Jio caller tune kaise set kare

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि Jio caller tune kaise set kare।

अक्सर जब हम दूसरों को call करते हैं और उनकी caller tune सुनते हैं तो हमें भी अपनी caller tune लगाने का मन करता है। पर बहुत से लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता कि jio me caller tune kaise set kare। 

इसके कुछ तरीके हैं जिनको sms, call और internet की मदद से किया जा सकता है। तो आपको जिस तरीके से भी आसान लगे आप उस तरीके से इस्तेमाल करके कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

Also Read: Jio phone me number block kaise kare

अगर आपको यह लेख पसंद आए तो इसे जरूर शेयर करें और अपने दोस्तों को भी बताया कि इस feature का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

तो चलिए, शुरू करते हैं और जानते हैं Jio caller tune kaise set kare।


Jio caller tune kaise set kare

Jio caller tune set करने के 5 तरीके हैं। इनमें से आप किसी भी तरीके को चुन सकते हैं। किसी तरीके में इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी तो किसी तरीके में sms और call की। 

आप जिस भी तरीके से सहमत हैं, उस तरीके को इस्तेमाल करके caller tune set कर सकते हैं।

  1. MyJio app
  2. IVR (Interactive Voice Response) 
  3. Copy JioTune from another Jio customer
  4. By SMS
  5. JioSaavn music app

MyJio app

My jio App से caller tune set करने का यह फायदा है कि यह ज्यादातर jio customers के फोन में downloaded होता ही है। इससे आप recharge कर सकते हैं और यह भी देख सकते हैं कि आपने पूरे दिन में कितना data उड़ाया है। 

और इसमें सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप इससे jio caller tune set कर सकते हैं वह भी किसी को बिना मैसेज किए। इस तरीके से जल्दी jio caller tune set हो सकती है।

यह तरीका है-

  1. Jio app open करें।
  2. Menu पर click करें।
  3. उसके बाद “Jio tunes” select करें।
  4. आपको My subscription, Songs दिखेगा। उसमें से songs पर click करें, इसके बाद आपके सामने songs की list आ जायेगी।
  5. अपने मनपसंद song को search करें, और उसके सामने लिखे “Set as JioTune” पर दबाएँ।

IVR (Interactive Voice Response) 

IVR एक call होती है जिस पर आप keypad से नम्बर दबा कर select कर सकते हैं।

यह helpline में काम आती है। फिर आगे automatic जवाब आता है कि, ” इस चीज़ के लिए 1 दबाएँ, फलानी चीज़ के लिए 2 दबाएँ ” आदि।

  1. ऐसे ही आपको 56789 पर उस नंबर से call करना है जिस पर आपको caller tune set करनी है।
  2. फिर आपको top songs की list में से एक गाना चुनना है और चुनते ही वह caller tune activate हो जाएगी।

Copy JioTune from another Jio customer

हम ज्यादातर caller tune तभी set करते हैं जब हमें किसी दोस्त या रिश्तेदार की caller tune अच्छी लगती है। इसलिए  जिस आदमी की caller tune आपको अच्छी लगती है, उसे call करें।

  1. उसके phone उठाने से पहले *(star) पर click करें।
  2. फिर आपको confirmation मैसेज आएगा जिसर आपको “Y” लिखकर reply देना है।
  3. इसके बाद आपका jio caller tune copy हो जाएगा और activate हो जाएगा।

Also Read: Jio phone se paise kaise kamaye


By SMS

Jio caller tune kaise set kare

Sms से caller tune set करने के दो तरीके हैं-

  • आपकी choice के song के पहले 3 शब्द लिखकर send करें 56789 (toll free) पर।
  1. फिर आपके पास एक message आएगा जिसमें उन शब्दों से मिलते हुए सारे गानों की list होगी।
  2. गाना चुनकर आप caller tune set कर पाएंगे।
  • आप 56789 पर “JT” मैसेज send कर सकते हैं।
  1. उसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आप से गाने की category पूछी जाएगी। 1.Bollywood 2.Regional 3.International 4.Deactivate JioTunes
  2. आपको जिस category का गाना चाहिए उस category के आगे लिखे नंबर को send कर दें। जैसे international चाहिए तो 3 लिख कर send कर दें।
  1. अगर आप movie search करना चाहते हैं तो MOVIE <movie का नाम> लिखकर reply दें।
  2. अगर आप movie search करना चाहते हैं तो ALBUM <album का नाम> लिखकर reply दें।
  3. अगर आप movie search करना चाहते हैं तो SINGER <singer का नाम> लिखकर reply दें।
  1. इसके बाद उस singer के top 10 latest jio caller tune की list आएगी। आप इनमें से गाना चुनकर उसके आगे लिखे option नंबर का reply दे सकते हैं।
  2. अगर आपका मनपसंद गाना उस list में नहीं है, तो आप MORE लिखकर reply दे सकते हैं।
  3. गाना चुनने के बाद आपको confirmation आयेगा कि आप सारे callers पर उस गाने को लगाना चाहते हैं। “1” reply करें।
  4. Confirmation के लिए “Y” दबाने को कहा जायेगा। इसके दबाते ही आपका jio caller tune set होजायेगा।

JioSaavn music app

Jio caller tune set

Jiomusic app जिसका नाम अभी JioSaavn हो गया है, उसे download करें। 

  1. JioSaavn app open करें।
  2. नीचे आपको search की option दिखेगी, उसमें अपने मनपसंद गाने को search करें।
  3. गाने को play करें, जब गाना चल रहा होगा तो आपको 3 dots दिखेंगे, उस पर click करें वहाँ Set JioTune option होगा।
  4. उसे click करें और आपका Jio caller tune activate हो जाएगा।

Also Read: YouTube video kaise download kare?


Jio caller tune deactivate kaise kare

Jio caller tune deactivate करने के 3 तरीके हैं-

  1. SMS
  2. Through MyJio app
  3. IVR

SMS

Sms से deactivate करने के 3 तरीके हैं-

  • आप 56789 पर “JT” मैसेज send कर सकते हैं।
  1. उसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आप से गाने की category पूछी जाएगी। 1.Bollywood 2.Regional 3.International 4.Deactivate JioTunes
  2. “4” reply करके आप jio caller tune deactivate कर सकेते हैं।
  • 56789” पर STOP लिखकर मैसेज करें।
  1. फिर दिए process को follow करें।
  2. अंत में आपके पास confirmation sms आएगा।
  • 155223” पर STOP लिखकर मैसेज करें।
  1. “Deactivate the service subscription” या “Tone subscription” को चुनें।
  2. JioTunes deactivate हो जाएगा और आपको मैसेज आ जायेगा।

MyJio app

  1. MyJio app open करें।
  2. Menu में जाकर “JioTunes” चुनें।
  3. My subscription page पर जाएँ और “Deactivate JioTune” चुनें।
  4. Confirmation page पर “Yes” पर click करें।

IVR

अपने फ़ोन से 155223 पर call करें।

  1. Call पर आपको caller tune deactivate करने का process बताएंगे।
  2. उसे follow करें, फिर आपको confirmation मैसेज आएगा।

Also Read: ऐसा password banaye जो कभी hack न हो पायेगा।


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि Jio caller tune kaise set kare।

अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. Jio caller tune kaise set kare
  2. Free me jio caller tune set kare
  3. Set jio caller tune 2021
  4. Jio caller tune deactivate
  5. jio caller tune set toll-free number
  6. जिओ मोबाइल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें
  7. Jio caller tune number

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Jio caller tune kaise set kare और jio caller tune deactivate पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

Jio caller tune song list

वैसे तो आप किसी भी song को caller tune बना सकते हैं, फिर भी आप top songs की list यहाँ देख सकते हैं।

How to set caller tune in JioSaavn?

JioSaavn open करें, गाना search करें और play करें। आपको screen पर set jiotune लिखा दिखेगा, उसपर click करें और आपकी caller tune set हो जाएगी।

How to set caller tune in Jio from my music

Jio music के नाम अब JioSaavn बदल चुका है।

JioSaavn open करें, गाना search करें और play करें। आपको screen पर set jiotune लिखा दिखेगा, उसपर click करें और आपकी caller tune set हो जाएगी।

How to set caller tune in Jio phone

Caller tune set करने के 5 तरीके हैं-
1. MyJio app
2. IVR (Interactive Voice Response) 
3. Copy JioTune from another Jio customer
4. By SMS
5. JioSaavn music app

How to set jio caller tune from YouTube

Youtube पर जाएं और अपने मनपसंद गाने को चुने। उसका नाम याद रखें और jioSaavn app में आकर उसे search करें, फिर उसे चलाएं।
उस गाने के ऊपर आपको set jioTune लिखा दिखेगा जिस को दबाकर आप caller tune set कर सकते हैं।

Aryan
Follow me

Leave a Comment