LYF Jio F220B Hard reset कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा Jio F220B Hard reset kaise kare?

कई बार लोग अपने फ़ोन का पासवर्ड या पैटर्न भूल जाते हैं। या कभी उनके फोन में कोई virus घुस जाता है जिसकी वजह से वह कोई भी app नहीं खोल सकते। ऐसे समय में बस एक ही option है, वह है अपने फोन को पूरी तरह से reset कर देना। इससे आपका सारा डाटा तो निकल जाएगा पर आपको अपना फोन सही सलामत मिल जाएगा।

Jio फोन के कीपैड पर कुछ बटन दबाकर कुछ ही मिनटों में jio फोन को रीसेट करना बहुत आसान है, आप फोन में पासवर्ड आसानी से हटा सकते हैं। या फ़ोन को बिना बंद किये भी settings के ज़रिए reset कर सकते हैं। 

तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे।

तो चलिए जानते हैं Jio F220B Hard reset kaise kare। अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। 


LYF Jio F220B Hard reset

Jio f220b hard reset kaise kare

सबसे पहले अपने jio फोन की बैटरी निकाल लें और फिर उसे वापस फोन में लगा दें।

  1. अब एक साथ * (star) बटन और पावर बटन को दबाएँ।
  1. पावर बटन को छोड़ दें लेकिन * बटन को दबाए रखें। 
  1. अब आपके मोबाइल डिस्प्ले पर कुछ option आएंगे।
  1. उनमें से Wipe Data/Factory reset का चयन करें और पावर key दबाएं।
  1. अब आपको 2 विकल्प No और Yes दिखाई देंगे।
  1. Yes” चुनें और पॉवर key दबाएँ।
  1. अब फ़ोन के डिस्प्ले पर reset का process चलेगा, फिर आपको कुछ options दिखेंगे।
  1. अब reboot system चुनें और पावर key दबाएं।
  1. अब आपका फोन restart होगा और फोन का password पूरी तरह से रीसेट हो जाएगा।

Also Read: Jio caller tune कैसे set करें?

Also Read: जिओ फ़ोन में video call कैसे करें?


Jio F220B Hard reset क्या है?

जब हम अपने किसी फोन में पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगाना भूल जाते हैं तो हमें पासवर्ड को निकालने के लिए फ़ोन हार्ड रीसेट करना पड़ता है।  इसी तरह, जब हम अपने jio f220 फोन को हार्ड रीसेट करते हैं, तो हम इसे jio F220B हार्ड रीसेट कहते हैं।

इससे आपका पूरा फ़ोन साफ हो जाता है और एकदम नए जैसा बन जाता है, मतलब आपकी सारी files, photos, contacts खत्म हो जाएंगे।

हमें अपने फोन को तीन कारणों से रीसेट करने की ज़रूरत पड़ती है।  पहला कारण यह है कि हम अपने फोन में पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगाना भूल जाते हैं, जिसके कारण हमें अपना फोन रीसेट करना पड़ता है। और यह फोन को रिसेट करने का सबसे बड़ा कारण है। Jio F220B हार्ड रीसेट करने का यह सबसे बड़ा कारण है।

और फोन को रीसेट करने का दूसरा कारण यह है कि अगर हमारे फोन में किसी भी प्रकार का virus है और हमारा कोई भी app नहीं खुल रहा है, तो हमें अपने फोन को हार्ड रीसेट करने की जरूरत है।  यह भी Jio F220B हार्ड रीसेट करने का एक बहुत ही अहम कारण है।  

तीसरा कारण है कि जब हमें अपना फ़ोन किसी को बेचना पड़ता है और उसे second hand देना होता है। तो हम नहीं चाहेंगे कि हमारी कोई भी जानकारी दूसरे आदमी के पास जाए। इसलिए फ़ोन को नया जैसा बनाने के लिए hard reset करते हैं।

Also Read: जिओ फ़ोन में screenshot कैसे लें?


Jio F220B Hard reset करने के कितने तरीके हैं?

Lyf Jio F220B hard reset करने के mainly 3 तरीके हैं।

पहला तरीका

पहला तरीका मैंने आपको ऊपर बता ही दिया है। आपको फ़ोन की battery निकालकर कुछ buttons की मदद से फ़ोन hard reset करना है।

दूसरा तरीका

Jio F220B हार्ड रीसेट का दूसरा तरीका यह है कि हम अपने फोन के settings में जाकर रीसेट करने का option ढूँढते हैं। Settings के menu में आपको recovery मोड दिखेगा।  इस रिकवरी मोड से हम फोन को रीसेट कर सकते हैं।  Jio F220B का हार्ड रीसेट करने के लिए यह तरीका सबसे अधिक अपनाया जाता है।

पर अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो इस तरीके को इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि यह तो फ़ोन को खोलकर लगता है।

तीसरा तरीका

Jio F220B हार्ड रीसेट का तीसरा तरीका हमारे फोन को फ्लैश करना है, इसके लिए हमें QFIL टूल नामक एक फ्लैशिंग टूल की आवश्यकता होती है।  इस टूल की मदद से हम F220b फोन के नए software को update करते हैं।  220b हार्ड रीसेट के लिए इस तरीके का उपयोग शायद ही कभी किया जाता है।

Also Read: अपने internet स्पीड को तेज कैसे करें?


Jio f220b जानकारी

Reliance Jio स्मार्टफोन ने जुलाई 2017 में भारतीय गैजेट बाजार में कदम रखा। स्मार्टफोन में 240 x 320 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाली 2.4 इंच की स्क्रीन है।  मुकेश अंबानी द्वारा ‘इंडिया का इंटेलिजेंट स्मार्टफोन’ कहा जाता है, यह फोन VoLTE को सपोर्ट करता है और जुलाई 2017 में 40वीं वार्षिक आम बैठक में लॉन्च किया गया था।

रिलायंस जियो स्मार्टफोन Kai OS पर चलता है। यह dual core processor द्वारा संचालित है, जो 1 gigahertz की गति और Cortex A7 GPU पर चलता है।  रिलायंस के घर का यह स्मार्टफोन नैनो सिम प्रकार का समर्थन करता है और 2000 mAh की बैटरी क्षमता पैक करता है।  तस्वीरों के लिए, स्मार्टफोन में डिजिटल जूम फीचर के साथ 2MP का रियर कैमरा है और यह 1600 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ इमेज देता है।  फ्रंट में यूजर्स को 0.3 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है।

 रिलायंस जियो मोबाइल 4GB रैम और 512MB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट में आता है।  इंटरनल स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और 2 जी, 3 जी और 4 जी नेटवर्क प्रकार शामिल हैं।


Jio f220b price

अभी आपको यह फ़ोन अलग- अलग websites पर अलग- अलग discount के साथ Rs.1399- 2999 तक मिल जाएगा।


Jio f220b features

Display2.4 इंच
Front कैमरा0.3 MP
बैटरी2000 mAh बैटरी है।
प्रोसेसरSpreadtrum SC9820A
Ram512 MB ram
Rear कैमरा2 MP

Special Features

ब्राउज़रहाँ, HTML
Gamesहै
फ़ोन बुकYes, Unlimited है
Other FacilitiesCalculator, Converter, Countdown timer, Stopwatch, Timer, World clock, Calendar, Alarm
Emailजी हाँ, Microsoft Exchange
Fingerprint सेंसरनहीं
ApplicationsMy जिओ, JioTV, jio सिनेमा, JioChat, JioMusic, JioXpressNews, व्हाट्सएप्प

General

Quick Chargingनहीं
Operating सिस्टमKAI OS v
सिम SlotsSingle सिम, GSM
मॉडलJio फ़ोन
Launch Dateअक्टूबर 1, 2017 (Official)
ब्रांडReliance
सिम SizeSIM1: नैनो
Network4G: Available (supports Indian bands), 3G: Available, 2G: Available
Fingerprint सेंसरनहीं

Multimedia

Special FeaturesTorch Light, Multi Languages
Musicजी हाँ, Music Formats: AAC, AAC+, AMR, eAAC+, MIDI, MP3, OGG
Loudspeakerहै
वीडियो प्लेयरहै, Video Formats: H.263, H.264, MPEG4
रिंग टोनMusic ringtones, Vibration
Fm रेडियोजी, Wireless FM
ऑडियो Jack3.5 mm

Performance

ChipsetSpreadtrum SC9820A
GraphicsMali-400
प्रोसेसरDual core, 1 GHz, Cortex A7
Ram512 MB
Design
रंगकाला

Display

Display TypeTFT
Pixel Density167 ppi
स्क्रीन Size2.4 इंच (6.1 cm)
स्क्रीन Resolution240 x 320 pixels
टच स्क्रीननहीं

Storage

Internal मेमरी4 GB
Expandable मेमरीजी, 128 GB तक

Camera

कैमरा SetupSingle
Image Resolution1600 x 1200 Pixels
कैमरा FeaturesDigital Zoom है।
Autofocusनहीं
Resolution0.3 MP Front Camera है।
Optical Image Stabilisationनहीं
Flashनहीं

Battery

Replacableजी हाँ
Standby Time360 घण्टे(2G) तक
Talktime12 घण्टे(2G) तक
Usb Type-cनहीं
TypeLi-ion
Capacity2000 mAh

Network Connectivity

Wifiजी, Wi-Fi 802.11, b/g/n
ब्लूटूथजी, v4.1
वाल्टजी हाँ
Usb कनेक्टिविटीmicroUSB 2.0
Nfcजी हाँ
नैवर्क Support4G (supports Indian bands), 3G, 2G
Gpsजी
सिम 1   4G Bands:TD-LTE 2300(band 40) FD-LTE 1800(band 3) / 850(band 5)GPRS:Available EDGE:Available
सिम SizeSIM1: नैनो

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा Jio F220B Hard reset kaise kare ।

आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. Jio F220B Hard reset kaise kare
  2. Jio f220b hard reset key
  3. Jio phone featuresi

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Jio F220B Hard reset kaise kare  पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

मैं Jio F220B reset कैसे करूं?

1. फ़ोन बंद करदें।
2. फिर * (star) button और Power Button को एक साथ press करें।
3. Power बटन को छोड़ दें और star key को दबाए रखें।
4. अब कुछ options दिखेंगे, उनमें से wipe data को चुनें और पावर बटन दबाएँ।
5. फिर yes पर दबाएँ, और फिर reset पर दबाएँ।

Jio F220b price

Jio f220b का price अलग- अलग websites पर Rs. 1399 से 2999 के बीच है।

Jio f220b display

Jio f220b का screen size 2.4 इंच का है और screen resolution 240 x 320 pixels का है।

Jio f220b specification

इसका Display 2.4 inches का है, front Camera 0.3 MP का है। Battery 2000 mAh की है जो standby पर 360 घण्टे चल सकती है और processor- Spreadtrum SC9820A। Ram भी ठीक है जो है 512 MB और Rear Camera 2 MP का है।
पर इसके reviews के मुताबिक यह बेकार फ़ोन है। काफी लोग इसे bad rating दे रहे हैं।

Jio Phone F220B battery

इसकी 2000 mAh battery standby पर 360 घण्टों तक चल सकती हैं। यह removable है, इसे निकाला जा सकता है।

Aryan
Follow me

3 thoughts on “LYF Jio F220B Hard reset कैसे करें?”

  1. Nice Post
    Miranda House University of Delhi – मिरण्डा हाउस एक गर्ल्स कॉलेज है ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के लोथ कैम्पस मे स्थित है मिरण्डा हाउस की स्थापना सन् 1948 मे की गई थी। मिरण्डा हाउस को एन एस के द्वारा A+ ग्रेड दिया गया है। दिल्ली का मिरांडा हाउस Miranda House University of Delhi

    Reply
  2. काफी बढ़िया पोस्ट था सर आप के पोस्ट से हमे काफी मदत मिली और हमारा जिओ फोन रिसेट हो गया थैंक यू | सर इसी तरह पोस्ट करते जाये !!!

    Reply

Leave a Comment