Hamraaz app kaise download kare

नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा Hamraaz app kaise download kare

अगर आप army के एक नौजवान हैं तो आपको hamraaz app के बारे में ही पता ही होगा। यह एक app है जिससे आप कह सकते हैं। पर यह Play Store पर उपलब्ध नहीं है, इसी वजह से बहुत से लोग confuse हो जाते हैं कि उसको कैसे डाउनलोड किया जाए। 

तो आज मैं आपको उस तरीके के बारे में बताऊंगा जिससे आप hamraaz app डाउनलोड कर सकेंगे।

अगर आपको लेख पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करें। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें। चलिए जानते हैं Hamraaz app kaise download kare, hamraaz app personal login।


Hamraaz app kaise download kare

Hamraaz app सिर्फ military और defense के लोगों के लिए है यह civilians के लिए नहीं है। इसे Indian Military की official govt site से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस app के ज़रिए हिदायतें, complaint दर्ज, status check, payments, family details, PPO details, notifications, funds, policies आदि को check कर सकते हैं।

यह app आपके Army के database से जुड़ा होता है। इसमें आपकी profile बनी होती है जिसे आप login करके देख सकते हैं। 

नीचे दिए गए link से आप Hamraaz app download कर सकते हैं।

  1. इस link पर जाकर आपको Download Hamraaz App का button मिलेगा। उसपर click करें।

या आप इस QR Code को scan कर सकते हैं और Hamraaz app direct download हो जाएगा।

Hamraaz app kaise download kare
  1. फिर आपके phone में एक apk file download होगी। उस समय आपसे पूछा जाएगा कि “This type of file can harm your device“, फिर भी आपको OK या Download पर click करना है।
  1. फिर अपने phone में Downloads में जाना है, उस file को open करना है और Install पर दबाना है। अब आपका app पूरी यरह से download हो जाएगा।
  1. App download करने के बाद आपको इसे open करना है।
Hamraaz app download
  1. फिर इसमें अपना PAN card नंबर डालना है और password डालना है।
  1. यह डालते ही app खुल जायेगा और आपको बहुत सारी options दिखेंगी।
  1. उनपर click करके आप app की सेवाओं का मज़ा ले पाएंगे।

Also Read: Photo me song daalkar video kaise banaye?


हमराज़ app info

यह android आधारित मोबाइल app है जो विशेष रूप से Indian Army के सैनिकों की सेवा के लिए (Adjutant Generals Branch (MP-8)) Army जवानों की technical team द्वारा बनाया गया है।

उनकी service के संचार और उनके Mobile फोन पर भुगतान संबंधी जानकारी के लिए विकसित किया गया है।  इस app का उपयोग civilians के लिए नहीं किया जा सकता है। 

09 जनवरी 2019 को upload किये गए नए version में, online शिकायत प्रबंधन, AFPP fund subscription में बदलाव, messages, सूचना बांटना और कुछ errors को ठीक किया गया है।

कुछ websites से यह पता चला है कि इसे aadhar card number से खोला जा सकता है पर जब मैंने इसे खुद डाउनलोड करके देखा तो इसमें pan card की भी जरूरत पड़ रही थी।

Registration के समय आपका aadhar card number और phone number इस app के साथ जोड़ा जाता है ताकि सारी जानकारी को secure रखा जा सके। Signup के समय आपके phone पर OTP आता है इसलिए आपको अपना latest फ़ोन नम्बर ही register करवाना होगा।

यह app एकदम free है, इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। अगर यह app आपसे पैसे ले रहा है इसका मतलब वह कोई fake app है। इस app को सिर्फ android phone में डाउनलोड किया जा सकता है।

Also Read: ek din me 5000 kaise kamaye


Hamraaz app benefits। हमराज app सेवाएँ

Hamraaz app से phone के ज़रिए ही अपना जानकारी check की जा सकती है। इसमें यह सेवाएं देखी जा सकती हैं।

  • Lodge Grievance/ Complaint दर्ज करें
  • Show Grievance/ Complaint check status
  • Part II order details
  • Notifications/ Hidayaten
  • Family details
  • Leave Encashment
  • Payment details
  • Policy/ Important info
  • PPO details, PAO, AFPP fund
  • Change pass
  • Change fund subscription
  • Contact Us/ Inbox
  • My profile
  • Form 16

Hamraaz app से payslip कैसे देखे। How to open payslip in Hamara app

Humraaz app में घुसते ही आपको signup करना होगा। Signup करने के बाद आपके सामने बहुत से options आएंगे जैसे Order details, Hidayaten, Leave, Important info, PPO, आदि। इन सभी options में से आपको Payment details पर click करना है।

उसपर click करके आपके सामने नई screen खुल जाएगी। उसमें आप अपनी payslip check कर सकते हैं और उसे download कर सकते हैं। Download करने पर आपके फ़ोन में एक file download हो जाएगी, जिसे आप बाद में खोल सकते हैं।


Hamraaz app details

Name of AppHamraaz Army App
VersionHamraaz 6.5, Hamraaz 6.51, Hamraaz 6.52
Size3.64MB
App TypeGovernment
OSAndroid
RequirementAndroid 4.0 and above
Download LinkClick here to download
Official websitehttps://hamraazmp8.gov.in/

हमराज आर्मी कस्टमर केयर नंबर – 9560641424 पर कॉल कर सकते हैं। के अलावा आप मेल भी कर सकते हैं। Official mail Id – [email protected]

यह app अभी Google Playstore पर उपलब्ध नहीं है। इसलिए आप इसे इसकी official website से डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: Business karne ka tarika


Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा Hamraaz app download kaise kare, humraaz monthly pay slip।

आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा। 

आज हमने सीखा-

  1. Hamraaz app kaise download kare
  2. Hamraaz app download kaise kare
  3. Hamraaz home page
  4. Hamraaz login page

आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा। 

धन्यवाद……..।

Hamraaz app kaise download kare, hamraaz army pay slip पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

Hamraaz app customer care number

हमराज आर्मी कस्टमर केयर नंबर – 9560641424 पर कॉल कर सकते हैं। के अलावा आप मेल भी कर सकते हैं। Official mail Id – [email protected]

Humraaz app से क्या होता है?

यह app सिर्फ military personnel के लिए है। इस app के ज़रिए हिदायतें, complaint दर्ज, status check, payments, family details, PPO details, notifications, funds, policies आदि को check कर सकते हैं।

Humraaz app download link

यह हमराज़ app डाउनलोड करने का direct link है- https://hamraazmp8.gov.in/

क्या इस app को civilians इस्तेमाल कर सकते हैं?

जी नहीं, इस app को कोई भी civilian इस्तेमाल नहीं कर सकता। अगर कोई civilian इसे इस्तेमाल करता है तो आप उसकी report कर सकते हैं। यह इसलिए है ताकि Army की किसी जानकारी को leak होने से बचाया जा सके और privacy रखी जाए क्योंकि यह app army के database से जुड़ा है जो गलत हाथों में पड़ने से नुकसानदायक हो सकता है।

इस app को कोई civilian खोल ही नहीं सकता क्योंकि इस app को चलाने के लिए पहले से registration करानी पड़ती है। तभी इस app में login कर सकते हैं जो सिर्फ एक आर्मी का नौजवान ही कर सकता है।

Hamraaz monthly pay slip

आपको पता होगा कि Army में बहुत से लोगों को monthly salary दी जाती है और बार-बार transfers होने के कारण यह सब चीजें mixed up हो जाती है। बहुत से लोगों को उनकी monthly salary नहीं मिल पाती या उसको लेने में काफी दिक्कत आती है।
पर इस app के जरिए यह काम बहुत आसान हो गया है क्योंकि अब इस app में login करके एक tap के जरिए अपनी monthly pay slip को देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

हमराज़ app का benefit

हमराज़ app का एक benefit है कि आप इसमें individual messages और important notifications को पा सकते हैं।
अब, हम सभी सेना में सैकड़ों और हजारों अलग-अलग सबयूनिट और अलगाव के बारे में जानते हैं और आपको इस बारे में सूचित करना कोई नई बात नहीं होगी। संदेशों को मिलाना बहुत आसान है और आप अपने वरिष्ठों के आदेशों की अवहेलना कर सकते हैं। इसके गंभीर परिणाम होंगे और यदि यह आपकी गलती नहीं है, तो भी आप इसके लिए दंडनीय हो सकते हैं।
जब हम हमराज़ app की बात करते हैं, तो पूरी तरह से सेना की आबादी के लिए बनाए गए इस ऐप में कई विशेषताएं हैं जो इसे किसी भी अन्य app से अलग करती हैं।
और, individual message रखने का feature अद्भुत है क्योंकि आप अपने कार्यों और सब कुछ बिना problem के कर सकते हैं।

Hamraaz app download iphone

हमराज app को अभी सिर्फ android phone में डाउनलोड किया जा सकता है। यह iphone के लिए अभी compatible नहीं है।

Aryan
Follow me

Leave a Comment