नमस्कार दोस्तों, blogseva पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा Ghar baithe business के बारे में और Ghar baithe business kaise kare।
जॉब और बिज़नेस के बीच कई लोग व्यापार को ही चुनते हैं क्योंकि जॉब में future अब धुन्दला सा है। करोड़ों लोग हर साल इन jobs के लिए तैयारी करते हैं पर seats सिर्फ कुछ हज़ार ही होती है। उसके बाद किसी के पास कोई plan नहीं कि आगे क्या करेंगे।
पर एक व्यापारी को इन चीजों के बारे में सोचना नहीं पड़ता। वह कुछ साल कड़ी मेहनत करके अपनी बाकी ज़िंदगी आराम से काट सकता है। बिज़नेस में risk ज़रूर होता है पर पैसे भी बहुत कमा सकते हैं। साथ ही जितने लोग व्यापार करेंगे, यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए उतना बेहतर होगा।
इसलिए आज मैं आपके लिए कुछ तरीके लाया हूँ जिनसे आप घर पर बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इनमें से almost हर बिज़नेस महिलाएं और housewives भी शुरू कर सकती हैं इसलिए उनको घर पर रहकर पैसे कमाने का मौका मिलेगा। थोड़ी सी लागत में या फ्री में इनमें से ज़्यादातर व्यापार शुरू हो सकते हैं।
सारी जानकारी लेने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े। अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उन्हें भी पता लगे कि अच्छे ghar baithe business कौनसे हैं।
चलिए जानते हैं Business kaise kare ghar baithe और Ghar baithe chota business kaise kare।
Table of Contents
Ghar baithe business kaise karen
1. Website बनाने का बिज़नेस
ज़्यादातर लोगों को लगता है कि website बनाना बहुत मुश्किल काम है पर असल में यह बहुत आसान है। इसमें ज़्यादा मेहनत नहीं लगती बस समय लगता है। इसको समझना और करना आसान है और इसको जल्दी सीख सकते हैं।
अगर आपको tech की knowledge है और softwares को चलाने में interest है तो इसपर काम कर सकते हैं। Website बनाने के लिए एक platform की ज़रूरत पड़ती है जैसे wordpress, blogspot, wix, आदि। सबसे popular platform है wordpress, इसकी practice के लिए आप free version इस्तेमाल कर सकते हैं या अपने लिए एक paid version खरीद सकते हैं।
इसपर experience लेने के बाद आप दूसरे लोगों, business, content creators आदि लोगों के लिए website creation शुरू कर सकते हैं।
2. मोमबत्ती बनाना
मोमबत्ती बनाना कोई मुश्किल काम नहीं। Pinterest, Instagram, Facebook पर इससे मिलती काफी videos और content मिलेगा जिसमें बताया जाता है कि कैसे आप अलग- अलग shape, size, color और aroma से मोमबत्ती बना सकते हैं।
हालांकि मोमबत्ती का इस्तेमाल अब कम हो गया है और यह दीवाली और decoration की ही काम आता है। दीवाली के समय इस व्यवसाय से आप घर बैठे part time income कर सकते हैं। यह ही नहीं, आप इसे online बेचकर global बिज़नेस कर सकते हैं।
3. Packing का काम

Packing के काम में महीन में ₹50- 60 हज़ार हर कोई कमा सकता है। यह मेहनत का काम है पर घर पर बैठकर महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी इस काम को कर सकते हैं। पहला तरीका है लोगों, दुकानों, catering service, party organizers से पैकिंग का काम लेना और अपनी service charge करना।
दूसरा तरीका है किसी factory, बिज़नेस, को join करना जिसमें आप पैकिंग का काम कर सकते हैं। इसमें आपको salary मिलती है पर काम ढूंढने की चिंता नहीं करनी पड़ती।
घर बैठे पैकिंग के काम में आप candle, मसाले, gift box, साबुन, pen, दवाइयां, मिठाई box, आदि pack कर सकते हैं। Parties या celebrations के लिए gift boxes के साथ decoration cards भी बना सकते हैं।
4. Course बेचें
आज के समय में घर पर बैठे online पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है course बनाकर बेचना। अगर आपके पास कोई skill है जिसे करने में आप माहिर हैं और लोगों के साथ बांट सकते हैं तो एक professional course बनाएं ppt और videos की मदद से।
इस course को आप udemy, coursera या अपनी website पर बेच सकते हैं। ₹1000 के course को आपको सिर्फ दस हज़ार लोगों को बेचना है और आप करोड़पति बन जाएंगे। आपको लोगों को कुछ अलग सिखाना होगा जिससे उनके कुछ सीखने को मिले। फिर यह लोग आपके course को दोस्तो के साथ बांटते हैं, इसी तरीके से आप course को बेचकर अच्छा बिज़नेस बना सकते हैं।
Course को popular करने के लिए आपको उसकी प्रमोशन, marketing करनी होगी digital ads के ज़रिए जो इस समय मार्केटिंग के लिए best option है।
5. Yoga क्लास
हर व्यक्ति अपने शरीर को बेहतर बनाना चाहता है कोई bodybuilding का इस्तेमाल करता है तो कोई yoga का इस्तेमाल करता है। जहां bodybuilding एक expensive sport है वहीं yoga एकदम free है, इसके लिए तकरीबन कोई product खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ती। और यह weight के साथ flexibility maintain करने में मदद करती है।
आजकल yoga culture काफी बढ़ गया है इसलिए बहुत लोग yoga classes और yoga hall जैसी चीजें गूगल पर search करते हैं। यहीं आप व्यापार का मौका भी ढूंढ सकते हैं जैसे लोगों के लिए yoga hall प्रदान करना और उनको posture सिखाना। आप youtube और google पे videos upload कर सकते हैं या yoga का course बना सकते हैं।
6. सिलाई का काम
सिलाई के काम एक ऐसी skill है जिसकी बहुत value और demand है। India में fashion industry बहुत तेज़ी से बढ़ रही है तो इसकी बढ़ती आबादी को कपड़े प्रदान करने के लिए इस industry में बहुत scope है। हर एक नुक्कड़ गली में एक सिलाई वाला मिल ही जायेगा।
हालांकि ज़्यादातर कपड़े बिननेवाले अपनी गली से बाहर नहीं निकलते। वे अपने व्यापार को बढ़ाने की कोशिश नहीं करते। अपने बिज़नेस को scale करना बहुत ज़रूरी है। अपनी सिलाई की skills के साथ आप एक बड़ा boutique खोल सकते हैं या कपड़ो का showroom भी खड़ा कर सकते हैं।
7. Youtube videos
Youtube पर videos बनाना पहले एक मज़ाक माना जाता था, पर अब लोग इससे seriously कमा रहे हैं। यह एक full time career option है। सबसे अच्छी बात है कि इसे घर बैठे किसी भी उम्र का व्यक्ति बिना किसी degree के कर सकता है। जो चीज़ आपको पसंद आप उसके बारे में बता सकते हैं।
जैसे dancing, singing, teaching, motivation, hacks, poetry, funny videos, politics, general knowledge, news, religion, tech, daily life, आदि।
इस पर वीडियो बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वह वीडियो सालों तक आपके चैनल पर पड़ी रहेगी और लोग उसे देखते रहेंगे। तो एक वीडियो जिंदगी भर के लिए पैसे कमा कर दे सकती है। ऐसी ही बहुत सी videos और इन सबके साथ में sponsorships, affiliate marketing, paid links, आदि का मौका मिलता है।
8. Coding करना

Coding एक future की skill है। आज दुनिया के richest लोगों में से अधिकतम लोग coding के सहारे ही अमीर बने हैं। इसे 10 साल पहले भी लोग कर रहे थे और भविष्य में इसका scope और भी बढ़ता जाएगा। तभी engineer के top courses में आज CS का नाम है। सबसे बड़ी placements CS branch में ही निकलती हैं और बड़ी reputed कंपनियों में इसकी demand होती है।
Coding को सीखने के लिए बहुत मेहनत और समय की जरूरत पड़ती है। एक प्रोफेशनल coder को कम से कम 5-6 languages की पहचान होनी चाहिए। कुछ लोग इसे school time में सीखते हैं तो कुछ college में। पर ज़रूरी नहीं है कि college के इलावा इस field में job नहीं मिलेगी।
Coding एक skill है जो कोई भी online सीख सकता है। अगर आपको एक college graduate से ज़्यादा knowledge है तो आपको preference मिलेगी। इसलिए आप freelancing websites पर काम ढूंढ सकते हैं, आज भारत में बहुत से startups हैं जहां आपको package की guarantee दी जाती है जैसे pesto, coding ninjas, आदि।
9. Video editing
Video editing आजकल काफी demanding skill है। इसको अगर Youtube, Instagram और Facebook के साथ मिला दिया जाए तो आप काफी पैसे कमा सकते हैं।
इसे social media और freelancing पर तो कर ही सकते हैं साथ में digital marketing agencies, companies की media team, youtubers, media houses, vfx artists, आदि के साथ काम कर सकते हैं।
एक- एक project को करने में 20-30 घटों का समय लग सकता है, इसलिए इसकी pay भी ज़्यादा होती है। अगर आपकी skills अच्छी हैं तो लोग मुँह मांगा पैसा देते हैं।
10. Digital marketing
हमारे देश अभी digital yug से गुज़र रहा है। Startups और बिज़नेस को हर तरफ से सेवाएं प्रदान करवाई जा रही हैं। बिज़नेस देश की अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा हिस्सा होते हैं।
इन्हीं बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए काम आती है digital marketing। Digital marketing सीखना बहुत आसान है मुझे आशा है कि आपने इसका नाम पहले से ही बहुत बार सुन लिया होगा। आजकल ज्यादातर जवान लोग social media का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें digital marketing का आधा ज्ञान तो तजुर्बे से हो जाता है।
Online free Google का course करके आप प्रोफेशनल digital marketer बन सकते हैं और freelancing, online pitching, के ज़रिए काम ले सकते हैं। आप नज़दीकी किसी agency में काम कर सकते हैं।
Digital marketing में काम पाने का सबसे अच्छा तरीका है खुद अपने आसपास के offline business को contact करना और उनसे online promotion के लिए पूछना।
11. मसाले का बिज़नेस
मसाले, पापड़ और आचार करीबन हर घर में पहले बनते थे। पर अब लोगों को इतना समय नहीं है। हमें मार्किट से मसाले और आचार लेने पड़ते हैं जिसमें artificial flavor और preservatives डले होते हैं। इससे natural essence खराब हो जाता है।
मसाले का व्यापार शुरू करके आप बहुत से लोगों को natural मसाले प्रदान कर सकते हैं। इसमें कम लागत है और profit ज़्यादा है। बहुत सारे items को sachet में डालकर आप pack कर सकते हैं।
12. Photography
कुछ लोगों के पास dslr है तो कुछ के पास smartphone पर skills हर कोई सीख सकता है। घर बैठे photography तो नहीं कि जा सकती पर यह काम घर पर बैठने जैसा ही है। मेरे मतलब है कि यह complex work नहीं है आप mobile से भी photography कर सकते हैं।
लोग attachable lenses की मदद से mobile photography या dslr से photo खींचकर online बेचते हैं। कुछ online websites पर आप इन तस्वीरों को बेच सकते हैं।
13. Tution class
घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है tution class शुरू करना। इससे आपकी पढ़ाई में revision भी हो जाएगी और पैसे भी कमा पाएंगे। अपने घर में tution लगाने के लिए sitting place setup करना पड़ता है जिसमें investment लगेगा।
कुछ लोग home tutor बनने में फायदा समझते हैं जिनके घर में जगह नहीं होती। इससे pay भी ज़्यादा मिलता है। वहीं दूसरी ओर इसका नुकसान है कि आप एक time पर सिर्फ एक ही बच्चे को पढा सकते हैं।
14. Dance क्लास

छोटे- छोटे बच्चों को dance सिखाकर एक व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यह ही नहीं वजन घटाने और मजबूती बढ़ाने के लिए बहुत सी लड़कियां gym dance class शुरू करती हैं जहां महंगी fees की जाती है। आप सस्ते दाम में अलग- अलग तरह के dance forms उन्हें प्रदान कर सकते हैं।
15. Dhaba
ढाबा या restaurant बिज़नेस आज के समय में best ideas में से एक है पर अगर आप घर बैठे इस तरीके से कमान चाहते हैं तो home kitchen या tiffin service खोल सकते हैं।
वे लोग जो अपने घरों से दूर रह रहे होते हैं या पढ़ाई करने किसी दूसरी जगह shift होते हैं उन्हें खाना arrange करने की बड़ी दिक्कत आती है। अगर आप घर जैसा बना कहना देते हैं वह भी affordable price पर तो यह एक अच्छी opportunity बन सकती है।
दूसरा तरीका है restaurant की तरह kitchen खोलना और online orders deliver करना। आप zomato और swiggy से customers connect कर सकते हैं।
16. Pharmacy की दुकान
अफसोस दुनिया में मरीजों की संख्या कभी कम नहीं होगी। जैसे- जैसे लोग health की तरफ कदम ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर बहुत से लोग बीमारियों से प्रभावित हैं।
पर इसी से pharmacy का कारोबार भी चलता है। Pharmacy एक growing industry है जहाँ endless potential है। आप अगर 10% या 15% discount पर दवाइयां देंगे तो आसानी से competition को मात दे पाएंगे।
आपने देखा होगा कि घर में कई लोग clinics, labs, dialysis facilities, surgery centers खोलते हैं। ऐसी चीजों में आपको खूब investment करनी पड़ती है। पर pharmacy बिज़नेस में इतनी investment की ज़रूरत नहीं पड़ती और आप इसमें online delivery भी जोड़ सकते हैं।
17. Reselling
Reselling से पैसे कमाने के लिए आपको मार्केट से सस्ते में सामान खरीदना होगा और फिर उसमें profit जोड़कर online बेचना हुआ। इस तरीके से पहले ही बहुत लोग पैसे कमा रहे हैं। eBay, craiglist popular sites है जिसपर लोग reselling करते हैं।
भारत में आप Quikr, olx जैसी sites का इस्तेमाल कर सकते हैं।
18. Affiliate मार्केटिंग
Affiliate marketing एक process है जिसमें आपको प्रोडक्ट के link को online share करना होता है और जब कोई इस link से सामान खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है। Affiliate marketing में बहुत ज़्यादा potential है इसलिए आज बहुत से बड़े youtubers और bloggers इसकी तरफ बढ़ रहे हैं।
Affiliate marketing को सफलतापूर्वक करने का एक रास्ता है कि इन links को बहुत सारे लोगों के साथ शेयर किया जाए जो सिर्फ एक बड़ा influencer ही कर सकता है।
इसके जरिये बहुत सारे products बेचे जा सकते हैं जैसे technology, courses, tickets, webinars, wearables, आदि। कई लोग बेचने के लिए खुद online ads run करते हैं जो काफी expensive होती हैं।
इससे आप समझ सकते हैं कि affiliate marketing कितना fruitful बिज़नेस है। सबसे अच्छी बात है कि आप इसे घर बैठे कर सकते हैं।
19. Dropshipping
Dropshipping stores online stores होते हैं जहां लोग products को खरीद सकते हैं। फर्क इतना है कि यह official stores नहीं होते। एक online ecommerce store खोलना आज बहुत आसान है।
कुछ softwares और tools की मदद से आप automatic setup कर सकते हैं जिसमें लोग आपके store से products खरीदेंगे और आपको profit मिलेगा।
आपको product खरीदने, लाने, deliver करने की भी ज़रूरत नहीं क्योंकि वह सब wholesaler खुद करता है। इसका process ऐसा है कि आपको wholesaler का product अपनी website पर बेचना है profit margin जोड़कर, इससे आपको भी फायदा है और wholesaler का भी फायदा है।
इसे online घर बैठे किया जा सकता है।
20. ब्रेड का काम
Bread, cake, dry cake, बनाना बहुत ही आसान काम है। इस बिज़नेस में बहुत ही कम लागत और कम समय लगता है। ज़्यादातर काम oven का है जो आप natural या commercial लगवा सकते हैं।
इसके बाद इन breads और cakes को आप मार्किट में supply कर सकते हैं या अपनी एक दुकान खोल सकते हैं। ज़्यादातर sweet shops और bakeries की शुरुआत ऐसी ही होती है। इसमें आपको गिने चुने products ही चाहिए होते हैं।
21. Graphic designing
Graphic designing, video editing, content writing सब digital age की demanding skills हैं। इन्हें आसानी से सीखा जा सकता है और इस समय पर इनकी jobs बहुत हैं। आपको सिर्फ एक या दो software/tool पर अपनी पकड़ बनानी होगी, फिर आप किसी कंपनी में join कर सकते हैं।
या घर बैठे online services प्रदान कर सकते हैं। Freelancing एक अच्छा तरीका है orders को पाने का या आप किसी online agency से contact कर सकते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप को इस से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और समझ आ गया होगा Ghar baithe kaun sa business karen, House wife ke liye ghar baithe business के बारे में।
अगर आपको यह article पसंद आया तो आप इसको अपने प्रियजनों के साथ जरूर share कीजिएगा।
आज हमने सीखा-
- Ghar par business kaise kare
- Ghar se business kaise kare
- Ghar baithe online business kaise kare
आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।
में आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।
धन्यवाद……..।
Ghar baithe konsa business kar sakte hain और Ghar baithe business kaise kare in hindi पढ़ने के लिए शुक्रिया।
FAQ (Frequently Asked Questions)
नया बिजनेस आइडिया
1. पैकिंग का काम
2. Dropshipping
3. Social media manage
4. Graphic designing
5. Video editing
6. Freelancing
होम बिज़नेस
होम बिज़नेस-
1. Affiliate मार्केटिंग
2. Reselling
3. Video editing
4. Dropshipping
कम लागत का बिजनेस
कम लागत में आप इन व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं जैसे reselling, blogging, youtube, video editing, photography, आदि।
छोटा बिजनेस प्लान
कुछ छोटे बिज़नेस प्लान हैं fast food business, home kitchen, night guard business, snooker club, boutique, आदि।
सबसे अच्छा छोटा बिजनेस कौन सा है?
कुछ अच्छे छोटे बिज़नेस हैं fastfood business, dhaba, home farming, vermicompost farming, natural grass, आदि।
अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें
Business क्या है और कैसे शुरू करें के बारे में जानने के लिए यहाँ click करें।
12 महीने चलने वाला बिजनेस
12 महीने चलने वाला बिज़नेस- fast food, vermicompost, vertical farming, mushroom farming, laundry service, photography business आदि।
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
लेडीज के लिए घर बैठे बिज़नेस ideas- packing ka kaam, ब्रेड का काम, मसाले का काम, मोमबत्ती का बिज़नेस, सिलाई का काम, आदि।
365 दिन चलने वाला बिजनेस
365 दिन चलने वाला बिज़नेस- fast food, vermicompost, vertical farming, mushroom farming, laundry service, photography business आदि।
50000 में कौन सा बिजनेस करें
50000 में fastfood business, मशरुम खेती, fish खेती, vertical फार्मिंग बिज़नेस, dropshipping, आदि।
- Jio की Call Details कैसे निकाले | Jio call details in hindi - July 17, 2023
- Network marketing kya hai aur kaise kare? नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? - June 28, 2023
- अपना business kaise start kare in hindi? - May 16, 2023