Flipkart se paise kaise kamaye? Flipkart से मैंने 4 lakh कैसे कमाए?

नमस्कार दोतों, blogseva.com पर आपका स्वागत है। आज मैं आपको बताऊँगा कि Flipkart se paise kaise kamaye।

आजकल गली गली में आपको youtubers, bloggers, marketers, online sellers दिख जाएंगे जो अच्छा पैसा कमाने लगे हैं। Internet से पैसे कमाना आसान है और लोग इससे अपनी business को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। 

इनमें से सबसे कामयाब हुआ है affiliate marketing। पहले लोग मार्केटिंग करने के लिए घर-घर जा करते थे और हर दरवाजे पर product भेजते थे। इसमें उनकी पूरी मेहनत लगती थी और फिर भी वह दिन में मुश्किल से ही products बेच पाते थे। पर आज का time अलग है। अभी मैं आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगा जिससे बच्चे, 13 साल के बच्चे एक महीने का 50,000 आराम से कमा लेते हैं

आजकल मार्केटिंग बहुत easy होगयी है। बस दिन में 1 घंटा रोज online time लगाकर, मेरी तरह आप महीने का 1-2 लाख तक कमा सकता हैं। आप इसको part time कर सकते हैं या full time job भी बना सकते हैं।

आगे बढ़ने से पहले आप मेरी income report को देखिए जो मैंने Flipkart Affiliate Marketing के ज़रिए lockdown में कमाए।

Flipkart se paise kaise kamaye

जी हाँ, मैंने Flipkart affiliate marketing के ज़रिए इस lockdown में ₹4,19,820 कमाए वो भी घर पर बैठे- बैठे।

अगर आप इसे बड़े youtubers के साथ compare करेंगे तो शायद यह कम हो, पर मेरे लिए यह बहुत ज़्यादा हैं क्योंकि मैंने ऐसा पहली बार किया है वो भी 19 साल की उम्र में। और आगे यह और भी ज़्यादा बढ़ने वाला है।

इसलिए मैं आपको भी सिखाऊँगा कि आप flipkart se paise kaise kamaye, इसे जानने के लिए हर step को ध्यान से देखें और article को अंत तक पढ़ें।

Also Read: Amazon से पैसे कैसे कमाएँ?


Flipkart क्या है?

Flipkart भारत का सबसे बड़ा e commerce store है जिसे 2007 में Sachin Bansal और Binny Bansal ने शुरू किया। शुरू में यह books बेचने के काम आता था पर धीरे- धीरे electronics, fashion, home essentials, groceries, lifestyle products आदि भी बेचने लगे। आज भारत में electronics और mobiles की सबसे ज़्यादा sale flipkart से ही होती है।

आज तक आपने सिर्फ flipkart से खरीदा होगा और उनको पैसे दिए होंगे, आज मैं आपको बताऊँगा की उनसे पैसे कैसे कमाएँ। आइये पढ़ते हैं flipkart se paise kaise kamaye।


Flipkart se paise kaise kamaye?

Flipkart

Flipkart से पैसे कमाने के दो तरीके हैं-

  1. Flipkart seller
  2. Affiliate marketing

Flipkart Seller

Flipkart पर आप एक seller बनकर अपना सामान बेच सकते हैं। Flipkart को बनाने का असल मकसद यही था कि दुकानदार और व्यापारी अपना सामान online बेच सकें। अगर आप एक businessman / व्यापारी हैं तो आसानी से लाखों कमा सकते हैं।

  • अगर आप सामान खुद manufacture करते हैं या बनाते हैं जैसे handicraft items, clothes, jewellery, fashion accessories आदि तो आप सीधा ही अपना seller account बनाकर बेच सकते हैं।
  • अगर आप सामान नहीं बनाते और आपके पास कुछ भी नहीं है, तो आप सामान कहीं और से सस्ते में लेकर उसे high price में flipkart पर बेच सकते हैं।

आपको marketing और delivery की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि flipkart उसे खुद करता है।


Flipkart seller कैसे बनें?

Flipkart पर seller बनने के लिए आपको 3 चीज़ें चाहिए-

  1. Minimum 1 product 
  2. GSTIN number- 
  3. Cancelled cheque– एक cheque पर अपनी bank details जैसे ifsc code, नाम, account नंबर लिखिए और उसपर बड़े अक्षरों से ‘CANCELLED’ लिखिए। फिर उसे flipkart पर upload करिए।

इनके साथ- साथ अपनी personal details, address, bank details verify कीजिए और कुछ दिनों में आपका account verify होजाएगा।

Verification के समय आपके account में ₹1- ₹5 का test amount भेजा जाएगा। इसके बाद आप products बेचना शुरू कर सकते हैं।

Also Read: Pubg से पैसे कैसे कमाएँ?


Affiliate marketing

Affiliate marketing एक process है जिसमें आप online किसी company या व्यापार का सामान promote करते हैं, उसे बेचते हैं और आपको कमीशन मिलता है। कुछ कम्पनियों का कमीशन 8-10% होता है और कुछ का 50% से भी ज़्यादा। Flipkart के commission rates यहाँ check करें।

Flipkart affiliate signup

Flipkart affiliate बनने के लिए इन steps को follow करें-

Step1. Flipkart affiliate पर जाइये और ‘Join Now For Free’ पर click कीजिए।

Step2. अपना name, email, country, number और blog/youtube channel का url भरिए।

Step3. Join waiting list पर click कीजिये, थोड़े दिनों में आपके पास एक mail आएगी और फिर उस mail के ज़रिए आप अपना signup complete कर सकते हैं।

Flipkart Signup के दौरान आपसे bank details, tax details, address, payment mode आदि पूछे जाएँगे।


Affiliate marketing terms

यह कुछ परिभाषाएँ हैं जो affiliate marketing में इस्तेमाल की जाती हैं-

  1. Affiliate–  यह वह इंसान होता है जो कंपनी के सामान को promote करता है और उन्हें बेचता है।  यानी कि आप
  2. Affiliate link– आपको सामान बेचने के लिए जो link मिलता है उसे affiliate link कहते हैं।
  3. Affiliate id– हर किसी इंसान की एक profile बनती है जिसे हम affiliate id कहते हैं।
  4. Link clocking– Affiliate link को छोटा करने को link clocking कहते हैं।
  5. Payment mode– इससे आने वाले पैसे के माध्यम को payment mode कहते हैं। जैसे bank transfer, cheque, gift voucher। 
  6. Payment threshold– Payment लेने के लिए आपको minimum sale करनी होती है, तभी आपको पैसे आने शुरू होते हैं। अगर आप bank transfer करवाना चाहते हैं तो यह ₹2500 है और अगर gift voucher तो ₹250

इसके बाद जानिए flipkart affiliate marketing शुरू कैसे करें।

Also Read: Online paise kaise kamaye- 44 ways


Flipkart affiliate marketing

अब सवाल है कि इसमें करना क्या है?

  1. Research

आप कौनसा सामान बेचना चाहते हैं? आप सारा सामान नहीं बेच सकते, आपको एक category का सामान चुनना पड़ेगा जैसे health, beauty, electronics आदि।

  1. Blog/ youtube channel

Blog या youtube के ज़रिए आपको affiliate link ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना है। आप products के बारे में लिख सकते हैं।

Blog कैसे शुरू करें, यहाँ पढ़ें। Also Read: Free में blog कैसे बनाएँ?

  1. Link create करें

आपको product का link flipkart से copy करके अपने blog या youtube के description में paste करना है।

  1. Seo करें, share करें

अपने blog और channel की seo करें, उन्हें share करें, जितने ज्यादा लोग आएँगे, उतनी sales होंगी और उतने ही पैसे आएँगे।

आप flipkart affiliate marketing से कमाने का तरीका इस video में भी देख सकते हैं।


Secret strategies

यहाँ मैं आपको कुछ secret strategies बताऊँगा जिनको मैंने try किया और  पैसे कमाए।

More than 1 blog: अगर आप affiliate marketing के लिए ही blog बनाना चाहते हैं तो एक से ज़्यादा blog बनाएँ।

अगर आपके पास खाली समय है तो आप 3-4 blog बना सकते हैं, उन सब को अलग- अलग keywords पर rank करवाएँ और affiliate marketing से पैसे कमाएँ। जितनी ज्यादा reach, उतनी ज़्यादा sales

Email marketing: आप email में ads या affiliate links नहीं लगा सकते पर blog का link ज़रूर share कर सकते हैं। एक form के ज़रिए आपके blog पर आए visitors से उनका नाम और email लेलीजिये और नई post डालते ही उन्हें mail भेजिए। इसे email marketing कहते हैं।

Trending products: अगर कोई product 5 साल पहले famous था तो उसको अभी बेचकर कोई फायदा नहीं, इसलिए trending products बेचिए जिन्हें खरीदने के chances बहुत बढ़ जाते हैं।

Intent keywords: आप visitors के intent/इरादे को समझिए। अगर वह search करते हैं ‘How to run fast’, तो ऐसे keywords पर affiliate link मत लगाइए क्योंकि वह खरीदने के इरादे से नहीं आए हैं।

पर अगर वे search करते हैं ‘Best running shoes’ तब affiliate link को post में जोड़ें और उस post को Google में सबसे ऊपर rank करवाएँ ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग खरीद सकें।

Reviews: अपने blog post में reviews ज़रूर शामिल करें ताकि जो product आप बेच रहे हैं, लोगों को उसपर विश्वास हो और वे reviews देखकर product के बारे में जान सकें।

Build trust: ज़्यादातर लोग amazon, flipkart और snapdeal से ही खरीदते हैं, क्योंकि लोगों को उनपर trust है इसलिए आपको भी अपने blog post में लोगों के साथ trust बनाना है।

इसके लिए आपको अपने article को ऐसे लिखना है जैसे आप एक दोस्त को समझा रहे हैं जिससे उनको एक अच्छी feeling आए और वह product खरीद लें।

साथ में एक line यह भी लिखें कि ‘इस link के ज़रिए आप जो sale करेंगे उसका कुछ % कमीशन हमें मिलेगा।‘ इससे आप लोगों का trust जीतते हैं और आपका blog एक अच्छा blog कहलाता है।

SEO: अपनी seo पर खास ध्यान रखें। आपका page जल्दी load होना चाहिए, images high quality होनी चाहिएँ, keywords लिखे होने चाहिएँ आदि।

Also Read: Google amp से site को जल्दी कैसे load करें?


Conclusion

दोस्तों, मुझे आशा है कि आपको पता चल गया होगा कि Flipkart se paise kaise kamaye।

अगर आपको हमारा article पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और relatives के साथ ज़रूर share करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि flipkart se paise kaise kamaye।

अगर आपको कोई भी doubt है तो आप हमसे comment box में अपना सवाल पूछ सकते हैं और हमें अपना experience भी नीचे share कर सकते हैं। 

धन्यवाद….।

Flipkart membership registration, flipkart affiliate, flipkart signup पढ़ने के लिए शुक्रिया।


FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या flipkart affiliate join करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं?

नहीं, flipkart affiliate join करने के लिए किसी पैसे की ज़रूरत नहीं है।

किसी problem में flipkart को contact कैसे करें ?

आप flipkart में उनके contact page के through contact कर सकते हैं।

Flipkart affiliate से payment कैसे मिलती है?

Flipkart affiliate से payment दो तरीकों से मिलती है-

1) eGift voucher – जब Rs.2500 हो जाएँ तभी आप पैसे collect कर सकते हैं। आप इससे flipkart में सामान भी खरीद सकते हैं।
2) Electronic fund transfer (EFT) – जब Rs.5000 हो जाएँ तभी आप पैसे collect कर सकते हैं।

अगर कोई इंसान order cancel/return कर देता है तो?

Order cancellation/return पर आपको पैसे नहीं मिलते।

Aryan
Follow me

9 thoughts on “Flipkart se paise kaise kamaye? Flipkart से मैंने 4 lakh कैसे कमाए?”

  1. सर आप ने flipkart se paise kaise kamaye के बारे मे बोहोत ही आछी जानकारी दी है. क्या कोई और भी तरीका है Flipkart से पैसे कमाने के.

    Reply
  2. वर्तमान में फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम बंद हो चुका है कोई दूसरा तरीका बताएं

    Reply

Leave a Comment