं।
Jio Chat App की blacklist में नंबर डालने के लिए आपको उस बंदे का contact अपने फोन में save करना पड़ेगा। तभी आप उसको block कर पाएंगे।
इसके अलावा अगर आपको कोई भी youtube video या किसी लेख के ज़रिए यह कहता है कि वह आपको नंबर ब्लॉक करने का तरीका बता सकता है तो वह बिल्कुल fraud है और आपका time waste हो जाएगा।
Jio phone me number unblock kaise kare
Jio फोन में नंबर ब्लॉक नहीं हो सकता इसलिए वह unblock ही रहता है।
Also Read: best telegram movie channels
Jio phone me whatsapp number block kaise kare
जियो फोन में whatsapp पर नंबर आराम से block किया जा सकता है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको whatsapp खोलना है और जिस नंबर को ब्लॉक करना है उसकी chat खोलनी है।
- उसके बाद आपको screen के नीचे right corner में “option” दिखेगा, आपको उस पर click करना है।
- फिर आपको view contact दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपको उस नंबर की सारी whatsapp detail दिख जाएँगी। उसमें सबसे नीचे जाकर आपको block की option दिखाई देगी जिस को दबाकर आप उस नंबर को block कर सकते हैं।
- ब्लॉक करने के बाद आपको उसी जगह पर unblock करने की भी option दिखाई देगी, जिसे दबाकर आप उसे दोबारा unblock कर सकते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि Jio phone me number block kaise kare।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Jio phone me number block kaise kare
- Jio phone mein blacklist mein number kaise daale
- Jio phone me number unblock kaise kare
- Jio phone me whatsapp number block kaise kare
- Jio keypad phone me number block kaise kare
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Jio phone me number block kaise kare और Jio phone mein blacklist mein number kaise daale पढ़ने के लिए शुक्रिया।
Also Read: YouTube premium free me kaise download kare?
FAQ (Frequently Asked Questions)
Jio phone me blacklist me number kaise dale?
जिओ फ़ोन में jio chat app के जरिए नंबर blacklist में डाला जा सकता है। इसके लिए आपको jio chat app खोलना है और फिर Option> Security and Privacy> Blocked Contacts में जाना है। फिर वह नंबर add कर देना है।
इससे वह नंबर jio chat app के जरिए मैसेज नहीं कर पाएगा पर call अभी भी कर सकता है क्योंकि वह call से block नहीं हुआ है।
Jio फ़ोन में नंबर call से block नहीं हो सकता।
जियो मोबाइल में ब्लैकलिस्ट में नंबर कैसे डालें?
जिओ फ़ोन में jio chat app के जरिए नंबर blacklist में डाला जा सकता है। इसके लिए आपको jio chat app खोलना है और फिर Option> Security and Privacy> Blocked Contacts में जाना है। फिर वह नंबर add कर देना है।
इससे वह नंबर jio chat app के जरिए मैसेज नहीं कर पाएगा पर call अभी भी कर सकता है क्योंकि वह call से block नहीं हुआ है।
Jio फ़ोन में नंबर call से block नहीं हो सकता।
Jio phone me whatsapp number block kaise kare
Jio phone में whatsapp खोलें, और chat पर जाकर “option” दबाएं। फिर number की whatsapp details show होंगी, उसमें नीचे जाकर आपको block दबाना है।
टेलीग्राम पर किसी को ब्लॉक कैसे करें?
Telegram में जो contact आपको block करना है, उसकी chat खोलें। ऊपर उसके नाम पर दबाएं।
फिर आपको उसकी details show होंगी, वहाँ आपको 3 dots दिखेंगे। उस पर click करके आपको block की option दिख जाएगी, उससे आप block कर सकते हैं।
ब्लैकलिस्ट कहां है?
ब्लैकलिस्ट Jio chat app ओर उपलभ्ध है। दुर्भाग्यवर्ष यह call settings में उपलब्ध नहीं है क्योंकि Jio में call block का feature नहीं है।
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023