नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। क्या आप Google se baat kaise karen के बारे में खोज रहे हैं? तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं क्योंकि आज मैं आपको इसके बारे में बताऊंगा।
Google assistant एक लोकप्रिय online chat feature जिससे आप सवाल जवाब कर सकते हैं और tasks करवा सकते हैं। अक्सर लोग timepass में इससे सवाल करते हैं या करना चाहते हैं पर इसकेfeatures के बारे में नहीं जानते।
आज मैं आपको google से बात करने के बारे में सारी जानकारी दूंगा ताकि आप भी freetime में बात कर सकें आया इससे अपने काम करवा सकें। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी google assistant se baat kaise kare, इसके बारे में पता लग सके।
तो चलिए जानते हैं Google se baat kaise karen।
Table of Contents
Google assistant kya है?
Google assistant एक virtual assistant है जो लोगों को tasks करने में मदद करता है, सवाल जवाब करता है, और लोगों की बात मानता है। यह सिर्फ फ़ोन पर ही नहीं बल्कि TV, Speakers, Smartwatch, Doorbell, Wifi, Camera, LED Bulbs, LED strips, Robot Vacuum cleaner पर भी आता है जिसके वजह से हम अपने आस पास की सारी चीजों को control कर सकते हैं।
हालांकि यह special devices हैं जो internet से connect करके google द्वारा control किये जा सकते हैं।
Google से आप कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं और यह internet पर उपलब्ध जानकारी ढूंढकर देता है। आप इससे photo खींचकर google search करवा सकते हैं साथ ही voice commands से tasks भी करवा सकते हैं जैसे मैसेज भेजना, call करना, alarm लगाना, गाना चलाना, आदि।
कुल मिलाकर google assistant एक powerful tool है।
Google se baat करने के लिए आवश्यकताएं
Google assistant से अपने फ़ोन में बात करने के लिए-
- आपके फोन में कम से कम Android 5.0+ (Lollipop) version होना चाहिए और 1GB available memory होनी चाहिए
- Google app का version 6.13 से ज्यादा होना चाहिए- इसके लियर अपने google app को play store से latest update करलें
- Google play services app होना चहिए
- 720p से ज़्यादा screen resolution होनी चाहिए
- इनमें से कोई भाषा होनी चाहिए- English, Hindi, Gujarati, Kannada, Malayalam, Marathi, Tamil, Telugu, Urdu, आदि।
Google se baat kaise karen
Google से बात करने के 5 तरीके हैं-
1. Hey Google
अपने फ़ोन screen पर home button दबाकर रखें या Hey google बोलें। इससे google assistant आ जायेगी। फिर आप उसे कोई भी command दे सकते हैं जैसे की Google mera naam kya hai।

कुछ phones में Hey google feature off होता है यानी आप बोलकर उसे नहीं बुला सकते पर Home button पर दबाकर ज़रूर बुला सकते हैं।
कुछ phones में home button नहीं होता जिनका full screen mode होता है। वे अपने screen के down corner से उंगली को screen के centre की तरफ swipe करें।
2. Type
अपने screen पर home button hold करके रखें, फिर keyboard symbol पर click करें और उसे लिखकर command दें।
3. Assistant app
Play Store से google assistant app download करें। फिर app खोलकर कभी भी बात करें। इस app settings में आप assistant की आवाज़ बदल भी सकते हैं और लड़के में बदल सकते हैं।
4. Phone को दबाएं
Pixel 2, 3, 3a और 4 में जब आप अपने phone की निचले आधे हिस्से को दबाएंगे तो Google assistant open हो जायेगी और आप उसे command दे सकते हैं।
5. Power button hold
Google pixel 6 और उसके बाद वाले version में power बटन को hold करके google assistant को बुलाया जा सकता है।
यह setting google के phone में ही नहीं बल्कि किसी भी latest फ़ोन में हो सकती है। आपको अपनी phone settings में जाना है और फिर “Gesture” search करना है। फिर options में से google assistant को On करदें। जब भी आप 0.5 second के लिए power बटन दबाएंगे तो google assistant आ जायेगी।
Google assistant से क्या पूछ सकते हैं?
आप अपने फ़ोन में google assistant को कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। आप google से पूछ सकते हैं कि उससे क्या सवाल पूछ सकते हैं।
कुछ बढ़िया सवाल हैं-
- आज का मौसम
- पास में कोई restaurant
- मुझे घर लेकर जाओ
- कल का मौसम
- Remind me to watch TV at 6pm
- आज कौनसा त्योहार है?
- Whatsapp mummy buy Chocolate
- Blogseva.com open karo
- 500 को 200 से multiply करो
- ओह हो हो हो गाना चलाओ- इस command के लिए आपके फ़ोन में spotify डाउनलोड होना चाहिए।
- एक बढ़िया से चुटकुला सुनाओ
- चुटकी को call करो,
- आदि।
Google hindi mein baat karo
Google की भाषा बदलने के लिए google से कहें, google hindi में baat karo या google change language।
फिर आपके सामने भाषाओं की एक लिस्ट आ जाएगी जिसमें से आप अपनी मनपसंद भाषा को चुन सकते हैं और आगे से गूगल assistant उसी भाषा को इस्तेमाल करेगी। अगर आप फिर से English भाषा को रखना चाहते हैं तो same तरीके से कर सकते हैं।
भाषा बदलने का दूसरा तरीका है google assistant को बोलना Open Assistant Settings।
फिर settings में languages पर click करें और भाषा को चुनें। Languages के थोड़ा नीचे आपको “YOU” section दिखेगा, इसपर click करके आप देख पाएंगे कि google को आपके बारे में कितनी जानकारी है जो आपको भी नहीं पता होगी।
Google se kaise baat karen
अब मैं आपको बताऊंगा की google के ज़रिए दूसरों से कैसे बात कर सकते हैं। Google के ज़रिए बात करने के 5 तरीके हैं।
1. Google Chat
Google hangouts जो कई साल पहले होता था अब उसे google chat में बदल दिया गया है। इसमें नए features डाले गए हैं, आप अपने contacts को import कर सकते हैं और google के unique features जैसे google drive, calendar, reminders, docs, slides, आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Whatsapp की ही तरह आप इसमें भी groups बना सकते हैं जिनको rooms कहा जाता है।
2. Gmail
Gmail एक mailing app है। यह most popular email platform है और लोग इसके जरिये emails भेज सकते हैं। पिछले सालों में gmail में काफी updates आ चुके हैं और इसके autocomplete feature से यह कमाल का बन गया है।
3. Google Meet

Google Meet lockdown में काफी popular हुआ। इस app को individual डाउनलोड और gmail से भी access कर सकते हैं। Google classroom के साथ इसे integrate करके online learning काफी आसान हो गयी है।
4. Google Messages
Google messages एक normal messaging app है। दूसरे sms apps के comparison में इसमें ज़्यादा features हैं, यह emojis, gifs, stickers, साथ में google के दूसरे apps से connectivity प्रदान करता है। इसमें high quality images और videos share कर सकते हैं जो normally sms apps में सम्भव नहीं है।
Also read: Internet speed kaise badhaye
5. Google Phone
Google Phone एक calling platform है। Google में already आपके सारे contacts synced होते हैं। इन contacts को आप google contacts में देख सकते हैं। Google phone app से आप contacts को call कर सकते हैं, Truecaller की तरह random calls का नाम, spam चेक कर सकते हैं।
इसमें एक interesting feature है कि आप अपने आस पास के बिज़नेस को नाम से search करके उनको calls कर सकते हैं। दूसरे apps की ही तरह इसमें recording feature, video call और voicemail feature है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा Google se baat kaise kare।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Google se kaise baat kare
- Google tum hindi mein baat karo
- Google assistant features
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Google se baten kaise karen पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
बिना टच किये गूगल से कैसे बात करें
अपने home screen पर home बटन को hold करें और google assistant से कहें Open Assistant Settings। Settings में पहली option होगी Hey Google & Voice Match. इसपर click करें और अगली बार बिना टच किये आप गूगल से बात कर पाएंगे।
गूगल से बात कैसे करें
गूगल से बात करने के लिए फ़ोन स्क्रीन के home button पर hold करें और Google Assistant window pop- up हो जाएगी। उसपर आप कोई भी command दे सकते हैं।
गूगल से बातचीत
गूगल से बातचीत करने के लिए Google assistant app या home screen assistant feature इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023