Jio phone 3 kaise book kare

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा Jio phone 3 kaise book kare

हाल ही में jio phone 3 की चर्चा बहुत बढ़ गई है क्योंकि एक popular website के मुताबिक यह फोन जल्द ही लांच होने वाला है। 

और Jio ने अपना first smartphone Jio Phone Next को launch करने की तैयारी भी कर ली है। इसी के चलते बहुत सारे लोग यह सवाल पूछ रहें है कि jio phone की series में अगला फोन jio phone 3 कब आएगा, उसका rate क्या होगा?

आज मैं आपको इन सब चीज़ों के बारे में बताऊंगा और आपको पता लगेगा इस फ़ोन की सच्चाई के बारे में। इसकी release date और दाम देखने के लिए यहाँ click करें।

तो चलिए आज जानते हैं कि Jio phone 3 kaise book kare।

Also Read: Jio phone se paise kaise kamaye?


Jio phone 3 kaise book kare

Jio phone 3 kaise book kare

Jio phone 3 के लॉन्च होने पर इसको कई तरह को से बुक किया जा सकता है। आप इसे घर पर बैठे भी बुक कर सकते हैं और किसी दुकान पर जाकर भी बुक कर सकते हैं। 

पर इसकी बुकिंग बहुत ही जल्दी खत्म हो जाती है क्योंकि इसे लाखों लोग book करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इतने कम दाम में बहुत से features और अच्छे इंटरनेट connection के साथ एक phone मिलना बहुत ही मुश्किल है जो Jio प्रदान करता है।

Also Read: YouTube se video download kaise kare?


Jio phone 3 online booking

जब जिओ फोन 3 लॉन्च हो जाएगा तब आप my jio app या jio की official website jio.com पर जाकर इस फोन को बुक कर सकते हैं। 

जब आप app या वेबसाइट को खोलेंगे तो आपको वहां पर पहले से jio के दो फोन मिलेंगे जो है Jio Phone 1 और Jio Phone 2 और उन्हीं की बगल में आपको jio फोन 3 भी मिलेगा जहां से आप उसके सारे features को पढ़ पाएंगे और उसे बुक भी कर पाएंगे।

Jio phone 3

आप इसकी बुकिंग शुरू होने से पहले भी pre- बुकिंग कर सकते हैं जिसमें आपको फोन ज्यादा जल्दी मिलने की सम्भावना हो सकती है।


Jio phone 3 booking offline

जिओ फोन 3 कि ऑफलाइन बुकिंग करने के लिए आपको इसके store या किसी मोबाइल की दुकान पर जाना होगा। आप ऐसा तभी कर पाएंगे जब जिओ फोन लॉन्च हो चुका होगा। 

ज्यादातर phone online जल्दी मिलते हैं और दुकानों पर 1-2 महीने बाद supply होते हैं। इसलिए मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप online ही बुक करें पर अगर आप की सुविधा दुकान से खरीदने में है तो offline बुकिंग ही करें।

Also Read: ek din me 5000 kamaye


Jio phone 3 booking on Amazon, Flipkart

Flipkart, Amazon ऐसी popular sites से जहां पर आप फोन या किसी भी electronic device को खरीद सकते हैं। आप यहां पर फोन खरीद ही नहीं बल्कि उन्हें बुक भी कर सकते हैं। 

जो भी फोन लांच होता है, वह फिर इन sites पर show होने लगता है। आप भी उसी समय इन पर जाकर फोन की बुकिंग कर सकते हैं।


Jio phone 3 features

इस फोन की खूबियों की वजह से ही तो यह इतना popular बन गया है। बहुत ही कम दाम में इस फोन में जबरदस्त फीचर देखने को मिलता है।

यह सारे features GadgetsNow द्वारा प्रदान किये गए हैं। यह features हैं-

Key Specs

Display5 inch स्क्रीन
Front Camera2 MP
Battery2800 mAh
Processorमीडिया टेक
RAM2 GB
Rear Camera5 MP

Special Features

Other SensorsAccelerometer- यह जाँचता है आपका फ़ोन सीधा है या टेढ़ा

General

Operating SystemAndroid 8.1 (Oreo)
Sim Slotsदो SIM
ModelJio फ़ोन 3
Launch Date July 27, 2021 (अफवा),
Brandरिलायंस जियो
Network4G, 3G, 2G

Multimedia

Loudspeakerहै
Audio   3.5 mm jack

Performance

Chipsetमीडिया टेक
Processor1.4 GHz quadcore
Ram2 GB

Display

Pixel Density 294 pixel per inch
स्क्रीन Size  5 inch (12.7 cm)
स्क्रीन ResolutionHD (720 x 1280 pixels)
Touch Screen   Multi-touch

Storage

Internal Memory64 GB
Expandable MemoryUp to 128 GB

Camera

Camera FeaturesDigital Zoom
Image Resolution2592 x 1944 Pixels
Main Camera5 MP
Resolution2 MP Primary Camera
FlashLED Flash

Battery

Usb Type cNo
TypeLi-ion
Capacity2800 mAh

Network Connectivity

WifiYes Wi-Fi 802.11, b/g/n
Wifi FeaturesMobile Hotspot
Bluetoothहै
Volteहै
Usb Connectivity  Mass storage device, USB charging, micro USB 2.0
Network Support4G, 3G, 2G
GpsA-GPS
Sim 14G Bands: TD-LTE 2300(band 40) FD-LTE 1800(band 3)
3G Bands: UMTS 2100 / 900 MHz 2G Bands: GSM 1800 / 900 MHz GPRS: है EDGE: available
Sim 2 2G Bands: GSM 1800 / 900 MHz

Jio phone 3 price

बहुत सी sites इस फोन के अलग-अलग pirce का दावा करती हैं। कोई कहता है यह Rs.1800 का है, कोई Rs. 2000 तो कोई Rs. 4500। पर असल में अभी तक इसे लांच ही नहीं किया गया है और इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। 

इसलिए इसका अनुमान लगाना बहुत ही मुश्किल है कि इतने सारे फीचर्स के साथ यह कितने दाम में मिल सकता है।

इसलिए मैं भी कोई दावा नहीं करता हूं कि यह कितने दाम में आएगा।

Also Read: whatsApp dp kisne dekhi hai kaise pata kre?


Jio phone 3 date

इस फोन की खबर की सबसे बड़ी उलझन यही है कि JIO ने अभी तक इसके बारे में कुछ नहीं कहा है, इसके लांच की कोई date नहीं दी है और इसका कोई भी दाम set नहीं किया है। 

तब भी लोग इसकी झूठी unboxing videos बनाकर दिखा रहे हैं और इसके बारे में अफवाह फैला रहे हैं। असल में तो अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

इसलिए थोड़े समय के लिए जब तक इसकी कोई official news नहीं आ जाती या जब तक यह लांच नहीं हो जाता तब तक इसे भूल जाना चाहिए और अन्य phone को try करना चाहिए। 

अगर कभी यह फोन लांच हो गया तो सबसे पहले मैं उसका लिंक यहाँ जोड़ दूंगा और आप उस लिंक के जरिए मोबाइल फोन की बुकिंग भी कर पाएंगे और उसे खरीद भी पाएंगे।

यह देखिए कैसे इस बेशरम ने झूठी video बनाकर अपने video का comment off कर दिया है ताकि किसी को पता न लगे कि यह झूठ बोल रहा है।

https://youtu.be/HckXrK4gP7Q

निश्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि Jio phone 3 kaise book kare।

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. Jio phone 3 specifications
  2. Jio phone 3 features
  3. Jio phone 3 booking
  4. Jio phone 3 release
  5. Jio phone 3 book kare

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Jio phone 3 kaise book kare पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

जिओ फोन 3 कब तक आ जाएगा? Price जिओ फोन 3 कब लॉन्च होगा? जियो फोन 3 लॉन्च डेट

Jio फ़ोन 3 की अभी तक कोई लांच date नहीं आयी है। यह फ़ोन 2019 से अफवा में है पर अभी तक इसकी पक्की खबर नहीं आयी है।
भविष्य में jio कंपनी शायद इस फ़ोन को लांच कर दे।

जिओ फोन कब मिलेगा 2021?

2021 भी निकल ही गया है और jio कंपनी की तरफ से अभी तक कोई पक्की खबर नहीं आयी है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि 2021 में यह फ़ोन आएगा।
इसके इलावा jio अब smartphone पर भी ध्यान दे रहा है।

Jio Phone 3 booking online Flipkart

जो भी फोन लांच होता है, वह फिर flipkart पर show होने लगता है। आप भी उसी समय इन पर जाकर फोन की बुकिंग कर सकते हैं।

जिओ फोन ऑनलाइन कैसे मंगाए? जिओ फोन 3 कैसे खरीदें

Jio फ़ोन जब लांच हो जाये तो उसे online खरीदने के लिए या बुक करने के लिए आप jio की website पर जा सकते हैं। या flipkart/ amazon पर कर सकते हैं या दुकान पर जाकर भी बुक करवा सकते हैं।

जिओ फोन ऑर्डर करने का नंबर

जब आपने अपना फ़ोन order कर दिया हो तो आप इस नंबर पर call करके अपने order के बारे में पूछ सकते हैं। 18008908900

Aryan
Follow me

Leave a Comment