2 min में Jio phone me game कैसे download करें

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा jio phone me game download kaise kare? 

Jio phone सस्ते दाम में बहुत से features प्रदान करता है। इसलिए बहुत से लोग jio फ़ोन खरीदना चाहते हैं और बहुत से लोगों ने खरीद भी लिया है। 

कुछ लोग इसके नए मॉडल jio next का इंतज़ार कर रहे हैं जो jio और google का पहला fully featured स्मार्टफोन होने वाला है। 

परिवार के सभी लोग जियो फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई इसे गाने डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल करता है, कोई मूवी देखने के लिए, कोई call करने के लिए या game खेलने के लिए।

बच्चे और जवान लोग games के बहुत शौकीन होते हैं, जिसके चलते jio ने esports कम्पटीशन भी शुरू कर दिया है। पर कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती और वह अक्सर पूछते हैं कि jio phone me game download kaise करे

इसलिए आज मैं आपको इन सभी चीजों के बारे में बताऊँगा। अगर आपको यह लेख पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें ताकि वह भी अपने jio फ़ोन में गेम खेल सकें।

तो चलिए जानते हैं jio phone me game download kaise karte hain।


Jio phone me game download kaise kare

Jio फ़ोन features

Jio phones को India में 2017 में लांच किया गया था। इन फ़ोन में कई फ़ीचर्स हैं जैसे-

  • Kai OS– Operating System
  • 2.4 inch स्क्रीन साइज 
  • QWERTY- keyboard
  • Spreadtrum SC9820A Dual-core प्रोसेसर. 512 MB RAM। 4 GB internal storage, expandable up to 128 GB जिनसे गेम खेलना और डाउनलोड करना बहुत आसान हो जाता है।
  • 2 MP Rear Camera
  • 0.3 MP Front Camera
  • 2000 mAh battery जो सस्ते फ़ोन में बहुत ही ज़्यादा अच्छा फीचर है।
  • Single SIM: Nano साथ में VoLTE support

इन फ़ीचर्स के साथ ऐसी बहुत सी गेम हैं जो low graphics के साथ जिओ फ़ोन में आराम से खेली जा सकती हैं। 

Also Read: paise kamane ke 44 tarike


Jio games को Jio games app से खेला जा सकता है। जैसे-

Jio phone games

Jio phone में कई तरह की जिओ गेम्स हैं जैसे Casual, Actions, Racing, Sports, Board, Adventure, Educational & Strategy, Arcade आदि। 

यह हर तरह की उम्र, इंसान के लिए बनाई गई हैं। Mobile की ज़्यादा बैटरी और गेम के low size graphics की वजह से गेम खेलने में कोई रुकावट नहीं आती। 

Jio की कुछ popular games हैं-

#1 Tuk Tuk Go!

jio phone me game download kaise kare

इस गेम में एक tuk tuk (ऑटो) होता है जिससे रास्ते को बिना किसी बाधा से लगे पार करना होता है। इसमें आपको bonus points मिलते हैं अगर आप coins को collect करते हैं।

आप ऑटो को टैक्सी, जेट, रॉकेट में भी बदल सकते हैं।

#2 Quick racing

इस गेम के graphics और experience बिल्कुल किसी high क्वालिटी गेम जैसे लगते हैं। इसमें आपको तेज़ drive करके race जितनी होती है

इसमें अलग- अलग maps और cars भी मिलती हैं।

#3 Quick Tennis

इस गेम में आप फ़ास्ट स्पीड tennis मैच खेल सकते हैं।  आपको अलग- अलग characters, Racquets, Balls, moves, locations मिलेंगे।

इसको खेलना बहुत मजेदार है, समय कब बीत गया पता ही नहीं चलता।

#4 Tiny army

यह एक world war गेम है जिसमें आप rifles, miniguns, RPG और flame throwers कि मदद से दुश्मन को, जहाज़ को, टैंक को और उनके बॉस को उड़ा सकते हैं।

#5 Crazy cricket

आप अलग जगहों पर गली क्रिकेट खेल सकते हैं। इसमें बिल्कुल real क्रिकेट जैसी भावना आती है। आप अलग- अलग characters के साथ batting, bowling, fielding का मज़ा ले सकते हैं। 

साथ में आपको bonus points भी मिलते हैं।

#6 Tank wars

Jio phone me game download

इस action गेम में आपको अपनी जगह को बचाकर दुश्मन जहाज़ और टैंक पर अटैक करना होता है। यह हमारे दिमाग की स्पीड को बढ़ाता है क्योंकि यह हमें तेज़ फैसला लेने में मदद करता है।

Also Read: jio phone me number block kare


Jio phone me game kaise download kare

Jio फ़ोन में गेम डाउनलोड करने के लिए नीचे steps को अपनाएं।

सबसे पहले इंटरनेट ON करलें क्योंकि jio games app खोलने के लिए इंटरनेट चाहिए होगा। उसके बाद-

Step-1 Menu बटन पर दबाएँ।

Step-2 बहुत सारे apps के बीच आपको jio games app दिखेगा, उसे खोलें।

Step-3 इसमें आपको अलग- अलग तरह की बहुत सारी games मिलेंगी।

Step-4 जो गेम अपको पसंद आती है, उसे आप उसी समय खेल सकते हैं।

Step-5 अपनी प्रोफाइल picture सेट करें, अपना गेमिंग नाम लिखें और आप गेम खेल सकते हैं। 

Step-6 दुनिया के बेस्ट players की list भी आप देख सकते हैं और ज़्यादा score बनाके, आपका नाम भी उस list में आ सकता है।

आपको किसी भी गेम को डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, आप सीधा सैंकड़ों गेम्स में से कोई भी गेम खेल सकते हैं।जिओ फ़ोन में आप गेम ही नहीं खेल सकते बल्कि jio store app के जरिए व्हाट्सएप, फेसबुक, गूगल असिस्टेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: packing ka kaam ghar baithe


Jio phone me online game kaise download kare

Jio game app से गेम डाउनलोड तो आपने भी कर ली होगी पर जियो फोन में ऑनलाइन गेम जैसे Freefire, pubg, dr driving, hill climb आदि नहीं डाउनलोड कर पाएंगे।

तो आज मैं आपको इसकी सच्चाई बताऊँगा कि आप जिओ फ़ोन में online game कैसे download kare। 

आपको जानके दुख होगा कि jio phone में कोई भी online game download नहीं कर सकते क्योंकि जिओ फ़ोन KaiOS operating system पर चलता है। इसके सिस्टम में ऐसा फीचर ही नहीं है कि वह ऑनलाइन गेम apk डाउनलोड कर सके।

कितना भी जोर लगालें पर ऑनलाइन गेम डाउनलोड नहीं कर सकते, ऐसा उनकी कंपनी खुद कहती है। इंटरनेट पर जो वीडियो, news, लेख आपको कहता है कि आप ऑनलाइन game डाउनलोड कर पाएंगे, वह सब झूट है। 

इसे मैंने खुद check किया है, ऐसा मुमकिन ही नहीं है।

यह देखिए इस वीडियो⏬ में यह लड़का बेशर्मी से झूठ बोल रहा है ताकि लोगों को वीडियो में बुलाकर अपने views बढ़ा सके। फ़ोन में इसने गेम की वीडियो चला रखी है और बटन दबाकर खेलने का नाटक कर रहा है।


Jio phone me android game kaise download kare

जिओ फ़ोन में playstore नहीं है बल्कि jio game store है। Jio game स्टोर के ज़रिए आप android गेम डाउनलोड नहीं कर सकते। 

Android गेम्स को चलने के लिए भारी फ़ोन और touchscreen की ज़रूरत पड़ती है जो जिओ फ़ोन के ज़रिए मुमकिन नहीं है। पर जिओ games app के ज़रिए आप सैंकड़ों games को बिना डाउनलोड के खेल सकते हैं।

कुछ ऐसे android apps हैं जिन्हें आप जिओ फ़ोन में jio store के ज़रिए डाउनलोड कर सकते हैं जैसे whatsapp, facebook, गूगल, google assistant, youtube आदि। इन apps को जिओ कंपनी प्रदान करती है पर अभी के लिए गेम की अनुमति नहीं देती।

कहा जा रहा है कि jio के अगले फ़ोन “jio next” में games को डाउनलोड कर सकेंगे। यह उनका पहला स्मार्टफोन होगा वह भी बहुत ही कम दाम में। इसमें बहुत सारे फ़ीचर्स होंगे। इसको मुमकिन करने के लिए jio कंपनी के मालिक मुकेश अम्बानी ने गूगल कंपनी के ceo सुंदर पिचाई से साझेदारी की है।

Also Read: blog kaise shuru kare


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि jio phone me game download kaise kare

आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. jio phone game download
  2. Jio phone me game download kaise karte hain
  3. how to play online games in jio phone?
  4. Jio games, जिओ गेम्स

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

jio phone me game download kaise kare, jio phone me game download kaise karte hain पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

PUBG Game Kaise Download karen

Pubg गेम कैसे डाउनलोड करें और pubg से पैसे कैसे कमाएँ यहाँ पढ़ें।

Jio Phone me gana kaise Download kare

Jio phone में गाना डाउनलोड करने के लिए आप google का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिओ फ़ोन में song और video कैसे डाउनलोड करें, यहां देखें

Jio games

Jio गेम्स की website का लिंक।

जियो फोन में पब्जी गेम कैसे डाउनलोड करें

जिओ फोन में पुब्जी डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि पुब्जी सिर्फ android और apple फ़ोन पर चल सकती है। jio का सिस्टम अलग है। आप किसी तरह डाउनलोड कर भी लेंगे तो फ़ोन खराब हो जाएगा।

Jio phone mein game download karvani/ जियो फोन में गेम कैसे खेले

जिओ phone में game सिर्फ jio games app से ही खेली जा सकती हैं। आपको गेम डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, आप सीधा उन्हें खेल सकते हैं।

जियो फोन पर गेम डाउनलोड कैसे करें/ how to play online games in jio phone?

जिओ फ़ोन पर कोई भी गेम डाउनलोड नहीं हो सकती। जिओ games app के अंदर आप सैंकड़ों गेम्स खेल सकते हैं पर android और online गेम्स नहीं खेल सकते।

जियो फोन में एंपियर कैसे डाउनलोड करें

jio फ़ोन में एम्पियर गेम डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि वह jio store में उपलब्ध नहीं है। एम्पियर गेम एक android game है, जो jio फ़ोन में डाउनलोड नहीं कि जा सकती।

जियो फोन में फ्री फायर डाउनलोड

Jio फ़ोन में फ्री फायर डाउनलोड नहीं हो सकती। जो भी आपसे कहता है कि एक android गेम jio phone में डाउनलोड हो सकती है, वह झूठ है। लोग सिर्फ गेम की video चलाकर और button दबाकर youtube videos में झूट बोल रहे हैं।

अगर इसे किसी तरह डाउनलोड कर भी लें तो game चल नहीं पाएगी और फ़ोन खराब हो जाएगा।

जियो फोन में Temple Run 2 गेम कैसे चलाएं

Jio फ़ोन में temple run या temple run 2 डाउनलोड नहीं हो सकती। यह एक android game है और jio store में उपलब्ध नहीं है। अगर इसे किसी तरह डाउनलोड कर भी लें तो game चल नहीं पाएगी और फ़ोन खराब हो जाएगा। सिर्फ जिओ गेम्स ही खेल सकते है जो जिओ स्टोर में हैं।

Aryan
Follow me

Leave a Comment