नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊंगा Google se contact number kaise nikale?
बहुत से लोगों को अपने contacts shift करने में परेशानी होती है जब अपना फ़ोन बदलते हैं। यहाँ तक कि मेरे खुद के contacts भी सभी delete हो गए थे। उस समय मुझे यह नहीं पता था कि gmail से contact नंबर कैसे निकालते हैं या deleted नंबर कैसे निकालते हैं।
पर अब मुझे इसके बारे में पूरी जानकारी है जो मैं आपके साथ बांट रहा हूँ ताकि आपके contacts lost न हो जाएँ।
तो चलिए जानते हैं Google se contact number kaise nikale। अगर आपको यह लेख पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Google se contact number kaise nikale
For new phone
यह तरीका है अगर आपको फ़ोन बदलने हैं और अपने contacts import करने हैं।
सबसे पहले आपको अपने पुराने फ़ोन के contacts अपनी gmail id के साथ जोड़ने हैं।
Step 1.
अगर आपके फ़ोन में पहले से एक gmail id है तो वह automatcially आपके contacts को save करता जाएगा। पर फिर भी sure करने के लिए फ़ोन बदलने से पहले सारे contacts को last बार update कर लें।

इसके लिए phone settings में जाएँ फिर accounts > google में जाएं।
- वहाँ अपनी gmail id चुनें जिसमें आप contacts update करना चाहते हैं।
- फिर आपको Calendar, Contacts, Docs, Drive आदि दिखेगा। सबसे नीचे आपको more का button दिखेगा, उसपर click करें।
- फिर Sync Now पर click करें।
अब आपके contacts update हो चुके हैं।
Step 2.
अब नए फ़ोन में अपने google account (gmail id) से login करें।
और आपके सभी contacts खुद sync हो जाएंगे और फ़ोन की contacts list में आ जाएंगे।
For any phone
यह तरीका है अगर आपको किसी भी फ़ोन में कभी भी अपनी gmail id से contact निकालना है।
इसमें आपको किसी भी फ़ोन में contacts.google.com search करना है अपनी gmail id से sign-in करना है।
और आपको आपके फोन के सारे contacts दिखने लगेंगे। आप उनमें से किसी को भी call कर सकते हैं।
Also Read: Amazon se paise kaise kamaye?
Google me contacts save kaise kare?
Google में contacts save करने का बहुत ही आसान तरीका है। आप जब भी अपने phone में किसी आदमी का number save करेंगे तो जहाँ उसका नाम लिखते हैं उसके ऊपर option होगा, Save To Google।

बस वह नम्बर आपकी gmail id में save हो जाएगा।
- इसका फायदा यह है कि एक बार नम्बर आपके google account के साथ जुड़ गया, तो वह कभी घूम नहीं होगा।
- साथ में आप कितने भी नम्बर save कर सकते हैं क्योंकि यह सारे नम्बर आपकी google cloud storage में save होते हैं।
- आप duplicate numbers को एक ही tap में merge कर सकते हैं।
- आप google contacts और maps को sync करके किसी भी friend का नाम google maps में लिखेंगे तो उसके घर की location पा सकते हैं।
Also Read: whatsapp se paise kaise kamaye?
Google से number delete kaise kare?
Google से number delete करने के लिए-
- Contacts.google.com में जाएं और किसी contact को चुनें।
- फिर 3 dots पर click करें और delete पर दबाएँ।
वह नंबर हमेशा के किये आपकी google contacts list से delete हो जाएगा।
पर अगर आपसे गलती से delete हो जाए तो आप undo भी कर सकते हैं। उसके लिए आपके settings का button दिखेगा, उसमें undo changes कर सकते हैं।
आप 1 महीने पहले तक delete किये numbers को undo कर सकते हैं।
Also Read: Hindi telegram movie channels
Google का contact number
अगर किसी को यह जानना है कि google को कैसे contact करना है तो वह भी आप नीचे पढ़ सकते हैं।
अगर आप कोई help/ support चाहते हैं-
Support.google.com पर जाएं।
अगर आप directly बात करना चाहते हैं-
Bangalore
No. 3, RMZ Infinity – Tower E, Old Madras Road
4th and 5th Floors, Bangalore, 560 016, India
Phone +91-80-67218000
Gurgaon
Sector 15, Part II Village Silokhera, Gurgaon 122001, India
Phone +91-12-44512900
Mumbai
3 North Avenue, Maker Maxity, Bandra Kurla Complex
Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051
India
Phone +91-22-6611-7150
अगर आप google की job चाहते हैं-,
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि Gmail se contact number kaise nikale।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Google contact number kaise nikale
- Gmail se contact number kaise nikale
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Gmail se contact number kaise nikale पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Google se contact number kaise delete kare?
Contacts.google.com पर login करें, वहाँ contact को ढूंढें।
फिर 3 dots पर click करें और delete पर दबाएँ।
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023
- Pikachu app download |Latest version v82| free movies| - March 28, 2023
- Current account in hindi - March 24, 2023
आपने अपनी वैबसाइट मे काफी मेहनत की है। आपने काफी अच्छी जानकारी हमे दी है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी हमे ऐसी ही जानकारी उपलब्ध कराते रहेंगे। मेरी वैबसाइट का नाम GoogleAdsHindi.com. New Post – Introduction to Google Ads in Hindi Google Ads Course Part -1 गूगल विज्ञापन.
main password bhul gaya