Internet speed kaise badhaye

क्या आप जानना चाहते हैं कि internet speed kaise badhaye? क्या आप भी अपनी slow internet speed से परेशान हैं? 

Slow internet speed की वजह से कुछ download/ upload करने, video या song चलाने, website load होने, यहाँ तक कि payment करने में दिक्कत हो सकती है।

यह problem 2G के ज़माने से चलती आ रही है और आज 5G के ज़माने में भी लोगों को परेशान करती रहती है। इतने सालों में कई लोगों ने इसका समाधान निकालने की कोशिश की और कुछ सफल भी रहे।

Slow internet speed एक common problem है जो कुछ steps follow करके solve की जा सकती है। इसलिए आज हम इन्हीं steps के बारे में पढ़ेंगे।

आप सभी का blogseva पर स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा internet speed kaise badhaye। तो चलिए शुरू करते हैं।


Internet speed kaise badhaye?

Internet speed kaise badhaye

आप इन सभी तरीकों को इस्तेमाल करके देखें, अगर आपकी problem इनमें से किसी भी point से solve होती है तो comment box में ज़रूर बताएँ।

Speed test

आगे बढ़ने से पहले आप अपनी internet की speed check करलें।

आप speedtest.net by Ookla पर अपनी internet speed check कर सकते हैं।

या अपने phone में Settings> Display> Control centre and notification shade> Connection speed में जा सकते हैं और उस button को on कर सकते हैं।

अगर आप कुछ download करना चाहते हैं या video देखना चाहते हैं तो 10mbps speed काफी है पर अगर आप heavy game usage करना चाहते हैं तो आपको 10mbps से ज़्यादा चाहिए होगा।


Mbps vs MBps

आपने कई companies देखी होंगी जो 100mbps speed का वादा करती हैं और हमें लगता है की इतनी speed में तो Whatsapp 1 second में download हो जाएगा पर ऐसा नहीं होता।

क्योंकि हमें लगता है वह 100 mega bytes (MB) की बात कर रहे हैं पर असल में वह 100 mega bits (Mb) कहते हैं।

MBps- megabytes

Mbps- megabits

MB= Mb×8

इसका मतलब अगर वह 100 mbps बोल रहे हैं तो आपको सिर्फ 12.5 MBps speed मिलेगी। 

पर असल में 12.5 MBps भी नहीं मिलता, ज़्यादातर India में 2-3 MBps ही मिलता है।

Also Read: Photography se paise kaise kamaye?


Test modem/ router

अगर आप एक wifi से connected हैं या अपने computer के internet के लिए modem इस्तेमाल करते हैं तो उसे ज़रूर check करें

क्योंकि ज़्यादातर समय, modem/ router में ही खराबी होती है।


Turn modem on-off

यह छोटा सा तरीका बड़ा powerful हो सकता है।

आपको अपने modem को 1 minute के लिए off फिर on करना है।

और आपकी internet speed बढ़ जाएगी।


Scan for virus

Virus हमारे data को खा लेते हैं और खराब कर देते हैं। इसकी वजह से internet speed भी slow होने लगती है।

इसलिए अगर हम antivirus का इस्तेमाल करें और virus से बचने के लिए कुछ सावधानी बरतें तो हमारा data भी बचा रहेगा और internet speed fast रहेगी।

Playstore पर आपको बहुत से apps मिल जाएँगे जो free में आपका phone के लिए virus scan कर देंगे।


Background apps

अगर background में काफी सारी apps चलती रहती हैं तो वह internet को खींचती है और net speed slow हो सकती है।

इसलिए हमें उन्हें clear कर देना चाहिए, पर इसका मतलब यह नहीं कि हर बार clear करें। अगर हम एक app शुरू से खोलते हैं, तो वह भी काफी internet इस्तेमाल करता है।

इसलिए सोच समझकर apps clear करने चाहिए।

Also Read: Dream11 se kaise kamaye?


Clear cache

जब हम किसी site, app पर visit करते हैं तो जो भी picture, info हमें दिखती है, वह cache में बदलकर हमारे phone में save हो जाती है ताकि जब हम अगली बार उसी site/ app पर जाएँ तो page जल्दी load हो जाये।

इसका मतलब इससे हमें fast experience मिलता है पर अगर cache memory बहुत ज़्यादा हो जाये तो phone धीरे- धीरे चलता है और net भी। 

इसलिए काफी समय बाद cache ज़रूर clear करें।


Clear RAM/ internal memory

हमें हमेशा phone की ram और internal memory clear रखनी चाहिए ताकि phone एकदम fast चले।

जितना phone fast चलेगा उतना वह internet data देगा।


Ad blocker

जब हम कोई website या youtube देखते हैं तो हमें ads दिखती हैं।

अगर हमारे पास internet पहले से ही slow हो और ads आ जाएँ तो हमारा internet data ad दिखाने में खर्च हो जाता है और असली content देख नहीं पाते।

इसलिए आप ad blockers का इस्तेमाल कर सकते हैं।  


Apn protocol 

अगर आप अपनी phone settings में जाएँ और Apn search करें, तो आपको Apn(Access point name) मिलेगा।

उसमें Apn protocol पर जाएँ और IPv4/IPv6 को चुनें।

Also read: अभी blogging शुरू करें। Blogging kaise kare?


Fast Vpn लगाएँ

अगर आप vpn इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोई fast vpn चुनें। क्योंकि vpn अक्सर हमारी internet speed को slow करते हैं।

अच्छे VPNs की list देखें और कैसे vpn setup करें।


Wifi network protect करें

अगर आपका wifi network public है, या उसका password weak है तो सभी लोग उसका इस्तेमाल करेंगे और wifi की speed बहुत ज़्यादा कम हो जाएगी।

इसलिए आपको एक strong wifi password रखना पड़ेगा।


Router move करें

Move router

अगर आपका router आपसे बहुत दूर है तो उसे adjust करके अपने पास लाएँ या अगर दूसरी floor पर है तो उसके पास जाएँ।

Router की strength aluminium foil से भी बढ़ सकती है जो हम kitchen में इस्तेमाल करते हैं। 

हमें router के आस पास foil को ऐसे लगाना है कि router से निकले network हमारी तरफ आएँ।


Ethernet cable लगाएँ

इस internet की दुनिया में भले wireless cool लगे पर wireless slow हो सकता है।

अगर आप computer का इस्तेमाल कर रहे हैं तो modem को computer के साथ एक cable के ज़रिए जोड़ें और fast internet speed को experience करें।

Also Read: free Instagram followers कैसे बढ़ाएँ?


Replace cables

अपनी पुरानी और बड़ी cables को new और छोटी cables के साथ replace करें।

इससे भी काफी फरक पड़ सकता है।


Change ISP settings

ISP मतलब internet service provider जैसे Airtel, Jio, Vi आदि।

आपको इनकी app में जाना है और settings में फिर बदल करके देखना है कि internet speed change होती है या नहीं।


Update software

शायद हो सकता है कि हमारा desktop version/ phone software, या app update करने को हो जिसके कारण net slow चल रहा है।

इसलिए सारे softwares updated रखें।


Check external problem

अगर आपने router से connect किया है, तो यह check करें कि आपके और router के बीच में कोई  electromagnetic machine तो नहीं आ रही।

जैसे radio, microwave, bluetooth speakers, आदि।

या आप किसी ऐसी जगह हों जहाँ network न आ रहे हों जैसे lift, basement, kitchen आदि।


Call cable company

अगर आप cable internet connection लेते हैं जैसे BSNL और आपने ऊपर दिए सभी points check कर लिए हैं तो अपने cable operator को बुला लें।

क्योंकि cable कहीं से damage हो सकती है जो cable operator check कर सकता है।


Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा कि Internet speed kaise badhaye।

आज हमने सीखा-

  1. Internet Speed test kaise kare?
  2. इंटरनेट स्पीड फ़ास्ट करने का तरीका 
  3. जियो नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं 
  4. Airtel sim ki internet speed kaise badhaye
  5. Idea ki internet speed kaise badhaye 

अगर आपको कोई भी doubt है तो आप नीचे हमें comment करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह article पसन्द आय तो इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ ज़रूर share करें।

धन्यवाद…।


FAQ (Frequently Asked Questions)

Idea Ki internet speed kaise badhaye/ Laptop me internet Speed Kaise Badhaye

1 . Data on- off करके देखें
2. Airplane mode में डालें
3. Restart करें
4. Cache clear करें
5. ISP settings check करें

जियो 4जी की स्पीड कैसे बढ़ाएं/ जियो नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं/ Internet speed Kaise Badhaye Jio

जियो 4जी speed को बढ़ाने के लिए-
1. Phone की settings में जाएं
2. वहाँ अपने sim में जाएं > mobile networks > Automatically select network

इस तरीके को मैंने अपने फ़ोन में बहुत बार इस्तेमाल किया है, इससे यह high speed इंटरनेट से connection जोड़ लेता है।

Internet speed kaise badhaye Airtel/ इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट करने का तरीका

Airtel internet speed बढ़ाने के लिए-
1. Phone restart करके देखें या data on off करें
2. APN protocol change करें
3. Mobile networks में जाकर > Automatically select network पर click करें
4. ISP settings बदलें
5. Phone का software update करलें

फोन की स्पीड कैसे बढ़ाएं

Phone की speed बढ़ाने के लिए-
1.Cache clear कर दें
2. Software update करलें
3. Phone on off करके देखें
4. File manager में जाकर duplicate content और फालतू photos, videos, recordings delete करदें
5. Rocket Booster जैसे apps delete करदें

Aryan
Follow me

Leave a Comment