Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi

Jio call details history in hindi: नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यदि आप किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स (jio call details in hindi) निकालना चाहते हैं तो कितनी आसानी से निकाल सकते हैं बस इसके लिए आपके पास Jio Sim का होना जरूरी है।

यदि कोई भी व्यक्ति जो जियो सिम का उपयोग करता है वह किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल बहुत आसानी से निकाल सकता है इसके लिए दोनों व्यक्ति के पास जिओ की सिम होना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले जिओ कॉल डीटेल्स माय जिओ कॉल हिस्ट्री कैसे देखें और दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले यदि इन सभी के बारे में आप जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

वर्तमान समय में जिओ यूजर की संख्या पहले के मुकाबले 3 गुना बढ़ गई है जिओ यूजर्स के बढ़ने का कारण यह है कि सबसे सस्ती कॉल इंटरनेट और कुछ अच्छे फीचर्स इसमें उपलब्ध होते हैंजिसका एक फीचर होता है जिओ कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले इसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।

आप भी जिओ की सिम का ही यूज करते हैं आपकी फैमिली मेंबर में कोई भी जिओ का यूज़ करता है तो आप बहुत ही आसानी से उनका कॉल डिटेल निकाल सकते हैं या मैसेज हिस्ट्री भी निकाल सकते हैं। यह जिओ कंपनी की तरफ से बिल्कुल फ्री सर्विस दी जाती है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई पेमेंट नहीं करना होता है तो चलिए अब हम बताते हैं कि कैसे आप जिओ कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

भारत के प्रसिद्ध कवि ने कहा है कि दुनिया में यदि टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बढ़ेगी तो उन्हें कभी-कभी है सोच कर डर लगता है कि भविष्य की आने वाली टेक्नोलॉजी मनुष्य को मानसिक रूप से अपंग बना देगी।

तो चलिए जानते हैं jio call details और jio number call details।

जिओ कॉल डिटेल कैसे निकले (Jio call details kaise nikale)

यदि आपका फोन किसी कारणवश खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है या आपके फोन में से कोई नंबर डिलीट हो जाता है तो आप अपनी जियो सिम की 3 महीने पहले तक की कॉल डिटेल बहुत ही आसानी से इस ट्रिक के माध्यम से निकाल सकते हैं।

Note – आपकी जानकारी के लिए है बता दें कि जिओ कंपनी सिर्फ आपको आउटगोइंग कॉल की डिटेल ही निकालने की परमिशन देती है जिओ कंपनी ने खुद ही इनकमिंग कॉल हिस्ट्री बंद कर दिया है इसलिए आप यहां से इनकमिंग का कॉल हिस्ट्री नहीं निकाल सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि कैसे जिओ सिम की आउटगोइंग कॉल डिटेल्स और मैसेज हिस्ट्री आप सिर्फ 2 मिनट में कैसे निकाल सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा

Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे रिलायंस जिओ कंपनी का माय जिओ एप डाउनलोड करना होगा परंतु कई मोबाइल में यह पहले से ही डाउनलोड होता है। यदि आपके मोबाइल में डाउनलोड नहीं है तो आप प्ले स्टोर एप्पल स्टोर पर जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें इंस्टॉल कर लें।

Step 2: अब आपको अपने मोबाइल में माय जिओ ऐप को ओपन करना है इसके बाद आपको नीचे Go to telecom section का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।

Step 3: उसके बाद आपको करंट प्लान और डाटा बैलेंस के दो ऑप्शन मिलेंगे आपको दूसरे ऑप्शन डाटा बैलेंस पर क्लिक करना है।

Step 4: अब यहां पर आपको डाटा कॉल s.m.s. वाईफाई के ऑप्शन शो होने लगेंगे आपको जिस भी ऑप्शन का डिटेल निकालना है। उसे सेलेक्ट कर ले परंतु यहां हमें कॉल डिटेल निकालना है तो इसके लिए हम कॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।

Step 5: अब आपके सामने जिओ कॉल डिटेल्स तो हो जाएंगे परंतु यहां पर आपको Randomly 3 दिन का कॉल डिटेल ही दिखाई देगा। यदि आप इससे अधिक समय या फिर 3 महीने का कॉल डिटेल देखना चाहते हैं तो आपको नीचे डू यू वांट टू व्यू डीटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 6: अब आपके सामने एक ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको डेट सेलेक्ट करनी होगी यहां पर आपको बस इतना करना है कि आप जितनी दिनों तक की डिटेल देखना चाहते हैं उतना सेलेक्ट कर ले। परंतु आपको इस बात की विशेष जानकारी होना चाहिए कि जिओ कॉल डिटेल सिर्फ 3 महीने के अंदर की ही आप निकाल सकते हैं। इसीलिए आपको 3 महीने के अंदर की ही डेट सेलेक्ट करनी होगी यदि आपने 3 महीने से अधिक की कॉल डिटेल को सेलेक्ट कर लिया तो फिर आपको डीटेल्स नहीं मिल पाएंगे।

> Jio phone me game download kaise kare
> Jio caller tune kaise set kare
> 2 min में Jio phone me game कैसे download करें

जैसे ही आप डेट के सिलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको नीचे View statement, Email statement, Download statement का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा।

View statement

यदि आप इस ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो आप अपने मोबाइल में ही 3 महीने कि call details जल्दी से जल्दी देख सकते हैं यदि आप ऐसा चाहते हैं तो View statement पर क्लिक करें।

Email statement

यदि आप इस ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो इसमें आपको पूरे 3 महीने की कॉल डिटेल ईमेल के जरिए मिलती रहेंगी यदि आप ऐसा करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। अब आपको यहां पर ईमेल डालना होगा कोई भी ईमेल डालकर आप इसे सबमिट कर दें आपको 3 महीने की पूरी डिटेल आपकी मेल पर मिल जाएगी।

Download statement

यदि आप इस ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो इसके माध्यम से आप अपनी कॉल डीटेल्स पीडीएफ में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए आपको इस ऑप्शन का चुनाव करना होगा। उम्मीद है आपको यह प्रोसेस समझ आ गई होगी इस प्रोसेस का इस्तेमाल करके आप जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हैं। अगर आप किसी दूसरे जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

किसी दूसरे जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले

jio call details

यदि आप अपने मोबाइल कि नहीं किसी दूसरे जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उस नंबर को अपने मोबाइल के माय जिओ ऐप में लॉग इन करना होगा और लॉगइन करने के बाद नीचे दी जाने वाली स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की माय जिओ ऐप को ओपन कर ले उसके बाद फिर आपको Go to telecom section ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यहां पर Link new account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है उसके बाद मोबाइल ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले।
  • अब आप जिस नंबर की कॉल डिटेल्स लेना चाहते हैं उसे ऐड कर ले अब आप उस नंबर को Box में enter कर दें इसके बाद आपकोGenerate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और otp वेरीफाई कर ले।
  • बस इतनी प्रोसेस के बाद ही आपका नंबर सक्सेसफुल ऐड हो जाता है और आपके सामने उस नंबर की डिटेल आ जाती है इस प्रोसेस के द्वारा आप किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं।

जिओ कॉल डीटेल्स ऑनलाइन कैसे चेक करें

यदि आप जिओ नंबर की कॉल डिटेल ऑनलाइन निकालना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी बहुत ही आसानी से जिओ नंबर की डिटेल्स निकाल सकते हैं इसके लिए आपको निम्न प्रोसेस करना होगा

  1. सबसे पहले आपको जिओ की ऑफिशल वेबसाइट पर jio.com जाना होगा।
  2. अब आप मैं Menu में जाकर Sign up पर क्लिक कर दें।
  3. अब आपको मोबाइल का ऑप्शन चुनना होगा।
  4. इसके बाद जिओ नंबर को एंटर कर Generate OTP पर क्लिक कर दें।
  5. अब आपके पास एक ओटीपी नंबर आएगा इसे डालें और सबमिट कर दें।
  6. अपनी Date Range जितने दिनों की कॉल डिटेल चाहते हैं वह सेलेक्ट करके View ऑप्शन
  7. पर क्लिक करें।
  8. अब आपके सामने नया pop up ओपन होगा इसके अंदर आपको Usage Charges में जाना
  9. होगा।
  10. अब आप Voice पर क्लिक करके नीचे देख रहे Click here के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  11. इतनी प्रोसेस के बाद आपको उस नंबर की सारी डिटेल दिखने लग जाएगी।

> LYF Jio F220B Hard reset कैसे करें?
> Jio phone me whatsapp kaise chalaye?
> Jio phone se paise kaise kamaye?

जिओ सिम कॉल डिटेल्स निकालने के फायदे (Benefits of extracting Jio SIM call details)

यदि आपका मोबाइल गलती से आपके हाथ कहीं गिर जाता है या फिर आप से नंबर डिलीट हो जाते हैं तो इस प्रोसेस के द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने नंबर वापस ला सकते हैं। यदि आपको अपने फ्रेंड के नंबर की कॉल डिटेल जानना है तो आप उसे लॉगिन कर उसकी डिटेल देख सकते हैं। आपको इस बात की जानकारी शायद ना हो परंतु सबसे अच्छी बात यह है की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई पेमेंट नहीं देना होता है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा jio call details kaise check kare अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।

आज हमने सीखा-

  1. Jio last 5 call details
  2. Jio call details other number without otp
  3. How to get incoming call details in jio

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Jio call details kaise nikale पढ़ने के लिए शुक्रिया।

FAQ (Frequently Asked Questions)

जिओ फोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

My JIo app डाउनलोड करें, open करें फिर Go to telecom section पर क्लिक करें। उसके बाद डाटा बैलेंस पर क्लिक करना है। यहां आपको डाटा कॉल sms verify के ऑप्शन show होने लगेगा यहां कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

यहां आपको 3 दिन का कॉल डिटेल ही दिखाई देगा। इसके बाद Do you want to view details पर क्लिक करें। 

यहां आपको डेट सेलेक्ट करनी होगी।  ध्यान दें की सिर्फ 3 महीने के अंदर ही आप निकाल सकते हैं। इसीलिए आपको 3 महीने के अंदर की ही date सेलेक्ट करनी होगी।

जैसे ही आप डेट के सिलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको नीचे View statement/ Download statement ऑप्शन दिखेंगे इनपर क्लिक करें।

किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

यदि आप किसी दूसरे जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो आपको उस नंबर को अपने मोबाइल के My jio app में लॉग इन करना होगा और Go to telecom section ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

यहां पर Link new account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद मोबाइल ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले। अब नंबर को add कर ले, box में enter कर दें  फिर Generate OTP पर दबाकर otp verify कर ले।
नंबर successfully add ऐड हो जाता है और उसकी साडी डिटेल आ जाती है।  इस प्रोसेस के द्वारा आप किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं।

क्या हम जियो में इनकमिंग कॉल डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं?

My JIo app डाउनलोड करें, open करें फिर Go to telecom section पर क्लिक करें। उसके बाद डाटा बैलेंस पर क्लिक करना है। यहां आपको डाटा कॉल sms verify के ऑप्शन show होने लगेगा यहां कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

यहां आपको 3 दिन का कॉल डिटेल ही दिखाई देगा। इसके बाद Do you want to view details पर क्लिक करें। 

यहां आपको डेट सेलेक्ट करनी होगी।  ध्यान दें की सिर्फ 3 महीने के अंदर ही आप निकाल सकते हैं। इसीलिए आपको 3 महीने के अंदर की ही date सेलेक्ट करनी होगी।

जैसे ही आप डेट के सिलेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको नीचे View statement/ Download statement ऑप्शन दिखेंगे इनपर क्लिक करें।

बिना ओटीपी के किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

यदि आप किसी दूसरे जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो आपको उस नंबर को अपने मोबाइल के My jio app में लॉग इन करना होगा और Go to telecom section ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

यहां पर Link new account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद मोबाइल ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले। अब नंबर को add कर ले, box में enter कर दें  फिर Generate OTP पर दबाकर otp verify कर ले।
नंबर successfully add ऐड हो जाता है और उसकी साडी डिटेल आ जाती है।  इस प्रोसेस के द्वारा आप किसी भी जिओ नंबर की कॉल डिटेल्स बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं।

Aryan
Follow me

Leave a Comment