नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा Ghar baithe packing ka kam कैसे करें।
Lockdown की वजह से बहुत लोगों का रोजगार चला गया है और लोग बिल्कुल भी पैसे नहीं कमा पा रहे हैं। काफी परिवार उजड़ गए हैं। और जो महिलाएं घर पर बैठी रहती है उन्हें भी काम करने का मन करता है पर वह परिवार के कामों के कारण घर से बाहर ही नहीं निकल पाती। जानिए महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएँ
ऐसी परिस्थिति में अगर वह सोचती हैं कि घर के लिए थोड़े पैसे कमा लिया जाए तो ऐसा संभव नहीं हो पाता। इसलिए आज मैं आपके लिए ऐसे तरीके लाया हूं दिन से आप घर में ही बैठकर पैसे कमा सकते हैं।
जी हाँ, घर में बैठकर आप पैकिंग कर के आराम से महीने का 30,000- 40,000 तक कमा सकते हैं। और यह बात मैं कहीं से सुनी- पढ़ी नहीं बता रहा हूं बल्कि यह मेरा खुद का तजुर्बा है।
इसलिए आज मैं आपको अपने तजुर्बे से यह बताऊंगा कि आप घर पर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो चलिए आज जानते हैं कि Ghar baithe kam के बारे में।
Table of Contents
Ghar baithe packing ka kam

Packing ka kaam kaise kare
Packing के काम में आपको कंपनी में से कुछ प्रोडक्ट मिलते हैं और आपको उनको पैक करके उस कंपनी को वापस देना होता है। इस पैकिंग के जॉब के काफी अच्छा दाम मिल जाता है क्योंकि आजकल packing एक बिजनेस की मार्केटिंग में बहुत मदद करता है। और आजकल लोग मार्केटिंग में बहुत पैसा खर्च करते हैं।
इसमें आपको घर बैठे ही पार्सल मिलते हैं और आपको उनको सिर्फ पैकिंग कर के वापस करना होता है। यह काम अब घर पर बैठे-बैठे भी कर सकते हैं आपको कंपनी खुद समान डिलीवर करेगी और खुद संभाल लेगी। कई बार तो वह आपको पैकिंग करने का सामान भी दे देगी इसलिए आपको कोई भी पैसा खर्च करने की जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ेगी।
Packing का काम सिर्फ घर बैठे ही नहीं बल्कि फैक्ट्री में जाकर भी हो सकता है। कई लोग घर पर काम करने में आराम नहीं मिलता इसलिए वे लोग अपने घर के ही आसपास कोई फैक्ट्री देखकर उसमें packing का काम शुरू कर सकते हैं।
Also Read: ek din me 5000 kaise kamaye
Packing ka kaam shuru kaise kare
Packing का काम शुरू करने के लिए आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है। जिसके लिए आपको काम करना है अगर वह कंपनी आपको पहले ही पैकिंग करने का सामान दे देती है तो फिर आपको किसी बात की चिंता ही नहीं है पर अगर वह आपको ही पैकिंग का काम सौंप देते हैं तो आपको tape, cover, marker आदि चीजें खरीदने में ₹3000 से ₹4000 लग सकते हैं। यह 4-5 महीने के लिए काफी होगा।
उसके बाद आपको उन लोगों से बात करनी होगी जिनको पैकिंग करवानी होती है। जैसे ज्यादातर gift shop, birthday parties, shaadi, school, sweet shop या किसी factory को पैकिंग का काम कराना होता है।
यह काम ऐसा है कि अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं तो आपको लोगों की demand के हिसाब से काम करना होगा और अपने design को लगातार change करते रहना होगा ताकि लोग same design देख कर थक न जाएँ। इसलिए आपको थोड़ा creative बनना होगा जिसके लिए आप google, pinterest, youtube की मदद ले सकते हैं।
कई लोग कहते हैं कि इस प्रोफेशन में कम आमदनी मिलती है परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इसका काम पूरे साल चलता रहता है। हमारे देश में हर एक महीने कोई ना कोई बड़ा त्यौहार आता रहता है और साथ में लोगों के जन्मदिन, parties भी होती हैं जिनकी वजह से यह काम पूरे साल ज़ोरदार तरीके से चलता रहता है।
Packing का सामान क्या होता है?
अगर आप बड़ी कंपनियों के साथ काम करते हैं जैसे कि अमेजॉन तो आपको हर तरीके का सामान पैक करना पड़ेगा। आप उनकी फैक्ट्री या फुलफिलमेंट सेंटर में भी जाकर काम कर सकते हैं जहां पर आप को बड़ी आसानी से यह सिखाया जाएगा कि जल्दी-जल्दी पैक कैसे किया जाता है।
अगर आप किसी दुकान फैक्ट्री या party वाले लोगों से बातचीत करते हैं तो आपको सम्मान वही देंगे बस आपको ऊपर से पैकिंग लगाकर देनी होगी। इस काम में प्रोफेशनल डिजाइन और क्रिएटिविटी दोनों शामिल होते हैं। इसमें आपको चॉकलेट, मिठाई, निमंत्रण, चिट्ठी, pen, कपड़े, किताबें आदि सामान पैक करके देना होगा।
अगर आप घर पर बैठे खुद का पैकिंग काम स्टार्ट करते हैं तो आप whatsApp, blog, freelancer से काम ले सकते हैं और लोगों को photos के द्वारा अपना काम दिखा सकते हैं। इसमें आपको किताबें, gifts, पार्सल, कपड़े, चिट्ठी, मसाले, आदि चीजें pack करने को मिल सकते हैं।
Also Read: paise kamane wale games
Packing का खर्चा
अगर आप घर पर बैठकर खुद का काम शुरू करते हैं तो आपको tape, cover आदि चीजें खरीदने में 3-4 महीने का 4000 से 5000 खर्चा हो सकता है। पर अगर आप किसी और के लिए काम करते हैं तो आपको खर्चे की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि वह सारा सामान आपको खुद दे दिया जाएगा।
काम कहां से मिलेगा?
भारत एक ऐसा देश है जहां लोग कितने भी ऑनलाइन क्यों ना आ जाएं पर गिफ्ट और निमंत्रण आज भी हाथों हाथ अच्छी सी पैकिंग में लपेटकर देते हैं। बस यही आपका सबसे बड़ा positive factor हो सकता है।
- अगर आपको packing ka kam chahie तो आप इन online sites पर ढूंढ सकते हैं-
- Freelancer
- Fiverr
- Naukri.com
- MonsterIndia.com
- Indeed.com
- Glassdoor.com
- Indiamart.com
- In.jooble.org
- अगर आप ऑनलाइन काम नहीं लेना चाहते तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत करके उनके जान पहचान के लोगों के लिए काम कर सकते हैं। आप अपने आसपास घरों से पूछ सकते हैं या अगर आपको किसी दुकान में फैक्ट्री के लिए काम करना है तो अपने नजदीकी industrial area में जाकर काम कर सकते हैं।
जैसे मेरा खुद का तेल manufacturing का बिजनेस है। तो उसमें bottles में तेल भरने का काम और उन पर label पैकेजिंग करने का काम हमेशा चलता रहता है। साथ में उन बोतल को डब्बे में भी अच्छे से पैक कर सील करना होता है। इस काम में मजदूरों की अच्छी खासी आमदनी बन जाती है और उनका पूरा परिवार सिर्फ उन्हीं की कमाई पर पल सकता है।
- आप google maps पर search कर सकते हैं, “packing work from home” और आपको बहुत सारी दुकान और कंपनी मिल जाएंगी जिनको आपको ज़रूरत हो सकती है।
अगर आप इन शहरों में हैं तो इनपर click करके packing का काम ढूंढ सकते हैं।
- Ahmedabad
- Bangalore
- Chandigarh
- Chennai
- Delhi
- Hyderabad
- Kolkata
- Mumbai
- Lucknow
- Pune
- Noida
- Jaipur
- Gurgaon
- Kochi
Ghar baithe Packing kaam को कैसे बढ़ाएँ?
घर बैठे packing के काम को बढ़ाने के लिए आप social media का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो भी design चुनते हैं, जो भी packing करते हैं उसकी एक photo सोशल मीडिया पर upload कर सकते हैं। इन सारी photos की वजह से आप काफी जल्दी famous हो जाएंगे क्योंकि लोग आपको पहचानने लगेंगे।
और इसका सबसे बड़ा फायदा है कि यह free में marketing है, आपको किसी भी बंदे के पास जाने की जरूरत नहीं आपके पास खुद का आन शुरू हो जायेगा।
अगर आप Meesho से सामान खरीदते हैं तो आप सस्ते में ले पाएंगे और साथ ही साथ Meesho आपके business में भी मदद कर सकता है। यह एक ऐसा app है जो महिलाओं और startup बिजनेस को बढ़ने में मदद करता है। यह लोगों को market में सबसे कम दाम पर सामान प्रदान करता है।
फिर उस सामान में आप profit जोड़कर आगे बेच सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने पैकिंग का सामान भी सस्ते में ले पाएंगे और एक online दुकानदार भी बन पाएंगे– इससे आपकी दो आमदनी इकट्ठे आ सकती हैं।
Also Read: Jio phone se paise kaise kamaye
Ghar baithe packing business ke fayde और nuksan
- अपने आराम में कर सकते हैं। थक जाएँ तो थोड़ी देर लेट सकते हैं।
- समय की कोई पाबंदी नहीं, जब मर्ज़ी करें।
- आपके साथ घर के और सदस्यों को भी जोड़ सकते हैं।
- आने जाने का खर्चा बचेगा।
- कोई रोक टोक करने वाला नहीं, हम पूरे confidence के साथ काम कर सकते हैं।
- इस काम की वजह से कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
- घर का खर्चा निकाल पाएँगे और खुद की कमसई का साधन होगा।
- अपनी नौकरी के साथ- साथ इसे part time में भी कर सकते हैं।
- Social media की मदद से famous हो सकते हैं।
अब मैं आपको इसके नुक्सान बताऊंगा-
- अगर आप मेहनती हैं और खुद काम कर लेते हैं तब तो ठीक है पर कई लोगों को आराम करते करते आलस भी आ जाता है जो प्रॉब्लम हो सकता है।
- घर के कामों में ज़्यादा ध्यान जाता है।
- जब तक हम दूसरों के काम को नहीं देखते तब तक हमें लगता है कि हम अच्छे हैं। पर दूसरों के साथ करने पर हम उनसे ज्यादा अच्छा काम करने की कोशिश करते हैं।
यह सब नुकसान आसानी से हटाए जा सकते हैं अगर आप एक मेहनती इंसान है तो। अगर आप अपनी लगन से अच्छा काम करते हैं तो इनसे आपको कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।
Also Read: WhatsApp dp kon dekh rha hai kaise pata kre
Ghar baithe packing ka kam contact number
किसी company, factory से कैसे जुड़ें
सबसे पहले किसी कंपनी या फैक्ट्री की तलाश में जाएं जहाँ पर पैकिंग के काम की जरूरत है।
- फिर आप उनसे क्या काम है और किस तरह से काम करना है, उसकी बातचीत कर लें।
- काम करने के लिए आपको identity documents दिखाने की जरूरत पड़ेगी।
जैसे-
- Aadhar card- आपकी पहचान, इसकी हर जगह ज़रूरत होती है।
- Address का proof- आपका aadhar card/voter कार्ड/driving license आदि।
- Bank account- ताकि आपके account में सीधा पैसे भर दिए जाएँ
- Pan card- अगर आपकी आमदनी एक साल में 2.5 लाख से ज़्यादा है तो income tax खुद कट जाएगा।
इन सब documents की copy पकड़ाने के बाद आपको पैकिंग का काम सिखा दिया जाएगा। सीखने में आपको 1 दिन- 1 हफ्ता लग सकता है।
फिर आप लगातार काम करें और आपकी आमदनी भी शुरू हो जाएगी। फैक्ट्री या कंपनी में काम करने के आपको प्रति महीना ₹10,000 से ₹40,000 मिल सकते हैं।
यह कंपनियाँ मसाले, तेल, साबुन, चॉकलेट, अगरबत्ती, तेल, nut bolt, गिफ्ट, cards, पार्सल, dry fruit, मिठाई, कपड़े आदि सामान pack करवाती हैं।
मिठाई packing का काम
मिठाई packing का काम किसी हलवाई की दुकान से मिल सकता है या फिर उन बड़ी कंपनियों से जो दीवाली के समय ready made मिठाईयां बनाती हैं। क्योंकि इनकी packing professional और सुंदर होते हैं, इसलिए आपको कोई पैसे लगाने की ज़रूरत नहीं। इस काम में फायदा बहुत है।
Biscuit packing का job
Biscuit packing का plastic पैकेट तो मशीन द्वारा ही चढ़ाया जाता है, पर बहुत सारे biscuit पैकेट को डब्बे में डालने का काम हाथ से होता है। इसमें ज़्यादातर गत्ते के डब्बे होते हैं जो professional designed होते हैं, इसका मतलब आपको कोई पैसा लगाने की ज़रूरत नहीं। ऐसे डब्बे दीवाली के समय दिए जाते हैं। यह डब्बे foldable होते हैं, इसका मतलब इनमें tape तक लगाने की ज़रूरत नहीं होती।
साबुन पैकिंग जॉब
रोज़ लाखों साबुन बनाई जाती हैं। अगर इनकी फैक्ट्री में काम करें तो साबुन पैकिंग का काम काफी फायदा दिला सकता है। इसके लिए घर पर पैकिंग करना फायदेमंद नहीं है क्योंकि साबुन तो रोज़ ही बड़े पैमाने पर बनती हैं और जल्दी- जल्दी pack होकर निकल जाती हैं।
अगरबत्ती पैकिंग जॉब
अगरबत्ती फैक्ट्री में पैकिंग करने वाला का बहुत अहम भाग है। यहां पैकिंग करने के पैसे भी ज़्यादा मिलते हैं, क्योंकि एक डब्बे में सही संख्या की अगरबत्तियां डालना एक इंसान ही कर सकता है। इसका काम पूरे साल ज़ोर से चल्ट्स है और त्योहार के समय यह और भी बढ़ जाता है।
चॉकलेट packing ka kam
Chocolate के डब्बों का प्रचलन त्योहार के समय बढ़ जाता है जब लोग एक दूसरे को chocolate देते हैं। इसके लिए कुछ बड़ी कंपनियों जैसे cadbury से बात की जा सकती है। अगर आप Thane, Induri, Malanpur, Hyderabad, Bangalore और Baddi में रहते हैं तो Cadbury के plant में काम कर सकते हैं। इसके इलावा आप छोटी कंपनियों के साथ भी जुड़ सकते हैं।
मसाला पैकिंग का काम
हमारा देश मसालों के लिए बहुत मशहूर है। हर खाने में कम से कम 10 तरह के मसाले तो डलते ही हैं। इसलिए इसकी demand हमेशा ऊपर रहती है। बहुत सी दुकानें होती हैं जो खुला मसाला बेचती हैं, आप उनके लिए packing कर सकते हैं या खुद मसाला बनाकर packing कर सकते हैं। इससे आपका profit और बढ़ेगा। अगर हो सके तो इन मसालों को आप बाहर export भी कर सकते हैं और ज़्यादा भाव मे बेच सकते हैं क्योंकि बसहर के देशों में भी भारतीय मसाले की बहुत demand रहती है।
गिफ्ट का सामान पैक करना
गिफ्ट के सामान pack करने के लिए आपको किसी gift shop से बात करनी पड़ेगी जहां खिलोने, gifts, कार्ड बिकते हैं या किसी catering business से जहां फंक्शन के लिए invitation card भेजे जाते हैं। इसमें आपकी थोड़ी लागत लगेगी पर order भी बड़े- बड़े मिलेंगे। इसे घर बैठे भी किया जा सकता है और महिलाओं के लिए अच्छा काम है क्योंकि उनका हाथ सफाई से चलता है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा कि ghar baithe packing ka kam कैसे मिलेगा? और महिला घर बैठे काम कैसे करें?
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- ghar baithe packing ka kaam near me
- sabun packing ka kam
- घर बठ पकग क कम
- घर बठ कम , ghar baithe kam
- पकग क कम कस मलग, ghar ka kam chahiye
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Ghar baithe silai ka kam chahiye, ghar baithe pencil packing ka kaam, पकग क बजनस पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
घर बैठे पैसे कैसे कमाए Packing?
घर बैठे packing का सामान खरीद लें। फिर लोगों से, social media से, दोस्तों से orders लें।
Creative designs इंटरनेट पर देखें और उनका इस्तेमाल करके अच्छी packaging करें।
घर बैठे क्या काम किया जाए?
घर बैठे ऐसे बहुत से काम हैं जिनकी मदद से काफी अच्छी आमदनी कमाई जा सकती हैं। आप यहाँ उन सभी तरीकों को देख सकते हैं।
घर बैठे कैसे नौकरी पाएं?
नौकरी ढूँढने के लिए आप online sites पर जा सकते हैं और jobs या internships पा सकते हैं।
जैसे मेरे एक दोस्त ने 2 महीना flipkart में internship करी और फिर एक कंपनी में job पर लग गया वो भी 30,000/महीना। और वह अभी सिर्फ 19 साल का है, lockdown में पढ़ाई के साथ काम भी करता है।
Ghar baithe packing का kam chahiye तो वह भी आपको इन्ही sites से मिल जाएगा।
घर बैठे कौन सा जॉब कर सकते हैं?
घर पर बैठकर बहुत से काम किये जा सकते हैं जिससे पैसे मिल सकें। आज youtubers, bloggers, programmers, investors आदि घर पर बैठकर ही लाखों कमा रहे हैं। कुछ best work from home jobs हैं-
Packing का काम
Freelancing
Youtube, Blogging
Social media Influencer
कौन सी कंपनी घर बैठे पैकिंग का काम देती है?
वैसे तो ज़्यादातर बड़ी कंपनियां अपनी फैक्ट्री में ही काम देती हैं, घर पर नहीं, पर lockdown के चलते बहुत से लोगों को काम घर मे देने लगे हैं। यह बताना मुश्किल है कि कौनसी कंपनी घर बैठे काम देती हैं, पर अगर अलग- अलग कंपनी में जाकर खुद बात करी जाए तो पता लग सकता है।
क्या मुझे Packing Helper का काम ढूंढ़ने के लिए किसी को पैसे देने पड़ेंगे?
जी नहीं, आपको किसी को पैसे देनेकी ज़रूरत नहीं है। आपका जो भी शहर है उसका नाम google पर लिखें और आगे packing job लिख दें। फिर search करें। इससे ज़रूर आपको कहानी job मिल ही जाएगी।
- English sikhne wala apps - June 15, 2022
- Bank me khata kaise khole | बैंक खाता कैसे खोलें - June 10, 2022
- Photo banane ka tarika | फ़ोटो कैसे बनाएं - June 7, 2022
nice all
I need paking job work for home
Kaise milega kaam
Mujhe krna h ye work
Hii I’m rakshapirjapati bhopal mp se hu mujhe peking ka kam chahiye
Hii I’m rakshapirjapati bhopal mp se hu mujhe peking ka kam chahiye ye mera nambar h 9770760748
इस पर try करें। https://www.naukri.com/packaging-jobs-in-bhopal
Job chahie
Job de dijiye hamen
आप घर पर खुद शुरू कर सकते हैं। या अपने “शहर का नाम” + “packing ka kaam” गूगल पर search करें।
Delhi my number 9870274092
https://in.jooble.org/jobs-packing-home/Delhi is link par try kare
Amiliha chobepur kanpur nagar
इधर पढ़ें 👉 https://in.jooble.org/jobs-packing-home/Kanpur
I am interested I have aadhar card
Bin packing ka kam chahie bhai ghar per
Bin packing ka kam chahie bhai ghar per
https://blogseva.com/student-paise-kaise-kamaye-in-hindi-2021/ इसे पढ़े और आसान तरीकों को जानें
यहां पढ़ें https://blogseva.com/ek-din-me-5000-kaise-kamaye-in-hindi/ घर पर बैठे पैसे कमाएँ
Mera contact number 9399204436
Packing ka kaamChahie Ghar per
I.amdnyaneshwar.patole.pune.muzye.packing.ka.kam.chahye.
Pune में packing jobs यहां देखें- https://www.google.com/amp/s/www.monsterindia.com/amp/search/packing-jobs-in-pune
Hello sar mein Mera Naam Raju hai main Delhi NCRse hun kya mujhe aap packing ka kam de sakte ho
Mujhe packing ka kaam chahiye 6376641875
Sir,
Mera naam sukhpreet hai or main kale aamb se hu from ambala mujhe ghar pr packing ka kaam krna hai to kya aap mujhe kaam se skte hai plz
https://www.naukri.com/packaging-jobs-in-ambala-cantt इस link पर जाकर देखें ambala jobs के लिए। वैसे kala amb में काफी फैक्टरी हैं आप उनमें भी try कर सकते हैं।
9106718995
Mujhe gar bete pekink ka kam krana hai mujhe nokari shkt jruat
https://www.monsterindia.com/search/work-from-home-packing-jobs-in-india yaha par job dhoondiye
नमस्ते मुझे प्यकिग का काम करना है.
https://in.jooble.org/jobs-home-packaging/Nagpur इस link पर job ढूंढें।
Ghar bethe kam chahe ye
Sir muje packing ka kam chaiye y num h mera 8171864624
ispar dekhe https://in.jooble.org/jobs-packing-home
Aapki is jaankaari se mujhe bahut fayda mila hai
Hello sar Mera Naam Raju hai main Delhi NCR se hun kya mujhe packing ka kam mil sakta hai ki Mo no 7827483694
https://in.jooble.org/jobs-factory-packing/Delhi is link par jakar delhi me kaam dekhe
सर मुझे प्याकीग का काम चाईये
Mu je pekik ka kam kar na heee
Packing ka kam chahie
Mujha paking ka kaam chaahia aur bhi Paking ka kaam ho to wo chaahia
पैकिंग का काम लेना चाहते है
Paking ka kaam ghar baithe karna h kya paking karna h mujhe bataiye mujhe ghar baythe kaam karna h
Ghar baithe kam chahiye paking ka kam karna hai
Mujhe packing ka kaam chahiye 6376641875
Ghar baithe kam chahiye paking ka kam karna hai
Hello i am Rakesh Rohit
Damoh mp se hoo
Mujhe packing ka kam chahie
My mobile number: =7879696818
Please Coll me
Ok thankyou
प्लीज मुझे नौकरी की बहुत जरूरत है इसलिए घर बैठे अगर पैकिंग का काम आप मुझे देंगे तो मैं आसानी से कर सकूंगी मेरी मदद करिए मुझे बहुत जरूरत है काम की आप मेरा इतना मदद कर देंगे तो मैं आपका एहसान कभी नहीं भूलूंगी प्लीज मेरी मदद करिए
इसमें Apply करें